मंगलवार, 5 फ़रवरी 2019

बड़ी खबर : बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए यहां क्लिक करें

बड़ी खबर : बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए यहां क्लिक करें


जयपुर. बेरोजगारी भत्ते को लेकर गहलोत सरकार के ऐलान के बाद 1 फरवरी से फॉर्म भरे जाने लगे हैं. इन फॉर्म को ई-मित्र केंद्र जाकर या फिर ऑनलाइन भी भर सकते हैं. ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया को लेकर कैसे आपको क्या करना है. इसके बारे में आइए विस्तार से जानते हैं.

बेरोजगारी भत्ते के लिए कैसे करें अप्लाई
https://sso.rajasthan.gov.in/
1. सबसे पहले https://sso.rajasthan.gov.in/ को खोलें.
2. इसके बाद आपको स्क्रीन पर दो विकल्प दिखेंगे. Login और Registration. अगर आप की आईडी पहले से है तो आप user id और Password डालें.
3. लेकिन अगर आप नए हैं तो आप Registration पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद आपके सामने 3 विकल्प होंगे. Citizen, Udhyog और Govt. Employee, इसमें से आप Citizen पर क्लिक करें.
4. Citizen में आपको विकल्प दिखेंगे Bhamashah, Aadhaar, Facebook, Google+ और Twitter. इसमें से जो भी आपको पास है उसपर क्लिक करें. हमने यहां पर Google+ पर क्लिक किया.
5. फिर आप अपने Gmail एकाउंट की user id और Password डालें. इसके बाद आपको जो स्क्रीन दिखाई देगी उसमें से पहले विकल्प पर क्लिक करें.

पढ़ें: लोकसभा में भी कांग्रेस में परिवारवाद का साया...गहलोत समेत ये बड़े नेता कतार में

6. इसके बाद आपको स्क्रीन दिखेगी. इसमें आप Password, Confirm Password और Mobile no.  डालें. इसके बाद Registration पर क्लिक करें. फिर जो स्क्रीन आएगी. उसमें जो Popup आया है. उसे OK कर दें.
7. इसके बाद आपके सामने Login पेज फिर से सामने आ जाएगा. यहां पर User id, Password और Captcha को डालें. और Login पर क्लिक करें.
8. फिर आपके सामने जो स्क्रीन खुलेगी वहां पर आप अपनी प्रोफाइल अपडेट कर लें.
9. इसके बाद आपके सामने राजस्थान सरकार के सारे Application दिखने लगेंगे.
10. आपको बेरोजगारी भत्ते के लिए रजिस्ट्रेशन करना है तो आप Employment पर क्लिक करें.

पढ़ें: जयपुर में सत्ता बदल गई...लेकिन नहीं बदला तो स्वाइन फ्लू...ऊपर से कोढ़ में खाज...चिकित्सा मंत्रियों की लड़ाई...

11. इस पर क्लिक करने के बाद आपको दो विकल्प दिखेंगे. Empolyer और Job Seeker.
12. आपको Job Seeker पर क्लिक करना है. इस पर क्लिक करने के बाद फिर आपको दो विकल्प दिखाएगा New Registration और Existing User.
13. आपको New Registration पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल कर आ जाएगा. इसमें मांगी गई डिटेल को भरें. इसमें आप NCO कोड जरूर भरें. इसको जानने के लिए बगल में बने magnifier के निशान पर क्लिक करें.
14. Submit करने के बाद आपके सामने एक बार सब भरा हुआ फॉर्म दिखेगा. इसको अगर आपको कुछ Edit करना है तो कीजिए. नहीं तो Final Submit कर दीजिए.
15. इसके बाद आपको एक Popup आएगा. जो बताएगा कि आपकी Application Submit हो गया है. और आपको 10 अंको का एक Registration नंबर मिल जाएगा. इस कहीं सुरक्षित जगह लिख कर रख लीजिए.


16. आपके सामने आपका भरा हुआ फॉर्म आ जाएगा. इसे प्रिंट ले लीजिए या फिर आप अपने कंप्यूटर में सुरक्षित कर लिजिए. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें