जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के सुपरविजन में नशे के सौदागरों के खिलाफ जिला पुलिस की बडी कार्यवाही*
* जैसलमेर पुलिस थाना मोहनगढ द्वारा 100 किलो अवैध डोडा पोस्ट बरामद,वाहन जब्त*
*ईतला पर टीम का गठन*
जैसलमेर कल दिनांक 03.02.19 को थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ अमरसिह रतनू नि0पु0 को ईतला मिली की एक सफदे रंग की बोलेरो केम्पर गाडी पीटीए के आस पास नहरी क्षेत्र मे डोडा-पोस्त सप्लाई का काम करती है। जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरण कंग के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जयनारायण मीना व सीओ वृत नाचना सरदारदान के निर्देशानूसार शाम के समय थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ अमरसिंह रतनू के नेतत्व में हैड कानि दीपसिंह, व कानि सुरेन्द्रसिह, चन्द्रवीरसिह, शंकरलाल, लिखमाराम, सत्यवीर सिंह , शेरमोहम्मद , देवीसिंह कानि 1053 की टीम गठित की गईा
*टीम द्वारा कार्यवाही*
निर्देशानुसार टीम गठिन कर सरकारी वाहन के रवाना होकर सुल्ताना गांव से करीबन 06 किलोमीटर आगे एसएलडी नहर के 52 आरडी पूलिया के पास नाकाबन्दी शुरू की तथा दौराने नाकाबन्दी एक गाडी तेजगति से सुल्ताना की तरफ से आती हुई दिखाई दी जिसे टाॅर्च की लाईट से रूकने का ईशारा किया मगर उक्त डार्क कलर की कार का चालक कार को नाकाबन्दी तोडते हुये पीटीएम चैराहे की तरफ निकल गया तथा उक्त कार के पीछे-पीछे एक सफेद रंग की बोलेरेा केम्पर गाडी सुल्ताना की तरफ से आई, जिसको भी टाॅर्च की लाईट डालकर रूकने का ईशारा किया तथा बोलेरो केम्पर गाडी चालक ने पुलिस जाब्ता को देखकर नाकाबन्दी तोडकर एसएलडी नहर के पूर्व दिशा की तरफ जाने वाले दांयी साईड के पटडे की तरफ घुमा लियाा
जिस पर टीम द्वारा गाडी का पिछा किया तो बोलेरो केम्पर चालक एसएलडी नहर की 54 आरडी के पास नहर के पटडे पर ही रोककर नीचे उतर कर बोलेरो केम्पर गाडी को वहीं पर छोडकर अंधेरे का फायदा व घनी वनपट्टी का फायदा उठाकर भाग गया। मुखबिर की ईतला के मुताबिक गाडी के नम्बर भी आरजे 43 जीए 1057 होने पर गाडी की चेकिंग की गई तो गाडी के अन्दर बोलेरेा केम्पर नं0 आरजे 43 जीए 1057 की मूल आरसी जो भोमाराम पुत्र श्री उदाराम, निवासी 12, सारनों की ढाणी, साथरी के पास, पलीना, फलोदी, जोधपुर के नाम से है। गाडी को चैक किया गया तो बीच वाली सीट पर सफेद रंग के प्लास्टिक के कट्टे रखे हुये मिलेा जिनमे प्रत्येक कट्टे में 20 किलोग्राम डोडा पोस्त होना पाया। 05 कट्टों का कुल वजन 100 किलो होना पाया गया। व सुचना मिली की गाडी भोमाराम का पुत्र ओमप्रकाष चला रहा था। जिस पर पुलिस थाना मोहनगढ एनडीपीएस एक्ट के तक प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
* जैसलमेर पुलिस थाना मोहनगढ द्वारा 100 किलो अवैध डोडा पोस्ट बरामद,वाहन जब्त*
*ईतला पर टीम का गठन*
जैसलमेर कल दिनांक 03.02.19 को थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ अमरसिह रतनू नि0पु0 को ईतला मिली की एक सफदे रंग की बोलेरो केम्पर गाडी पीटीए के आस पास नहरी क्षेत्र मे डोडा-पोस्त सप्लाई का काम करती है। जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरण कंग के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जयनारायण मीना व सीओ वृत नाचना सरदारदान के निर्देशानूसार शाम के समय थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ अमरसिंह रतनू के नेतत्व में हैड कानि दीपसिंह, व कानि सुरेन्द्रसिह, चन्द्रवीरसिह, शंकरलाल, लिखमाराम, सत्यवीर सिंह , शेरमोहम्मद , देवीसिंह कानि 1053 की टीम गठित की गईा
*टीम द्वारा कार्यवाही*
निर्देशानुसार टीम गठिन कर सरकारी वाहन के रवाना होकर सुल्ताना गांव से करीबन 06 किलोमीटर आगे एसएलडी नहर के 52 आरडी पूलिया के पास नाकाबन्दी शुरू की तथा दौराने नाकाबन्दी एक गाडी तेजगति से सुल्ताना की तरफ से आती हुई दिखाई दी जिसे टाॅर्च की लाईट से रूकने का ईशारा किया मगर उक्त डार्क कलर की कार का चालक कार को नाकाबन्दी तोडते हुये पीटीएम चैराहे की तरफ निकल गया तथा उक्त कार के पीछे-पीछे एक सफेद रंग की बोलेरेा केम्पर गाडी सुल्ताना की तरफ से आई, जिसको भी टाॅर्च की लाईट डालकर रूकने का ईशारा किया तथा बोलेरो केम्पर गाडी चालक ने पुलिस जाब्ता को देखकर नाकाबन्दी तोडकर एसएलडी नहर के पूर्व दिशा की तरफ जाने वाले दांयी साईड के पटडे की तरफ घुमा लियाा
जिस पर टीम द्वारा गाडी का पिछा किया तो बोलेरो केम्पर चालक एसएलडी नहर की 54 आरडी के पास नहर के पटडे पर ही रोककर नीचे उतर कर बोलेरो केम्पर गाडी को वहीं पर छोडकर अंधेरे का फायदा व घनी वनपट्टी का फायदा उठाकर भाग गया। मुखबिर की ईतला के मुताबिक गाडी के नम्बर भी आरजे 43 जीए 1057 होने पर गाडी की चेकिंग की गई तो गाडी के अन्दर बोलेरेा केम्पर नं0 आरजे 43 जीए 1057 की मूल आरसी जो भोमाराम पुत्र श्री उदाराम, निवासी 12, सारनों की ढाणी, साथरी के पास, पलीना, फलोदी, जोधपुर के नाम से है। गाडी को चैक किया गया तो बीच वाली सीट पर सफेद रंग के प्लास्टिक के कट्टे रखे हुये मिलेा जिनमे प्रत्येक कट्टे में 20 किलोग्राम डोडा पोस्त होना पाया। 05 कट्टों का कुल वजन 100 किलो होना पाया गया। व सुचना मिली की गाडी भोमाराम का पुत्र ओमप्रकाष चला रहा था। जिस पर पुलिस थाना मोहनगढ एनडीपीएस एक्ट के तक प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें