शनिवार, 16 फ़रवरी 2019

जम्मू-कश्मीर: राजौरी के नौशेरा में आईईडी ब्लास्ट, एक मेजर शहीद, दो जवान घायल

जम्मू-कश्मीर: राजौरी के नौशेरा में आईईडी ब्लास्ट, एक मेजर शहीद, दो जवान घायल
सांकेतिक तस्वीर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले को अभी पूरे दो दिन भी नहीं बीते थे कि राजौरी के नौशेरा में आतंकियों ने एक और हमले को अंजाम दिया है। इस बार नौशेरा के लाम झांगड़ में आईईडी ब्लास्ट किया गया है। इसमें आर्मी का एक मेजर शहीद हो गए हैं।  सूचना मिल रही है कि यह एक बैट हमला था, पाकिस्तानी सेना और आतंकी मिलकर भारतीय सीमा के अंदर आए और उन्होंने आईडी प्लांट कर दिया। पाकिस्तानी की इस घटना की जानकारी जब भारतीय सेना को लगी तो वहां सर्च ऑपरेशन किया गया। इसी दौरान ब्लास्ट हुआ और इंजीनियरिंग कोर के मेजर शहीद हो गए साथ ही दो जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

बताया जा रहा है कि राजौरी में एलओसी के सेना के अफसर बम डिफ्यूज करने की कोशिश कर रहे थे तभी यह ब्लास्ट हुआ। ये बम आतंकियों द्वारा प्लांट किए गए थे। राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में एलओसी से करीब 1.5 किलोमीटर अंदर यह धमाका हुआ। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें