गुरुवार, 14 फ़रवरी 2019

पोकरण चांधण में 16 फरवरी को भारतीय वायुसेना दिखाएगी ऐसी ताकत...कि पाकिस्तान और चीन की सरक जाएगी फूंक

पोकरण चांधण में 16 फरवरी को भारतीय वायुसेना दिखाएगी ऐसी ताकत...कि पाकिस्तान और चीन की सरक जाएगी फूंक


भारतीय वायुसेना अपनी मारक क्षमता का नमूना इस साल और इसी महीने की 19 तारीख को पेश करेगा. इसको नाम दिया गया है 'वायु शक्ति 2019'. इसका प्रोमो वायुसेना ने लॉन्च कर दिया है. पिछले साल वायुसेना ने 'गगन शक्ति' के नाम से अभ्यास कार्यक्रम कर पड़ोसी मुल्क चीन और पाकिस्तान को अपनी ताकत का एहसास कराया था.

शनिवार यानिकि 16 फरवरी को वायुसेना करीब 140 फाइटर प्लेन, हेलिकॉप्टर और मालवाहक विमान के साथ अपनी मारक क्षमता का प्रदर्शन करेगी. इस दौरान शाम और रात के समय में दुश्मनों के ठिकानों का पता लगाकर उन्हें नेस्तानाबूद करने के कौशल को भी पेश करेंगे. यह सब कुछ पोकरण रेंज में होगा.

पढे़ं: नसीहत ना दें राहुल...देश का विभाजन....कश्मीर मुद्दा उनके परिवार की ही देन : मदन लाल सैनी

आपको बता दें कि वायुसेना इस तरह का युद्धाभ्यास साल 1953 से करती आ रही है. इसकी शुरुआत दिल्ली के बाहरी इलाके से लगती तिलपत रेंज से की गई थी. इसके बाद साल 1999 में इसे पोकरण शिफ्ट किया गया. आखिरी अभ्यास साल 2016 में पोकरण में आयरन फिस्ट नाम से किया गया था.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें