शुक्रवार, 16 सितंबर 2016

जालोर किसान उन्नत तकनीक अपना कर अधिक से अधिक पैदावार प्राप्त करें- प्रभारी सचिव



जालोर किसान उन्नत तकनीक अपना कर अधिक से अधिक पैदावार प्राप्त करें- प्रभारी सचिव

प्रगतिशील किसानों नेबैठक में किया विचार मंथन


जालोर 16 सितम्बर - जालोर जिले के प्रभारी सचिव कंुजीलाल मीना की अध्यक्षता में जिला परिषद के सभा कक्ष में कृषि विभाग द्वारा जालोर, पाली एवं सिरोही जिले के चिन्हित प्रगतिशील किसानों की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें क्षेत्रा में उन्नत खेती एवं नवीन तकनीक के लिए किसानों एवं अधिकारियों ने अपने -अपने सुझाव दिये वही आगामी नवम्बर माह में जयपुर में आयोजित होने वाली ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम-2016) की जानकारी दी गई।

प्रभारी सचिव कंुजीलाल मीना ने शुक्रवार को स्थानीय जिला परिषद के सभागार में आयोजित बैठक में कहा कि जयपुर में आगामी 9 से 11 नवम्बर तक तीन दिवसीय ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेकक मीट का आयोजन किया जायेगा जिसमें प्रगतिशील किसानों द्वारा तैयार की उन्नत फसलों का प्रदर्शन किये जाने के साथ ही क्षेत्रा के किसानों की समस्याओं के निदान के लिए विषय विशेषज्ञों द्वारा समाधान किया जायेगा जिसमें उक्त जिलों के प्रत्येक ग्राम से कम से कम एक उन्नतशील किसान अवश्य ही भाग लें। उन्होनें कहा कि प्रगतिशील कृषक मेले में नवीन तकनीक का अधिक से अधिक ज्ञान प्राप्त कर अपने क्षेत्रा के अन्य किसान भाईयों को भी लाभाविन्त करे। उन्होनें कहा कि उक्त तीन दिवसीय मेले में 9 करोड की कीमत का पांडा आकर्षण का केन्द्र रहेगा वही पाली जिले के कृषक का 1 करोड 11 लाख की कीमत का घोडा भी तीन दिवस मेले की शौभा बढायेगा। उन्होनें कृषकों से विचार मंथन के दौरान सिरोही जिले के जीरावल के उन्नतशील कृषक उमाराम द्वारा केले की उन्नत पैदावार की जानकारी मिलने पर उन्हें जयपुर में मेले के लिए आमंत्रित किया जहां पर स्टाॅल लगाई जायेगी।

उन्होनें कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक जिले में एक नन्दी गौशाला बनाने पर विचार कर रही तत्पश्चात तहसील स्तर पर भी नन्दी गौशालायें स्थापित की जायेगी । उन्होनें कहा कि राज्य सरकार गायें के सेक्स सीमन पर भी अनुसंधान कर रही है तथा निकट भविष्य में इसके सकारात्मक परिणाम मिलेगें। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार ने पशु बीमा योजना प्रारभ्भ की है जिसमें गाय, भैस, ऊॅट, घोडे, गधा व बकरी आदि पशुओं का बीमा किया जायेगा इसलिए छोटे पशुपालक जिनके पास अपने स्वयं के पशु है वे पशुपालन विभाग के माध्यम से अपना पशुओं का बीमा करवाये। उन्होनें कहा कि इसी प्रकार राज्य सरकार ने ऊॅटों की नस्ल को बढावा देने की दृष्टि से एक अभिनव योजना प्रारभ्भ की है जिसमें ऊॅटनी के बच्चा होने पर सम्बन्धित पशुपालक को 10 हजार रूपयों की राशि तीन किस्तों में दी जायेगी इसलिए क्षेत्रा के पशुपालक इसका लाभ उठायें।

बैठक में प्रभारी सचिव मीना ने जालोर, पाली एवं सिरोही जिलो के कृषि, उद्यान एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जयपुर में आयोजित होने वाले मेले में जिले के उन्नत उत्पादन एवं तकनीक का प्रदर्शन करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें।

बैठक में जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने किसानों से विचार मंथन के दौरान प्रधान मंत्राी फसल बीमा योजना की चर्चा के दौरान कहा कि बीमा के लिए सम्बन्धित पटवारी की रिपोर्ट की अनिवार्यता को हटा दिया गया है। उन्होनें किसानों से आहवान् किया कि वे जयपुर में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय मेले में भाग लेकर उन्नत खेती एवं दुगनी फसल प्राप्त करने की दिशा में प्रयास करें।

बैठक में पाली, जालोर व सिरोही क्षेत्रा के विभिन्न कृषकों ने मेहन्दी, नीम्बू, अनार, आलू, केला, आलू, मंूग एवं जीरे आदि की फसलों के लिए अपने-अपने सुझाव दियें। इस अवसर पर पाली के कृषक हनवन्तंिसह, विजयराम पुरोहित, अमराराम व जालोर के घेवाराम, लीलाराम, जोगाराम, महावीर सिंह, शंातिलाल सुथार एवं सिरोही के हनवन्तसिंह देवडा, ओमपुरी, उमाराम आदि ने अपने सुझाव दियें। वही कृषि विभाग के वी.आर. सोंलकी ने आभार ज्ञापित किया । इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी एवं जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज सहित पाली, जालोर व सिरोही के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

----000---

मेरिट में आए विद्यार्थियों के संस्था प्रधानों को आमन्त्राण
जालोर 16 सितम्बर - माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान एवं सीबीएसई द्वारा वर्ष 201़6 में आयोजित सैकण्डरी व सीनियर सैकण्डरी में जिन विद्यालयों के विद्यार्थियों ने राज्य व जिला स्तरीय मेटिर में स्थान अर्जित किया हैं उन विद्यालयों के संस्था प्रधानों को जिला शैक्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मान प्राप्त करने के लिए आमन्त्रिात किया गया हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी श्यामसुन्दर सोलंकी ने सम्बन्धित संस्था प्रधानों को निर्देशित किया हैं कि वे अपने स्तर पर मेरिट में आये ़िवद्यार्थियों व उनके माता-पिता व अभिभावकों को जिला शैक्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह में आमन्त्रिात करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया कि समारोह में राज्य स्तरीय मेटिर में आये 2 विद्यार्थियों को तथा 98 विद्यार्थियों को जिला स्तरीय मेरिट में स्थान अर्जित करने पर जिला कलक्टर अनिल गुप्ता द्वारा सम्मानित किया जायेगा।

---000---

बेटियो कुदरत का उपहार इनकी शिक्षा एवं स्वास्थ्य के लिये सभी आगे आये -पुरोहित

सांकरणा में तीन दिवसीय वात्सल्य अभियान मुख्य कार्यक्र्रम संपन्न

जलोर 16 सितम्बर- राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या समाज के लिये अभिशाप है इसे रोकने के लिये सभी समाज के लोगो को जागरूक होकर आगे आने के साथ बेटी बचाओ बेटी पढाओ के लिये सभी को संकल्प लेना होगा।

विशेष योग्यजन आयुक्त शुक्रवार को सांकरणा ग्राम में जिला प्रशासन. नेहरू युवा केन्द्र्र, महिला एवं बाल विकास. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग. आयुर्वेद विभाग. ग्राम पंचायत. व सी0सैकण्डरी स्कूल के सहयोग से क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय द्वारा आयोजित वात्सल्य प्रचार कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थें। समारोह में विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित ने कहा कि बेटियाँ कुदरत का उपहार है , यह वो हीरा है जो दो घरो को रोशन करता है। इस हीरे की कद्र बच्ची के जन्म से ही बेटे की तरह ढोल-धमाको से करने की आवश्यकता हैं। उन्होने कहा कि बेटियो ने न केवल देश के विकास में बल्कि ताजा ओलम्पिक खेलो में भी देश का नाम रोशन किया है । उन्होंने ग्रामीण जन से स्वच्छता अभियान को जीवन में अंगीकार करने की अपील करते हुये कहा कि घर, गांव व जिला को स्वच्छ एवं संुदर बनाने में सरकार के साथ जनता की भागीदारी भी जरूरी है । उन्होंने

कहा कि ग्रामीणजन आज भी अनेक स्वास्थ्य योजनाओ का लाभ जागरूकता के अभाव में नही ले पाते है। उन्होंने समारोह में डीएफपी व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के विषय विशेषज्ञो द्वारा बताई योजनाओ एवं स्वस्थ रहने के तरीको को अपनाने के लिये जागरूक होने की आवश्यकता बतायी ।

इस अवसर पर जालोर प्रधान सुश्री संतोष राणा ने कहा शिक्षा की रोशनी ऐसी है जिसको प्राप्त कर अनेक सामाजिक कुरीतियो जैसे बाल विवाह. नशे इत्यादि को रोका जा सकता है। उन्होने वात्सल्य कार्यक्रम के माध्यम से केन्द्र एवं राज्य सरकार की अनेक योजनाओ की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए कहा इस तरह के कार्यक्रमांे से जनता में जागरूकता का स्तर भी बढता है । अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि परिवार एवं जिले के विकास के लिये शिक्षित, सशक्त एवं स्वच्छ नारी बनने की जरूरत है । उन्हांेने युवाओ से भी स्वस्थ एवं चरित्रावान बनने के साथ हर नशे से हमेशा दूर रहने का संकल्प लेने की अपील की ।

कार्यक्रम में राजस्थान प्रशासनिक सेवा की प्रशि़क्षु अधिकारी अदिति पुरोहित, शैलेन्द्र सिंह व राजेन्द्र सिंह ने बेटियो को पढाने, शुद्ध हवा प्रदूषण की रोकथाम के लिए प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा अवश्य लगाने सहित विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक राजेन्द्र सिंह कसाना ने कहा कि युवा अपनी ऊर्जा समाज को बेहतर बनाने में खर्च करने के साथ सरकार की योजनाओ का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने में अपनी भूमिका निभाये। जालोर के ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रतनलाल मेघवाल व जिला आईसी समन्वयक कमल गहलोत ने प्रसव पश्चात् आईयूसीडी, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना. मां एक संकल्प के साथ मां के पहले दूध के महत्व व योजनाओं के बारे में बताते हुए टीकाकरण से होने वाले फायदो की विस्तार से जानकारी दी। आयुर्वेद चिकित्सक डाॅ0 श्रीराम ने आयर्वेद के महत्व को समझाने के साथ सादा जीवन उच्च विचार के लिये खान-पान के साथ योग -प्रणायाम से होने वाले फायदो की विस्तृत जानकारी प्रदान की ।

कार्यक्रम के दौरान जालोर पुलिस उप अधीक्षक दुर्गसिंह राजपुरोहित, थानाधिकारी शंकरसिंह राजपुरोहित, स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य किशनानाराम.अध्यापक चन्द्रकान्त व विक्रमसिंह ने भी वात्सल्य अभियान का महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की । कार्यक्रम को सफल बनाने में गोविन्द सिंह.विजयसिंह.बालूसिंह.राजूसिह इत्यादि का योगदान रहा । कार्यक्रम के अंत में सांकरणा सरपंच महिपालसिंह राजपुरोहित ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमो से गावं में जागरूकता आती है ।

मेडिकल केम्पो का हुआ आयोजन -
सांकरणा ग्राम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ आयुर्वेद विभाग द्वारा भी जांच एंवम उपचार के लिए शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डाॅ रतनलाल मेघवाल व डाॅ तुषी ने 118

रोगियों की जांच कर उपचार किया गया साथ ही गांव की 190 स्कूली बालिकाओ को हिमोग्लोबीन टेस्ट. शुगर इत्यादि की जांच करने के साथ दवाईयां भी प्रदान की गयी वही आयुर्वेद विभाग द्वारा डाॅ. श्रीराम के नेतृत्व में मरीजों की बीमारियो का ईलाज किया गया ।

पुरस्कार वितरण एंवम गीत एंवम नाटक कार्यक्रमो का आयोजन -

भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय द्वारा राजस्थान लोक कला मण्डल के कलाकारो पुष्कर प्रदीप एवं जानकी गोस्वामी के नेतृत्व में स्वास्थ्य से सबंधित अनेक गीतो के माध्यम से लोगों का भरपूर मनोरंजन करने के साथ स्वास्थ्य की जानकारी प्रदान की गयी । इस अवसर पर स्वस्थ मां एंव बच्चे के स्वास्थ्य वात्सल्य अभियान के तहत स्वस्थ मां ओर बच्चा.मोखिक प्रश्नोतरी.मेहन्दी प्रतियोगिता.रंगोली एंवम मटके पर पेंटिग. पेटिग प्रतियोगिता.स्वच्छता प्रतियोगिता इत्यादि के विजेता प्रतिभागियों को अतिथियो द्वारा पुरस्कत कर सम्मानित किया गया।

पैदल रैली का हुआ आयोजन -

भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशाल बाडमेर-सिरोही द्वारा ग्राम पंचायत के सहयोग से पैदल रैली का आयोजन किया गया जिसमें गीत एंवम नाटक प्रभाग के पंजीकृत दल राजस्थान लोक कला मण्डल बाडमेर के कलाकारांे ने ढोल धमाको एवं नृत्य के माध्यम से जगह-जगह रूककर जानकारी प्रदान की । रैली को सांकरणा सरपंच महिपालसिंह राजपुरोहित ने हरी झन्डी दिखाकर रवाना किया । रेली में छात्रा- छात्राओ ने स्वास्थ्य विषयक अनेक नारो के माध्यम से ग्रामीणों को जानकारी दी। इस दौरान स्वास्थ्य से संबधित प्रचार सामग्री का भी वितरित किया गया।

---000---

मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर शनिवार को आहोर में
जालोर 16 सितम्बर -मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर योजना के तहत 18 सितम्बर शनिवार को आहोर उपखण्ड मुख्यालय पर तहसील हाॅल में शिविर का आयोजन किया जायेगा।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि शिविर में विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित एवं अन्य अतिथिगणों द्वारा विशेष योग्यजनों को विशेष योग्यजन प्रमाण पत्रा व उपकरण तथा अन्य देय सुविधायें आदि प्रदान करेंग। उन्होनें बताया कि जालोर उपखण्ड अधिकारी को प्रभारी व आर.ए.एस. (प्रोबेशन) शैलेन्द्र सिंह को सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया हैं जो शिविर से सम्बन्धित सम्पूर्ण व्यवस्थाओं को देखेंगे। उन्होंने बताया कि शिविर में समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास, विधुत, शिक्षा, रोडवेज आदि विभागों द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से पात्रा व्यक्तियों को लाभाविन्त किया जायेगा ।

---000---









झालावाड़ ग्रामीण उत्सव का द्वितीय चरण 19 सितम्बर से प्रारंभ



झालावाड़ ग्रामीण उत्सव का द्वितीय चरण 19 सितम्बर से प्रारंभ
झालावाड़ 16 सितम्बर। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे सभी वर्गों के प्रतिभावान युवा, बुजुर्ग, महिला एवं बच्चों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने तथा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये झालावाड़ जिले में 19 सितम्बर सोमवार से ग्रामीण उत्सव के द्वितीय चरण का आयोजन किया जायेगा।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि ग्रामीण उत्सव का द्वितीय चरण 19 सितम्बर से आरम्भ होकर 7 अक्टूबर तक चलेगा। इस उत्सव में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने एवं उनका निराकरण करने के उद्ेश्य से जनसुनवाई का आयोजन किया जायेगा तथा विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा जिसके माध्यम से जनता को जिले के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में हुई प्रगति, जिले में चल रहे विभिन्न कार्यक्रम, मुख्यमंत्री द्वारा की गई बजट घोषणाओं की क्रियान्विति एवं जिले में चल रही बड़ी परियोजनाओं की जानकारी दी जायेगी एवं आरएसएलडीसी, रोजगार कार्यालय, श्रम विभाग, राजीविका तथा जिला उद्योग केन्द्र आदि एजेन्सियों के माध्यम से ग्रामीण युवाओं को रोजगार सम्बन्धी विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी जायेगी ताकि वे अधिक से अधिक संख्या में रोजगार सम्बन्धी कार्यक्रमों से जुड़ सकें।

जिला कलक्टर ने बताया कि ग्रामीण उत्सव के द्वितीय चरण में 19 से 21 सितम्बर तक बकानी पंचायत समिति मुख्यालय पर ग्रामीण उत्सव का आयोजन होगा, इसमें 11 ग्राम पंचायतें शामिल होंगी। इसके पश्चात 22 से 24 सितम्बर तक पंचायत समिति सुनेल के ग्राम सामरिया में आयोजन होगा इसमें 14 ग्राम पंचायतें शामिल होंगी, 25 से 27 सितम्बर तक भवानीमण्डी में ग्रामीण उत्सव का आयोजन होगा, जिसमें 12 ग्राम पंचायतें सम्मिलित होंगी, 28 से 30 सितम्बर तक पंचायत समिति अकलेरा के ग्राम भालता में ग्रामीण उत्सव का आयोजन होगा जिसमें 8 ग्राम पंचायतें सम्मिलित होंगी, 1 से 4 अक्टूबर तक मनोहरथाना मुख्यालय पर ग्रामीण उत्सव का आयोजन होगा जिसमें 14 ग्राम पंचायतें सम्मिलित होंगी एवं 5 से 7 अक्टूबर तक खानपुर में ग्रामीण उत्सव का आयोजन होगा जिसमें 11 ग्राम पंचायतें सम्मिलित होंगी।

---00---

जैसलमेर राजस्थान निवेष प्रोत्साहन योजना में होटल जैसल कोट व औद्योगिक इकाईयों के छूट प्रकरणों का अनुमोदन



जैसलमेर  राजस्थान निवेष प्रोत्साहन योजना में होटल जैसल कोट व औद्योगिक इकाईयों के छूट प्रकरणों का अनुमोदन

योजना में देय छूट का मिलेगा लाभ

जैसलमेर मंे औद्योगिक क्षेत्र में विषेष बढावा दें-जिला कलक्टर


जैसलमेर, 16 सितम्बर । राजस्थान निवेष प्रोत्साहन चेतना 2014 के तहत गठित जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें निवेष प्रोत्साहन योजना के तहत छूट प्राप्त करने के लिए प्रस्तुत मैसर्स होटल जैसलमेर एवं 11 अन्य इकाईयों के प्रकरण पर विस्तार से समीक्षा की जाकर उनकों छूट प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान की गई एवं प्रकरणों को कमेटी में अनुमोदेन किया गया।

जिला कलक्टर शर्मा ने महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र कों निर्देष दिये कि वे जैसलमेर में उद्योगिक विकास के विषेष प्रयास करें एवं राजस्थान निवेष प्रोत्साहन योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार उद्योगिक इकाइयों को राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली छूट का लाभ प्रदान करावें।

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में समिति सदस्य सहायक आयुक्त वाणिज्य कर मेघाराम सिरवी, महाप्रबंधक सी.एम.गुप्ता, सहायक प्रबंधक रीको ए.के.सोनी. अधिषाषी अभियंता विद्युत, खादी अधिकारी खेताराम उपस्थित थे। बैठक में मैसर्स जैसलमेर होटल को 25 प्रतिषत विद्युत ड्यूटी,10 वर्ष के लिए शत-प्रतिषत लग्जरी कर छूट, 50 प्रतिषत विनियोजन अनुदान व 10 प्रतिषत रोजगार सृजन अनुदान की स्वीकृति प्रदान की गई।

इसी प्रकार पोकरण व जैसलमेर में 11 औद्योगिक इकाइयों को निवेष प्रोत्साहन योजना के तहत प्रदत स्टाम्प ड्यूटी एवं भूमि रूपान्तरण शुल्क में छूट प्रकरणों का भी अनुमोदन किया गया। इन इकाइयों को स्टाम्प ड्यूटी व भूमि रूपान्तरण शुल्क का लाभ प्राप्त किया है।

महाप्रबंधक उद्योग केन्द्र गुप्ता ने बैठक में मैसर्स जैसलमेर व 11 औद्योगिक इकाईयों के छूट प्रकरणों को समिति के समक्ष रखा गया जिसमें सदस्यों द्वारा अनुमोदन कर छूट की स्वीकृति प्रदान की गई। इन सभी इकाइयों को निवेष प्रोत्साहन योजना में देय छूट का पूरा लाभ मिलेगा।

----000----

रामगढ गैस थर्मल पावर प्लांट के सीएसआर पाॅलिसी की गतिविधियों पर समीक्षा

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण में खर्च होगी राषि

जैसलमेर, 16 सितम्बर । जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में रामगढ गैस थर्मल पावर प्लांट सीएसआर पाॅलिसी वर्ष 2016-17 की क्रियान्विती एवं संबंधित ग्राम पंचायतों में जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण में चयनित गांवों में जल सरक्षंण करवाएं जाने वाली गतिविधियों पर विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण,उपखंड अधिकारी संजयकुमार वासु,अधीक्षण अभियंता आरजीटीपीपी बी.एल.माथुर,अधिषाषी अभियंता दादुराम,विकास अधिकारी सम समिति लादुराम विष्नोई उपस्थित थे।

जिला कलक्टर शर्मा ने अधीक्षण अभियंता आरजीटीपीपी माथुर से सीएसआर के लिए आवंटित राषि की जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि गतवर्ष सीएसआर में 24 लाख रूप्ये आवंटित हुए थे। जिसमें से मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के प्रथम चरण में चयनित गांवों में जल संरक्षण कार्यो के लिए 16 लाख रूपये प्रदान कर दिये गए थे एवं शेष 8 लाख की राषि बची है जो इस वर्ष आवंटित कर दी जाएगी।

जिला कलक्टर ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को कहा कि वे इस सीएसआर की 8 लाख रूप्ये की राषि का चयनित गावों में जल संरक्षण कार्यो के लिए उपयोग लेने की कार्यवाही करावें।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने अधीक्षण अभियंता माथुर को कहा कि वे अपे स्तर पर भी जल सरंक्षण का कार्य करवा सकते है।

----000----

जैसलमेर में खेलों के विकास की विपुल संभावनाएं, खेल मैदानों को विकसित किया जाएगा-जिला कलक्टर

जिला क्रीडा परिषद के सदस्य खेलों के विकास में अपनी महती भूमिका अदा करें

जैसलमेर, 16 सितम्बर । जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने कहा कि जैसलमेर में खेलों के विकास की विपुल सम्भावनाएं है एंव यहां खेलों के प्रति अनुकूल वातावरण भी है एवं उसमें उत्तरोत्तर वृद्वि हो इसके लिए सभी के सहयोग की जरूरत है। उन्होंने जिला क्रीडा परिषद के सदस्यों से कहा कि वे खेलों के विकास एवं स्टेडियमों को विकसित करानें में अपनी महती भूमिका अदा करें।

जिला कलक्टर शर्मा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला क्रीडा परिषद की प्रथम बैठक में यह उदगार व्यक्त किए। बैठक मंे क्रीडा परिषद के उपाध्यक्ष हिम्मताराम चैधरी के साथ ही सदस्य श्रीमती करूणा कंवर,मदनसिंह,टीकमचंद जीनगर, महेन्द्र तंवर,दीपक व्यास,दयानंद,मुकेष सांवल,उम्मेद इणखियां,देवाराम भील,षरद भाटिया,सुरेन्द्र व्यास, पंकज सिंह पंवार,मुकेष शर्मा, अनिल व्यास के साथ ही खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर,सहायक अभियंता नगरपरिषद राजीव कष्यप,कोच राकेष विष्नोई उपस्थित थे।

जिला कलक्टर शर्मा ने सहायक अभियंता नगरपरिषद को निर्देष दिए कि वे पूनम स्टेडियम व डेडानसर मैदान के रखरखाव की पुख्ता व्यवस्था करावें वहीं सुरक्षा गार्ड तैनात करें। उन्होंने इन दोनों स्टेडियम के संबंध मंे सदस्यों ने जो सुझाव दिए है उस पर अमल हो इस बात का पूरा ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेलों के विकास के लिए कटिबद्व है एवं इन्डोर स्टेडियम में पहली बार दो अत्याधुनिक आउटडोर सिन्थेटिक बाॅस्केट बाॅल कोर्ट मय फ्लड लाइट,नया टैराफ्लेक्स लगाने व सिन्थेटिक टेनिस कोर्ट के निर्माण के लिए 100 लाख रूपये की स्वीकृति जारी की है जिससे इनका विकास कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के खेलों के मैदानों व पोकरण तथा फतेहगढ स्टेडियम को विकसित करने के लिए भी पूरे प्रयास किए जाएगें एवं सदस्यों की सब कमेटी गठित करके उनकों दायित्व सौंपा जाएगा ताकि वे स्थानीय दानदाताओं का सहयोग लेकर उसका विकास कराएं।

उन्हांेने कहा कि खेल मैदानांे के विकास के लिए युवा मामलें एवं खेल विभाग को भी प्रस्ताव भिजवाये जाएगें वहीं औद्योगिक धरानों का भी पूरा सहयोग लिया जाएगा। उन्हांेने कहा कि जिले में खेल के क्षेत्र में अच्छा कार्य हो इसके लिए सभी सदस्यों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने आषा जताई कि सभी सदस्य खेल जगत से जुडे हुए है इसलिए यह सुनहरा अवसर भी है कि वे पूरी रूचि दिखाकर खेलों के विकास में सहयोग प्रदान करेगें।

उपाध्यक्ष हिम्मताराम चैधरी ने कहा कि हम सभी सदस्य खेलों एवं खेल मैदानो के विकास में पूरा सहयोग देंगंे तभी जिले में खेल गतिविधियों को और अधिक अवसर मिलेगा एवं अच्छे खिलाडी तैयार होगंे। समिति सदस्य मदनसिंह ने ग्रामीण क्षेत्रो में खेल मैदानों का विकास स्थानीय स्तर पर कमेटी गठित कर ग्राम पंचायतों के माध्यम से कराने,दीपक व्यास ने डेडानसर मैदान से मिट्टी लेजाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करनें एवं पेड-पौधे लगाने, श्रीमती करूणा कवंर ने उच्च माध्यमिक विद्यालयांे के खेल मैदानों को विकसित करने के संबंध मंे सुझाव दिए।

खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर ने राज्य सरकार द्वारा खेल एवं खिलाडियों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राषि एवं अन्य सुविधओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में पीने के पानी व प्रसाधन की सुविधा उपलब्ध करानें, 400 मीटर एथेलेटिक्स ट्रेक का निर्माण कराने व रंगमंच व पवेलियन की मरम्मत करानें के साथ ही डेडानसर मैदान की दर्षक दिर्घा कों पहाडी के रिज में स्थापित करने,पानी व प्रसाधन की सुविधा उपलब्ध करानें की बात कहीं।

खिलाडियों का किया सम्मान

बैठक के दौरान जिला कलक्टर शर्मा एंव उपाध्यक्ष चैधरी ने बाॅस्केट बाॅल अकादमी के खिलाडियों ने भीलवाडा में सब जूनियर राज्य स्तरीय बास्केट बाॅल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर उन्हें ट्रेक शूट प्रदान किए। खेल प्रषिक्षक राकेष विष्नोई आभार व्यक्त किया।

बाड़मेर पुलिस डायरी ,आज के अपराध समाचार



बाड़मेर पुलिस डायरी ,आज के अपराध समाचार  
 बाड़मेर डाॅ. गगनदीप सिंगला जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा दिनांक 15.9.16 को जिले के समस्त थानाधिकारियो को लोकल एवं स्पेषल एक्ट के तहत कार्यवाही करने हेतु विषेष अभियान चलाने के निर्देष दिये गये जिस पर सभी पुलिस अधिकारीगण द्वारा हरसंम्भव प्रयास करते हुए सम्भावित स्थानो पर एवं संदिग्ध स्थानो पर दबिषे व चैकिगं कर एक ही दिन मेें कुल 22 प्रकरण दर्ज करने में सफलता अर्जित की गई। इन 22 प्रकरणो आबकारी अधिनियम के 11 प्रकरणो मे 23 बोतल व 6 पव्वे अंग्रेजी ष्षराब, 176 पव्वे देषी ष्षराब, 5 बोतल हथकढी ष्षराब व 98 बोतल बीयर बरामद करने, जुआ अधिनियम के 3 प्रकरणो मे 4 जुआरियो से 2 हजार 60 रूपये जुआ राषि बरामद करने तथा 1 प्रकरण ध्वनि प्रदूषण व 6 प्रकरण ध्रुमपान अधिनियम के तहत दर्ज किये गये। दर्ज प्रकरणो का प्रकरणवार विवरण निम्नप्रकार है।

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 4 व्यक्ति गिरफतार, 2060 रूपये जुआ राषी बरामद


पुलिस थाना सदर:- श्री शंकरलाल उ.नि. पुलिस थाना सदर मय पुलिस पार्टी द्वारा बलदेव नगर बाड़मेर में मुलजिम 1.चुनाराम पुत्र भीखाराम जाति जाट निवासी चालकना पुलिस थाना सेड़वा हाल बलदेव नगर बाड़मेर 2.हुकमसिंह पुत्र गेनाराम जाति जाट निवासी बलदेव नगर बाड़मेर को सार्वजनिक स्थान पर अंको पर दाव राषी लगाकर एक को लाभ व अन्य को हानि सम्बधी जुआ खेलते हुए को दस्तयाब कर उसके कब्जे से कुल 540 रूपये की जुआ राषी बरामद कर प्रकरण संख्या 208 दिनांक 15.9.16 धारा 13 जुआ अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना समदड़ी:- श्री भंवरसिंह उ.नि. पुलिस थाना समदड़ी मय पुलिस पार्टी द्वारा रेल्वे स्टेषन समदड़ी में मुलजिम लखपति पुत्र अजीमाराम जाति नट निवासी आदर्ष काॅलोनी समदड़ी को सार्वजनिक स्थान पर अंको पर दाव राषी लगाकर एक को लाभ व अन्य को हानि सम्बधी जुआ खेलते हुए को दस्तयाब कर उसके कब्जे से कुल 1260 रूपये की जुआ राषी बरामद कर प्रकरण संख्या 134 दिनांक 15.9.16 धारा 13 जुआ अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना बालोतरा:- श्री लादुराम स.उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा हड़वन्त सराय द्वितीय रेल्वे फाटक के पास मुलजिम शंकराराम पुत्र मावाराम जाति भील निवासी मेवानगर बालोतरा को सार्वजनिक स्थान पर अंको पर दाव राषी लगाकर एक को लाभ व अन्य को हानि सम्बधी जुआ खेलते हुए को दस्तयाब कर उसके कब्जे से कुल 260 रूपये की जुआ राषी बरामद कर प्रकरण संख्या 380 दिनांक 15.9.16 धारा 13 जुआ अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत कार्यवाही
पुलिस थाना कल्याणपुर:- श्री चन्द्रसिंह उनि. थानाधिकारी कल्याणपुर मय पुलिस पार्टी द्वारा कस्बा कल्याणपुर में मुलजिम हरिराम पुत्र मंगलाराम जाति जाट निवासी कौषलु पुलिस थाना कल्याणपुर द्वारा सार्वजनिक स्थान हास्पीटल के पास गाड़ी में प्रेषर होर्न तेजगति से चलाकर अस्पताल में भर्ती मरीजो को बाधा पहूंचाने पर उसके विरूद्व प्रकरण संख्या 68 दिनांक 15.9.16 धारा 4/6 ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

ध्रुमपान अधिनियम के तहत कार्यवाही
पुलिस थाना रागैष्वरी:- श्री राजेष कुमार उनि. थानाधिकारी रागैष्वरी मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद भाटाला में मुलजिम सोनाराम पुत्र भैराराम जाति जाट निवासी नेहरो की ढाणी व मुलजिम मदनलाल पुत्र श्री पुखराज जाति खत्री निवासी नेहरो की ढाणी द्वारा रा.उ.मा.वि. भाटाला की 100 मीटर परिधि में बीडी व तम्बाकु बेचता पाया जाने पर उसके विरूद्व प्रकरण संख्या 84 व 85 दिनांक 15.9.16 धारा 9/11 राजस्थान ध्रुमपान अधिनियम 2000 के तहत कार्यवाही की गई।

पुलिस थाना गिड़ा:- श्री राणाराम हैड कानि.नम्बर 309 मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद झाक पुनियो का तला में मुलजिम खुमाराम पुत्र मुलाराम जाति जाट निवासी पुनियो का तला द्वारा 40 बंडल बिड़ियो को अपने कब्जा में रखकर बेचता पाया जाने पर उसके विरूद्व प्रकरण संख्या 135 दिनांक 15.9.16 धारा 9/11 राजस्थान ध्रुमपान अधिनियम 2000 के तहत कार्यवाही की गई।

पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण:- श्री युसुफखान हैड कानि. नम्बर 228 मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद विषाला में मुलजिम किषनलाल पुत्र षिवजीराम जाति देवासी निवासी विषाला व मुलजिम पवन कुमार पुत्र बाबुलाल जैन निवासी विषाला आगोर व मुलजिम रिखबदास पुत्र फुसाराम जाति खत्री निवासी विषाला द्वारा विधालय की 100 मीटर परिधि में ध्रुमपान वस्तुओ का विक्रय करते पाये जाने पर प्रकरण संख्या 138, 139 व 140 दिनांक 15.9.16 धारा 9/11 राजस्थान ध्रुमपान अधिनियम 2000 के तहत कार्यवाही की गई।

अवैध व बिना परमिट की शराब बरामद

पुलिस थाना कोतवाली:- श्री मनीष सोनी उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा थार हाॅस्पीटल के सामने मुलजिम जसाराम पुत्र जुगतारमा जाति जाट निवासी षिवकर के कब्जा से बिना परमिट व लाईसेंस के अवैध 14 बीयर बरामद कर प्रकरण संख्या 364 दिनांक 15.9.16 धारा 20/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना कोतवाली:- श्री मदरूप हैड कानि.862 मय पुलिस पार्टी द्वारा चैहटन चैराहा पर मुलजिम मुकेष पुत्र मोतीराम जाति सांसी निवासी सांसियो का तला के कब्जा से बिना परमिट व लाईसेंस के अवैध 14 बीयर बरामद कर प्रकरण संख्या 365 दिनांक 15.9.16 धारा 20/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना कोतवाली:- श्री बुद्वाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस पार्टी द्वारा चैहटन चैराहा पर मुलजिम रेखाराम पुत्र भंवराराम जाति मेगवाल निवासी रड़वा के कब्जा से बिना परमिट व लाईसेंस के अवैध 12 बीयर व 06 पव्वे बरामद कर प्रकरण संख्या 366 दिनांक 15.9.16 धारा 20/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना कोतवाली:- श्री मधाराम स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा इन्द्राकाॅलोनी बाड़मेर मे मुलजिम रविन्द्रसिंह पुत्र अमरसिंह जाति राजपूत निवासी बान्द्रा के कब्जा से बिना परमिट व लाईसेंस के अवैध 07 बीयर बरामद कर प्रकरण संख्या 367 दिनांक 15.9.16 धारा 20/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना धोरीमना:- श्री सुरेष सारण उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद कातरला में मुलजिम गोंमाराम पुत्र भाखरचन्द जाति विष्नोई निवासी शोभाला दर्षान पुलिस थाना सेड़वा के कब्जा से बिना परमिट व लाईसेंस के अवैध 25 बोतल बीयर बरामद कर प्रकरण संख्या 293 दिनांक 15.9.16 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना सिणधरी:- श्री प्रेमकुमार स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद मेधाहाइवे बीलाल हाॅस्पीटल के पास मुलजिम रामाराम पुत्र पदमाराम जाति जाट निवासी नेहरो की ढाणी पी.एस.नगर के कब्जा से बिना परमिट व लाईसेंस के 96 पव्वे बरामद कर प्रकरण संख्या 165 दिनांक 15.9.16 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।


पुलिस थाना बाखासर:- श्री धन्नाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बाखासर मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद अरटी में मुलजिम दौलतसिंह पुत्र भैरसिंह जाति राजपूत निवासी देदुसर के कब्जा से बिना परमिट व लाईसेंस के अवैध हथकड़ी शराब की 05 बोतल बरामद कर प्रकरण संख्या 54 दिनांक 15.9.16 धारा 16/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना षिव:- श्री हनुमानाराम उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद झांफलीकला में मुलजिम तनसिंह पुत्र दीपसिंह जाति राजपूत निवासी झांपलीकला के कब्जा से वैध परमिट व लाईसेंस के अवैध अग्रेजी शराब की 23 बोतल बरामद कर प्रकरण संख्या 174 दिनांक 15.9.16 धारा 19/54,14/57 आबकारी अधिनियम 1950 में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना षिव:- श्री मोहनलाल उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद बाटाड़ा झाक में मुलजिम भुराराम पुत्र उतमाराम जाति मेगवाल निवासी बाटाड़ा झाक के कब्जा से वैध परमिट व लाईसेंस के अवैध अग्रेजी व देषी शराब के 79 पव्वे बरामद कर प्रकरण संख्या 175 दिनांक 15.9.16 धारा 19/54,14/57 आबकारी अधिनियम 1950 में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना गिराब:- श्री शम्भुराम हैड कानि.111 मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद खुड़ाली मे मुलजिम गुलाराम पुत्र बालमराम जाति मेगवाल निवासी खुड़ाली के कब्जा से बिना परमिट व लाईसेंस के 24 बोतल बुलेट बीयर बरामद कर प्रकरण संख्या 66 दिनांक 15.9.16 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना सदर:- श्री सांवलाराम हैड कानि. मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम मदनसिंह पुत्र गोरधनसिंह जाति राणाराजपूत निवासी बाड़मेर आगोर के कब्जा से बिना परमिट व लाईसेंस के 2 बोतल बीयर व 1 पव्वा देषी शराब का बरामद कर प्रकरण संख्या 280 दिनांक 16.9.16 धारा 20/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।










बाड़मेर पुलिस थाना पचपदरा हाई वे के लूटेरे गिरफ्तार

   

बाड़मेर पुलिस थाना पचपदरा हाई वे के लूटेरे गिरफ्तार
बाड़मेर चार अगस्त को वक्त 11.15 पी.एम पर जरिये टेलीफोन ईतला मिली की बालोतरा बाई पास मेघा हाईवे के समीप आये हुये जसनाथ फिलींग स्टेषन पेट्रोल पम्प के समीप श्री तुलछाराम पुत्र चैलाराम जाति जाट निवासी चैहटन आगोर पुलिस थाना चैहटन के कब्जे से दो अज्ञात व्यक्ति उसका बीना नम्बरी 10 चक्का डम्पर मारपीट कर लूट कर ले गये है। वगैरा ईतला पर हालात श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर को निवेदन किये जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा , वृताधिकारी बालोतरा , थानाधिकारी बालोतरा , थानाधिकारी पचपदरा मय जाब्ता के मौका पर पहुंच प्रार्थी श्री तुलछाराम से घटना सम्बन्धी पूर्ण जानकारी प्राप्त की जाकर रेंज जोधपुर में श्री पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नाकाबन्दी करवाई गई । दौराने नाकाबन्दी मुखबीर से सूचना मिली की पचपदरा थाना हल्का क्षै़त्र में लूटा गया डम्पर देचु से फलोदी की ओर जा रहा है। जिस पर श्रीमान के निर्देष अनुसार थानाधिकारी पचपदरा व बालोतरा की अलग अलग टीमों का गठन कर फलोदी की तरफ रवाना किया गया । जिस पर पचपदरा ,बालोतरा व फलोदी पुलिस की टीमों द्वारा संघन प्रयास किया जाकर मात्र 05 घण्टों में ही प्रार्थी की लूटी हुई डम्पर कीमत करीबन 30 लाख रूपये की बरामद किया गया। उक्त थाना की संयुक्त घेराबन्दी के कारण अज्ञात मुलजिमान अपने इरादों में सफल नही हो सके तथा लूटे हुये वाहन को छोड़ कर भाग गये। इसके सम्बन्ध में पुलिस थाना पचपदरा पर प्रकरण संख्या 159 धारा 394 भादस में दर्ज किया जाकर अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा द्वारा शुरू किया गया । दौराने अनुसंधान श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देषानुसार व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्रीमान वृताधिकारी बालोतरा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा के नैतृत्व में विषेष टीमों का गठन किया गया। दिनांक 05.09.2016 को विषेष टीम के सदस्य श्री जयकिषन सोनी उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा व श्री रावताराम सउनि पुलिस थाना धोरीमन्ना, कानि. सुखदेव, मांगुसिह, राजकुमार, नगाराम , भीयाराम, हड़मानराम व स्पेषल टीम एसपी आॅफिस से ओमप्रकाष व भुपेन्द्रसिंह का विषेष सहयोग रहा । संदिग्ध मोबाईल नम्बरों के आधार पर सुल्तान विड जिला अमृतसर पंजाब पहुंच संदिग्ध गोपी उर्फ गुरप्रीतसिह पुत्र मंगलसिह जाति मजबी सिक्ख निवासी सुल्तान विंड अमृतसर पंजाब को दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो उक्त मुलजिम ने प्रकरण हाजा की घटना को अपने साथियांे के साथ मिलकर अंजाम देना स्वीकार किया जिस पर गिरफतार कर पेष अदालत किया गया तत्पष्चात दिनांक 15.09.2016 को उक्त टीम के सदस्यंोें पुनः रूपनगर पंजाब पहुंच संदिग्ध मखतुलसिह पुत्र बलवीरसिह जाति जट सिक्ख निवासी धोलकला जिला अमृतसर को दस्तयाब कर पूछताछ करने पर उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार करने पर गिरफतार कर पेष अदालत कर पी/सी रिमाण्ड पर लिया गया है। जो मखतुलसिह नेषनल हाईवे सड़कों पर वाहन लूटने का आदतन व अन्तर्राज्यीय अपराधी है। जिससे पूछताछ जारी है

बाड़मेर अज्ञात काॅलर से गोपनीय एवं संवेदनशील सूचनाएं साझा नहीं करने के निर्देश



बाड़मेर अज्ञात काॅलर से गोपनीय एवं संवेदनशील

सूचनाएं साझा नहीं करने के निर्देश

बाड़मेर, 16 सितंबर। विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके दूरभाष या अन्य माध्यम से किसी भी व्यक्ति द्वारा सम्पर्क किये जाने पर अति महत्वपूर्ण एवं आन्तरिक सुरक्षा को प्रभावित करने वाली गोपनीय व संवेदनशील सूचनाएं साझा नहीं करने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट सुधीर शर्मा ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस (सुरक्षा) राजस्थान जयपुर से सन्देश प्राप्त हुआ है कि पाक इन्टेलीजेन्स आपरेटिव (पीआईओ) से छदम नाम से टेलीफोन, मोबाईल फोन द्वारा अथवा फर्जी ई- मेल के माध्यम से सरकारी कर्मचारियों से पहचान बनाकर विभिन्न प्रकार के लालच व प्रलोभन देकर उनके विभाग की सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण सूचनाएं प्राप्त करने का प्रयास कर सकते है। सन्देश के अनुसार पाक स्थित महिला इन्टेलीजेन्स अधिकारी युवाओं को हनी ट्रेप में फसाकर उनकी भावनाओं का दुरूपयोग करके उनसे भी सेना व सामरिक महत्व की सूचनाएं प्राप्त करने में प्रयासरत है।

उन्होने विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके दूरभाष या अन्य माध्यम से किसी भी व्यक्ति द्वारा सम्पर्क किये जाने पर अति महत्वपूर्ण एवं आन्तरिक सुरक्षा को प्रभावित करने वाली गोपनीय व संवेदनशील सूचनाएं साझा नहीं करने, फोन प्राप्त होने पर सावधानी बरतने, किसी प्रकार के प्रलोभन में नहीं आने तथा पीआईओ की गतिविधियों व कार्यप्रणाली को प्रचारित करने के निर्देश दिए है।

मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम

राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक 23 को

बाडमेर 16 सितंबर। अर्हता दिनांक एक जनवरी, 2017 के सन्दर्भ में मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अपर कलक्टर) ओ.पी. बिश्नोई की अध्यक्षता में उनके कक्ष में बैठक का आयोजन 23 सितम्बर को प्रातः 11.00 बजे किया जाएगा। विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है।

बाड़मेर इंजीनियरांे ने लिया विश्वेसैरेया के मार्ग पर चलने का संकल्प



बाड़मेर इंजीनियरांे ने लिया विश्वेसैरेया के मार्ग पर चलने का संकल्प
- भारत रत्न डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेसैरैया का जन्म दिवस इंजीनियर्स डे के रूप में धूमधाम से मनाया
बाड़मेर,16 सितंबर। महान इंजीनियर भारत रत्न डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेसैरैया के जन्म दिवस को इंजीनियर्स डे के रूप में धूमधाम से मनाया गया। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की ओर से जसदेर धाम मंे आयोजित समारोह के दौरान इंजीनियरों ने विश्वेसैरेया को याद करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

इंजीनियर्स दिवस पर आयोजित समारोह के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर, नेमाराम परिहार, सेवानिवृत मुख्य अभियंता पी.एम.खत्री, ताराचंद जाटोल, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, चैहटन प्रधान कुंभाराम सेंवर, पोलिटेक्निक कालेज के प्राचार्य जायसवाल समेत विभिन्न इंजीनियर्स ने भारत रत्न डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेसैरैया के जीवन वृतांत के बारे मंे विस्तार से प्रकाश डाला। उन्हांेने कहा कि उनके बताए रास्ते पर चलते हुए भारत मंे विकास के लिहाज से महत्वपूर्ण कार्य करने की जिम्मेदारी अभियंताआंे पर है। अभियंताआंे को अपनी कार्यशैली एवं अपने कार्य के प्रति पूर्ण निष्ठा रखते हुए मिसाल स्थापित करनी है। उन्हांेने कहा कि देश के विकास मंे इंजीनियर्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इनकी बदौलत कई अदभूत कार्य किए है जो अत्याधुनिक कार्यशैली के साथ इंजीनियर्स की कार्य के प्रति समर्पण भावना को इंगित करती है। उन्हांेने बाड़मेर के विकास के लिहाज से भी समस्त इंजीनियर्स को समन्वित भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। समारोह के दौरान मूरलीधर खत्री, रामलाल जैन, बी.आर.धतरवाल समेत विभिन्न इंजीनियर्स ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की शुरूआत भारत रत्न डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेसैरैया की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। इस दौरान लोक कलाकार फकीरा खान एंड पार्टी ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियांे के जरिए समां बांध लिया। कार्यक्रम के अंत मंे अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने आभार जताया। इस दौरान समस्त इंजीनियर्स को ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान अगली मर्तबा इंजीनियर्स दिवस आयोजन करवाने की घोषणा जलदाय विभाग की ओर से की गई। समारोह के दौरान अधिशाषी अभियंता बाबूलाल सेठिया समेत विभिन्न इंजीनियर्स उपस्थित रहे।

बाड़मेर विश्व ओजोन दिवस पर निकली जागरूकता रैली



बाड़मेर विश्व ओजोन दिवस पर निकली जागरूकता रैली
बाड़मेर,16 सितंबर। विश्व ओजोन दिवस पर शुक्रवार को जिले मंे विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन हुआ। जिला मुख्यालय पर वन एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान मंे जागरूकता रैली निकाली गई।

जिला मुख्यालय पर गांधी चैक मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने स्कूली विद्यार्थियांे की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली गांधी चैक से रवाना होकर स्टेशन रोड़, अहिंसा सर्किल,विवेकानंद चैराहे से होते हुए महावीर पार्क पहुंची। रैली के दौरान उप वन संरक्षक लक्ष्मणलाल, प्रधानाचार्य मगाराम चैधरी समेत विभिन्न गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। रैली मंे शामिल विद्यार्थियांे ने ओजोन परत संरक्षण से जुडे़ पोस्टर एवं तख्तियांे के जरिए जागरूकता का संदेश दिया। विश्व ओजोन परत संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य मंे स्थानीय मुभीछा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी चैक मंे शहर के विभिन्न विद्यालयांे के विद्यार्थियांे के लिए अलग-अलग भाषण, पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई।

बीएलओ की बैठक आज
बाड़मेर,16 सितंबर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बाड़मेर से संबंधित अपडेट मतदाता सूची की चैक लिस्ट प्राप्त हो चुकी है। इसकी जांच संबंधित बीएलओ को करनी है। इसके लिए समस्त बीएलओ की बैठक शनिवार 17 सितंबर को प्रातः 11 बजे तहसील कार्यालय मंे रखी गई है।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा ने बताया कि समस्त बीएलओ को पुरानी वोटरलिस्ट के साथ तहसील कार्यालय मंे उपस्थित होकर अपने पर्यवेक्षक से संपर्क करने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर कलेक्ट्रेट के आगे होगा वन वे,यातायात मंे बाधक अतिक्रमण हटेंगे



बाड़मेर कलेक्ट्रेट के आगे होगा वन वे,यातायात मंे बाधक अतिक्रमण हटेंगे

बाड़मेर, 16 सितंबर। जिला मुख्यालय पर डाक बंगले से कलेक्ट्रेट तक प्रायोगिक तौर पर एक तरफा यातायात व्यवस्था लागू की जाएगी। इसके सफल रहने पर इसको नियमित रूप से लागू किया जाएगा। इसके अलावा शहर मंे विभिन्न स्थानांे पर यातायात व्यवस्था को बाधित करने वाले अतिक्रमणांे को हटाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर जिला यातायात सलाहकार समिति की बैठक के दौरान यह निर्णय लिए गए।

इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि शहर मंे यातायात व्यवस्था मंे बाधक बनने वाले अतिक्रमणांे को प्रभावी कार्रवाई करते हुए हटाया जाए। साथ ही नियमित रूप से मोनेटरिंग की जाए, ताकि दुबारा अतिक्रमण नहीं हो। उन्हांेने नोन वेडिग जोन संबंधित सूचना पटट भी लगवाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान पानी के टैंकरांे की आवाजाही के समय मंे प्रातःकाल 9 बजे तक रियायत देने का निर्णय लिया गया। इस दौरान रामकुमार जोशी, पुरूषोतम खत्री एवं महेश पनपालिया ने रोडवेज बसांे को शहर में प्रवेश देने संबंधित मामला उठाया। उन्हांेने कहा कि शहर मंे रोडवेज बसांे की आवाजाही बंद कर देने से आमजन को भारी दिक्कतांे का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान राजवेस्ट की बसांे को शहर मंे प्रवेश पर रियायत देने,रेलवे स्टेशन एवं बस स्टेण्ड पर प्री पेड टैक्सी लगवाने,स्पीड लिमिट के बोर्ड लगवाने, टैक्सी चालकांे के वर्दी एवं नेम प्लेट अनिवार्य रूप से लागू करने के निर्णय लिए गए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल ने कहा कि टेक्सी एवं टेम्पांे के भीतरी भाग मंे संबंधित वाहन के नंबर अंकित करवाए जाए। बैठक के दौरान जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने विगत बैठक मंे लिए गए निर्णयांे की क्रियान्विति एवं यातायात से जुड़े अन्य मुददांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान बालोतरा के जिला परिवहन अधिकारी नानजीराम, कोतवाल बुधाराम विश्नोई, यातायात पुलिस प्रभारी आनंद कुमार, समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जैसलमेर आरएफए प्रदेशाध्यक्ष मानवेंद्रसिंह का नागरिक अभिनंदन रविवार को



जैसलमेर आरएफए प्रदेशाध्यक्ष मानवेंद्रसिंह का नागरिक अभिनंदन  रविवार को 
जैसलमेर@ राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष कर्नल

मानवेंद्रसिंह के जैसलमेर आगमन पर 18 सितंबर को सुबह 11.15 बजे स्थानीय

हनुमान चौराहा पर नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। नागरिक

परिषद जैसलमेर के बैनर से आयोजित कार्यक्रम में सभी जिला खेल संघों

द्वारा आरएफए प्रदेशाध्यक्ष का भव्य सम्मान किया जाएगा।

कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों एवं समाज के पदाधिकारियों एवं

प्रतिनिधियों के साथ ही व्यापार संघों द्वारा भी कर्नल मानवेंद्रसिंह का

सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व वरिष्ठ खिलाड़ियों को प्रदेशाध्यक्ष

द्वारा सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की रुपरेखा निर्धारण एवं दायित्व

वितरण के लिए कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई।

पाकिस्तान: सुसाइड बॉम्बर ने 'अल्ला हो अकबर' के नारे लगाते हुए खुद को उड़ाया, मस्ज़िद में नमाज़ पढ़ रहे 16 की मौत

पाकिस्तान: सुसाइड बॉम्बर ने 'अल्ला हो अकबर' के नारे लगाते हुए खुद को उड़ाया, मस्ज़िद में नमाज़ पढ़ रहे 16 की मौत

पाकिस्तान: सुसाइड बॉम्बर ने 'अल्ला हो अकबर' के नारे लगाते हुए खुद को उड़ाया, मस्ज़िद में नमाज़ पढ़ रहे 16 की मौत
पेशावर।पाकिस्तान: सुसाइड बॉम्बर ने 'अल्ला हो अकबर' के नारे लगाते हुए खुद को उड़ाया, मस्ज़िद में नमाज़ पढ़ रहे 16 की मौत



पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर भाग की एक मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के समय एक आत्मघाती हमलावर ने अल्ला हो अकबर के नारे के साथ विस्फोट कर दिया जिससे 16 नमाजियों की मौत हो गई। इस धमाके में 20 से अधिक घायल हो गए।




एक अन्य अधिकारी ने घायलों की संख्या 24 बताई है। क्षेत्रीय अधिकारियों ने बताया कि आत्मघाती हमला अशांत मोहर्मद क्षेत्र के पयी खां गांव की मस्जिद में किया गया।




अशांत मोहर्मद एजेन्सी के उप प्रशासक ने बताया कि आत्मघाती विस्फोट करने वाले हमलावर ने अल्ला हो अकबर का नारा लगाया और उसके बाद ही बड़ा धमाका हो गया। हमलावर ने विस्फोट कर अपने आपको उड़ा लिया। विस्फोट के समय मस्जिद में बड़ी संख्या में नमाजी एकत्र थे।

बाड़मेर.तूफान की टक्कर, मजदूर की मौत



बाड़मेर.तूफान की टक्कर, मजदूर की मौत

बाड़मेर-चौहटन मार्ग पर निम्बड़ी स्थित शुक्रवार सुबह तूफान गाड़ी की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। तूफान गाड़ी चालक ने तेजगति से चलाते हुए सड़क के किनारे काम कर रहे युवक को कुचल दिया। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। हादसा होते ही लोगो ने सड़क पर जाम लगा दिया। और घटनास्थल पर ग्रामीणों सहित मजदूरों की भारी भीड़ एकत्र हो गई।




जानकारी अनुसार ग्रैफ का सड़क के किनारें पट्टरीयां समतल करने का कार्य चल रहा हैं। सड़क के किनारे काफी मजदूर कार्य कर रहे थे। इस दौरान निम्बड़ी गांव के पास तेज गति व लापरवाही के चलते तूफान गाड़ी ने एक मजदूर को टक्कर मार दी। इससे भारूराम पुत्र सोनाराम की मौत हो गई।

सड़क पर लगा जाम, सदर पुलिस मौके पर

हादसा होते ही घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया था, जिससे सड़क के दोनों ओर यातायात बाधित हुआ। हादसा सुबह करीब बारह बजे हुआ। जिसकी सूचना सदर पुलिस को दी। थानाधिकारी जयराम चौधरी के नेतृत्व में सदर पुलिस मौके पर पहुंच गई। तूफान गाड़ी को जब्त कर सीज कर दिया। ग्रामीणों से समझाईस कर जाम खुलवाया गया हैं। लेकिन अभी तक ग्रामीणों की मौके पर भारी भीड़ जमा हैं। शव को अभी नहीं उठाया गया है।

सौतेली बेटी को दोस्तों के साथ सुलाता था पिता, 10 साल तक करता रहा ज्यादती

सौतेली बेटी को दोस्तों के साथ सुलाता था पिता, 10 साल तक करता रहा ज्यादती


धौलपुर.सर, मेरा सौतेला पिता करीब 10 साल से मेरे साथ गलत काम कर रहा है। यहीं नहीं घर पर आए दिन नए-नए लोगों और दोस्तों को लेकर आता है और मुझे उनके पास जाने को कहता है। नहीं जाती हूं तो मारता-पीटता है। पिछले सप्ताह उसने छोटी बहन को भी अपना शिकार बना लिया। खुद पर आई तो मैंने सह लिया, लेकिन अब छोटी बहन की जिंदगी भी बर्बाद हो रही है। इसलिए हिम्मत जुटाकर आपके पास आई हूं। प्लीज, हमें बचा लीजिए। गुरुवार सुबह दो बहनें ऐसा कहते ही सुबकने लगी। छोटी बहन कई बार स्कूल में शिक्षक को भी बता चुका है आपबीती....

- दोनों बहनों ने बताया घर में यह सब रोज-रोज होने से वह तंग आ चुकी हैं।

- इस संबंध में उन्होंने कई लोगों से आपबीती सुनाई और बचाने के साथ मदद करने की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने भी उनकी मदद नहीं की।

- अब छोटी बहन से साथ भी रोजाना गंदा काम होने लगा तो यह बर्दाश्त नहीं हुआ। इसके चलते वे घर से भाग कर शिकायत करने के लिए आईं।

- छोटी बहन ने बताया कि उसने अपने स्कूल के टीचर से कई बार आपबीती बताई तो उन्होंने भी कुछ करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस के पास ही जाओ, वही कुछ कर सकेगी।

कैसे पुलिस तक पहुंची दोनों लड़कियां

- बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष बोले कि दो बच्चियों ने सुबह आकर मुझे अपनी पीड़ा बताई और पिता से प्रताड़ित होने की शिकायत की।

- इस मैं उन बच्चियों को लेकर सीओ सिटी के पास गया और मामला दर्ज करवाकर बच्चियों को मेडिकल के लिए भिजवाया।

- कानूनी रूप से जो भी हमारा उत्तरदायित्व होगा। उसे हम जरूर पूरा करेंगे।

गुरुवार, 15 सितंबर 2016

बाड़मेर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 3 व्यक्ति गिरफतार, जुआ राषी बरामद



बाड़मेर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 3 व्यक्ति गिरफतार, जुआ राषी बरामद

पुलिस थाना सिवाना:- श्री मुलाराम उ.नि.थानाधिकारी पुलिस थाना सिवाना मय पुलिस पार्टी द्वारा कस्बा सिवाना में मुलजिम पिन्टू पुत्र मोहम्मद सफी, अकरम पुत्र अफजल खां व साकिर पुत्र सरदार खां मुसलमान निवासी सिवाना को सार्वजनिक स्थान पर अंको पर दाव राषी लगाकर एक को लाभ व अन्य को हानि सम्बधी जुआ खेलते हुए को दस्तयाब कर उसके कब्जे से कुल 160 रूपये की जुआ राषी बरामद कर प्रकरण संख्या 143 दिनांक 14.9.16 धारा 13 जुआ अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत कार्यवाही
पुलिस थाना मण्डली:- श्री ज्ञानसिंह उनि. थानाधिकारी मण्डली मय पुलिस पार्टी द्वारा कस्बा मण्डली में मुलजिम पप्पाराम पुत्र थानाराम जाति जाट निवासी पुनियों की प्याउ थाना झंवर जिला जोधपुर ग्रामीण द्वारा सार्वजनिक स्थान हास्पीटल के पास गाड़ी में प्रेषर होर्न तेजगति से चलाकर आमजन को बाधा पहूंचाने पर उसके विरूद्व प्रकरण संख्या 43 दिनांक 14.9.16 धारा 4/6 ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

अवैध व बिना परमिट की देषी शराब बरामद
पुलिस थाना रागेष्वरी:- श्री अनोपाराम स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद मोडावास में मुलजिम उतमाराम पुत्र मांगाराम जाति मेघवाल निवासी मोडावास के कब्जा से 60 पव्वे अवैध देषी शराब के बरामद कर प्रकरण संख्या 83 दिनांक 14.9.16 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना कल्याणपुर:- श्री गंगाराम हैड कानि मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद तिरसिंगड़ी में मुलजिम तेजाराम पुत्र चैथाराम जाति गवारिया निवासी तिरसिंगड़ी चैहान के कब्जा से 96 पव्वे अवैध देषी शराब के बरामद कर प्रकरण संख्या 67 दिनांक 14.9.16 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

तंग व परेषान करने पर की आत्म हत्या, मुलजिमानों के विरूद्व प्रकरण दर्ज
पुलिस थाना पचपदरा:- श्री हिमताराम पुत्र पुनमाराम जाति भील निवासी मुंगड़ा ने मुलजिम भूराराम पुत्र वेलाराम जाति भील निवासी मुंगड़ा वगेरा 3 के विरूद्व प्रकरण दर्ज करवाया कि मुलजिमानों द्वारा मुस्तगीस के भाई घेवरराम को तंग व परेषान करना जिससे विवष होकर भाई द्वारा आत्म हत्या करना वगैरा पर प्रकरण संख्या 187 दिनांक 14.9.16 धारा 306 भादसं में दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।



लुनी नदी में डुबने से तीन युवको की मृत्यु
पुलिस थाना सिणधरी:- प्रार्थी श्री जितेन्द्र कुमार पुत्र श्री अनोपाराम जाति भील निवासी सिणधरी चारणान ने सी एच सी सिणधरी में रिपोर्ट पेष की कि मेरा भाई अमृत पुत्र श्री अनोपाराम जाति भील उम्र 19 साल निवासी सिणधरी चैसीरा , किषनाराम पुत्र रूपाराम जाति भील उम्र 18 साल निवासी नाकोड़ा , श्री महोन्द कुमार पुत्र श्री छोगाराम जाति भील उम्र 16 वर्ष निवासी सिणधरी चैसीरा जो दिनांक 14.09.16 को दिन में 12 बजे तीनो ही घर से साथ-साथ गये थे, जो आज दिनांक 15.09.16 को सुचना मिली की लुनी नदी में पानी में डुबने से तीनो की मृत्यु हो गई, जिस पर मर्ग न. 14/16 धारा 174 सीआरपीसी मे दर्ज कर तीनो मृतको का पोस्टमार्टम करवाया जाकर लाषे परिजनो को अंतिम संस्कार हेतू सुपर्द कर जांच शुरू की गई।

बरेली।लड़की को छेड़ना पड़ा भारी, सरेआम हुई चप्पलों से कुटाई



बरेली।लड़की को छेड़ना पड़ा भारी, सरेआम हुई चप्पलों से कुटाईWATCH: लड़की को छेड़ना पड़ा भारी, सरेआम हुई चप्पलों से कुटाई
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवक को राह चलती स्कूल की लड़की को छेड़ना भारी पड़ गया। लड़की ने युवक की फब्तियां कसने और छेड़खानी से तंग आकर जो किया वो किसी साहसी लड़की के जैसा था।


स्कूल ड्रेस में दिखाई दे रही लड़की ने युवक को वहीं बीच रास्ते में पकड़ा और सरेआम जमकर धुनाई कर डाली। लड़की ने हाथों में चप्पल पकड़कर युवक की जमकर कुटाई की।

इस दौरान किसी राहगीर ने इस पूरी पिटाई का वीडियो अपने कैमरे से बना लिया। फिर क्या ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

मुंबई में सबसे बड़ा सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 20 साल से चल रहा था पॉश इलाके में धंधा

मुंबई में सबसे बड़ा सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 20 साल से चल रहा था पॉश इलाके में धंधा


मुंबई में गुरुवार को सबसे बड़े सेक्स रैकेट का भड़ाफोड़ हुआ है। यह सेक्स रैकेट लोखंडवाला के पॉश इलाके में पिछले 20 साल से चल रहा है। हैरानी वाली बात यह है कि इस इलाके में चलाए जा रहे इस सेक्स रैकेट के बारे किसी को भनक तक नहीं लगी। इस रैकेट की जानकारी तब हुई, जब 14 सालों से प्रताड़ना से तंग आकर वहां से एक युवती फरार हो गई।




ऐसे हुआ खुलासा



24 साल की पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि 2002 में मुंबई लाया गया था, तब वह बस 10 साल की थी। उसने बताया कि वह 6 महीने पहले भागने में कामयाब रही। उसके बाद वह अपने घर आगरा पहुंच गई। शुरुआत में उसने अपने परिवार वालों को कुछ नहीं बताया कि कुछ महीने बाद उनके परिवारों वालो ने सच्चाई के बारे पता चल गया। ऐसे इसकी जानकारी तो उन्होंने आगरा पुलिस को बताया, जहां से मुंबई पुलिस तक इस रैकेट की बात पहुंची।

पुलिस ने ऐसे की छापेमारी

क्राइम ब्रांच को इस बारे जानकारी मिलते ही उस युवती से जानकारी लेकर बुधवार को छापेमारी की गई। क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़िता बताए गए प्लैट में छापेमारी की और वहां से चार लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार हुए जितेंद्र सिंह, विमल ठाकुर, अंजू ठाकुर और पूनम ठाकुर है।
ये गैंग आगरा, कोलकाता और दिल्ली में अपने एजेंट बना रखे हैं। ये ऐसे परिवार को टारगेट हैं जिनकी आर्थिक रूप से हालत ठीक नहीं होती है और घर में 10 साल की उम्र की बेटी हो। इसके बाद ये एजेंट एनजीओ के कार्यकर्ता बनकर उनके घर में जाते और उस परिवार को आश्वासन देते की उनकी बेटी की अच्छी शिक्षा और जिंदगी देंगे। मुंबई आने के बाद इन्हें घरेलू नौकर तौर काम करने के लिए मजबूर किया जाता है। जब ये लड़की जवान हो जाती हैं तो उनकी बोली लगाई जाती और इसके बाद वो इनको सेक्स रैकेट के धंधे में धकेल देते।

छापेमारी के दौरान मिली 10 लड़कियां
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, क्राइम ब्रांच ने एक घर में छापेमारी की तो वहां 10 लड़कियां मिली थीं लेकिन वे बुरी तरह से डरी हुई थी। 


बाड़मेर लूनी नदी में डूबने से 3 लोंगो की हुई मौत



बाड़मेर लूनी नदी में डूबने से 3 लोंगो की हुई मौत

सिणधरी

बरसाती नदी लूनी में मछलियां पकडऩे को उतरे तीन युवकों की नदी में डूबने से मृत्यु हो गई। गुरुवार केा सुबह एक राहगीर ने नदी पर शव तैरते देखा तो पता चला। इसके बाद यहां भीड़ एकत्रित हो गई। युवक सिणधरी के ही रहने वाले बताए जा रहे है।

सिणधरी निवासी तैराक ताजमोहम्मद सुबह अपने बच्चों को स्कूल छोडऩे को जा रहा था तो उसने नदी में शव तैरते हुए देखा। ताज मोहम्मद नदी में कूद पड़ा और इसको बाहर निकाला। इसके साथ ही पुलिस, प्रशासन व ग्रामीणों को सूचना दी।

मौके पर भीड़ जमा हो गई। इसके बाद करीब एक दर्जन तैराक और पुलिस अमला पहुंचा। इन शवों को बाहर निकाला । करीब एक दर्जन तैराको द्वारा साढे तीन घएटे की काफी मषक्त करने के बाद एक एक कर तीन शव बाहर निकाले।

किसनराम पुत्र रूपाराम, महेन्द्र पुत्र छोगाराम, अमृत भाई पुत्र अनोपाराम जाति भील निवासी सिणधरी तीनो के शव सिणधरी सीएचसी की मोर्चरी मे रखवाये। इस अवसर पर उपखड अधिकारी नाथूसिह राठौड, डिप्टी रामनिवास सुण्डा, तहसीलदार पेमाराम, थानाधिकारी रामनिवास विषनोई मौके पर रहै।

बुधवार, 14 सितंबर 2016

जैसलमेर। नहरी क्षेत्र में लावारिस मिले 83 जिन्दा कारतूस



जैसलमेर। नहरी क्षेत्र में लावारिस मिले 83 जिन्दा कारतूस
जैसलमेर जिले के नाचना क्षेत्र की सांकडिय़ा वितरिका दस एसकेडी में 88 जिन्दा कारतूस मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जिन्दा कारतूस को जप्त कर सुरक्षित कर लिया। गौरतलब है कि क्षेत्र में लावारिस मिले एक साथ 83 जिन्दा कारतूस मिलने से लोगों में दहशत फैल गई, लेकिन पुलिस की ओर से जप्त कर इन्हें सुरक्षित करने पर लोगों ने राहत की सांस ली। कारतूस मिलने के समाचारों के बाद कईं लोग इन्हे देखने भी पहुंचे। वितरिका में जिन्दा कारतूस कहां से आए इसकी जांच पुलिस करने में जुट गई है।
इनमे 9 MM के 33 कारतूस जबकि 5.65 MM के 50 कारतूस शामिल है. कारतूस काफी पुराने व जंग लगे है. इसमे 5.65 MM के कारतूस भारत के द्वारा उपयोग में नहीं लिए जाते.

बीकानेर.बीकानेर में पुलिस पर हवाई फायर कर भागे तस्कर



बीकानेर.बीकानेर में पुलिस पर हवाई फायर कर भागे तस्कर


शराब तस्करों ने बीकानेर जिले के बज्जू क्षेत्र में मंगलवार रात पुलिसका नाका तोड़ा और हवाई फायर कर भाग निकले।
बीकानेर में पुलिस पर हवाई फायर कर भागे तस्कर


पुलिस रातभर से तस्करों की तलाश में खाक छानती घूम रही है लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। हालांकि तस्कर फरार होते समय बोलेरो जीप को मौके पर ही छोड़ गए थे। इसमें से शराब के साथ हथियार भी बरामद हुए है।







पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार वारदात रात 12.30 बजे की है। बज्जू क्षेत्र में आईजीएनपी की आरडी 864 के पास लिंक रोड पर शराब तस्करों के गुजरने की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी की।







रात करीब 12.30 बजे तस्करों की बोलेरो जीप को रोका तो वे हवाई फायर कर भाग निकले। जीप की तलाशी लेने पर उसमें से 864 पव्वे, 12 जिन्दा और 6 मुर्दा कारतूस बरामद हुए।







हालांकि पिस्टल या अन्य हथियार नहीं मिला। पुलिस अभियुक्तों की पहचान कर तलाश में जुटी हुई है।

बालोतरा.तीन वाहनों की भिड़ंत, तीन की मौत, दो घायल



बालोतरा.तीन वाहनों की भिड़ंत, तीन की मौत, दो घायल


क्षेत्र के मेगा हाइवे टापरा गांव की सरहद में बुधवार दोपहर तीन वाहनों की भिडंत में एक महिला समेत तीन जनों की मौत हो गई। वहीं दो जने घायल हो गए। रिडकोर पेट्रोलिंग वाहन, 108 एम्बुलेंस व निजी वाहनों की मदद से घायलों को नाहटा अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी पर थानाधिकारी गौरव अमरावत मय जाप्ता मौके पर पहुंचे।

जानकारी के अनुसार मेगा हाइवे पर टापरा गांव की सरहद में एक कार व स्कार्पियो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इतने में पीछे से आ रहा टेम्पो भी भिड़ंत की चपेट में आ गया। इससे कार मेंं सवार रमेश भाई (50) पुत्र माधवलाल लुहार निवासी मेहसाणा गुजरात की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार जने घायल हो गए। घटना की जानकारी पर रिडकोर पेट्रोलिंग वाहन व 108 एम्बुलेंस से घायलों को नाहटा अस्पताल पहुंचाया।

जहां केसु बहन (47) पत्नी छोटेलाल लुहार निवासी पाटण गुजरात की मौत हो गई। वहीं इनके साथ आए वंदना (43) रमेश भाई लुहार निवासी मेहसाणा व छोटेलाल (65) पुत्र केवलदास लुहार निवासी पाटण घायल हो गए। वहीं स्कोर्पियो में सवार बीसीसीबी सिणधरी शाखा प्रबंधक रुपाराम (51) पुत्र निम्बाराम जाट निवासी सेवनियाला को गंभीर चोटें आने पर जोधपुर रेफर किया गया, जिसने रास्ते में दम तोड़ दिया।वहीं टेम्पों में सवार दुर्घटना के बाद मौके से भाग गए।

घटना की जानकारी पर बालोतरा पुलिस ने मौके पर पहुंच मुआयना किया। जांच में स्कार्पियो वाहन में करीब 3 करोड़ रुपए नगद मिले, बताया जा रहा है कि शाखा प्रबंधक बीसीसीबी बालोतरा शाखा से नगदी लेकर जा रहे थे, इस दौरान दुर्घटना घटित हो गई।

जिस्मफरोशी का बाजार सजाने वाला आरोपी हर लड़की पर लेता था 50 % कमीशन, हुए कई खुलासे

जिस्मफरोशी का बाजार सजाने वाला आरोपी हर लड़की पर लेता था 50 % कमीशन, हुए कई खुलासे

बांग्लादेश की लड़कियां की खरीद-फरोख्त के बाद भारत के कई शहरों में देह व्यापार के लिए तस्करी हो रही है। तस्करी व खरीद-फरोख्त के आरोप में बांग्लादेश सीमा से महज दस मीटर अंदर से गिरफ्त में आए सरगना के बैंक खाते में गत एक साल में तीस लाख रुपए जमा हो चुके हैं। अकेले जोधपुर से पिछले एक साल में 9.57 लाख रुपए जमा करवाए जा चुके हैं। पुलिस को आशंका है कि यह राशि देह व्यापार से अर्जित की गई है और सरगना प्रति लड़की पचास प्रतिशत कमीशन लेता था। वह अब तक कितनी लड़कियां भारत भेज चुका है इसका अंदाजा उसे भी नहीं है।

थानाधिकारी मदनलाल बेनीवाल के अनुसार प्रकरण में पश्चिम बंगाल के चौबीस परगना जिले में लक्ष्मीपुर बहीरा निवासी सुजोई (32) पुत्र सुशांत बिस्वास की मुख्य भूमिका सामने आई थी। वह घर में कॉस्मेटिक की दुकान चलाता है। उप निरीक्षक महेन्द्र चौधरी, कांस्टेबल सुरजाराम व प्रदीप लक्ष्मीपुर स्थित उसकी दुकान में दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर बागदा थाने लाए, जहां से उसे कोर्ट में पेश कर चार दिन का ट्रांजिट रिमाण्ड पर लिया गया। पुलिस मंगलवार को उसे लेकर जोधपुर पहुंची। उसे बुधवार को यहां अदालत में पेश किया जाएगा। सरगना सुजोई बिस्वास का घर भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर स्थित है। जो सीमा के पास अंतिम मकान है। घर से मात्र दस मीटर दूर बांग्लादेश बॉर्डर है। बीच में 30-35 फुट चौड़ी नदी है। नाव की मदद से भी वह चोरी-छिपे सीमा पार जाता रहता है।अब तक जांच में सामने आया कि वह पिछले तीन साल से बांग्लादेश जाकर लड़कियां खरीदकर भारत के कई शहरों में भेज रहा है। वह जोधपुर के साथ-साथ जयपुर, मुम्बई तथा पुणे तक लड़कियों की तस्करी कर चुका है। बदले में देशभर से उसके बैंक खाते में रुपए जमा होते हैं। इसमें उसका कमीशन शामिल होता है। जो प्रति लड़की पचास प्रतिशत होता था। शेष पचास प्रतिशत बांग्लादेश से लड़की भेजने वाले लेते थे। आशंका है कि वह दूसरे मध्यस्थों को भी अपने खाते में जमा राशि से भुगतान करता है। बांग्लादेश की सुखजंत उर्फ टुम्पा जोधपुर से यह राशि जमा कराती थी। वह फतेहराज सोनी व उसके पिता जगदीश सोनी के साथ जेल में बंद है।सरगना पुलिस सुजोई को लड़कियों की खरीद-फरोख्त व देह व्यापार में धकेलने वाले गिरोह का मुख्य सरगना मान रही है। अभी तक उसे सुखजंत उर्फ टुम्पा तथा फतेहराज सोनी से आमने-सामने नहीं करवाया गया है। एक-दो दिन में तीनों को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया जाएगा। आशंका है कि लड़कियों की तस्करी में सुजोई के अलावा कुछ और व्यक्ति भी शामिल हो सकते हैं।
बांग्लादेश के साझेदार की हो चुकी है मौत
लड़कियों की तस्करी के लिए सुजोई पचास प्रतिशत कमीशन लेत था। शेष पचास प्रतिशत बांग्लादेश का देवेन को मिलते थे। देवेन की गत एक सितम्बर को ही मृत्यु हुई है। तस्करी व कमीशन के खेल में शामिल अन्य की जांच की जा रही है।

अजमेर अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में होंगे 1.80 करोड़ के विकास कार्य



अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में होंगे 1.80 करोड़ के विकास कार्य

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने विधायक कोष से जारी की स्वीकृति

सड़क, नाली व अन्य विकास कार्यों के लिए जारी की स्वीकृति


अजमेर 14 सितम्बर। शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी अपने विधानसभा क्षेत्रा के विभिन्न वार्डों में सड़क, नाली व अन्य बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए विधायक कोष से स्वीकृति जारी की है। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में 1.80 करोड़ रूपए के विकास कार्य करवाए जाएंगे। यह सभी कार्य क्षेत्रावासियों की मांग एवं जरूरतों के अनुसार स्वीकृत किए गए हैं।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने बताया कि उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में पिछले ढाई सालों में अरबों रूपए के विकास कार्य करवाए गए है। राज्य सरकार शहरी क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के विकास एवं विस्तार के लिए पूरी गम्भीरता से कार्य कर रही है। विकास की यह गति इसी तरह जारी रहेगी।

उन्होंने जानकारी दी कि वार्ड संख्या एक में नौसर स्थित ईदगाह चैक में 3 लाख रूपए की लागत से सी.सी. सड़क का निर्माण कराया जाएगा। इसी तरह वार्ड 2 में 6 लाख की लागत से सुन्दर नगर कोटडा में सडक एवं नाली निर्माण, वार्ड 3 में 8 लाख की लागत से फायसागर रोड परिहार क्लीनिक से नृसिंहपुरा तक सडक व नाली निर्माण, वार्ड 5 में 10 लाख की लागत से पोस्टमेन रोड़ पर नाली, पुलिया व चैक में सी.सी. का निर्माण एवं कृष्णा काॅलोनी में सड़क व नाली निर्माण कराया जाएगा।

प्रो. देवनानी ने बताया कि वार्ड 6 में 7 लाख की लागत से ऋषि घाटी के पास गधा घाटी पर सड़क निर्माण, वार्ड 7 में 8 लाख की लागत से लौंगिया मौहल्ला गली नं. 5 में राधेश्याम पेंटर से सोहन ढेनवाल के मकान तक सड़क, स्टेप व नालियां तथा गली नं. 11 में पानी की टंकी से बंशीजी के मकान तक सड़क निर्माण, गधाघाटी चैलाराम के मकान से दायमा के मकान तक सीसी रोड व नालियां निर्माण। वार्ड 11 में 8 लाख की लागत से डिग्गी बाजार में नाली निर्माण। वार्ड 45 में 6 लाख की लागत से ब्रह्मपुत्रा काॅलोनी कुन्दन नगर में सडक, नाली निर्माण, वार्ड 46 में 8 लाख की लागत से घूघरा घाटी में सड़क, नाली निर्माण, इन्द्रा काॅलोनी मीरशाहअली में सड़क, नाली निर्माण, वार्ड 47 मे ं7 लाख की लागत से पीली खान क्षेत्रा गली कमल सिंह रावत के मकान से कंचन भाट के मकान तक सडक व नाली निर्माण, जेलर वाली गली में शिवदयालजी के मकान से शिवजी के मकान तक तथा अशोक जी के मकान से पवन जी के मकान तक सडक व स्टेप निर्माण एवं वार्ड 48 में 8 लाख की लागत से दांता नगर की मुख्य सड़क का निर्माण एवं शास्त्राी नगर शापिंग सेंटर प्रथम के पीछे स्थित गलियों में सड़क निर्माण कराया जाएगा।

शिक्षा राज्य मंत्राी ने बताया कि वार्ड 49 में 8 लाख की लागत से भोंपो का बाड़ा में नाले की दीवार व सड़क निर्माण, लोहाखान इन्दौरियाजी से शास्त्राीनगर चुंगी रोड़ पर सड़क, नाली निर्माण, वार्ड 51 में 9 लाख की लागत से बापूनगर में सड़क निर्माण एवं ब्रहमपुरी क्षेत्रा में सड़क निर्माण। वार्ड 52 में 6 लाख की लागत से नलाबाजार मंे खजाना गली होते हुए कायस्थ मौहल्ला तक, गली फिदालियान व गली छबीली, नयाबाजार रंगवालों का नोहरा एवं घासकटला सरदार गली, कायस्थ मौहल्ला जीनगर धर्मशाला के सामने वाली गली में पाइप लाइन डाली जाएगी। इसी तरह वार्ड 53 में 6 लाख की लागत से इमली मौहल्ला से भण्डारा गली तक सड़क, नाली निर्माण कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि वार्ड 54 में 7 लाख की लागत से इन्द्रा काॅलोनी में सड़क, नाली निर्माण, वार्ड 55 में 10 लाख की लागत से आंतेड की बगीची के पास स्थित गलियों में सीसी सडक व नाली निर्माण, आंतेड श्मशान घाट के पास स्थित कच्ची बस्ती में सीसी सडक व नाली निर्माण कराया जाएगा। इसी तरह वार्ड 56 मे ं10 लाख की लागत से वैशाली नगर में बधिर विद्यालय के पीछे नाली निर्माण, वार्ड 57 में 8.27 लाख की लागत से इन्कमटैक्स काॅलोनी में नालियो व सड़क के किनारे सी.सी. का निर्माण, वार्ड 58 में 3 लाख की लागत से पंचशील हाऊसिंग बोर्ड काॅलोनी में स्थित सामुदायिक भवन में किचन शेड निर्माण, वार्ड 59 में 8 लाख की लागत से किसान काॅलोनी में सड़क, नाली का निर्माण तथा वार्ड 60 में 8 लाख रूपए की लागत से गणपति नगर, अलखनन्दा काॅलोनी रजतपथ व ईदगाह रोड पर नाली निर्माण कराया जाएगा। इसी तरह 8 लाख रूपए की लागत से फायसागर रोड़ पर चामुण्डा चैराहे पर स्थित दो गलियों में सड़क नाली निर्माण तथा चामुण्डा काॅलोनी में नाली निर्माण कराया जाएगा।




कल से शुरू होगा ऋषि घाटी से पुष्कर रोड सड़क निर्माण कार्य
शिक्षा राज्य मंत्राी ने लिए पी.डब्ल्यू.डी. विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश

अजमेर 14 सितम्बर। अजमेर में बारिश के कारण रूका हुआ ऋषि घाटी से पुष्कर रोड सड़क निर्माण कार्य कल से शुरू होगा। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हंै। इस सड़क के निर्माण कार्य पर 42 लाख रूपए खर्च होंगे।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने बताया कि सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण क्षेत्रावासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि सड़क का कार्य शीघ्र शुरू कराए। शहर में बारिश का दौर थमने के बाद सड़क का निर्माण कार्य कल से शुरू होगा। इस मार्ग पर पानी भरने वाले स्थानों पर सीसी रोड पहले से ही निर्मित कराई जा चुकी है। अब डामर सड़क का निर्माण कार्य शुरू होगा।




बेगलियावास में 400 बीघा जमीन से हटाया अतिक्रमण

ग्रामीणों ने ली अतिक्रमण नहीं करने की शपथ

अजमेर 14 सितम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के निर्देश पर मसूदा उपखण्ड प्रशासन ने बेगलियावास ग्राम पंचायत के रतनपुरा गांव में बड़ी कार्यवाही करते हुए 400 बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाया है। करीब तीन दिन चली कार्यवाही में प्रशासन ने ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से बनाए गए बाड़े, पानी के टेंक, पत्थरों से बनाई गई दीवारे आदि तोड़कर सरकारी भूमि को मुक्त कराया। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने नई पहल करते हुए शपथ ली कि अब ना तो वे अतिक्रमण करेंगे, ना किसी को करने देंगे। इस भूमि पर चारागाह विकसित किया जाएगा।

उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश चावला ने बताया कि बेगलियावास के रतनपुरा में तहसीलदार श्री हरी सिंह शेखावत के साथ लगातार तीन दिन तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया। प्रशासन के दल ने ग्रामीणों के साथ मिलकर गांव से करीब 400 बीघा भूमि पर किए गए अतिक्रमण हटाए। यहां ग्रामीणों ने चारागाहा भूमि पर कांटे की बाड़, दीवार, पानी के टेंक आदि जमाकर अतिक्रमण कर रखे थे।

उपखण्ड अधिकारी ने जानकारी दी कि प्रशासन की समझाइश पर ग्रामीणों ने शपथ ली कि वे अपने गांव को अतिक्रमण मुक्त रखेंगे। ना तो वे स्वयं अतिक्रमण करेंगे और ना ही किसी को करने देंगे। इस अवसर पर विकास अधिकारी श्री ताराचंद सहित विभिन्न स्तरों के अधिकारी उपस्थित थे।




एससी एसटी वर्ग से ऋण के लिए मांगे आवेदन
अजमेर 14 सितम्बर। राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकार निगम द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति एवं सफाई कर्मचारी वर्ग के युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण प्रदान करने के लिए आवेदन मांगे गए है।

अनुसूचित जाति जनजाति विकास निगम के परियोजना प्रबंधक राधेश्याम मीना ने बताया कि एससी, एसटी एवं सफाई कर्मचारी वर्ग के युवाओं को द्वितीय सत्रा 2016-17 में व्यवसाय द्वारा स्वरोजगार आरम्भ करने के लिए 7 अक्टूबर तक आवेदन मांगे गए है। अनुसूचित जाति, जनजाति एवं स्वच्छकार वर्ग के राष्ट्रीय निगमों द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ऋण प्राप्त करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पीएमएससीडीसी कार्यालय से 10 रूपए में आवेदन प्राप्त किया जा सकता है। आशार्थी टेक्ट्रर मय ट्रोली के लिए 6 लाख 16 हजार, जीप टेक्सी के लिए अधिकतम 8 लाख 21 हजार, आदिवासी एवं सामान्य शिक्षा ऋण योजना में 4 लाख 50 हजार, आॅटो रिक्शा योजना में एक लाख 88 हजार, लघु व्यसाय नई योजना में एक लाख 80 हजार, इलेक्ट्रिक बैट्री चालित रिक्शा एवं लघु व्यवसाय शहरी के लिए अधिकतम 90- 90 हजार, डेयरी के लिए अधिकतम 78 हजार, महिला अधिकारिता योजना में 65 हजार महिला संमृद्धि योजना, लघु ऋण वित्त योजना, लघु साख वित्त योजना, लघु व्यवसाय ग्रामीण, महिला किसान योजना एवं शिल्प समृद्धि योजना में अधिकतम 40 हजार तथा आदिमहिला सशक्तिकरण योजना में 30 हजार तक की राशि के ऋण प्रदान किए जाएंगे।




डीएलसीसी की बैठक 21 सितम्बर को
अजमेर 14 सितम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में बैंक आॅफ बड़ौदा की जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं समन्वय समिति की बैठक बुधवार 21 सितम्बर को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। इस बैठक में जून 2016 तक के कार्यों की समीक्षा की जाएगी। यह जानकारी अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक आर.के.जांगिड़ ने प्रदान की।

जालोर विशेष योग्यजन आयुक्त पुरोहित ने जल स्वावलम्बन रथों को दिखाई हरी झंडी


जालोर विशेष योग्यजन आयुक्त पुरोहित ने जल स्वावलम्बन रथों को दिखाई हरी झंडी

जालोर 14 सितम्बर - राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित ने मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन रथ यात्रा अभियान के तहत 5 रथों को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त रथ आगामी 18 सितम्बर तक चिन्हित ग्रामों में घूम-घूम कर ओडियो एवं वीडियों के माध्यम से मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की जानकारी देने के साथ जन जागरूकता करेगें।

मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण में जिले के चिन्हित ग्रामों में अधिकाधिक ग्रामीणजनों को सहभागिता एवं अब तक चलाये गये अभियान की जानकारी देने के उदृेश्य से जल स्वावलम्बन रथ यात्रा कार्यक्रम के तहत राज्य के विशेषयोग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित ने पाॅच रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी एवं वाटर शेड के अधीक्षण अभियन्ता रामचन्द्र चैटरानी सहित बडी संख्या में अधिकारी एवं प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थें।

मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन रथ यात्रा कार्यक्रम के तहत तैयार करवाये गये पाॅचों रथ जिले की आठों पंचायत समितियों के चिन्हित 74 ग्रामों में 18 सितमब्र तक घूम-घूम कर ओडियों व वीडियों के माध्यम से जन जागृति का कार्य करेगें।

---000---

मेगा विधिक चेतना शिविर को टीम भावना के साथ सफल बनायें- नाहर

आहोर में मेगा विधिक चेतना शिविर के आयोजनार्थ बैठक सम्पन्न

जालोर 14 सितम्बर - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला सेशन न्यायाधीश कमलचन्द नाहर ने कहा कि 18 सितम्बर रविवार को आहोर उपखण्ड मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर की सफलता के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारी टीम भावना से कार्य करते हुए अधिकाधिक जरूरत मंद लोगों को लाभाविन्त करें।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला सेशन न्यायाधीश बुधवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में 18 सितम्बर रविवार को आहोर उपखण्ड मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर की व्यवस्थाओं के निर्धारण के लिए आयोजित बैठक में उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होनें कहा कि सरकार की लोक कल्याणाकारी योजनाओं की जन साधारण तक पहुच सुनिश्चित करने के उदृेश्य से आयोजित होने वाले मेगा विधिक चेतना शिविर के लिए सौपे गये दायित्वों का निवर्हन उंमग व जोश के साथ करें वही सरकार की मंशा के अनुरूप जरूरतमंद व्यक्ति को लाभाविन्त करने के महत्ती कार्य में अपनी सक्रिय भूमिका निभायें।

उन्होनें कहा कि विभिन्न विभाग अपने-अपने विभागों की लोक कल्याणकारी सुरक्षा योजनाओं के तहत पात्रा व्यक्तियों को लाभाविन्त किए जाने के लक्ष्यों के अनुरूप कार्यवाही करें। उन्होनें कहा कि जिले में गत जून माह में भीनमाल उपखण्ड मुख्यालय पर हुए मेगा विधिक चेतना शिविर की भांति इसे भी सफल बनाने के लिए कोई कसर नही छोडें ।

बैठक में जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि सामाजिक लोक कल्याण की विभिन्न योजनाओं के तहत पात्रा लोगों को लाभाविन्त करने की दिशा में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर महत्वपूर्ण है इसलिए जन कल्याणकारी योजनाओं से जुडे विभिन्न विभागों के अधिकारी योजनाबद्व ढंग से आवंटित लक्ष्यों के अनुरूप आवश्यक कार्यवाही करते हुए लोगों को लाभाविन्त करवायें। उन्होने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी आहोर उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित सभा भवन में आयोजित होने वाले शिविर के निर्धारित समय के पूर्व वहाॅ पर पहुचकर अपनी विभागीय व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के साथ ही अपने विभाग की प्रचार सामग्री भी लगाये तथा फोल्डर एवं पेम्पलेटों का वितरण भी करें। उन्होनें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया शिविर स्थल पर आयुर्वेद, हौम्पोपैथिक एवं ऐलोपैथिक का चिकित्सा शिविर भी लगवायें।

बैठक में विचार विमर्श के उपरान्त सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, जोधपुर विधुत वितरण निगम, पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग एवं चिकित्सा विभाग आदि को शिविर में लाभाविन्त किए जाने के लिए लक्ष्यों का भी आवंटन किया गया तथा शिविर के सफल आयोजन आदि के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं की जिम्मेदारियाॅं भी सौपी गई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल एवं आहोर विकास अधिकारी बाबूसिंह राजपुरोहित सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।

----000----

आपणो सांसद-आपणो ग्राम कार्यक्रम के तहत 17-18 को ग्रामों का दौरा

जालोर 14 सितम्बर - सांसद देवजी पटेल आपणो सांसद-आपणो गांव कार्यक्रम के तहत 17 व 18 सितम्बर को आहोर व जसवन्तपुरा पंचायत समिति क्षेत्रा की ग्राम पंचायतों का दौरा करेगें तथा स्थानीय लोगों से रूबरू होते हुए उनके अभाव अभियोग सुनेगें।

सांसद देवजी पटेल निर्धारित कार्यक्रम के तहत 17 सितम्बर शनिवार को आहोर पंचायत समिति क्षेत्रा की हरजी ग्राम पंचायत में प्रातः 10 बजे, डोडीयाली ग्राम पंचायत में प्रातः 11.30 बजे, पावटा ग्राम पंचायत में दोपहर 1.00 बजे, सेदरिया बालोतान ग्राम पंचायत में दोपहर 3.00 बजे व उम्मेदपुर ग्राम पंचायत में दोपहर 4.30 बजे अटल सेवा केन्द्र में आमजन की समस्याओं की सुनवाई करेंगे। इसी प्रकार 18 सितम्बर रविवार जसवन्तपुरा पंचायत समिति क्षेत्रा की दांतलावास ग्राम पंचायत में प्रातः 10 बजे, राजीकावास ग्राम पंचायत में प्रातः 11.30 बजे, जसवन्तपुरा ग्राम पंचायत में दोपहर 1 बजे, कलापुरा ग्राम पंचायत में दोपहर 3 बजे व गजापुरा ग्राम पंचायत में दोपहर 4.30 बजे को अटल सेवा केन्द्र में स्थानीय लोगों की समस्याओं की सुनवाई करेंगे साथ ही ग्राम विकास की चर्चा करेंगे ।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने आहोर व जसवन्तपुरा उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने उपखण्ड से सम्बन्धित समस्त विभागों के विभागीय व प्रशासनिक अधिकारियों को सरकारी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट सहित जनसुनवाई में उपस्थित रहने के लिए पाबन्द करना सुनिश्चित करें।

---000---

अधिकारी कार्यो को समबद्धता के साथ पूर्ण करें- गुप्ता
जालोर 14 सितम्बर - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान एवं स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत सभी अधिकारी निर्धारित कार्यो को समयबद्धता के साथ सम्पन करें तथा इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता नही बरतें।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता बुधवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में निर्देशित कर रहे थें। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार का महत्ती कार्य मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान है जिसके तहत जिले में द्वितीय चरण के तहत 74 ग्रामों में जल स्वावलम्बन का कार्य किया जायेगा जिसकी डीपीआर 20 सितम्बर तक बनाई जाकर अनिवार्य रूप से भिजवानी है इसलिए प्रत्येक जिला स्तरीय अधिकारी मोबाईल ऐप की कार्य विधि को समझते हुए मौके पर जाकर जारी निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होनें कहा कि इसी प्रकार स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अभियान के अन्तर्गत भी 30 सितम्बर तक जिले की 100 ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त किया जाना है जिसकी कार्ययोजना के तहत ग्रामवार जिम्मेदारी सौपी गई इसलिए अधिकारी चिन्हित ग्रामों में शत प्रतिशत शौचालय निर्माण करवाने के महत्ती कार्य में जुट जायें।

उन्होनें अधिकारियों से कहा कि जन समस्याओं से सम्बन्धित प्रकाशित खबरों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए किये गये कार्यो को आमजन को भी बतायें। उन्होनें मुख्य चिकित्सा अधिकारी जी.एस देवल को निर्देशित किया कि वे नेहड क्षेत्रा में पानी से घिरे विभिन्न ग्रामों में पुख्ता चिकित्सा व्यवस्थाओं को अंजाम देने के साथ ही दवाईयों की उपलब्धता बनाये रखें तथा चिकित्सा कार्यो की जानकारी क्षेत्रा के जनप्रतिनिधियों को भी दें। उन्होनें सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर को कहा कि नेहड क्षेत्रा में आवागन की व्यवस्थाओं को दुरूस्त करवायें।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अभियान के तहत अब तक जिले की 45 ग्राम पंचायते ओडीएफ हो चुकी है तथा 2 अक्टूम्बर तक 55 ग्राम पंचायतों को ओडीएफ करना है इसलिए इस महत्ती कार्य के लिए सम्बन्धित अधिकारियों के अतिरिक्त एडोप्टर्स को भी जिम्मेदारियाॅ सौपी गई है जिनकी वे प्रभावी ढंग से माॅनिटरिंग करते हुए कार्य को शत प्रतिशत किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक मंें वाटर शेड के अधीक्षण अभियन्ता रामचन्द्र चैटरानी एवं विषय विशेषज्ञ सुश्री अंकिता ने मोबाईल ऐप से किये जाने वाले कार्यो की विस्तार से जानकारी दी तथा अधिकारियों के प्रश्नों का प्रत्युत्तर भी दिया।

बैठक में डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल. मेघवाल, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता निर्मलसिंह कच्छावा, नर्मदा नहर के अधिशाषी अभियन्ता आशिष द्विवेदी एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. एस.के.शर्मा सहित कृषि, पशुपालन, आबकारी, परिवहन, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास एवं नगर परिषद के अधिकारी उपस्थित थें।

----000---

बीस सू़त्राी कार्यक्रम की द्वितीय स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न
जालोर 14 सितम्बर - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में बीस सूत्राी कार्यक्रम की जिला द्वितीय स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें आलोच्च अवधि में अर्जित की प्रगति की समीक्षा की गई।

कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बुधवार को आयोजित बैठक में जिला कलक्टर ने श्रैणी गणना के तहत निर्धारित सूत्रों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि वे आंवटित लक्ष्यों की शत प्रतिशत प्रगति हासिल करें वही अनुसूचित जाति व जन जाति के परिवारों को सहायता कार्यक्रम के तहत उन्हें लाभाविन्त किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होनें समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी से कहा कि वे टीकाकरण कार्यक्रम में अपनी प्रगति बढायें ।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।

----000---

नेहड क्षेत्रा में फोगिंग एवं एन्टीलार्वा की कार्यवाही प्रभावी ढंग से संचालित
जालोर 14 सितम्बर - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. जी.एस देवल ने बताया कि जिले के नेहड क्षेत्रा में फोगिंग कार्य सहित एन्टीलार्वा की कार्यवाही की जा रही है तथा वर्तमान में जिले में मौसमी बीमारियाॅ पूर्णतया नियन्त्राण में है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. जी.एस. देवल ने बताया कि नेहड क्षेत्रा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सूंथडी के ग्राम साकरिया, पांचाकोली की ढाणी, डोडवाडिया एवं सुथडी ग्रामों में फोगिंग का कार्य पूर्ण किया जा चुका है वही इन ग्रामों में पानी की टंकियों व जल स्त्रोतों में गम्बुशिया मछली व टेमीफोस डाला गया है। उन्होनें बताया कि इसी प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दूठवा के ग्राम टांपी, सिसावा, अगडावा, सायर का कोसिटा एवं दूठवा ग्राम तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केेन्द्र चितलवाना के सिलोसन, शिवपुरा, होथीगांव, रामपुरा एवं कोलियों की गढी में फोगिंग एवं एन्टीलार्वा का कार्य किया जा चुका है तथा स्थिति पर निगरानी के लिए जिला मुख्यालय से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एस.के. चैहान का मुख्यालय सांचोर किया गया है।

उन्होनें बताया कि सभी चिकित्सा संस्थानों में दवाईया प्रर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है तथा रिक्त स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए निकटवर्ती स्थानों से चिकित्सा कार्मिकों को लगाया गया है। जिले में अब तक 68 स्थानों पर गम्बुशिया मछली, 2 हजार 295 स्थानों पर एमएलओं तथा 1 हजार 233 टांकों में टेमीफोस डाला जा चुका है।

उन्होनें बताया कि डीडीटी स्प्रे के लिए राज्य सरकार के निर्धारित निर्देशों के अनुसार एपीआई 2 या 2 से अधिक होने पर ही डीडीटी स्प्रे का कार्य किया जाता है। उन्होनें बताया कि जिले में मलेरिया या डेंगू का प्रकोप नही है तथा बुखार होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर खून की जांच करवाकर उपचार अवश्य ही लेवें।

-----000---

प्रभारी सचिव शुक्रवार को लेंगे जिलाधिकारियों की समीक्षा बैठक
जालोर 14 सितम्बर - जिले के प्रभारी सचिव कंुजीलाल मीना 16 सितम्बर शुक्रवार को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य के पशुपालन, मत्स्य एवं गोपालन विभाग के शासन सचिव व जिले के प्रभारी सचिव कंुजीलाल मीना की अध्यक्षता में 16 सितम्बर शुक्रवार को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी जिसमें राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं व अन्य विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की जायेगी।

---000---

जिले की 68 ग्राम पंचायतों में होगा ग्राम सभाओं का आयोजन
जालोर 14 सितम्बर - महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना तथा इन्दिरा आवास योजनान्तर्गत 15 सितम्बर को जिले की 68 ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा जिसमें गठित दलों की ओर से सामाजिक अंकेक्षण की रिपोर्ट पढकर सुनाये जाने के पश्चात् आपत्तियाँ आदि प्राप्त की जायेगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार महात्मा गांधी नरेगा योजना एवं इन्दिरा आवास योजनान्तर्गत 1 अक्टूम्बर 2015 से 31 मार्च 2016 तक पूर्ण, अपूर्ण एवं प्रगतिरत समस्त कार्यो का सामाजिक अंकेक्षण कार्य जिला स्तर व ब्लाॅक स्तर पर गठित दलों द्वारा किया जायेगा जिसके तहत 15 सितम्बर को तृतीय चरण में जिले की 68 ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा।

परियोजना अधिकारी ललित कुमार दवे ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिले की 68 ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा जिसमें जालोर पंचायत समिति की सामतीपुरा, बादनवाडी, बाकरारोड, देबावास, सियाणा, सांकरणा व मेडाउपरला, सायला पंचायत समिति की सिराणा, देताकल्लां, सुराणा, सांगाणा, ऐलाना, सायला, माण्डवला, बालवाडा, दादाल व डाबली, आहोर पंचायत समिति की कंवला, सुगालिया जोधा, नोसरा, आईपुरा, बाला, बावडी, भंवरानी, वेडिया, रायथल व भाद्राजून, भीनमाल पंचायत समिति की कावतरा, बाली, खोखा, भागलभीम, कोटकास्तां, जैसावास, डूंगरवा, निम्बावास व पुनासा, जसवन्तपुरा पंचायत समिति की पुनगकल्लां, रामसीन, माण्डोली, जोडवाडा, मोदरा, सोमता व तवाब, रानीवाडा पंचायत समिति की कोडका, करवाडा, जालेराखुर्द, चितरोडी, कागमाला, जोडवास, आखराड व दहीपुर, सांचैर पंचायत समिति की प्रतापपुरा, विरोल, नैनोल, पांचला, सुरावा, हाडेतर, किलवा, कारोला व सेडिया तथा चितलवाना पंचायत समिति की भाटकी, केसूरी, परावा, सुराचन्द, जोधावास, होतीगांव, गोमी व आकोली ग्राम पंचायतों में रिकाॅर्ड की जांच की जायेगी।

---000---

वात्सल्य अभियान के पूर्व प्रचार के तहत प्रचार गतिविधियों का आयोजन
जालोर 14 सितम्बर -क्षेत्राीय प्रचार कार्यालय बाडमेर व सिरोही मिडिया इकाईयों के संयुक्त तत्वावधान में वात्सल्य प्रचार अभियान के पूर्व प्रचार के तहत जालोर ब्लाॅक के सांकरणा ग्राम निकटवर्ती क्षेत्रों में विभिन्न प्रचार गतिविधियों व खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

अभियान के पूर्व प्रचार के तहत सांकरणा, बिछावाडी, गोदन, लेटा, रतनपुरा व महेशपुरा इत्यादि गांवा में प्रचार-प्रसार गतिविधियों व दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सांकरणा ग्राम में अभियान के तहत मुख्य कार्यक्रम के आयोजन के सम्बन्ध में अटल सेवा केन्द्र में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के कार्यवाक प्रधानाचार्य विक्रमसिंह, बालिका विद्यालय की प्रधानाध्यापिका चन्द्रकान्ता, ग्रामसेवक श्रीमती शान्ता, चिकित्साधिकारी, आंगनवाडी कार्यकर्ता व सामाजिक कार्यकर्ता गोविन्द सिंह ने भाग लिया तथा कार्यक्रम के आयोजन व आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में चर्चा की।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी नरेन्द्र कुमार तनसुखानी ने वात्सल्य अभियान के तहत 16 सितम्बर को सांकरणा में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम के बारे में जानकारी देेते हुए माँ और बच्चे के स्वास्थ्य, बेटे-बेटियों में भेदभाव न करने तथा किशोरावस्था में शारीरिक बदलाव के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया।

इस अवसर पर सिरोही के क्षेत्राीय प्रचार अधिकारी फूलचन्द गहलोत ने स्वच्छ भारत अभियान की जानकारी हुए कहा कि स्वच्छता से संभावित हानिकारक बीमारियों की रोकथाम की जा सकती हैं। उन्होंने सभी से स्वच्छ भारत अभियान में अपना योगदान देने का आह्वान किया।

---000---

बाड़मेर पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो नई दिल्ली ने पुलिस, कारागार प्रषासन, अपराध शास्त्र तथा न्यायालयिक विज्ञान पर पण्डित गोविन्द वल्लभ पंत पुरस्कार हेतु प्रविष्टियां आमंत्रित बाबत



बाड़मेर पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो नई दिल्ली ने पुलिस, कारागार प्रषासन, अपराध शास्त्र तथा न्यायालयिक विज्ञान पर पण्डित गोविन्द वल्लभ पंत पुरस्कार हेतु प्रविष्टियां आमंत्रित बाबत




डाॅ. गगनदीप सिंगला जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमान अतिरिक्त महानिदेषक पुलिस अपराध शाखा राजस्थान जयपुर(जन सम्पर्क प्रकोष्ठ) के आदेषानुसार पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो गृह मंत्रालय, नई दिल्ली ने न्यायलयिक विज्ञान,पुलिस, कारागार, पुलिस प्रषासन, अपराध शाखा, पुलिस अन्वेषण, अंगुली छाप से सम्बन्धित विषयों पर हिन्दी में प्रकाषित पुस्तकों के लेखकों को पण्डित गोविन्द वल्लभ पंत पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए प्रविष्टियां मांगी है।

अतिरिक्त महानिदेषक पुलिस, (अपराध शाखा) श्री पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो नई दिल्ली द्वारा वर्ष 1982 से हिन्दी में उत्कृष्ट लेखन व सृजनषीन लेखकों को बढावा देने व हिन्दी में पुस्तकों के अनुवाद को बढावा देने के लिए पं0 गोविन्द वल्लभ पंत पुरस्कार योजना चलाई जा रही है ।

श्री सिंह ने बताया कि पुलिस से सम्बन्धित विषयों पर हिन्दी में प्रकाषित पुस्तकों पर 30-30 हजार रूपये तक के पांच पुरूस्कार दिये जायेगें, इनमें एक पुरस्कार महिला वर्ग के लिए आरक्षित है।

श्री सिहं ने बताया कि अनुवादकों की अनुदित हिन्दी में प्रकाषित पुस्तकों के लिए 14-14 हजार रूपये तक दो पुरस्कार दिये जायेगे, इनमें एक महिला वर्ग के लिए आरक्षित है।

उन्होंने बताया कि पुलिस अनुसंधान एवं ब्यूरो, नई दिल्ली द्वारा पुलिस से सम्बन्धित किसी विषय पर पुस्तक लिखवाने के लिए प्रतिवर्ष 40 हजार रूपये तक का एक पुरस्कार प्रदान करता हैं। इस वर्ष का विषय इस श्रेणी में ’’स्मार्ट पुलिसिंग ......समस्या एवं समाधान’’ पर 40 हजार रूपये का पुरस्कार महिला वर्ग के लिए आरक्षित है।

इस श्रेणी में ’’अपराधों के बदलते स्वरूप में पुलिस की भूमिका’’ विषय पर पुस्तकें आमन्त्रित की जा रही है। इस पुरस्कार योजना में भारत के सभी नागरिक भाग ले सकते है। योजना के प्रथम भाग में वे सभी पुस्तके शामिल की जायेगी जो 31 दिसम्बर,2015 तक प्रकाषित हुई है।

पुस्तकों /पांडुलिपियों की तीन तीन प्रतियाॅं निर्धारित प्रपत्र के साथ पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो, गृह मंत्रालय नई दिल्ली को भेजनी होगी । ये पुस्तकें/पाडंुलिपियां वापिस नहीं की जाती है । पुस्तकंे लगभग 100 पृष्ठों की अवष्य होनी चाहिये । विस्तृत जानकारी के लिये मोबाईल नं0 9013074058 व ब्यूरो की वेबसाईट ूूूwww.bprd.nic.in  से ली जा सकती है । श्




बाडमेर से जसोल माता राणी भटियाणी के दर्शनार्थ छठी बार पैदल यात्रा संघ

बाडमेर से जसोल माता राणी भटियाणी के दर्शनार्थ छठी बार पैदल यात्रा संघ


 जय माँ अम्बे युवा ग्रुप के नेतृत्व में बुधवार को जसोल पहुंचकर माता राणी भटियाणी की पूजा अर्चना कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। छगनसिंह चौहान ने बताया कि 11 सितम्बर को हमीरपुरा चौक बाडमेर से हमीरपुरा मंठ के महंत नारायणपुरी जी महाराज के सान्निध्य में  विधिवत रूप से माता राणी भटियाणी की आरती कर गाजे बाजे के साथ पद यात्रियों का संघ रवाना हुआ था जो उत्तरलाई ,कवास ,बायतु ,खेड, बालोतरा होते हुऐ जसोल पहुँचा। बुधवार प्रात खेड़ मंदिर में महाआरती के पश्चात गाजे बाजे के साथ पैदल यात्रा संघ शहर के मुख्य मार्गों से गुजरता हुआ जसोल पहुंचा तथा माता राणी भटियाणी की पूजा अर्चना कर मन्नते मांगी। पद यात्रा संघ में माता राणी भटियाणी की प्रतिमा से सजा धजा रथ देखने के लिए श्रद्धालुओं की नजरें काफी समय तक टिकी रहीं पद यात्रा संघ में भजनों की मधुर धुन के साथ श्रद्धालु नाचते गाते व झूमते हुए चल रहे थे। पद यात्रा संघ में जगदीश परमार,नरेश माली, प्रकाश माली ,गौतम भार्गव,दिनेश माली, स्वरूप सोनी , सुरेश माली,श्रवणसिंह ,शैतान भार्गव ,स्वरूप माली, बाबूलाल, बंशीलाल माली,सहित सैकडो की संख्या में महिलाओ श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किये

बाड़मेर। अनुठे अंदाज में षिव विधायक ने स्वच्छता अभियान को खेलों से जोड़ा, कहा स्वस्थ खिलाड़ी ही सफल खिलाड़ी: मानवेन्द्र



बाड़मेर। अनुठे अंदाज में षिव विधायक ने स्वच्छता अभियान को खेलों से जोड़ा, कहा

स्वस्थ खिलाड़ी ही सफल खिलाड़ी: मानवेन्द्र



बाड़मेर। स्वच्छ भारत अभियान के प्रति षिव विधायक मानवेन्द्रसिंह की गंभीरता बुधवार को देखने को मिली, जब विधायक ने खेल और खिलाड़ियों को स्वच्छता के साथ जोड़कर देखने की जरूरत पर बल दिया। 23वीं वृत स्तरीय खेलकुद प्रतियोगिता राउप्रावि सोमाणियों की ढाणी-रेडाणा, ब्लाॅक गडरारोड के षुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए मानवेन्द्रसिंह ने कहा कि स्वस्थ खिलाड़ी ही सफल खिलाड़ी बन सकता है।
विधायक ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता पहली सीढ़ी है। प्रतियोगिता आयोजकों और मौजुद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए षिव विधायक ने कहा वृत स्तरीय प्रतियोगिताएं छोटे-छोटे बच्चों में खेल भावना और क्षमता को विकसित करने का अच्छा माध्यम है, लेकिन यही वह सीढ़ी है जहां उनकी नींव को भी मजबूत करना होगा। मानवेन्द्र ने कहा कि खिलाड़ी स्वस्थ ही नहीं होगा, तो कैसे अच्छा खेलेगा और सफल बनेगा। उन्होनें ग्रामीणों से आस-पास के माहौल को स्वच्छ रखते हुए स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की बात कही।

इस मौके पर आयोजन सचिव और विधायलय प्राधानाचार्य कमलसिंह द्वारा विद्यालय में पानी की समस्या और अतिरिक्त कक्षा कक्षों के निमार्ण की आवष्यकता जताने पर षिव विधायक ने तत्काल ही विद्यालय में हैण्डपंप और कक्षा कक्षों के लिए घोशणा करते हुए विद्यालय स्टाॅफ को आवष्यक बजट प्रस्ताव तैयार करवाने के लिए कहा।

इस मौके पर आस-पास के कई गांवों के ग्रामीणों ने विधायक को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौपें। ग्रामीणों को समस्याओं के समाधान का आष्वासन देते हुए षिव विधायक ने कहा कि वे अपने स्तर पर पूरे क्षेत्र में बिजली, पानी, चिकित्सा और षिक्षा क्षेत्र की सुविधाओं को सुनिष्चित्त करने और कमियों को पूरा करने का हरसंभव प्रयास कर रहे है। उन्होनें कहा कि ग्रामीणों द्वारा समस्याओं के प्रति अवगत कराने से उनका काम और आसान हो जाता है।

इस मौके पर ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी रमेष खती, समाजसेवी हिन्दूसिंह, उपसरपंच हाकमदान सहित सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण मौजुद रहे। कार्यक्रम की षुरूआत सरस्वती पुजा से की गयी। इस दौरान वृत स्तरीय खेलकुद प्रतियोगिता के विधिवत् षुभारंभ के अवसर पर विधायक द्वारा झंडारोहण भी किया गया।