बुधवार, 14 सितंबर 2016

अजमेर अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में होंगे 1.80 करोड़ के विकास कार्य



अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में होंगे 1.80 करोड़ के विकास कार्य

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने विधायक कोष से जारी की स्वीकृति

सड़क, नाली व अन्य विकास कार्यों के लिए जारी की स्वीकृति


अजमेर 14 सितम्बर। शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी अपने विधानसभा क्षेत्रा के विभिन्न वार्डों में सड़क, नाली व अन्य बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए विधायक कोष से स्वीकृति जारी की है। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में 1.80 करोड़ रूपए के विकास कार्य करवाए जाएंगे। यह सभी कार्य क्षेत्रावासियों की मांग एवं जरूरतों के अनुसार स्वीकृत किए गए हैं।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने बताया कि उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में पिछले ढाई सालों में अरबों रूपए के विकास कार्य करवाए गए है। राज्य सरकार शहरी क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के विकास एवं विस्तार के लिए पूरी गम्भीरता से कार्य कर रही है। विकास की यह गति इसी तरह जारी रहेगी।

उन्होंने जानकारी दी कि वार्ड संख्या एक में नौसर स्थित ईदगाह चैक में 3 लाख रूपए की लागत से सी.सी. सड़क का निर्माण कराया जाएगा। इसी तरह वार्ड 2 में 6 लाख की लागत से सुन्दर नगर कोटडा में सडक एवं नाली निर्माण, वार्ड 3 में 8 लाख की लागत से फायसागर रोड परिहार क्लीनिक से नृसिंहपुरा तक सडक व नाली निर्माण, वार्ड 5 में 10 लाख की लागत से पोस्टमेन रोड़ पर नाली, पुलिया व चैक में सी.सी. का निर्माण एवं कृष्णा काॅलोनी में सड़क व नाली निर्माण कराया जाएगा।

प्रो. देवनानी ने बताया कि वार्ड 6 में 7 लाख की लागत से ऋषि घाटी के पास गधा घाटी पर सड़क निर्माण, वार्ड 7 में 8 लाख की लागत से लौंगिया मौहल्ला गली नं. 5 में राधेश्याम पेंटर से सोहन ढेनवाल के मकान तक सड़क, स्टेप व नालियां तथा गली नं. 11 में पानी की टंकी से बंशीजी के मकान तक सड़क निर्माण, गधाघाटी चैलाराम के मकान से दायमा के मकान तक सीसी रोड व नालियां निर्माण। वार्ड 11 में 8 लाख की लागत से डिग्गी बाजार में नाली निर्माण। वार्ड 45 में 6 लाख की लागत से ब्रह्मपुत्रा काॅलोनी कुन्दन नगर में सडक, नाली निर्माण, वार्ड 46 में 8 लाख की लागत से घूघरा घाटी में सड़क, नाली निर्माण, इन्द्रा काॅलोनी मीरशाहअली में सड़क, नाली निर्माण, वार्ड 47 मे ं7 लाख की लागत से पीली खान क्षेत्रा गली कमल सिंह रावत के मकान से कंचन भाट के मकान तक सडक व नाली निर्माण, जेलर वाली गली में शिवदयालजी के मकान से शिवजी के मकान तक तथा अशोक जी के मकान से पवन जी के मकान तक सडक व स्टेप निर्माण एवं वार्ड 48 में 8 लाख की लागत से दांता नगर की मुख्य सड़क का निर्माण एवं शास्त्राी नगर शापिंग सेंटर प्रथम के पीछे स्थित गलियों में सड़क निर्माण कराया जाएगा।

शिक्षा राज्य मंत्राी ने बताया कि वार्ड 49 में 8 लाख की लागत से भोंपो का बाड़ा में नाले की दीवार व सड़क निर्माण, लोहाखान इन्दौरियाजी से शास्त्राीनगर चुंगी रोड़ पर सड़क, नाली निर्माण, वार्ड 51 में 9 लाख की लागत से बापूनगर में सड़क निर्माण एवं ब्रहमपुरी क्षेत्रा में सड़क निर्माण। वार्ड 52 में 6 लाख की लागत से नलाबाजार मंे खजाना गली होते हुए कायस्थ मौहल्ला तक, गली फिदालियान व गली छबीली, नयाबाजार रंगवालों का नोहरा एवं घासकटला सरदार गली, कायस्थ मौहल्ला जीनगर धर्मशाला के सामने वाली गली में पाइप लाइन डाली जाएगी। इसी तरह वार्ड 53 में 6 लाख की लागत से इमली मौहल्ला से भण्डारा गली तक सड़क, नाली निर्माण कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि वार्ड 54 में 7 लाख की लागत से इन्द्रा काॅलोनी में सड़क, नाली निर्माण, वार्ड 55 में 10 लाख की लागत से आंतेड की बगीची के पास स्थित गलियों में सीसी सडक व नाली निर्माण, आंतेड श्मशान घाट के पास स्थित कच्ची बस्ती में सीसी सडक व नाली निर्माण कराया जाएगा। इसी तरह वार्ड 56 मे ं10 लाख की लागत से वैशाली नगर में बधिर विद्यालय के पीछे नाली निर्माण, वार्ड 57 में 8.27 लाख की लागत से इन्कमटैक्स काॅलोनी में नालियो व सड़क के किनारे सी.सी. का निर्माण, वार्ड 58 में 3 लाख की लागत से पंचशील हाऊसिंग बोर्ड काॅलोनी में स्थित सामुदायिक भवन में किचन शेड निर्माण, वार्ड 59 में 8 लाख की लागत से किसान काॅलोनी में सड़क, नाली का निर्माण तथा वार्ड 60 में 8 लाख रूपए की लागत से गणपति नगर, अलखनन्दा काॅलोनी रजतपथ व ईदगाह रोड पर नाली निर्माण कराया जाएगा। इसी तरह 8 लाख रूपए की लागत से फायसागर रोड़ पर चामुण्डा चैराहे पर स्थित दो गलियों में सड़क नाली निर्माण तथा चामुण्डा काॅलोनी में नाली निर्माण कराया जाएगा।




कल से शुरू होगा ऋषि घाटी से पुष्कर रोड सड़क निर्माण कार्य
शिक्षा राज्य मंत्राी ने लिए पी.डब्ल्यू.डी. विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश

अजमेर 14 सितम्बर। अजमेर में बारिश के कारण रूका हुआ ऋषि घाटी से पुष्कर रोड सड़क निर्माण कार्य कल से शुरू होगा। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हंै। इस सड़क के निर्माण कार्य पर 42 लाख रूपए खर्च होंगे।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने बताया कि सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण क्षेत्रावासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि सड़क का कार्य शीघ्र शुरू कराए। शहर में बारिश का दौर थमने के बाद सड़क का निर्माण कार्य कल से शुरू होगा। इस मार्ग पर पानी भरने वाले स्थानों पर सीसी रोड पहले से ही निर्मित कराई जा चुकी है। अब डामर सड़क का निर्माण कार्य शुरू होगा।




बेगलियावास में 400 बीघा जमीन से हटाया अतिक्रमण

ग्रामीणों ने ली अतिक्रमण नहीं करने की शपथ

अजमेर 14 सितम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के निर्देश पर मसूदा उपखण्ड प्रशासन ने बेगलियावास ग्राम पंचायत के रतनपुरा गांव में बड़ी कार्यवाही करते हुए 400 बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाया है। करीब तीन दिन चली कार्यवाही में प्रशासन ने ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से बनाए गए बाड़े, पानी के टेंक, पत्थरों से बनाई गई दीवारे आदि तोड़कर सरकारी भूमि को मुक्त कराया। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने नई पहल करते हुए शपथ ली कि अब ना तो वे अतिक्रमण करेंगे, ना किसी को करने देंगे। इस भूमि पर चारागाह विकसित किया जाएगा।

उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश चावला ने बताया कि बेगलियावास के रतनपुरा में तहसीलदार श्री हरी सिंह शेखावत के साथ लगातार तीन दिन तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया। प्रशासन के दल ने ग्रामीणों के साथ मिलकर गांव से करीब 400 बीघा भूमि पर किए गए अतिक्रमण हटाए। यहां ग्रामीणों ने चारागाहा भूमि पर कांटे की बाड़, दीवार, पानी के टेंक आदि जमाकर अतिक्रमण कर रखे थे।

उपखण्ड अधिकारी ने जानकारी दी कि प्रशासन की समझाइश पर ग्रामीणों ने शपथ ली कि वे अपने गांव को अतिक्रमण मुक्त रखेंगे। ना तो वे स्वयं अतिक्रमण करेंगे और ना ही किसी को करने देंगे। इस अवसर पर विकास अधिकारी श्री ताराचंद सहित विभिन्न स्तरों के अधिकारी उपस्थित थे।




एससी एसटी वर्ग से ऋण के लिए मांगे आवेदन
अजमेर 14 सितम्बर। राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकार निगम द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति एवं सफाई कर्मचारी वर्ग के युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण प्रदान करने के लिए आवेदन मांगे गए है।

अनुसूचित जाति जनजाति विकास निगम के परियोजना प्रबंधक राधेश्याम मीना ने बताया कि एससी, एसटी एवं सफाई कर्मचारी वर्ग के युवाओं को द्वितीय सत्रा 2016-17 में व्यवसाय द्वारा स्वरोजगार आरम्भ करने के लिए 7 अक्टूबर तक आवेदन मांगे गए है। अनुसूचित जाति, जनजाति एवं स्वच्छकार वर्ग के राष्ट्रीय निगमों द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ऋण प्राप्त करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पीएमएससीडीसी कार्यालय से 10 रूपए में आवेदन प्राप्त किया जा सकता है। आशार्थी टेक्ट्रर मय ट्रोली के लिए 6 लाख 16 हजार, जीप टेक्सी के लिए अधिकतम 8 लाख 21 हजार, आदिवासी एवं सामान्य शिक्षा ऋण योजना में 4 लाख 50 हजार, आॅटो रिक्शा योजना में एक लाख 88 हजार, लघु व्यसाय नई योजना में एक लाख 80 हजार, इलेक्ट्रिक बैट्री चालित रिक्शा एवं लघु व्यवसाय शहरी के लिए अधिकतम 90- 90 हजार, डेयरी के लिए अधिकतम 78 हजार, महिला अधिकारिता योजना में 65 हजार महिला संमृद्धि योजना, लघु ऋण वित्त योजना, लघु साख वित्त योजना, लघु व्यवसाय ग्रामीण, महिला किसान योजना एवं शिल्प समृद्धि योजना में अधिकतम 40 हजार तथा आदिमहिला सशक्तिकरण योजना में 30 हजार तक की राशि के ऋण प्रदान किए जाएंगे।




डीएलसीसी की बैठक 21 सितम्बर को
अजमेर 14 सितम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में बैंक आॅफ बड़ौदा की जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं समन्वय समिति की बैठक बुधवार 21 सितम्बर को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। इस बैठक में जून 2016 तक के कार्यों की समीक्षा की जाएगी। यह जानकारी अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक आर.के.जांगिड़ ने प्रदान की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें