बुधवार, 14 सितंबर 2016

जालोर विशेष योग्यजन आयुक्त पुरोहित ने जल स्वावलम्बन रथों को दिखाई हरी झंडी


जालोर विशेष योग्यजन आयुक्त पुरोहित ने जल स्वावलम्बन रथों को दिखाई हरी झंडी

जालोर 14 सितम्बर - राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित ने मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन रथ यात्रा अभियान के तहत 5 रथों को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त रथ आगामी 18 सितम्बर तक चिन्हित ग्रामों में घूम-घूम कर ओडियो एवं वीडियों के माध्यम से मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की जानकारी देने के साथ जन जागरूकता करेगें।

मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण में जिले के चिन्हित ग्रामों में अधिकाधिक ग्रामीणजनों को सहभागिता एवं अब तक चलाये गये अभियान की जानकारी देने के उदृेश्य से जल स्वावलम्बन रथ यात्रा कार्यक्रम के तहत राज्य के विशेषयोग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित ने पाॅच रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी एवं वाटर शेड के अधीक्षण अभियन्ता रामचन्द्र चैटरानी सहित बडी संख्या में अधिकारी एवं प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थें।

मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन रथ यात्रा कार्यक्रम के तहत तैयार करवाये गये पाॅचों रथ जिले की आठों पंचायत समितियों के चिन्हित 74 ग्रामों में 18 सितमब्र तक घूम-घूम कर ओडियों व वीडियों के माध्यम से जन जागृति का कार्य करेगें।

---000---

मेगा विधिक चेतना शिविर को टीम भावना के साथ सफल बनायें- नाहर

आहोर में मेगा विधिक चेतना शिविर के आयोजनार्थ बैठक सम्पन्न

जालोर 14 सितम्बर - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला सेशन न्यायाधीश कमलचन्द नाहर ने कहा कि 18 सितम्बर रविवार को आहोर उपखण्ड मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर की सफलता के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारी टीम भावना से कार्य करते हुए अधिकाधिक जरूरत मंद लोगों को लाभाविन्त करें।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला सेशन न्यायाधीश बुधवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में 18 सितम्बर रविवार को आहोर उपखण्ड मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर की व्यवस्थाओं के निर्धारण के लिए आयोजित बैठक में उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होनें कहा कि सरकार की लोक कल्याणाकारी योजनाओं की जन साधारण तक पहुच सुनिश्चित करने के उदृेश्य से आयोजित होने वाले मेगा विधिक चेतना शिविर के लिए सौपे गये दायित्वों का निवर्हन उंमग व जोश के साथ करें वही सरकार की मंशा के अनुरूप जरूरतमंद व्यक्ति को लाभाविन्त करने के महत्ती कार्य में अपनी सक्रिय भूमिका निभायें।

उन्होनें कहा कि विभिन्न विभाग अपने-अपने विभागों की लोक कल्याणकारी सुरक्षा योजनाओं के तहत पात्रा व्यक्तियों को लाभाविन्त किए जाने के लक्ष्यों के अनुरूप कार्यवाही करें। उन्होनें कहा कि जिले में गत जून माह में भीनमाल उपखण्ड मुख्यालय पर हुए मेगा विधिक चेतना शिविर की भांति इसे भी सफल बनाने के लिए कोई कसर नही छोडें ।

बैठक में जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि सामाजिक लोक कल्याण की विभिन्न योजनाओं के तहत पात्रा लोगों को लाभाविन्त करने की दिशा में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर महत्वपूर्ण है इसलिए जन कल्याणकारी योजनाओं से जुडे विभिन्न विभागों के अधिकारी योजनाबद्व ढंग से आवंटित लक्ष्यों के अनुरूप आवश्यक कार्यवाही करते हुए लोगों को लाभाविन्त करवायें। उन्होने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी आहोर उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित सभा भवन में आयोजित होने वाले शिविर के निर्धारित समय के पूर्व वहाॅ पर पहुचकर अपनी विभागीय व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के साथ ही अपने विभाग की प्रचार सामग्री भी लगाये तथा फोल्डर एवं पेम्पलेटों का वितरण भी करें। उन्होनें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया शिविर स्थल पर आयुर्वेद, हौम्पोपैथिक एवं ऐलोपैथिक का चिकित्सा शिविर भी लगवायें।

बैठक में विचार विमर्श के उपरान्त सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, जोधपुर विधुत वितरण निगम, पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग एवं चिकित्सा विभाग आदि को शिविर में लाभाविन्त किए जाने के लिए लक्ष्यों का भी आवंटन किया गया तथा शिविर के सफल आयोजन आदि के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं की जिम्मेदारियाॅं भी सौपी गई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल एवं आहोर विकास अधिकारी बाबूसिंह राजपुरोहित सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।

----000----

आपणो सांसद-आपणो ग्राम कार्यक्रम के तहत 17-18 को ग्रामों का दौरा

जालोर 14 सितम्बर - सांसद देवजी पटेल आपणो सांसद-आपणो गांव कार्यक्रम के तहत 17 व 18 सितम्बर को आहोर व जसवन्तपुरा पंचायत समिति क्षेत्रा की ग्राम पंचायतों का दौरा करेगें तथा स्थानीय लोगों से रूबरू होते हुए उनके अभाव अभियोग सुनेगें।

सांसद देवजी पटेल निर्धारित कार्यक्रम के तहत 17 सितम्बर शनिवार को आहोर पंचायत समिति क्षेत्रा की हरजी ग्राम पंचायत में प्रातः 10 बजे, डोडीयाली ग्राम पंचायत में प्रातः 11.30 बजे, पावटा ग्राम पंचायत में दोपहर 1.00 बजे, सेदरिया बालोतान ग्राम पंचायत में दोपहर 3.00 बजे व उम्मेदपुर ग्राम पंचायत में दोपहर 4.30 बजे अटल सेवा केन्द्र में आमजन की समस्याओं की सुनवाई करेंगे। इसी प्रकार 18 सितम्बर रविवार जसवन्तपुरा पंचायत समिति क्षेत्रा की दांतलावास ग्राम पंचायत में प्रातः 10 बजे, राजीकावास ग्राम पंचायत में प्रातः 11.30 बजे, जसवन्तपुरा ग्राम पंचायत में दोपहर 1 बजे, कलापुरा ग्राम पंचायत में दोपहर 3 बजे व गजापुरा ग्राम पंचायत में दोपहर 4.30 बजे को अटल सेवा केन्द्र में स्थानीय लोगों की समस्याओं की सुनवाई करेंगे साथ ही ग्राम विकास की चर्चा करेंगे ।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने आहोर व जसवन्तपुरा उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने उपखण्ड से सम्बन्धित समस्त विभागों के विभागीय व प्रशासनिक अधिकारियों को सरकारी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट सहित जनसुनवाई में उपस्थित रहने के लिए पाबन्द करना सुनिश्चित करें।

---000---

अधिकारी कार्यो को समबद्धता के साथ पूर्ण करें- गुप्ता
जालोर 14 सितम्बर - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान एवं स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत सभी अधिकारी निर्धारित कार्यो को समयबद्धता के साथ सम्पन करें तथा इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता नही बरतें।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता बुधवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में निर्देशित कर रहे थें। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार का महत्ती कार्य मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान है जिसके तहत जिले में द्वितीय चरण के तहत 74 ग्रामों में जल स्वावलम्बन का कार्य किया जायेगा जिसकी डीपीआर 20 सितम्बर तक बनाई जाकर अनिवार्य रूप से भिजवानी है इसलिए प्रत्येक जिला स्तरीय अधिकारी मोबाईल ऐप की कार्य विधि को समझते हुए मौके पर जाकर जारी निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होनें कहा कि इसी प्रकार स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अभियान के अन्तर्गत भी 30 सितम्बर तक जिले की 100 ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त किया जाना है जिसकी कार्ययोजना के तहत ग्रामवार जिम्मेदारी सौपी गई इसलिए अधिकारी चिन्हित ग्रामों में शत प्रतिशत शौचालय निर्माण करवाने के महत्ती कार्य में जुट जायें।

उन्होनें अधिकारियों से कहा कि जन समस्याओं से सम्बन्धित प्रकाशित खबरों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए किये गये कार्यो को आमजन को भी बतायें। उन्होनें मुख्य चिकित्सा अधिकारी जी.एस देवल को निर्देशित किया कि वे नेहड क्षेत्रा में पानी से घिरे विभिन्न ग्रामों में पुख्ता चिकित्सा व्यवस्थाओं को अंजाम देने के साथ ही दवाईयों की उपलब्धता बनाये रखें तथा चिकित्सा कार्यो की जानकारी क्षेत्रा के जनप्रतिनिधियों को भी दें। उन्होनें सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर को कहा कि नेहड क्षेत्रा में आवागन की व्यवस्थाओं को दुरूस्त करवायें।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अभियान के तहत अब तक जिले की 45 ग्राम पंचायते ओडीएफ हो चुकी है तथा 2 अक्टूम्बर तक 55 ग्राम पंचायतों को ओडीएफ करना है इसलिए इस महत्ती कार्य के लिए सम्बन्धित अधिकारियों के अतिरिक्त एडोप्टर्स को भी जिम्मेदारियाॅ सौपी गई है जिनकी वे प्रभावी ढंग से माॅनिटरिंग करते हुए कार्य को शत प्रतिशत किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक मंें वाटर शेड के अधीक्षण अभियन्ता रामचन्द्र चैटरानी एवं विषय विशेषज्ञ सुश्री अंकिता ने मोबाईल ऐप से किये जाने वाले कार्यो की विस्तार से जानकारी दी तथा अधिकारियों के प्रश्नों का प्रत्युत्तर भी दिया।

बैठक में डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल. मेघवाल, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता निर्मलसिंह कच्छावा, नर्मदा नहर के अधिशाषी अभियन्ता आशिष द्विवेदी एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. एस.के.शर्मा सहित कृषि, पशुपालन, आबकारी, परिवहन, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास एवं नगर परिषद के अधिकारी उपस्थित थें।

----000---

बीस सू़त्राी कार्यक्रम की द्वितीय स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न
जालोर 14 सितम्बर - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में बीस सूत्राी कार्यक्रम की जिला द्वितीय स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें आलोच्च अवधि में अर्जित की प्रगति की समीक्षा की गई।

कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बुधवार को आयोजित बैठक में जिला कलक्टर ने श्रैणी गणना के तहत निर्धारित सूत्रों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि वे आंवटित लक्ष्यों की शत प्रतिशत प्रगति हासिल करें वही अनुसूचित जाति व जन जाति के परिवारों को सहायता कार्यक्रम के तहत उन्हें लाभाविन्त किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होनें समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी से कहा कि वे टीकाकरण कार्यक्रम में अपनी प्रगति बढायें ।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।

----000---

नेहड क्षेत्रा में फोगिंग एवं एन्टीलार्वा की कार्यवाही प्रभावी ढंग से संचालित
जालोर 14 सितम्बर - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. जी.एस देवल ने बताया कि जिले के नेहड क्षेत्रा में फोगिंग कार्य सहित एन्टीलार्वा की कार्यवाही की जा रही है तथा वर्तमान में जिले में मौसमी बीमारियाॅ पूर्णतया नियन्त्राण में है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. जी.एस. देवल ने बताया कि नेहड क्षेत्रा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सूंथडी के ग्राम साकरिया, पांचाकोली की ढाणी, डोडवाडिया एवं सुथडी ग्रामों में फोगिंग का कार्य पूर्ण किया जा चुका है वही इन ग्रामों में पानी की टंकियों व जल स्त्रोतों में गम्बुशिया मछली व टेमीफोस डाला गया है। उन्होनें बताया कि इसी प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दूठवा के ग्राम टांपी, सिसावा, अगडावा, सायर का कोसिटा एवं दूठवा ग्राम तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केेन्द्र चितलवाना के सिलोसन, शिवपुरा, होथीगांव, रामपुरा एवं कोलियों की गढी में फोगिंग एवं एन्टीलार्वा का कार्य किया जा चुका है तथा स्थिति पर निगरानी के लिए जिला मुख्यालय से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एस.के. चैहान का मुख्यालय सांचोर किया गया है।

उन्होनें बताया कि सभी चिकित्सा संस्थानों में दवाईया प्रर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है तथा रिक्त स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए निकटवर्ती स्थानों से चिकित्सा कार्मिकों को लगाया गया है। जिले में अब तक 68 स्थानों पर गम्बुशिया मछली, 2 हजार 295 स्थानों पर एमएलओं तथा 1 हजार 233 टांकों में टेमीफोस डाला जा चुका है।

उन्होनें बताया कि डीडीटी स्प्रे के लिए राज्य सरकार के निर्धारित निर्देशों के अनुसार एपीआई 2 या 2 से अधिक होने पर ही डीडीटी स्प्रे का कार्य किया जाता है। उन्होनें बताया कि जिले में मलेरिया या डेंगू का प्रकोप नही है तथा बुखार होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर खून की जांच करवाकर उपचार अवश्य ही लेवें।

-----000---

प्रभारी सचिव शुक्रवार को लेंगे जिलाधिकारियों की समीक्षा बैठक
जालोर 14 सितम्बर - जिले के प्रभारी सचिव कंुजीलाल मीना 16 सितम्बर शुक्रवार को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य के पशुपालन, मत्स्य एवं गोपालन विभाग के शासन सचिव व जिले के प्रभारी सचिव कंुजीलाल मीना की अध्यक्षता में 16 सितम्बर शुक्रवार को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी जिसमें राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं व अन्य विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की जायेगी।

---000---

जिले की 68 ग्राम पंचायतों में होगा ग्राम सभाओं का आयोजन
जालोर 14 सितम्बर - महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना तथा इन्दिरा आवास योजनान्तर्गत 15 सितम्बर को जिले की 68 ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा जिसमें गठित दलों की ओर से सामाजिक अंकेक्षण की रिपोर्ट पढकर सुनाये जाने के पश्चात् आपत्तियाँ आदि प्राप्त की जायेगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार महात्मा गांधी नरेगा योजना एवं इन्दिरा आवास योजनान्तर्गत 1 अक्टूम्बर 2015 से 31 मार्च 2016 तक पूर्ण, अपूर्ण एवं प्रगतिरत समस्त कार्यो का सामाजिक अंकेक्षण कार्य जिला स्तर व ब्लाॅक स्तर पर गठित दलों द्वारा किया जायेगा जिसके तहत 15 सितम्बर को तृतीय चरण में जिले की 68 ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा।

परियोजना अधिकारी ललित कुमार दवे ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिले की 68 ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा जिसमें जालोर पंचायत समिति की सामतीपुरा, बादनवाडी, बाकरारोड, देबावास, सियाणा, सांकरणा व मेडाउपरला, सायला पंचायत समिति की सिराणा, देताकल्लां, सुराणा, सांगाणा, ऐलाना, सायला, माण्डवला, बालवाडा, दादाल व डाबली, आहोर पंचायत समिति की कंवला, सुगालिया जोधा, नोसरा, आईपुरा, बाला, बावडी, भंवरानी, वेडिया, रायथल व भाद्राजून, भीनमाल पंचायत समिति की कावतरा, बाली, खोखा, भागलभीम, कोटकास्तां, जैसावास, डूंगरवा, निम्बावास व पुनासा, जसवन्तपुरा पंचायत समिति की पुनगकल्लां, रामसीन, माण्डोली, जोडवाडा, मोदरा, सोमता व तवाब, रानीवाडा पंचायत समिति की कोडका, करवाडा, जालेराखुर्द, चितरोडी, कागमाला, जोडवास, आखराड व दहीपुर, सांचैर पंचायत समिति की प्रतापपुरा, विरोल, नैनोल, पांचला, सुरावा, हाडेतर, किलवा, कारोला व सेडिया तथा चितलवाना पंचायत समिति की भाटकी, केसूरी, परावा, सुराचन्द, जोधावास, होतीगांव, गोमी व आकोली ग्राम पंचायतों में रिकाॅर्ड की जांच की जायेगी।

---000---

वात्सल्य अभियान के पूर्व प्रचार के तहत प्रचार गतिविधियों का आयोजन
जालोर 14 सितम्बर -क्षेत्राीय प्रचार कार्यालय बाडमेर व सिरोही मिडिया इकाईयों के संयुक्त तत्वावधान में वात्सल्य प्रचार अभियान के पूर्व प्रचार के तहत जालोर ब्लाॅक के सांकरणा ग्राम निकटवर्ती क्षेत्रों में विभिन्न प्रचार गतिविधियों व खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

अभियान के पूर्व प्रचार के तहत सांकरणा, बिछावाडी, गोदन, लेटा, रतनपुरा व महेशपुरा इत्यादि गांवा में प्रचार-प्रसार गतिविधियों व दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सांकरणा ग्राम में अभियान के तहत मुख्य कार्यक्रम के आयोजन के सम्बन्ध में अटल सेवा केन्द्र में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के कार्यवाक प्रधानाचार्य विक्रमसिंह, बालिका विद्यालय की प्रधानाध्यापिका चन्द्रकान्ता, ग्रामसेवक श्रीमती शान्ता, चिकित्साधिकारी, आंगनवाडी कार्यकर्ता व सामाजिक कार्यकर्ता गोविन्द सिंह ने भाग लिया तथा कार्यक्रम के आयोजन व आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में चर्चा की।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी नरेन्द्र कुमार तनसुखानी ने वात्सल्य अभियान के तहत 16 सितम्बर को सांकरणा में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम के बारे में जानकारी देेते हुए माँ और बच्चे के स्वास्थ्य, बेटे-बेटियों में भेदभाव न करने तथा किशोरावस्था में शारीरिक बदलाव के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया।

इस अवसर पर सिरोही के क्षेत्राीय प्रचार अधिकारी फूलचन्द गहलोत ने स्वच्छ भारत अभियान की जानकारी हुए कहा कि स्वच्छता से संभावित हानिकारक बीमारियों की रोकथाम की जा सकती हैं। उन्होंने सभी से स्वच्छ भारत अभियान में अपना योगदान देने का आह्वान किया।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें