बाड़मेर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 3 व्यक्ति गिरफतार, जुआ राषी बरामद
पुलिस थाना सिवाना:- श्री मुलाराम उ.नि.थानाधिकारी पुलिस थाना सिवाना मय पुलिस पार्टी द्वारा कस्बा सिवाना में मुलजिम पिन्टू पुत्र मोहम्मद सफी, अकरम पुत्र अफजल खां व साकिर पुत्र सरदार खां मुसलमान निवासी सिवाना को सार्वजनिक स्थान पर अंको पर दाव राषी लगाकर एक को लाभ व अन्य को हानि सम्बधी जुआ खेलते हुए को दस्तयाब कर उसके कब्जे से कुल 160 रूपये की जुआ राषी बरामद कर प्रकरण संख्या 143 दिनांक 14.9.16 धारा 13 जुआ अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।
ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत कार्यवाही
पुलिस थाना मण्डली:- श्री ज्ञानसिंह उनि. थानाधिकारी मण्डली मय पुलिस पार्टी द्वारा कस्बा मण्डली में मुलजिम पप्पाराम पुत्र थानाराम जाति जाट निवासी पुनियों की प्याउ थाना झंवर जिला जोधपुर ग्रामीण द्वारा सार्वजनिक स्थान हास्पीटल के पास गाड़ी में प्रेषर होर्न तेजगति से चलाकर आमजन को बाधा पहूंचाने पर उसके विरूद्व प्रकरण संख्या 43 दिनांक 14.9.16 धारा 4/6 ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
अवैध व बिना परमिट की देषी शराब बरामद
पुलिस थाना रागेष्वरी:- श्री अनोपाराम स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद मोडावास में मुलजिम उतमाराम पुत्र मांगाराम जाति मेघवाल निवासी मोडावास के कब्जा से 60 पव्वे अवैध देषी शराब के बरामद कर प्रकरण संख्या 83 दिनांक 14.9.16 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।
पुलिस थाना कल्याणपुर:- श्री गंगाराम हैड कानि मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद तिरसिंगड़ी में मुलजिम तेजाराम पुत्र चैथाराम जाति गवारिया निवासी तिरसिंगड़ी चैहान के कब्जा से 96 पव्वे अवैध देषी शराब के बरामद कर प्रकरण संख्या 67 दिनांक 14.9.16 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।
तंग व परेषान करने पर की आत्म हत्या, मुलजिमानों के विरूद्व प्रकरण दर्ज
पुलिस थाना पचपदरा:- श्री हिमताराम पुत्र पुनमाराम जाति भील निवासी मुंगड़ा ने मुलजिम भूराराम पुत्र वेलाराम जाति भील निवासी मुंगड़ा वगेरा 3 के विरूद्व प्रकरण दर्ज करवाया कि मुलजिमानों द्वारा मुस्तगीस के भाई घेवरराम को तंग व परेषान करना जिससे विवष होकर भाई द्वारा आत्म हत्या करना वगैरा पर प्रकरण संख्या 187 दिनांक 14.9.16 धारा 306 भादसं में दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
लुनी नदी में डुबने से तीन युवको की मृत्यु
पुलिस थाना सिणधरी:- प्रार्थी श्री जितेन्द्र कुमार पुत्र श्री अनोपाराम जाति भील निवासी सिणधरी चारणान ने सी एच सी सिणधरी में रिपोर्ट पेष की कि मेरा भाई अमृत पुत्र श्री अनोपाराम जाति भील उम्र 19 साल निवासी सिणधरी चैसीरा , किषनाराम पुत्र रूपाराम जाति भील उम्र 18 साल निवासी नाकोड़ा , श्री महोन्द कुमार पुत्र श्री छोगाराम जाति भील उम्र 16 वर्ष निवासी सिणधरी चैसीरा जो दिनांक 14.09.16 को दिन में 12 बजे तीनो ही घर से साथ-साथ गये थे, जो आज दिनांक 15.09.16 को सुचना मिली की लुनी नदी में पानी में डुबने से तीनो की मृत्यु हो गई, जिस पर मर्ग न. 14/16 धारा 174 सीआरपीसी मे दर्ज कर तीनो मृतको का पोस्टमार्टम करवाया जाकर लाषे परिजनो को अंतिम संस्कार हेतू सुपर्द कर जांच शुरू की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें