शुक्रवार, 16 सितंबर 2016

बाड़मेर अज्ञात काॅलर से गोपनीय एवं संवेदनशील सूचनाएं साझा नहीं करने के निर्देश



बाड़मेर अज्ञात काॅलर से गोपनीय एवं संवेदनशील

सूचनाएं साझा नहीं करने के निर्देश

बाड़मेर, 16 सितंबर। विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके दूरभाष या अन्य माध्यम से किसी भी व्यक्ति द्वारा सम्पर्क किये जाने पर अति महत्वपूर्ण एवं आन्तरिक सुरक्षा को प्रभावित करने वाली गोपनीय व संवेदनशील सूचनाएं साझा नहीं करने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट सुधीर शर्मा ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस (सुरक्षा) राजस्थान जयपुर से सन्देश प्राप्त हुआ है कि पाक इन्टेलीजेन्स आपरेटिव (पीआईओ) से छदम नाम से टेलीफोन, मोबाईल फोन द्वारा अथवा फर्जी ई- मेल के माध्यम से सरकारी कर्मचारियों से पहचान बनाकर विभिन्न प्रकार के लालच व प्रलोभन देकर उनके विभाग की सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण सूचनाएं प्राप्त करने का प्रयास कर सकते है। सन्देश के अनुसार पाक स्थित महिला इन्टेलीजेन्स अधिकारी युवाओं को हनी ट्रेप में फसाकर उनकी भावनाओं का दुरूपयोग करके उनसे भी सेना व सामरिक महत्व की सूचनाएं प्राप्त करने में प्रयासरत है।

उन्होने विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके दूरभाष या अन्य माध्यम से किसी भी व्यक्ति द्वारा सम्पर्क किये जाने पर अति महत्वपूर्ण एवं आन्तरिक सुरक्षा को प्रभावित करने वाली गोपनीय व संवेदनशील सूचनाएं साझा नहीं करने, फोन प्राप्त होने पर सावधानी बरतने, किसी प्रकार के प्रलोभन में नहीं आने तथा पीआईओ की गतिविधियों व कार्यप्रणाली को प्रचारित करने के निर्देश दिए है।

मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम

राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक 23 को

बाडमेर 16 सितंबर। अर्हता दिनांक एक जनवरी, 2017 के सन्दर्भ में मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अपर कलक्टर) ओ.पी. बिश्नोई की अध्यक्षता में उनके कक्ष में बैठक का आयोजन 23 सितम्बर को प्रातः 11.00 बजे किया जाएगा। विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें