जैसलमेर। नहरी क्षेत्र में लावारिस मिले 83 जिन्दा कारतूस
जैसलमेर जिले के नाचना क्षेत्र की सांकडिय़ा वितरिका दस एसकेडी में 88 जिन्दा कारतूस मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जिन्दा कारतूस को जप्त कर सुरक्षित कर लिया। गौरतलब है कि क्षेत्र में लावारिस मिले एक साथ 83 जिन्दा कारतूस मिलने से लोगों में दहशत फैल गई, लेकिन पुलिस की ओर से जप्त कर इन्हें सुरक्षित करने पर लोगों ने राहत की सांस ली। कारतूस मिलने के समाचारों के बाद कईं लोग इन्हे देखने भी पहुंचे। वितरिका में जिन्दा कारतूस कहां से आए इसकी जांच पुलिस करने में जुट गई है।
इनमे 9 MM के 33 कारतूस जबकि 5.65 MM के 50 कारतूस शामिल है. कारतूस काफी पुराने व जंग लगे है. इसमे 5.65 MM के कारतूस भारत के द्वारा उपयोग में नहीं लिए जाते.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें