शुक्रवार, 16 सितंबर 2016

बाड़मेर पुलिस थाना पचपदरा हाई वे के लूटेरे गिरफ्तार

   

बाड़मेर पुलिस थाना पचपदरा हाई वे के लूटेरे गिरफ्तार
बाड़मेर चार अगस्त को वक्त 11.15 पी.एम पर जरिये टेलीफोन ईतला मिली की बालोतरा बाई पास मेघा हाईवे के समीप आये हुये जसनाथ फिलींग स्टेषन पेट्रोल पम्प के समीप श्री तुलछाराम पुत्र चैलाराम जाति जाट निवासी चैहटन आगोर पुलिस थाना चैहटन के कब्जे से दो अज्ञात व्यक्ति उसका बीना नम्बरी 10 चक्का डम्पर मारपीट कर लूट कर ले गये है। वगैरा ईतला पर हालात श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर को निवेदन किये जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा , वृताधिकारी बालोतरा , थानाधिकारी बालोतरा , थानाधिकारी पचपदरा मय जाब्ता के मौका पर पहुंच प्रार्थी श्री तुलछाराम से घटना सम्बन्धी पूर्ण जानकारी प्राप्त की जाकर रेंज जोधपुर में श्री पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नाकाबन्दी करवाई गई । दौराने नाकाबन्दी मुखबीर से सूचना मिली की पचपदरा थाना हल्का क्षै़त्र में लूटा गया डम्पर देचु से फलोदी की ओर जा रहा है। जिस पर श्रीमान के निर्देष अनुसार थानाधिकारी पचपदरा व बालोतरा की अलग अलग टीमों का गठन कर फलोदी की तरफ रवाना किया गया । जिस पर पचपदरा ,बालोतरा व फलोदी पुलिस की टीमों द्वारा संघन प्रयास किया जाकर मात्र 05 घण्टों में ही प्रार्थी की लूटी हुई डम्पर कीमत करीबन 30 लाख रूपये की बरामद किया गया। उक्त थाना की संयुक्त घेराबन्दी के कारण अज्ञात मुलजिमान अपने इरादों में सफल नही हो सके तथा लूटे हुये वाहन को छोड़ कर भाग गये। इसके सम्बन्ध में पुलिस थाना पचपदरा पर प्रकरण संख्या 159 धारा 394 भादस में दर्ज किया जाकर अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा द्वारा शुरू किया गया । दौराने अनुसंधान श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देषानुसार व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्रीमान वृताधिकारी बालोतरा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा के नैतृत्व में विषेष टीमों का गठन किया गया। दिनांक 05.09.2016 को विषेष टीम के सदस्य श्री जयकिषन सोनी उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा व श्री रावताराम सउनि पुलिस थाना धोरीमन्ना, कानि. सुखदेव, मांगुसिह, राजकुमार, नगाराम , भीयाराम, हड़मानराम व स्पेषल टीम एसपी आॅफिस से ओमप्रकाष व भुपेन्द्रसिंह का विषेष सहयोग रहा । संदिग्ध मोबाईल नम्बरों के आधार पर सुल्तान विड जिला अमृतसर पंजाब पहुंच संदिग्ध गोपी उर्फ गुरप्रीतसिह पुत्र मंगलसिह जाति मजबी सिक्ख निवासी सुल्तान विंड अमृतसर पंजाब को दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो उक्त मुलजिम ने प्रकरण हाजा की घटना को अपने साथियांे के साथ मिलकर अंजाम देना स्वीकार किया जिस पर गिरफतार कर पेष अदालत किया गया तत्पष्चात दिनांक 15.09.2016 को उक्त टीम के सदस्यंोें पुनः रूपनगर पंजाब पहुंच संदिग्ध मखतुलसिह पुत्र बलवीरसिह जाति जट सिक्ख निवासी धोलकला जिला अमृतसर को दस्तयाब कर पूछताछ करने पर उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार करने पर गिरफतार कर पेष अदालत कर पी/सी रिमाण्ड पर लिया गया है। जो मखतुलसिह नेषनल हाईवे सड़कों पर वाहन लूटने का आदतन व अन्तर्राज्यीय अपराधी है। जिससे पूछताछ जारी है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें