बुधवार, 14 सितंबर 2016

बाडमेर से जसोल माता राणी भटियाणी के दर्शनार्थ छठी बार पैदल यात्रा संघ

बाडमेर से जसोल माता राणी भटियाणी के दर्शनार्थ छठी बार पैदल यात्रा संघ


 जय माँ अम्बे युवा ग्रुप के नेतृत्व में बुधवार को जसोल पहुंचकर माता राणी भटियाणी की पूजा अर्चना कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। छगनसिंह चौहान ने बताया कि 11 सितम्बर को हमीरपुरा चौक बाडमेर से हमीरपुरा मंठ के महंत नारायणपुरी जी महाराज के सान्निध्य में  विधिवत रूप से माता राणी भटियाणी की आरती कर गाजे बाजे के साथ पद यात्रियों का संघ रवाना हुआ था जो उत्तरलाई ,कवास ,बायतु ,खेड, बालोतरा होते हुऐ जसोल पहुँचा। बुधवार प्रात खेड़ मंदिर में महाआरती के पश्चात गाजे बाजे के साथ पैदल यात्रा संघ शहर के मुख्य मार्गों से गुजरता हुआ जसोल पहुंचा तथा माता राणी भटियाणी की पूजा अर्चना कर मन्नते मांगी। पद यात्रा संघ में माता राणी भटियाणी की प्रतिमा से सजा धजा रथ देखने के लिए श्रद्धालुओं की नजरें काफी समय तक टिकी रहीं पद यात्रा संघ में भजनों की मधुर धुन के साथ श्रद्धालु नाचते गाते व झूमते हुए चल रहे थे। पद यात्रा संघ में जगदीश परमार,नरेश माली, प्रकाश माली ,गौतम भार्गव,दिनेश माली, स्वरूप सोनी , सुरेश माली,श्रवणसिंह ,शैतान भार्गव ,स्वरूप माली, बाबूलाल, बंशीलाल माली,सहित सैकडो की संख्या में महिलाओ श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किये

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें