बाड़मेर पुलिस डायरी ,आज के अपराध समाचार
बाड़मेर डाॅ. गगनदीप सिंगला जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा दिनांक 15.9.16 को जिले के समस्त थानाधिकारियो को लोकल एवं स्पेषल एक्ट के तहत कार्यवाही करने हेतु विषेष अभियान चलाने के निर्देष दिये गये जिस पर सभी पुलिस अधिकारीगण द्वारा हरसंम्भव प्रयास करते हुए सम्भावित स्थानो पर एवं संदिग्ध स्थानो पर दबिषे व चैकिगं कर एक ही दिन मेें कुल 22 प्रकरण दर्ज करने में सफलता अर्जित की गई। इन 22 प्रकरणो आबकारी अधिनियम के 11 प्रकरणो मे 23 बोतल व 6 पव्वे अंग्रेजी ष्षराब, 176 पव्वे देषी ष्षराब, 5 बोतल हथकढी ष्षराब व 98 बोतल बीयर बरामद करने, जुआ अधिनियम के 3 प्रकरणो मे 4 जुआरियो से 2 हजार 60 रूपये जुआ राषि बरामद करने तथा 1 प्रकरण ध्वनि प्रदूषण व 6 प्रकरण ध्रुमपान अधिनियम के तहत दर्ज किये गये। दर्ज प्रकरणो का प्रकरणवार विवरण निम्नप्रकार है।
सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 4 व्यक्ति गिरफतार, 2060 रूपये जुआ राषी बरामद
पुलिस थाना सदर:- श्री शंकरलाल उ.नि. पुलिस थाना सदर मय पुलिस पार्टी द्वारा बलदेव नगर बाड़मेर में मुलजिम 1.चुनाराम पुत्र भीखाराम जाति जाट निवासी चालकना पुलिस थाना सेड़वा हाल बलदेव नगर बाड़मेर 2.हुकमसिंह पुत्र गेनाराम जाति जाट निवासी बलदेव नगर बाड़मेर को सार्वजनिक स्थान पर अंको पर दाव राषी लगाकर एक को लाभ व अन्य को हानि सम्बधी जुआ खेलते हुए को दस्तयाब कर उसके कब्जे से कुल 540 रूपये की जुआ राषी बरामद कर प्रकरण संख्या 208 दिनांक 15.9.16 धारा 13 जुआ अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।
पुलिस थाना समदड़ी:- श्री भंवरसिंह उ.नि. पुलिस थाना समदड़ी मय पुलिस पार्टी द्वारा रेल्वे स्टेषन समदड़ी में मुलजिम लखपति पुत्र अजीमाराम जाति नट निवासी आदर्ष काॅलोनी समदड़ी को सार्वजनिक स्थान पर अंको पर दाव राषी लगाकर एक को लाभ व अन्य को हानि सम्बधी जुआ खेलते हुए को दस्तयाब कर उसके कब्जे से कुल 1260 रूपये की जुआ राषी बरामद कर प्रकरण संख्या 134 दिनांक 15.9.16 धारा 13 जुआ अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।
पुलिस थाना बालोतरा:- श्री लादुराम स.उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा हड़वन्त सराय द्वितीय रेल्वे फाटक के पास मुलजिम शंकराराम पुत्र मावाराम जाति भील निवासी मेवानगर बालोतरा को सार्वजनिक स्थान पर अंको पर दाव राषी लगाकर एक को लाभ व अन्य को हानि सम्बधी जुआ खेलते हुए को दस्तयाब कर उसके कब्जे से कुल 260 रूपये की जुआ राषी बरामद कर प्रकरण संख्या 380 दिनांक 15.9.16 धारा 13 जुआ अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।
ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत कार्यवाही
पुलिस थाना कल्याणपुर:- श्री चन्द्रसिंह उनि. थानाधिकारी कल्याणपुर मय पुलिस पार्टी द्वारा कस्बा कल्याणपुर में मुलजिम हरिराम पुत्र मंगलाराम जाति जाट निवासी कौषलु पुलिस थाना कल्याणपुर द्वारा सार्वजनिक स्थान हास्पीटल के पास गाड़ी में प्रेषर होर्न तेजगति से चलाकर अस्पताल में भर्ती मरीजो को बाधा पहूंचाने पर उसके विरूद्व प्रकरण संख्या 68 दिनांक 15.9.16 धारा 4/6 ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
ध्रुमपान अधिनियम के तहत कार्यवाही
पुलिस थाना रागैष्वरी:- श्री राजेष कुमार उनि. थानाधिकारी रागैष्वरी मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद भाटाला में मुलजिम सोनाराम पुत्र भैराराम जाति जाट निवासी नेहरो की ढाणी व मुलजिम मदनलाल पुत्र श्री पुखराज जाति खत्री निवासी नेहरो की ढाणी द्वारा रा.उ.मा.वि. भाटाला की 100 मीटर परिधि में बीडी व तम्बाकु बेचता पाया जाने पर उसके विरूद्व प्रकरण संख्या 84 व 85 दिनांक 15.9.16 धारा 9/11 राजस्थान ध्रुमपान अधिनियम 2000 के तहत कार्यवाही की गई।
पुलिस थाना गिड़ा:- श्री राणाराम हैड कानि.नम्बर 309 मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद झाक पुनियो का तला में मुलजिम खुमाराम पुत्र मुलाराम जाति जाट निवासी पुनियो का तला द्वारा 40 बंडल बिड़ियो को अपने कब्जा में रखकर बेचता पाया जाने पर उसके विरूद्व प्रकरण संख्या 135 दिनांक 15.9.16 धारा 9/11 राजस्थान ध्रुमपान अधिनियम 2000 के तहत कार्यवाही की गई।
पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण:- श्री युसुफखान हैड कानि. नम्बर 228 मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद विषाला में मुलजिम किषनलाल पुत्र षिवजीराम जाति देवासी निवासी विषाला व मुलजिम पवन कुमार पुत्र बाबुलाल जैन निवासी विषाला आगोर व मुलजिम रिखबदास पुत्र फुसाराम जाति खत्री निवासी विषाला द्वारा विधालय की 100 मीटर परिधि में ध्रुमपान वस्तुओ का विक्रय करते पाये जाने पर प्रकरण संख्या 138, 139 व 140 दिनांक 15.9.16 धारा 9/11 राजस्थान ध्रुमपान अधिनियम 2000 के तहत कार्यवाही की गई।
अवैध व बिना परमिट की शराब बरामद
पुलिस थाना कोतवाली:- श्री मनीष सोनी उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा थार हाॅस्पीटल के सामने मुलजिम जसाराम पुत्र जुगतारमा जाति जाट निवासी षिवकर के कब्जा से बिना परमिट व लाईसेंस के अवैध 14 बीयर बरामद कर प्रकरण संख्या 364 दिनांक 15.9.16 धारा 20/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।
पुलिस थाना कोतवाली:- श्री मदरूप हैड कानि.862 मय पुलिस पार्टी द्वारा चैहटन चैराहा पर मुलजिम मुकेष पुत्र मोतीराम जाति सांसी निवासी सांसियो का तला के कब्जा से बिना परमिट व लाईसेंस के अवैध 14 बीयर बरामद कर प्रकरण संख्या 365 दिनांक 15.9.16 धारा 20/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।
पुलिस थाना कोतवाली:- श्री बुद्वाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस पार्टी द्वारा चैहटन चैराहा पर मुलजिम रेखाराम पुत्र भंवराराम जाति मेगवाल निवासी रड़वा के कब्जा से बिना परमिट व लाईसेंस के अवैध 12 बीयर व 06 पव्वे बरामद कर प्रकरण संख्या 366 दिनांक 15.9.16 धारा 20/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।
पुलिस थाना कोतवाली:- श्री मधाराम स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा इन्द्राकाॅलोनी बाड़मेर मे मुलजिम रविन्द्रसिंह पुत्र अमरसिंह जाति राजपूत निवासी बान्द्रा के कब्जा से बिना परमिट व लाईसेंस के अवैध 07 बीयर बरामद कर प्रकरण संख्या 367 दिनांक 15.9.16 धारा 20/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।
पुलिस थाना धोरीमना:- श्री सुरेष सारण उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद कातरला में मुलजिम गोंमाराम पुत्र भाखरचन्द जाति विष्नोई निवासी शोभाला दर्षान पुलिस थाना सेड़वा के कब्जा से बिना परमिट व लाईसेंस के अवैध 25 बोतल बीयर बरामद कर प्रकरण संख्या 293 दिनांक 15.9.16 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।
पुलिस थाना सिणधरी:- श्री प्रेमकुमार स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद मेधाहाइवे बीलाल हाॅस्पीटल के पास मुलजिम रामाराम पुत्र पदमाराम जाति जाट निवासी नेहरो की ढाणी पी.एस.नगर के कब्जा से बिना परमिट व लाईसेंस के 96 पव्वे बरामद कर प्रकरण संख्या 165 दिनांक 15.9.16 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।
पुलिस थाना बाखासर:- श्री धन्नाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बाखासर मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद अरटी में मुलजिम दौलतसिंह पुत्र भैरसिंह जाति राजपूत निवासी देदुसर के कब्जा से बिना परमिट व लाईसेंस के अवैध हथकड़ी शराब की 05 बोतल बरामद कर प्रकरण संख्या 54 दिनांक 15.9.16 धारा 16/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।
पुलिस थाना षिव:- श्री हनुमानाराम उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद झांफलीकला में मुलजिम तनसिंह पुत्र दीपसिंह जाति राजपूत निवासी झांपलीकला के कब्जा से वैध परमिट व लाईसेंस के अवैध अग्रेजी शराब की 23 बोतल बरामद कर प्रकरण संख्या 174 दिनांक 15.9.16 धारा 19/54,14/57 आबकारी अधिनियम 1950 में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।
पुलिस थाना षिव:- श्री मोहनलाल उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद बाटाड़ा झाक में मुलजिम भुराराम पुत्र उतमाराम जाति मेगवाल निवासी बाटाड़ा झाक के कब्जा से वैध परमिट व लाईसेंस के अवैध अग्रेजी व देषी शराब के 79 पव्वे बरामद कर प्रकरण संख्या 175 दिनांक 15.9.16 धारा 19/54,14/57 आबकारी अधिनियम 1950 में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।
पुलिस थाना गिराब:- श्री शम्भुराम हैड कानि.111 मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद खुड़ाली मे मुलजिम गुलाराम पुत्र बालमराम जाति मेगवाल निवासी खुड़ाली के कब्जा से बिना परमिट व लाईसेंस के 24 बोतल बुलेट बीयर बरामद कर प्रकरण संख्या 66 दिनांक 15.9.16 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।
पुलिस थाना सदर:- श्री सांवलाराम हैड कानि. मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम मदनसिंह पुत्र गोरधनसिंह जाति राणाराजपूत निवासी बाड़मेर आगोर के कब्जा से बिना परमिट व लाईसेंस के 2 बोतल बीयर व 1 पव्वा देषी शराब का बरामद कर प्रकरण संख्या 280 दिनांक 16.9.16 धारा 20/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें