बाड़मेर इंजीनियरांे ने लिया विश्वेसैरेया के मार्ग पर चलने का संकल्प
- भारत रत्न डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेसैरैया का जन्म दिवस इंजीनियर्स डे के रूप में धूमधाम से मनाया
बाड़मेर,16 सितंबर। महान इंजीनियर भारत रत्न डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेसैरैया के जन्म दिवस को इंजीनियर्स डे के रूप में धूमधाम से मनाया गया। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की ओर से जसदेर धाम मंे आयोजित समारोह के दौरान इंजीनियरों ने विश्वेसैरेया को याद करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
इंजीनियर्स दिवस पर आयोजित समारोह के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर, नेमाराम परिहार, सेवानिवृत मुख्य अभियंता पी.एम.खत्री, ताराचंद जाटोल, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, चैहटन प्रधान कुंभाराम सेंवर, पोलिटेक्निक कालेज के प्राचार्य जायसवाल समेत विभिन्न इंजीनियर्स ने भारत रत्न डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेसैरैया के जीवन वृतांत के बारे मंे विस्तार से प्रकाश डाला। उन्हांेने कहा कि उनके बताए रास्ते पर चलते हुए भारत मंे विकास के लिहाज से महत्वपूर्ण कार्य करने की जिम्मेदारी अभियंताआंे पर है। अभियंताआंे को अपनी कार्यशैली एवं अपने कार्य के प्रति पूर्ण निष्ठा रखते हुए मिसाल स्थापित करनी है। उन्हांेने कहा कि देश के विकास मंे इंजीनियर्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इनकी बदौलत कई अदभूत कार्य किए है जो अत्याधुनिक कार्यशैली के साथ इंजीनियर्स की कार्य के प्रति समर्पण भावना को इंगित करती है। उन्हांेने बाड़मेर के विकास के लिहाज से भी समस्त इंजीनियर्स को समन्वित भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। समारोह के दौरान मूरलीधर खत्री, रामलाल जैन, बी.आर.धतरवाल समेत विभिन्न इंजीनियर्स ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की शुरूआत भारत रत्न डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेसैरैया की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। इस दौरान लोक कलाकार फकीरा खान एंड पार्टी ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियांे के जरिए समां बांध लिया। कार्यक्रम के अंत मंे अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने आभार जताया। इस दौरान समस्त इंजीनियर्स को ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान अगली मर्तबा इंजीनियर्स दिवस आयोजन करवाने की घोषणा जलदाय विभाग की ओर से की गई। समारोह के दौरान अधिशाषी अभियंता बाबूलाल सेठिया समेत विभिन्न इंजीनियर्स उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें