शुक्रवार, 16 सितंबर 2016

बाड़मेर कलेक्ट्रेट के आगे होगा वन वे,यातायात मंे बाधक अतिक्रमण हटेंगे



बाड़मेर कलेक्ट्रेट के आगे होगा वन वे,यातायात मंे बाधक अतिक्रमण हटेंगे

बाड़मेर, 16 सितंबर। जिला मुख्यालय पर डाक बंगले से कलेक्ट्रेट तक प्रायोगिक तौर पर एक तरफा यातायात व्यवस्था लागू की जाएगी। इसके सफल रहने पर इसको नियमित रूप से लागू किया जाएगा। इसके अलावा शहर मंे विभिन्न स्थानांे पर यातायात व्यवस्था को बाधित करने वाले अतिक्रमणांे को हटाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर जिला यातायात सलाहकार समिति की बैठक के दौरान यह निर्णय लिए गए।

इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि शहर मंे यातायात व्यवस्था मंे बाधक बनने वाले अतिक्रमणांे को प्रभावी कार्रवाई करते हुए हटाया जाए। साथ ही नियमित रूप से मोनेटरिंग की जाए, ताकि दुबारा अतिक्रमण नहीं हो। उन्हांेने नोन वेडिग जोन संबंधित सूचना पटट भी लगवाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान पानी के टैंकरांे की आवाजाही के समय मंे प्रातःकाल 9 बजे तक रियायत देने का निर्णय लिया गया। इस दौरान रामकुमार जोशी, पुरूषोतम खत्री एवं महेश पनपालिया ने रोडवेज बसांे को शहर में प्रवेश देने संबंधित मामला उठाया। उन्हांेने कहा कि शहर मंे रोडवेज बसांे की आवाजाही बंद कर देने से आमजन को भारी दिक्कतांे का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान राजवेस्ट की बसांे को शहर मंे प्रवेश पर रियायत देने,रेलवे स्टेशन एवं बस स्टेण्ड पर प्री पेड टैक्सी लगवाने,स्पीड लिमिट के बोर्ड लगवाने, टैक्सी चालकांे के वर्दी एवं नेम प्लेट अनिवार्य रूप से लागू करने के निर्णय लिए गए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल ने कहा कि टेक्सी एवं टेम्पांे के भीतरी भाग मंे संबंधित वाहन के नंबर अंकित करवाए जाए। बैठक के दौरान जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने विगत बैठक मंे लिए गए निर्णयांे की क्रियान्विति एवं यातायात से जुड़े अन्य मुददांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान बालोतरा के जिला परिवहन अधिकारी नानजीराम, कोतवाल बुधाराम विश्नोई, यातायात पुलिस प्रभारी आनंद कुमार, समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें