मंगलवार, 21 जून 2016

बाड़मेर,स्वच्छ भारत मिशन मंे आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करेंःशर्मा



बाड़मेर,स्वच्छ भारत मिशन मंे आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करेंःशर्मा
बाड़मेर, 21 जून। स्वच्छ भारत मिशन मंे आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करें। आमजन को उनके घर मंे शौचालय बनाने से होने वाले फायदांे के बारे मंे बताया जाए। उनको प्रोत्साहित किया जाए कि वे अपने घर मंे शौचालय बनाने के लिए आगे आए। जन प्रतिनिधियों के साथ सरकारी अधिकारी एवं कार्मिक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने मंगलवार को शिव पंचायत समिति सभागार मंे स्वच्छ भारत अभियान की प्रगति के संबंध मंे आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत अधिकाधिक ग्राम पंचायतांे को खुले मंे शौच से मुक्त कराकर ओडीएफ घोषित करवाकर के लिए समन्वित कार्य योजना के साथ वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार तथा प्रोत्साहन गतिविधियांे का आयोजन किया जाए। जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन केन्द्र एवं राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। इसमंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्हांेने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीणांे को शौचालय निर्माण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए गणमान्य नागरिकांे का सहयोग लिया जाए।

कार्यशाला के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ घोषित होने वाली ग्राम पंचायतांे को महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत सफाई कर्मचारी भी उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान किया गया है। इससे ग्राम पंचायतांे मंे सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकती है। उन्हांेने इस दौरान ग्राम पंचायतवार स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित हुए शौचालयांे के बारे मंे जानकारी ली। साथ ही संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच एवं ग्रामसेवक से स्वच्छ भारत मिशन की कार्य योजना तथा ओडीएफ घोषित करवाने की तिथि के बारे मंे जानकारी ली।

इस अवसर पर शिव पंचायत समिति की प्रधान स्वरूप कंवर, उपखंड अधिकारी चन्द्रभानसिंह भाटी, तहसीलदार हरीसिंह, विकास अधिकारी किशनलाल बिश्नोई, पूर्व विधायक कानसिंह, खुमानसिंह सोढ़ा समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

आज होगा विभिन्न बैठकांे का आयोजन

बाड़मेर, 21 जून। जिला मुख्यालय पर बुधवार को जिला परिषद द्वारा संचालित समस्त योजनाआंे की समीक्षा एवं जिला यातायात प्रबंधन समिति समेत विभिन्न बैठकांे का आयोजन होगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जून माह के चतुर्थ बुधवार 22 जून को दोपहर 12.30 बजे जिला परिषद द्वारा संचालित समस्त विकास योजनाएं, संपूर्ण स्वच्छता, सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना मार्गदर्शन, क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित होगी। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसी तरह सांय 4 बजे जिला स्तरीय बंधक श्रमिक सतर्कता समिति की बैठक आयोजित होगी। इससे पहले प्रातः 11.30 बजे होने वाली साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा बिजली,पानी व्यवस्था संबंधित समीक्षा करेंगे।

जैसलमेर जिले में धड़ल्ले से हो रहा है जिप्सम का अवैध खनन

जैसलमेर जिले में धड़ल्ले से हो रहा है जिप्सम का अवैध खनन


जैसलमेर जिले में रामदेवरा के नहरी क्षेत्र के गावों में इन दिनों धड़ल्ले से जिप्सम का अवैध खनन किया जा रहा है. साथ ही नाचना के रास्ते 4 वाया रामदेवरा होते हुए बीकानेर में मिली भगत करके भेजा रहा है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नहरी क्षेत्र ताड़ाना गांव और उसके आस-पास बड़े स्तर पर मिली भगत के चलते जिप्सम का अवैध खनन होने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है और इसके चलते राज्य सरकार को लाखों करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है.अवैध जिप्सम पर इसी महीने की 2 जून को नाचना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो ट्रक सीज करके सैकड़ों टन अवैध जिप्सम को जब्त किया था. वहीं इसके एक दिन बाद नाचना पुलिस के द्वारा अवैध जिप्सम के तीन ट्रक बरामद करके 108 टन जिप्सम को जब्त किया थाय

उसके बाद अवैध रूप से निकलने वाले जिप्सम के ट्रकों पर कोई कार्रवाई न नाचना पुलिस और न ही रामदेवरा पुलिस कर सकी है, जबकि सूत्रों के अनुसार प्रतिदिन रात एक दो ट्रक अवैध रूप से जिप्सम को नाचना से वाया रामदेवरा होते हुए परिवहन करके बीकानेर ले जा रहे हैं.
जैसलमेर जिले में धड़ल्ले से हो रहा है जिप्सम का अवैध खनन

पूर्व पीएम पर बदजुबानी पर कांग्रेसियों ने जैसलमेर में फूंका गृहमंत्री का पुतला

पूर्व पीएम पर बदजुबानी पर कांग्रेसियों ने जैसलमेर में फूंका गृहमंत्री का पुतला


जैसलमेर में सोमवार को सेवादल और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया का पुतला फूंका.कांग्रेसी एक दिन पहले कटारिया की उस बदजुबानी का विरोध कर रहे थे जिसमें पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को गाली दी गई.इसके तहत स्थानीय हनुमान चौराहे पर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया और गुलाबचंद कटारिया और मुख्यमंत्री वशुन्धरा राजे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

कांग्रेसी कार्यकर्ताओ द्वारा इस प्रदर्शन के दौरान कटारियां का पुतला भी फूंका गया. सेवादल के जिला संगठक खटण खान ने कहा कि, 'सेवादल और यूथ कांग्रेस प्रदेश निर्देशानुशार यह विरोध प्रदर्शन किया गया है. गृहमंत्री के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए जो अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया गया उसकी निंदा करते है. कटारिया से जब तक इस्तीफा नहीं लिया जाता तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन यूंही जारी रहेगा.

कांग्रेसियों का कहना था कि यह आगामी दिनों में हम सड़कों पर उतरेंगे और प्रदर्शन जारी रखेंगे. इस प्रदर्शन में सेवादल के खटण खान सहित जिला उपाध्यक्ष दिनेशपाल सिंह भाटी, यूथ कांग्रेस के नारायण दान रतनु और कई कार्यकर्त्ता मौजूद रहे.

पूर्व पीएम पर बदजुबानी पर कांग्रेसियों ने जैसलमेर में फूंका गृहमंत्री का पुतला

राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश के बावजूद गर्मी जारी, पढ़ें-आज कहां है बारिश की उम्मीद

राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश के बावजूद गर्मी जारी, पढ़ें-आज कहां है बारिश की उम्मीद


राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर संभागों में गत 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम दर्ज की बारिश के बावजूद प्रदेश में गर्मी का कहर जारी है.

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के जैसलमेर में सोमवार को अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार शाहबाद और मनोहर थाना में तीन तीन सेंटीमीटर, तिजारा और राजसंमद में दो-दो सेंटीमीटर और अन्य स्थानों पर एक एक सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई.

राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश के बावजूद गर्मी जारी, पढ़ें-आज कहां है बारिश की उम्मीद

यहां रहा सबसे ज्यादा तापमान:

बाडमेर और चूरू में अधिकतम तापमान 45.6-45.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 45.4 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 44.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 44 डिग्री सेल्सियस, राजधानी जयपुर में 41.7 डिग्री सेल्सियस, अजमेर में 41 डिग्री, कोटा में 40.8 डिग्री, पिलानी और उदयपुर में 40.2-40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गयी.

आंधी के साथ बारिश की संभावना:

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी भागों में धूलभरी आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई है.

बाड़मेर। 36 साल का बाबू, 2.5 फीट कद और पहाड़ जैसी मुश्किलें

बाड़मेर। 36 साल का बाबू, 2.5 फीट कद और पहाड़ जैसी मुश्किलें


बाड़मेर.पहली बार देखते ही आंखें विस्मित हो जाती हैं, महज ढाई फीट के बच्चे जैसा नजर आने वाला बाबू चेहरे से तो बड़ी उम्र का लगता है। पूछा तो बताया कि 36 साल का है। बड़े भाई ने उसे गोद में उठा रखा था और वह कुछ भी नहीं बोल रहा था। उसकी जीभ पर चोट लगी है और शारीरिक दुर्बलता से निढाल हो रहा था। 41 वर्षीय बड़े भाई ने 36 साल के अपने छोटे भाई को गोद में उठा रखा था और वह कह रहा था कि मैं मजदूर हूं और इसका इलाज करवाने की मेरी हैसियत नहीं है। कुछ सरकारी-गैर सरकारी मदद हो, इसलिए आया हूं।


36 साल का बाबू, 2.5 फीट कद और पहाड़ जैसी मुश्किलें

खुडासा गांव का बाबू पुत्र शंभूराम जाट संभवत: जिले में सबसे बौना है। अक्सर बौने लोग हंसते-खेलते नजर आते हैं, लेकिन बाबू के साथ एेसा नहीं है। वह बौना होने के साथ बीमार भी है। उसके पेट में कोई रोग है। बड़ा भाई सुजानाराम कहता है कि आंतें बाहर आ जाती हैं। वह अपने भाई के साथ उसकी गोद में ही रहता है या फिर घर पहुंचते ही अपनी बूढ़ी मां के साथ।





भाई सुजानाराम मजदूर है। मां बूढ़ी हो गई है। सुजानाराम का अपना परिवार भी है। वह छोटे भाई के उपचार और उसके जीवन यापन के लिए कुछ एेसा प्रबंध चाहता है कि उसकी चिंता न रहे। उसकी मां भी यही चाहती है, इसलिए सुजानाराम बार-बार जिला कलक्टर के दर पर पहुंच अर्जियां दे रहा है। कई बार मदद की गुहार कर चुके सुजानाराम का कहना है कि 500 रुपए की पेंशन मासिक मिलती है। इससे थोड़ा सहारा मिलता है, लेकिन उसके उपचार के लिए बड़े अस्पताल जाना है। प्रतिदिन बाबू आंतें बाहर आने और पेट की बीमारियों से परेशान रहता है। यह इतना मासूम है कि तकलीफ देखते ही नहीं बनती, लेकिन क्या करें? हमारी इतनी हैसियत नहीं कि इसके इलाज को बड़े अस्पताल जाएं।





बाबू की हंसी लौटानी है

सुजानाराम बताता है कि बाबू कम उम्र में काफी चंचल और नटखट था, लेकिन उम्र बढऩे के साथ उसका कद नहीं बढ़ा। इसके बाद वह बीमारियों से परेशान होने लगा। एेसे में उसे गोद में उठाकर साथ-साथ रखना पड़ता है। उसका उपचार हो जाए तो हो सकता है उसकी हंसी लौट आए।





अर्जियों पर कोई ध्यान नहीं देता

सुजानाराम सोमवार को 5वीं बार कलक्ट्रेट आया। उसका कहना है कि हर बार यहां दो-ढाई घंटे इंतजार करता हूं। अर्जी लेकर साहब आगे दूसरे विभाग जाने को कहते हैं। वहां पहुंचने पर भी कोई सही जवाब नहीं मिलता। परेशान हो रहा हूं।





मदद के लिए प्रयास करेंगे

अपने भाई के साथ सुजानाराम मुझसे मिला था। बीमार है, उपचार के लिए मदद मांगी है। साथ ही वह आर्थिक सहायता चाह रहा था। बीपीएल कार्ड नहीं बना है। इसके लिए प्रयास किए जाएंगे और सहायता दिलवाई जाएगी।

- सुधीरकुमार शर्मा, जिला कलक्टर, बाड़मेर

पाक से आए और यही के होकर रह गए शरणार्थी

पाक से आए और यही के होकर रह गए शरणार्थी


बाड़मेर। थार के रेगिस्तान का जितना बड़ा भू-भाग है उतना ही विशाल इस मरुधरा का हृदय। आजादी के बाद से करीब 62082 शरणार्थी पाकिस्तान छोड़ यहां आकर बसे। अभावों में जीने वाले इस इलाके के लोगों ने इन्हें एेसे अपणायत दी कि शरणार्थी बनकर आए चौहटन के तरुणराय कागा विधायक बन गए हैं।



पाक से आए और यही के होकर रह गए शरणार्थी

विधायक बन गए कागा
1965 के बाद आए शरणार्थियों में चौहटन के तरुणराय कागा भी शामिल हैं। कागा ने यहां पहले सरकारी नौकरी की और इसके बाद वे लोगों से इतने जुड़ गए कि राजनीति में कदम रखा तो उनको विजयी बना लोगों ने विधानसभा तक भेज दिया। कागा कहते हैं कि भारत से उनको दिल से लगाव है। इस वतन ने इतना कुछ दिया है कि हर दिन हिन्दुस्तान जिंदाबाद कहता हूं।





आरएएस अधिकारी हैं कई
शरणार्थी परिवारों की खुशहाली का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां आने के बाद अब इनके परिवार के सदस्य आरएएस, आईएफएस, डॉक्टर, इंजीनियर और बड़े पदों पर पहुंच रहे हैं। महेश दादाणी बताते हैं कि पहली पीढ़ी से आए लोग भी सरकारी सेवाओं में पहुंच गए और इसके बाद यहां रहते हुए हमारे परिवारों ने शिक्षा को अपनाते हुए खुद को आगे बढ़ाया। अब आरएएस और अन्य सेवाओं में पहुंच रहे हैं।





आने का सिलसिला जारी
पाकिस्तान से 1947, 1965 और 1971 में बड़ी संख्या में शरणार्थी आए। यह सिलसिला आज भी जारी है। थार एक्सप्रेस चलने के बाद हर फेरे में एक-दो परिवार यहां पहुंचकर जोधपुर और बाड़मेर में आकर बस रहे हैं।





रोटी-बेटी का रिश्ता
शरणार्थी यहां आने के बाद रोटी-बेटी के रिश्ते से जुड़े और उनके परिवारों के संबंध यहां बसे लोगों से भी हो रहे हैं। एेसे में रोटी-बेटी के इस रिश्ते ने शरणार्थियों को नई पहचान दी है।





जिंदगी ही बदल दी
शहर के बेरियों का बास में बसे शरणार्थी परिवारों की जिंदगी ही अलग हो गई है। इन लोगों की तीसरी पीढ़ी अब यहां है। दूसरी पीढ़ी में ही अधिकांश सरकारी नौकरियों में लग गए। राजनीति से लेकर हर क्षेत्र में इन परिवारों की पहचान है। डॉ. हितेश आचार्य कहते हैं कि भारत हमारे पुरखे आए थे। इसके बाद रिश्तेदार भी आए। इस वतन ने हम लोगों को शरणार्थी नहीं परिवार का सदस्य बनाकर रखा।





इस कारण मनाते हैं यह दिवस
जिन देशों में जाति, धर्म या भाषा के नाम पर गृहयुद्ध होते हैं या दूसरे देश का आक्रमण होने पर वहां आबादी का एक बड़ा हिस्सा पलायन कर अन्य देश में शरण लेता है तो उसे अपना सबकुछ छोडऩा पड़ता है। ये लोग रोटी, कपड़ा व मकान सहित कई समस्याओं से घिर जाते हैं। इस वक्त दुनिया में 4 करोड़ 33 लाख लोग शरणार्थी हैं। संयुक्त राष्ट्र संघ ने शरणार्थियों की समस्याओं और मानवाधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ ने हर वर्ष 20 जून को शरणार्थी दिवस मनाने की घोषणा की। इसके बाद 20 जून 2001 से यह दिवस मनाया जा रहा है।





ये है शरणार्थियों की समस्याएं
- शरणार्थियों को यहां स्थायीवास पर रहने की अनुमति है, इसका शुल्क 100 रुपए सालाना है। जिसे 10 रुपए करने की मांग की जा रही है।

- सात साल बाद भारत की नागरिकता मिलती है। शरणार्थियों की मांग है कि यह समय पांच साल किया जाए।

- शरणार्थियों को यहां आते ही पाकिस्तान से हासिल की गई उनकी डिग्री के आधार पर सरकारी नौकरी व अन्य कार्य में तवज्जो दी जाए। वे यहां आकर दिहाड़ी मजदूरी को मजबूर हैं।

- शरणार्थियों को आवंटित जमीनों के मामलों का निपटारा किया जाए, ताकि वे यहां पर अपने स्थायी आवास बना रह सकें।

प्रदेश में अब नहीं बिकेंगे बिना ISI मार्क वाले हेलमेट

प्रदेश में अब नहीं बिकेंगे बिना ISI मार्क वाले हेलमेट


जयपुर | प्रदेशभर में हादसों को रोकने के लिए अब बिना ISI मार्क के हेलमेट की बिक्री के खिलाफ सख्त अभियान चलेगा| 22 जून से परिवहन और पुलिस विभाग मिलकर नकली और घटिया हेलमेट बेचने वालों के खिलाफ कानून कार्रवाई करेगी| सचिवालय में हुई रोड सेफ्ट काउंसिल की बैठक में यह अहम फैसला लिया गया| परिवहन मंत्री युनूस खान और डीजीपी मनोज भट्ट ने 22 जून से सख्त अभियान चलाने की घोषणा की|





परिवहन मंत्री युनूस खान ने बताया कि जुलाई से स्कूल और कॉलेज में विशेष जागरुकता अभियान चलाया जाएगा| जिसके जरिए यूथ को ट्रेफिक रुल्स तोड़ने से होने वाले नुकसान के बारे में आगाह किया जाएगा| क्योंकि अधिकतर हादसों में मौत गंवाने वाले नौजवान होते हैं| बैठक में एनजीओ, वाहन डीलर्स और पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहें|

विश्व योग दिवस आज, चंडीगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया योग

विश्व योग दिवस आज, चंडीगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया योग


दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंडीगढ़ में 30 हजार से अधि‍क लोगों के साथ योग किया| पीएम ने घोषणा की कि अगले साल से योग के लिए काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा| पीएम ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दो योग अवॉर्ड का ऐलान किया है| संबोधन के दौरान योग की जरूरत पर जोर देते हुए मोदी ने कहा कि यह महज क्रिया नहीं, बल्कि‍ शरीर को स्वस्थ्य रखने की विधि‍ है|




उन्होंने कहा, 'योग के जरिए हम डयबिटीज जैसी बीमारी को भी मात दे सकते हैं| योग पाने का नहीं, बल्कि मुक्ति का मार्ग है| ये परलोक का विज्ञान नहीं है, इहलोक का विज्ञान है| पीएम ने कहा कि योग विश्व में और लोकप्रिय होना चाहिए. भारत से अच्छे योगा टीचर निकलें|'






पीएम मोदी के साथ विकलांगों ने भी योग किया| योग पर यह कार्यक्रम चंडीगढ़ के कैपिटल कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया गया| इसके अलावा योग दिवस पर देशभर में मंगलवार को 1 लाख से अधि‍क कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है|





SMS में योगा दिवस का आयोजनजयपुर के एसएमएस स्टेडियम में हजारों लोग योग कार्यक्रम में शामिल हुए| सवाई मानसिंह स्टेडियम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम सुबह 6 :30 बजे से शुरु हुआ| कार्यक्रम में जल संसाधन विकास मंत्री उमा भारती, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, ओम माथुर, स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने शिरकत की| राजधानी के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में चालीस हजार से ज्यादा लोगों ने योगाभ्यास किया|


जैसलमेर में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पूनमसिंह स्टेडियम मैदान में समारोहपूर्वक मनाया गया




योग स्वस्थ जीवन षैली का आधार -विधायक भाटी

जैसलमेर में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पूनमसिंह स्टेडियम मैदान में समारोहपूर्वक मनाया गया

लगभग तीन से साढे तीन हजार लोंगो ने किया योगाभ्यास ,सीखे आसन

जैसलमेर, 21 जून/विष्व को भारत की अनुपम देन योेग। स्वस्थ जीवन षैली, तनाव से मुक्ति एवं षारीरिक मानसिक दृढ़ता का प्रदाता योग। हजारों वर्षों सेे भारत वर्ष की जीवन षैली का अंग रहे योग से स्वास्थ्य लाभ एवं मानसिक षांति को मंगलवार को स्वर्णनगरी के लोंगो ने साक्षात् अनुभव किया। अवसर था अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित जिलास्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम का।

जैसलमेर के षहीद पूनमसिंह स्टेडियम मैदान में आयोजित जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में मंगलवार को षहर के संैकडो लोंगोे नेे योग के विभिन्न आसन सीखे एवं उनका अभ्यास किया। कार्यक्रम में योग षिक्षकों ने षहर के लोंगो को विभिन्न आसनों एवं उनसे होने वाले षारीरिक एवं मानसिक लाभों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में हर धर्म समुदाय,जातियों के लोगों ने भाग लिया।

योेग दिवस पर जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने अपनी और से सभी को बधाई देते हुऐ कहा कि योग हजारों वर्षों से भारतीय जन के षारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य का दृढ़ आधार रहा है। यह स्वस्थ जीवन षैली का भी प्रतीक है।हमें पूरी तरह स्वस्थ व तनाव मुक्त रहना हैै तो योग को दिनचर्या में षामिल करना होगा। उन्होनें कहा कि योग विष्व को भारत की अनुपम देन है। हजारों वर्ष पुरानी यह परम्परा स्वास्थ्य के लिए अतिआवष्यक है योग जैसी सषक्त व्यायाम प़द्धति के कारण ही भारत के लोग पूरी तरह स्वस्थ एवं सषक्त रहते आए है। वर्तमान जीवन षैली एवं कामकाज से उपज रहे तनाव के इस दौर में षारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग को अपनाना आवष्यक है।

उन्होंने सभी से जाति,धर्म और सम्प्रदाय से ऊपर उठकर योग को जीवन में षामिल करने का आग्रह किया है। सभी योग से सक्रिय होकर जुडे़गे तभी स्वस्थ भारत, स्वस्थ राजस्थान और समृद्ध राजस्थान का स्वपन साकार होगा। योग जीवन को नई दिषा देता है।हम इसे अपने जीवन में अंगीकार करें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागरीथ षर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने योग को अन्तराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलायी है। यह उन्ही के प्रयासों एवं प्रेरणा का फल है कि आज विष्व के 176 देषों में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। पूरा विष्व भारत से पे्ररणा लेकर योग का अभ्यास कर रहा है। योग षरीर की विभिन्न बीमारियों से बचाने एवं उनका निदान करने का सक्षम व्यायाम पद्धति है।

उन्होंने कहा कि आज विष्व योग दिवस पर हम सभी को संकल्प लें हम तनाव मुक्त एवं मानसिक रूप से उन्नत विचारों के साथ जीवन पद्धति को अपनाएंगे। पहले कहा जाता था कि भारत विष्व गुरू कहलाता था। भारत आज भी विष्व गुरू है और रहेगा।

इस अवसर पर नगरपरिषद् सभापति श्रीमति कविता खत्री,जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ.राजीव पचार मुख्य अधिकारी नारायणसिंह चारण, उपखण्ड अधिकरी संजय कुमार वासु , तहसीलदार पुखराज भार्गव , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी पहाडसिंह राजपुरोहित , उप अधीक्षक पुलिस नरेन्द्र कुमार दवे , समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास , हिम्मताराम चैधरी , कवराजसिंह चैहान , पार्षदगण , जनप्रतिनिधिगण , अधिकारी-कर्मचारी , महिलाओ के साथ ही जनसमूह , प्रेस प्रतिनिधगण उपस्थित थे ।

सीखें आसन,लगाया ध्यान

जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति के योग समिति के योग षिक्षक चुन्नीलाल पंवार, , आयुर्वेद चिकित्सक डाॅ. चम्पा सौंलकी , डा.ॅ हेमतोष पुरोहित , महेष गंगवार एवं उम्मेदसिंह भाटी ने लोगों को योग के विभिन्न आसन षारीरिक व मानसिक लाभ का प्रषिक्षण दिया। योगाभ्यास की षुरूआत ऊॅ के उच्चारण एवं कटिचालक आसन एवं प्रार्थना से हुई। इसके पष्चात् षिथिलीकरण के विभिन्न अभ्यास करवाए गए। योगाचार्यों ने षहरवासियों को खडे़ होकर किए जाने वाले ताड़ासन,वृक्षासन,पादहस्तासन,अर्द्धचक्रासन का अभ्यास करवाकर इनसे होने वाले लाभ की जानकारी दी। इसके बाद बैठ कर किए जाने वाले भद्रासन, अर्द्ध उष्ट्रासन,षषकासन एवं वक्रासन का अभ्यास कराया गया। योगाचोर्य एवं आयुर्वेद चिकित्सक डां. अषोक कुमार ने पेट के बल लेट कर किए जाने वाले भुजंगासन, षलभासन व मकरासन तथा पीठ के बल लेट कर किए जाने वाले सेतुबन्धासन,पवनमुक्तासन एवं षवासन का अभ्यास भी कराया। इसके पष्चात् षारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए अति उत्तम माने जाने वाले कपालभाति, अनुलोम - विलोम भ्रामरी एवं ध्यान का अभ्यास कराया गया। योग के दौरान यम नियम आसन प्राणायाम , प्रत्याहार , धारण , घ्यान ,समाधि के आसनो को कराया गया । षंाति पाठ के साथ योगाभ्यास का समापन हुआ। आयुर्वेद चिकित्सक डाॅ. अषोक कुमार ने इन योगासन से होने वाले लाभोें के बारे में एवं की जाने वाली विधियो के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की।

ष्षहरवासियों में दिखा जोरदार उत्साह

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम के लिए षहरवासियों में जोरदार उत्साह दिखाई दिया। स्टेडियम मैदान में प्रातः 6ः30 बजे से ही लोगों की भीड़ आना षुरू हो गई थी। यह क्रम योग अभ्यास षुरू होने के पष्चात् तक जारी रहा। स्टेडियम मैदान में प्रात 7 बजे से 8 बजे तक आयोजित इस योग कार्यक्रम में षहर के लगभग तीन से साढे़ तीन हजार योग प्रेमियों ने योग का अभ्यास कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया । जिला प्रषासन द्वारा कार्यक्रम स्थल पर आगंतुको के बैठने एवं पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई।



धन्यवाद ज्ञापित किया

योगाभ्यास कार्यक्रम के अंत में जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. गजेन्द्रप्रसाद शर्मा एवं जैसलमेर विकास समिति के सचिव ने इस कार्यक्रम में षरीक होने वाले सभी योग प्रेमियों के साथ ही विषेष रूप से महिला योग प्रेमियों को अपनी ओर से हार्दिक बधाई दी एवं कहा कि वे प्रतिदिन योग करके अपने जीवन को स्वस्थ बनाएं। उन्होेंने योग दिवस पर सहयोग करने के लिए पतंजलि योगपीठ, विधा भारती, लायन्स क्लब, नेहरू युवा केन्द्र, खेल प्रषिक्षण केन्द्र, पुलिस प्रषासन एवं जैसलमेर विकास समिति ,एनसीसी ,स्काउट , चिकित्सा , आयुर्वेद विभाग के चिकित्सको , महाविधालय एवं स्कूली षिक्षा के प्रति आभार जताया । कार्यक्रम को सफल बनाने में मीडिया का भी सक्रिय सहयोग रहा,इसलिए उनके प्रति भी उन्होनें आभार जताया।

सभी वर्गों की रही भागादारी

कार्यक्रम में सभी धर्म, जाति व सम्प्रदाय के लोग उपस्थित रहे। महिलाओं एवं बालिकाओं ने भी इस षिविर में भागीदारी निभायी और बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन डाॅ,अषोक कुमार एवं व्याख्याता बराईदीन सांवरा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी संभागियों के लिए लायन्स क्लब की और से नीम्बू एवं कैरी पानी तथा जैसलमेर विकास समिति की और से बिस्किट की व्यवस्था की गई ।

श् योग प्रदर्षनी का अवलोकन

पूनम स्टेडियम में जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग , आयुर्वेद , चिकित्सा , नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में लगाई गई योग प्रदर्षनी का लोगों ने उत्साह के साथ अवलोकन किया ।



उपखण्ड ,ब्लाॅक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर योग दिवस मनाया गया

विष्व योग दिवस पर जिले के उपखण्ड , ब्लाॅक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर योग कार्यक्रम आयोजित हुआ एवं समारोह पूर्वक मनाया गया तथा यहा पर भी योग षिक्षको ने योग प्रेमियो को योग के विभिन्न आसन कराये एवं योग से होने वाले लाभो की जानकारी दी । उपखण्ड पोकरण में राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय पोकरण में , उपखण्ड फतेहगड मुख्यालय पर राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय फतेहगढ मंे , उपखण्ड मुख्यालय भणियाना में राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय भणियाना तथा सम ब्लाॅक स्तरीय योग कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय रामगढ , जैसलमेर ब्लाॅक स्तरीय कार्यक्रम मिनी स्टेडियम मोहनगढ तथा सांकडा ब्लाॅक स्तरीय कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय रामदेवरा में आयोजित हुआ जिसमंे योग प्रेमियो ने योग किये ।

-----

सोमवार, 20 जून 2016

जैसलमेर,अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग चेतना रैली का आयोजन



जैसलमेर,अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग चेतना रैली का आयोजन

नगरपरिषद् सभापति श्रीमती खत्री एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर षर्मा ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

जैसलमेर, 20 जून। जैसलमेर जिला मुख्यालय पर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पूर्व संध्या पर योग चेतना रैली का आयोेजन किया गया। गड़सीसर चैराहा से योग चेतना रैली को नगरपरिषद् सभापति श्रीमती कविता खत्री तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासु, तहसीलदार पुखराज भार्गव, समाजसेवी कॅवराजसिंह चैहान, खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तॅवर, जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ गजेन्द्र प्रसाद षर्मा, जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्रप्रकाष व्यास, पंतजलि योग समिति के चुन्नीलाल पंवार, महेष गंगवार के साथ आयुर्वेद विभाग चिकित्सक, षिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

यह योग चेतना रैली गड़सीसर चैराहा से रवाना होती हुई आसनी रोड़, सालमसिंह हवेली, गोपा चैक,मुख्य बाजार, गाॅधी चैक, हनुमान चैराहा से गुजरती हुई ष्षहीद पूनमसिंह स्टेडियम पहूॅची। रैली में एएनएम की प्रषिक्षणार्थी के साथ ही अन्य संभागीयों ने पूरे मार्ग में योग के नारे लगाते हुऐ आमजन को योग दिवस योग करने का संदेष दिया ।



---000---

विष्व योग दिवस पर जैसलमेर में योग प्रदर्षनी का आयोजन

नगरपरिषद् सभापति श्रीमती खत्री एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर षर्मा ने फीता काटकर प्रदर्षनी का किया उद्घाटन - किया अवलोकन



जैसलमेर, 20 जून। विष्व योग दिवस के उपलक्ष में जिला प्रषासन के सहयोग से सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, आयुर्वेद विभाग,नेहरू युवा केन्द्र, चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में षहीद पूनमसिंह स्टेडियम में सोमवार को योग दिवस प्रदर्षनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्षनी का नगरपरिषद् सभापति श्रीमती कविता खत्री तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा ने फीता काटकर विधिवत् उद्घाटन किया।

इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासु, तहसीलदार पुखराज भार्गव, समाजसेवी कॅवराजसिंह चैहान, पार्षद एवं विकास कमेटी के अध्यक्ष इन्द्रसिंह उज्जवल, खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तॅवर, जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ गजेन्द्र प्रसाद षर्मा, जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्रप्रकाष व्यास, पंतजलि योग समिति के चुन्नीलाल पंवार, महेष गंगवार के साथ नेहरू युवा केन्द्र के हरीवल्लभ गोपा, आयुर्वेद विभाग के चिकित्सक, मौजूद थे।

नगरपरिषद् सभापति श्रीमती खत्री, अतिरिक्त जिला कलक्टर षर्मा ने प्रदर्षनी में योग की विभिन्न मुद्राओं जैसे वक्रासन, चक्रासन, हलासन, प्रवर्तासण,अनुलोम विलोम,मौलिक क्रिया इत्यादि से संबधित दर्षाऐ गए रंगीन पोस्टरों का बारीकी से अवलोकन किया एवं कहा कि इस प्रकार की प्रदर्षनी से लोंगो को योग करने की सीख एवं संदेष मिलता है। प्रदर्षनी में प्रदेष के विकास गतिविधियों के साथ ही प्रंधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, ऊजलो जैसाणो, स्वच्छता कार्यक्रम से संबधित रंगीन छायाचित्र्ा प्रदर्षित थे। यह प्रदर्षनी मंगलवार को आमजन के लिये खुली रहेगी।

झालावाड पचपहाड़ जैसी दुर्घटना की पुनरावृत्ति न हो - जिला कलक्टर



झालावाड पचपहाड़ जैसी दुर्घटना की पुनरावृत्ति न हो - जिला कलक्टर

झालावाड 20 जून। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले की समस्त कार्यकारी ऐजेन्सियों को निर्देश दिये हैं कि रविवार को पचपहाड़ में तीन बच्चों की दुखद मृत्यु जैसी दुर्घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए कार्यकारी ऐजेन्सियां एवं ठेकेदार पूर्ण सावधानी बरतें।

जिला कलक्टर आज जिला स्तरीय अधिकारियों के कार्य की साप्ताहिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सड़कों के किनारे इस तरह के गड्ढे न हों जिनमें पानी भरने से बच्चों के डूबने की आशंका हो जाए। जिला कलक्टर ने परिवहन विभाग को निर्देशित किया कि वे वर्षाकाल में बच्चों को लाने ले जाने वाली बालवाहिनियों की सघन जांच करें तथा उन्हें पाबंद करें कि किसी नदी, नाले या रपट में बहते हुए पानी में बालवाहिनी को लेकर न जायें। इससे बच्चों की जान को खतरा हो सकता है। जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग को निर्देशित किया कि पिछले दिनों पड़ी तेज गर्मी के कारण जिन स्कूलों में पेयजल का स्रोत सूख गया है वहां तुरन्त समुचित व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि वर्षाकाल में विभिन्न स्थलों से पेयजल के सेम्पल नियमित रूप से लेकर उनकी जांच करवायें तथा जल जनित रोगों की रोकथाम के लिये हर सम्भव उपाय करें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी स्कूलों में पानी की टंकियों की अनिवार्य रूप से सफाई करवायें तथा स्कूलों में किचन गार्डनिंग को बढ़ावा दें। प्रत्येक बच्चा कम से कम एक पेड़ अपने स्कूल या गांव या घर के निकट लगाये और उसकी देखभाल करे।

जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि पिछले दिनों जिले में आयोजित किये गये ग्रामीण उत्सवों में प्राप्त जनशिकायतों का त्वरित निस्तारण करें तथा उनकी प्रगति सम्पर्क पोर्टल पर अपडेट करें। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, अस्पतालों तथा अर्द्धसरकारी संस्थाओं में विशेष योग्यजन के उपयोग के लिये रेम्प आवश्यक रूप से बनाये जाने चाहिए। जहां रेम्प बनवाने की आवश्यकता है उसकी सूची पीडब्ल्यूडी को उपलब्ध करवायें।

जिला कलक्टर ने बैठक में बताया कि चन्द्रभागा नदी की सफाई का काम निरन्तर चल रहा है तथा अब तक 15 हजार से अधिक डम्पर एवं ट्रेक्टर ट्राली गाद एवं मलबा निकाला जा चुका है। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग को निर्देश दिये कि वे स्कूलों से जिला शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से पालनहार योजना के लाभार्थी बच्चों के अध्ययन प्रमाण पत्र प्राप्त कर उन्हें इस योजना की राशि उपलब्ध करवायें। जिला शिक्षा अधिकारी अपने स्तर पर इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से करवायें। जिले में अनुप्रति योजना का लाभ अधिक से अधिक युवाओं को मिले। उन्होंने कहा कि चन्द्रभागा नदी के पास लगभग 35 गाड़िया लुहारों के परिवार रहते हैं जिनके पास जमीन के पट्टे हैं इन गाड़िया लुहारों को मकान बनाने के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवायें।

जिला कलक्टर ने जिले में अब तक 196 कुपोषित बच्चों की पहचान एवं उपचार तथा 115 नन्द घर के एमओयू को कम बताते हुए कहा कि अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर काम करें तथा कुपोषित बच्चों को पहचान कर उन्हें उपचार के लिये स्वास्थ्य केन्द्रों में लायें। इसी प्रकार आंगनवाड़ियों को नन्दघर योजना में गोद लेने के लिए भामाशाहों को प्रेरित करें। उन्होंने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में सरकारी अस्पतालों में अब तक 10 हजार 71 दर्ज किये गये प्रकरणों को अपर्याप्त बताया तथा समस्त पात्र लाभार्थी रोगियों को इस योजना का लाभ दिलवाने के लिए निर्देशित किया।

जिला कलक्टर ने जिले में संतरे की प्रोसेसिंग यूनिटों की स्थापना की सम्भवनाओं का पता लगाने के लिये उद्यानिकी विभाग को निर्देशित किया तथा कहा कि कृषि विभाग जिले के कम से कम 1 लाख किसानों को खेती री बातां पत्रिका से जोड़ने का कार्य करे। यह पत्रिका केवल 1 रुपये में उपलब्ध करवाई जाती है। आज की बैठक में जिला आबकारी अधिकारी भवानी सिंह पालावत, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता कैलाशदान सांदू, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जैन, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता आर.ए. त्रिवेदी, जयपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता एन.पी. गोयल, जिला परिवहन अधिकारी दिनेश सिंह सागर, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. अजीत शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह गौड़ तथा लक्ष्मण मालावत, उपनिदेशक कृषि कैलाश मीणा, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास श्रीमती रमा गौतम सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

जालोर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के तहत निकाली गई साईकिल व पैदल रैली



जालोर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के तहत निकाली गई साईकिल व पैदल रैली

जालोर 20 जून - अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के तहत वातावरण निर्माण एवं जन जागरूकता के लिए जिला मुख्यालय पर सोमवार को साईकिल एवं पैदल रैली निकाली गई जिसे जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

इक्कीस जून को मनाये जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में आम जन की अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सोमवार को नगर परिषद से साईकिल एवं पैदल रैली निकाली गई जिसें जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साईकिल रैली के पीछे जिला कलक्टर अनिल गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना , अतिक्ति जिला कलेक्टर आशाराम डूडी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, जिला आयुर्वेद अधिकारी विक्रमादित्य सांदू, जिला शिक्षा अधिकारी(माध्यमिक) श्याम सुन्दर सोंलकी, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारभ्भिक) मुकेश सोंलकी, स्काउट गाईड श्रीमती निशु कंवर एवं ग्रेनाईट एसोसियेशन के अध्यक्ष लालसिंह सहित बडी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी तथा स्कूली बालक बालिकाए चल रही थी। रैली नगर परिषद से प्रारभ्भ होकर अस्पताल चैराहा, हरिदेव जोशी सर्किल होते हुए सीधे नये बस स्टेण्ड के प्रांगण में पहुची।

रैली में नर्सिग प्रशिक्षु, स्काउट के छात्रा, जालोर नगर की विभिन्न राजकीय व गैर राजकीय विधालयों के छात्रा-छात्रायें, पतंजलि एवं ब्रहमकुमारी संस्था के पदाधिकारी व कार्यकत्र्ता आदि साथ थें।

----000---

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने का आहवान्
जालोर 20 जून - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने जालोर नगरीय क्षेत्रा के सभी सजग नागरिकों से आहवान् किया है कि वे जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में पहुचकर योग दिवस को सफल बनायें।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने जालोर नगर के सभी प्रबुद्ध नागरिकों से आग्रह किया है कि योग भारतीय परम्पराओं की अमूल्य निधि है जिसे संयुक्त राष्ट्रसंघ ने भी मान्यता दी है इसलिए हम सब का नैतिक कत्र्तव्य है कि 21 जून को प्रातः 7.00 बजे स्थानीय जालोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होते हुए इसे सफल बनायें। उन्होनें कहा कि योग करने वाले व्यक्ति खाली पेट एवं ढीले वस्त्रा पहनकर आवें तथा निर्धारित समय से 15 मिनिट पूर्व अपना स्थान ग्रहण कर लेवे ताकि आवश्यक व्यवस्थाए बनी रहें।

----000----




प्रभारी सचिव मीणा सांचैर, रानीवाडा व जसवन्तपुरा क्षेत्रा का भ्रमण करेगें
जालोर 20 जून - जालोर जिले के प्रभारी सचिव कंुजीलाल मीणा मंगलवार को जसवन्तपुरा, रानीवाडा एवं साचैर क्षेत्रा का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेगें।

जालोर जिले के प्रभारी सचिव एवं पशुपालन तथा गौपालन विभाग के सचिव कुंजीलाल मीणा 21 जून मंगलवार को जसवन्तपुरा, रानीवाडा एवं सांचैर क्षेत्रा का भ्रमण करेगे तथा क्षेत्रा में संचालित विभिन्न गतिविधियों, कार्यक्रमों एवं योजनाओं का जायजा लेगे वही क्षेत्रा में संचालित गौशालाओं का निरीक्षण भी करेगें।

----000----

राजश्री योजना के तहत गोदन में बेटी के जन्म पर चैक प्रदान
जालोर 20 जून -प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोदन में ग्रामीण महिला को बेटी के जन्म पर सरपंच निम्बाराम चैधरी ने राजश्री योजना के तहत 2500 रूपये व जेएसवाई के 1400 रूपयों की राशि के चैक प्रदान किये।

राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोदन के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ. पीयुष शर्मा ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोदन में सोमवार को गोदन सरपंच निम्बाराम चैधरी ने ग्रामीण महिला श्रीमती इन्द्रादेवी पत्नी मंछाराम मेघवाल को बेटी के जन्म पर राजश्री योजना के तहत 2500 रूपये एवं जे एस वाई के 1400 रूपयों की राशि के चैक प्रदान किये। इस अवसर पर जालोर खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रतनलाल मेघवाल, ग्रामसेवक पारसमल व वार्ड पंच महेन्द्र कुमार व मोहनलाल आदि उपस्थित थे।

---000---

प्रवेशोत्सव के द्वितीय चरण का शुभारम्भ रैली से
जालोर 20 जून -शिक्षा विभागीय कार्यक्रमानुसार सत्रा 2016-17 के द्वितीय चरण का शुभारम्भ सोमवार को रैली निकालकर किया गया जिसमें जिला मुख्यालय पर स्थित सभी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों, माध्यमिक विद्यालयों, उच्च प्राथमिक विद्यालयों व प्राथमिक विद्यालयो के छात्रा-छात्राओं ने भाग लिया।

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) श्यामसुन्दर सोलंकी ने बताया कि प्रवेशोत्सव के द्वितीय चरण के शुभारम्भ के अवसर पर जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने जालोर नगरपरिषद के सामने से छात्रा-छात्राओं की रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में छात्रा-छात्राओं ने तख्तियों के माध्यम से प्रवेशोत्सव के द्वितीय चरण के सन्देशों के नारों के साथ विभिन्न गलियों से गुजरते हुए विद्यालयों मंे अधिकाधिक प्रवेश लेने का सन्देश दिया । रैली का समापन पुनः नगरपरिषद परिसर में हुआ। रैली के दौरान विद्यालयों के संस्था प्रधान, शिक्षक सहित छात्रा-छात्राएं उपस्थित थे।

---000---

बाड़मेर,मिस्टर राजस्थान के लिए बाड़मेर के मोंटीसिंह उतरे रेंप पर



बाड़मेर,मिस्टर राजस्थान के लिए बाड़मेर के मोंटीसिंह उतरे रेंप पर
बाड़मेर, 20 जून। मिस्टर राजस्थान के लिए जयपुर मंे बिग बोस स्टूडियो की ओर से आयोजित कार्यक्रम मंे बाड़मेर के मोंटीसिंह ने रेंप पर अपनी प्रस्तुति दी।

मिस्टर राजस्थान के चयन के लिए बिड़ला आडिटोरियम मंे आयोजित समारोह के दौरान प्रतिभागियांे ने विभिन्न माडलस के साथ रैंप पर वाक शो किया। इसमंे बाड़मेर के मोंटीसिंह ने भी अपनी प्रस्तुति दी। बाड़मेर निवासी मोंटीसिंह पिछले काफी समय से थिएटर से जुड़े हुए है। मिस्टर राजस्थान के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलांे से आए प्रतिभागियांे ने अपनी प्रतिभा दिखाई।

जैसलमेर, जिले में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुचारू रूप से कराने के दिये निर्देष


जैसलमेर, जिले में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुचारू रूप से कराने के दिये निर्देष
जैसलमेर, 20 जून। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये की वे जिले में इस भीषण गर्मी में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाये रखें। उन्होंने कहा कि जहां से भी पानी की समस्या की सूचना मिले वहां टैंकरो से पेयजल परिवहन करके लोगों को समय पर पीने का पानी उपलब्ध करावे। उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देष दिये की वे पेयजल विभाग के बकाया नलकूपों एवं आर.ओ. प्लान्ट को शीघ्र विद्युतीकरण करावे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी बिजली एवं मौसमी बिमारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासु के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को कहां की वे एस.बी.बी.जे. चैराहे के सामने ट्रांसफार्मर को अन्यंत्र षिफ्ट कराने की कार्यवाही करावे।

उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देष दिये की वे आधियों के कारण जिन सड़को पर रेत आ गई है उनको तत्परता से हटाने की पुख्ता व्यवस्था रखे ताकि किसी प्रकार का यातायत बाधित न हो। उन्होंने आर.यु.आई.डी.पी. अभियन्ता को निर्देष दिये की वे श्री जवाहिर चिकित्सालय की सीवरेज व्यवस्था का नगरीय निकाय अधिकरियों के साथ निरीक्षण करके स्थाई समाधान करावे।

उन्होंने आयुक्त को निर्देष दिये की वे वार्ड वार सफाई व्यवस्था मंे सुधार लावे। उन्होंने गजरूप सागर पर पानी के क्लोरीनेषन सही ढग से कराने के निर्देष दिये।



----मंगलवार को ग्राम पंचायत झाबरा व सिपला में राजस्व लोक अदालत षिविर
जैसलमेर, 20 जून। जिले में चल रहे राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार षिविर कार्यक्रम कडी में उपखण्ड क्षेत्र जैसलमेर में 21 जून को ग्राम पंचायत झाबरा में तथा उपखण्ड क्षेत्र जैसलमेर में ग्राम पंचायत सिपला में राजस्व लोक अदालत षिविर का आयोजन रखा गया है ।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि इसी प्रकार 22 जून को उपखण्ड क्षेत्र भणियाणा के ग्राम पंचायत रातडिया तथा उपखण्ड क्षेत्र जैसलमेर के सोढाकोर में राजस्व लोक अदालत षिविर का आयोजन रखा गया है । इसी प्रकार 23 जून को ग्राम पंचायत रातडिया, मूलाणा व ताडाना में राजस्व लोक अदालत षिविर लगेगा। उन्होेंने इन पंचायतों के ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे इन षिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पहूॅच कर अपने राजस्व प्रकरणों का निस्तारण करावे।



-----

हथकरघा बनुकरों के जिला स्तरीय पुरस्कार के लिये आवेदन पत्र 15 जुलाई तक आंमत्रित
जैसलमेर, 20 जून। राज्य के हाथकरधा बुनकरो को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से हर वर्ष की भांति राज्य सरकार ने इस वित्तीय वर्ष 2016-17 में भी बुनकरो को नगद पुरस्कार देने का प्रावधान किया है। इसके अनुसार जिला स्तरीय पुरस्कार के लिये जिले की सीमा में कार्यरत हाथकरधा बनुकरो से आवेदन पत्र आमं़ित्रत किये गये है। महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र सी.एस. गुप्ता ने बताया कि इसके लिए वही बुनकर पात्र है जो हाथकरधा पर बुनाई कार्य में पिछले 3 वर्षो से कार्य कर रहे है तथा जिन्हे गत 3 वर्षो में इस पुरस्कार के लिये चयनित नही किया गया है। पात्र हाथकरधा बुनकर अपना आवेदन मय उत्पाद दिनांक 15 जुलाई 2016 तक जिला उद्योग केन्द्र जैसलमेर में जमा करा सकते है। आवेदन फार्म जिला उद्योग केन्द्र जैसलमेर कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।

-----



जैसलमेर में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिये सभी प्रषासनिक तैयारियां पूर्ण
जैसलमेर, 20 जून। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, मंगलवार को प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक जिले में योग दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। जिला मुख्यालय पर शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में प्रातः 7 बजे योगाभ्यास का कार्यक्रम होगा। जिलाा कलक्टर विष्व मोहन शर्मा एवं जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार ने बताया कि योग दिवस को यादगार मनाने के लिये सभी प्रषासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये है। उन्होंने बताया कि स्टेडियम में होने वाले योगाभ्यास कार्यक्रम को भी अंतिम रूप दे दिया गया है। उन्हांेने जिले के आमजन से अपील की है कि वे जिला मुख्यालय, उपखण्ड एवं ब्लाॅक मुख्यालय तथा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होने वाले योग दिवस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में अपनी सहभागिता दर्ज करावे।

जिला आयुर्वेद अधिकारी एवं नोडल अधिकारी डाॅ गजेन्द्र शर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले योगाभ्यास कार्यक्रम को पतंजली के योग षिक्षक चुन्नीलाल पंवार, महेष गंगवार द्वारा करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि योग दिवस पर योगासन के विभिन्न आसनों को करवाया जायेगा।

-----

उपखण्ड फतेहगढ में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी षिविर 26 जून को
जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों को सौपे कार्य एवं दायित्व-जिम्मेदारी से निर्वहन करे

जैसलमेर, 20 जून। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देषों की पालना में जिले के कमजोर वर्गाें के मध्य विधिक जागरूकता पैदा करने, उन्हें सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने तथा पात्र व्यक्तियों को इन योजनाओं का तुरंत लाभ दिलवाने के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जैसलमेर एवं जिला प्रषासन के संयुक्त तत्वावधान में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी षिविर का आयोजन 26 जून, रविवार को फतेहगढ उपखण्ड मुख्यालय पर रखा गया है।

जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने बताया कि मेगा विधिक चेतना षिविर उपखण्ड कार्यालय परिसर फतेहगढ में 26 जून को प्रातः 10 बजे रखा गया हैं। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ एवं तहसीलदार को षिविर प्रभारी एवं सहायक षिविर प्रभारी लगाया गया है। तथा निर्देष दिये कि वे षिविर का सफल आयोजन करावे। उन्होंने षिविर के संबंध मंे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी श्री जवाहिर चिकित्सालय, सहायक निदेषक सामजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, विकास अधिकारी पंचायत समिति सम, पुलिस, उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास, श्रम कल्याण अधिकारी, जिला रोजगार अधिकारी, रोडवेज अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, राजस्थान कौषल एवं आजीविका मिषन, कृषि, आर.सेटी के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारियों को भी षिविर में उनकेे द्वारा किये जाने वाले कार्य सौपे एवं निर्देषित किया कि वे षिविर में पहंुच कर योजनाओं से पात्र लोगो को लाभान्वित करे।

ष्

-----

आंगनबाडी केन्द्रों पर शाला प्रवेषोत्सव 1 जुलाई से मनावे, खिलौना बैंक की स्थापना करे

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने ली बैठक, खिलौनों के लिये ले सहयोग

जैसलमेर, 20 जून। समेकित बाल विकास सेवा कार्यक्रम की सफलता के लिये आगनवाडी केन्द्रांे पर स्कूल पूर्व षिक्षा को सुदृढ करने के लिये आंगनबाडी केन्द्र चलो अभियान एवं प्रवेषोत्सव का आयोजन किया जा रहा है इसमें 30 जून तक आंगनबाडी चलो अभियान एवं 01 जुलाई को प्रवेषोत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें 03-06 वर्ष तक के बच्चों का शाला पूर्व केन्द्रों पर पंजीयन किया जायेगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को उनके सभाकक्ष में जिले में आंगनबाडी चलो अभियान एवं प्रवेषोत्सव के सफल आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित हुई जिसमें उन्होंने उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास को निर्देष दिये कि वे इसका ग्राम क्षेत्र तक आंगनबाडी कार्यकर्ता तथा आषा सहयोगिनी के माध्यम से प्रचार-प्रसार करावे एवं 03-06 वर्ष तक के बच्चे जो शाला पूर्व षिक्षा से वंचित है उनका पंजीकरण करावे तथा उनके अभिभावकों को 01 जुलाई को आंगनबाडी केन्द्रों पर आयोजित होने वाले प्रवेषोत्सव में बच्चों सहित उपस्थिति के लिये प्रेरित करे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने आंगनबाडी केन्द्रांे पर खिलौना बैंक की स्थापना करने एवं उनमें बच्चों के लिये खिलौना उपलब्ध कराने के लिये जन सहयोग ले एवं इसके लिये कितने खिलौनों की आवष्यकता रहेगी उसकी कार्य योजना बनावे साथ ही प्रत्येक केन्द्र पर फिसलन पट्टी की भी व्यवस्था के लिये कार्यवाही करे। उन्होंने एक कमेटी गठित करके पूरी कार्य योजना बनाने के निर्देष दिये। उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिये पूरी तैयारी करने के निर्देष दिये।

उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास श्रीमती स्नेहलता चैहान ने आंगनबाडी चलो अभियान एवं प्रवेषात्सव कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 01 जुलाई को प्रत्येक आंगनबाडी केन्द्र पर शाला प्रवेषोत्सव कार्यक्रम होगा जिसमें षिक्षा से वंचित 03-06 वर्ष तक के बच्चों का पंजीकरण किया जायेगा। बैठक में अन्य संभागी भी उपस्थित थे।



जिला आपदा नियंत्रण कक्ष चालू
जैसलमेर, 20 जून। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने एक आदेष जारी कर बताया कि जिला मुख्यालय पर जिला आपदा प्रबन्धक नियंत्रण कक्ष की स्थापना अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय मंे कर दी गई है जिसके दूरभाष नम्बर 02992-251621 है। नियंत्रण कक्ष राउण्ड दी क्लाॅक तीन पारियों में कार्यरत् रहेगा। तीनों पारियों के लिये कर्मचारी लगा दिये गये है। आदेष के अनुसार इन कर्मचारियों का यह दायित्व रहेगा कि वे नियंत्रण कक्ष में प्राप्त होने वाली सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान करेगे।

बाड़मेर, जिला कलेक्टर की जुलाई माह मंे होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित



बाड़मेर,  जिला कलेक्टर की जुलाई माह मंे होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित
बाड़मेर, 20 जून। जुलाई माह के लिए जिला कलक्टर के ग्राम पंचायतांे के भ्रमण, निरीक्षण एवं रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस दौरान संबंधित अधिकारियांे को अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर आमजन की समस्याआंे के समाधान करने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 5 जुलाई को पाटोदी एवं रिछोली कलस्टर के लिए पाटोदी, 8 जुलाई को चवा एवं रावतसर कलस्टर के लिए चवा, 12 जुलाई को खबड़ाला एवं बंधड़ा कलस्टर के लिए खबड़ाला, 22 जुलाई को अरणियाली एवं चैनपुरा कलस्टर के लिए अरणियाली, 26 जुलाई को मौखाबा खुर्द एवं बांड कलस्टर के लिए मौखाबा खुर्द, 29 जुलाई को भींडे का पार एवं सज्जन का पार कलस्टर के लिए भींडे का पार ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि प्रत्येक रात्रि चौपाल मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चौपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि चैपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली जन सुनवाई आयोजित होगी। इस दौरान मौसमी बीमारी, पशुआंे मंे बीमारी, पेयजल एवं विद्यृत व्यवस्था की स्थिति, राशन सामग्री का वितरण, पोषाहार वितरण संबंधित समस्याआंे की जन सुनवाई की जाएगी। इसी तरह ग्राम क्षेत्र मंे पदस्थापित कर्मचारियांे के डयूटी पर अनुपस्थित रहने संबंधित शिकायतांे की सुनवाई की जाएगी।

रजिस्टर मंे दर्ज होगी समस्याएं: जिला कलक्टर के रात्रि चौपाल मंे प्रस्तुत की जाने वाली शिकायतांे एवं समस्याआंे की मोनेटरिंग उपखंड अधिकारी अथवा संबंधित तहसीलदार के निर्देशन मंे होगी। इसके लिए संबंधित उपखंड अधिकारियांे को निर्धारित प्रपत्र मंे रजिस्टर तैयार करने एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर के पहुंचने से पहले नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारी द्वारा प्रार्थियांे के विवरण की पूर्ति करवाकर प्रत्येक प्रार्थना पत्र पर रजिस्टर की क्रम संख्या दर्ज करने के निर्देश दिए गए है। इसी क्रमांक के अनुसार जिला कलक्टर के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। रात्रि चौपाल के बाद संबंधित अधिकारियांे को व्यक्तिगत रूचि लेते हुए इन प्रार्थना पत्रांे पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही संबंधित उपखंड क्षेत्र मंे आगामी तिथि को होने वाली रात्रि चौपाल के दौरान इन पर की गई कार्यवाही से जिला कलक्टर को अवगत कराने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज,मुख्य समारोह आदर्श स्टेडियम मंे



बाड़मेर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज,मुख्य समारोह आदर्श स्टेडियम मंे

बा
ड़मेर, 20 जून। बाड़मेर जिले मंे 21 जून मंगलवार को जिले भर मंे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। जिला स्तरीय मुख्य समारोह आदर्श स्टेडियम मंे होगा, जिसमंे जन प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे के साथ आमजन शरीक होंगे। सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियांे को अंतिम रूप दिया गया। योग दिवस समारोह स्थल पर आमजन की सहुलियत के लिए माकूल इंतजाम किए गए है।


जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह आदर्श स्टेडियम मंे प्रातः 7 बजे से प्रारंभ होगा। इसके अलावा उपखंड, पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर पर योग दिवस समारोह मनाया जाएगा। उन्हांेने बताया कि जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम मंे प्रातः 6 बजे से आमजन के प्रवेश की समुचित व्यवस्था की गई है। आगंतुकों के प्रवेश के लिए स्टेडियम में तीन प्रवेश द्वार निर्धारित किए गए है। उन्हांेने आमजन से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में सहभागिता कर स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील की है। उन्होंने बताया कि आगुंतकों की सुविधा के लिये वाहनांे की पार्किंग, प्रवेश, योगाभ्यास के स्थान, पेयजल, माइक, एल.ई.डी. स्क्रीन पर प्रदर्शन एवं सुरक्षा के माकूल इंतजाम सुनिश्चित किए गए है।

आगंतुकों से आग्रहः अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह मंे आने वाले आगंतुकों से प्रातः खाली पेट, ढीले कपड़े धारण करके आने का आग्रह किया गया है। गर्भवती महिलाओं, गंभीर रोगियों एवं छोटे बच्चों को योग कार्यक्रम में योग नहीं करने की भी सलाह दी गयी है।

यह रहेगा योग दिवस समारोहः योग दिवस समारोह निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार संचालित किया जाएगा। प्रोटोकाल के अनुसार एक घंटे के मुख्य सत्र में प्रार्थना के बाद शिथिलीकरण अभ्यास में ग्रीवा, स्कंध, कटि एवं घुटना संचालन किया जाएगा। इसके बाद योगाभ्यास में खड़े होकर ताड़ासन, वृक्षासन, पाद हस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन होंगे। बैठकर भ्रदासन, वीरासन, अर्धउष्ट्रासन, शंशाकासन, उत्तानमंडुकासन, वक्रासन करने के बाद उदर के बल लेटने वाले मकरासन, भुंजगासन एवं शलभासन होंगे। पीठ के बल लेटने वाले सेतुबंधासन, उत्तानपादासन, अर्धहलासन, पवन मुक्तासन एवं शवासन का अभ्यास किया जाएगा। इसके बाद कपालभांति, अनुलोम-विलोम, शीतली, भ्रामरी प्राणायाम होगा एवं ध्यान के बाद योग करने का संकल्प दिलाया जाएगा। शांति पाठ के साथ योगसत्र का समापन होगा।

कार्यक्रम स्थल के लिए रहेगी बसांे की व्यवस्थाः जिला मुख्यालय पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह स्थल आदर्श स्टेडियम पर जाने के लिए शहर के विभिन्न स्थानांे सिणधरी चैराहे, पांच मूर्ति कुंआ, गांधी चैक, रेलवे स्टेशन, चैहटन चैराहे समेत कई स्थानांे पर जिला प्रशासन की ओर से बसांे की व्यवस्था की जाएगी।

अजमेर स्वास्थ्य मार्गदर्शक 10 मरीजों को देंगे रोजाना भामाशाह बीमा योजना का लाभ



अजमेर स्वास्थ्य मार्गदर्शक 10 मरीजों को देंगे रोजाना भामाशाह बीमा योजना का लाभ
घर-घर कचरा संग्रहण के लिए लगेंगे आॅटो
अजमेर 20 जून। भामशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ अधिकतम पात्रा व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य मार्गदर्शक प्रतिदिन कम से कम 10 मरीजों को इस योजना का लाभ प्रदान करेंगे।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मार्गदर्शक को इंडोर पेसेंन्ट की संख्या के अनुपात में लक्ष्य निर्धारित कर भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ अधिकाधिक व्यक्तियों तक पहुचाया जाएगा। जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के स्वास्थ्य मार्गदर्शकों को प्रतिदिन कम से कम 10 मरीजों को योजना का लाभ दिलाना होगा। लक्ष्य को प्राप्त नहीं करने वाले मार्गदर्शकों के स्थान पर अन्य व्यक्ति को लगाया जाएगा। इसकी नियमित माॅनिटरिंग के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक को नियुक्त किया गया है। जो प्रति सप्ताह की रिपोर्टिंग प्रशासन को उपलब्ध कराएंगे। राजकीय जनाना अस्पताल में नवनिर्मित रैन बसेरे को जनाना अस्पताल को सपुर्द करने के लिए नगर निगम के उपायुक्त श्री गजेन्द्र सिंह रलावता को निर्देर्शित किया गया।

श्री गोयल ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए घर-घर से कचरा संग्रहण आवश्यक है। इसके लिए डीजीएसएनडीसी से प्रमाणित आॅटो ट्रिपर लगाए जाएंगे। ये आॅटो प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक दो पारियों में कार्यरत रहेंगे। इसमें ड्राइवर प्लेसमेन्ट एजेंसी के द्वारा लगाया जाएगा तथा नगर निगम का एक कर्मचारी भी साथ रहेगा। आॅटो चालक घर से कचरा संग्रहित करेगा तथा नगर निगम कर्मचारी द्वारा सड़कों तथा गलियों में फैले कचरे को आॅटो में डाला जाएगा। एक वार्ड के लिए एक आॅटो ट्रिपर होगा जो प्रतिदिन प्रत्येक घर से कचरा उठाएगा। उन्होंने कहा कि पुष्कर में अर्द्ध भूमिगत कचरा पात्रा की सफलता को देखते हुए अजमेर में भी 40 स्थानों पर ऐसे कचरा पात्रा लगाए जाएंगे। प्रथत चरण में 10 कचरा पात्रा विभिन्न स्थानों पर लगाए जाएंगे। इसकी शुरूआत जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय, बस स्टेशन तथा राजकीय संग्रहालय से की जाएगी।

अजमेर शहर को पोल लैस करने के कार्य को मिशन मोड पर करने के लिए जिला कलक्टर ने अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता को निर्देश प्रदान किए। घूघरा घाटी से आगर गेट तथा पटेल स्टेडियम के चारों ओर की सड़कों में भूमिगत केबल बिछाने का कार्य 30 जून तक पूर्ण कर लें। इसके पश्चात 10 दिन के भीतर चार्जिंग का परीक्षण करके खम्बे हटाए जाए। शहर की 19 प्रमुख सड़कों पर 10 जुलाई तक भूमिगत केबल बिछा दी जाए तथा 10 जुलाई तक उनकी चार्जिंग का परीक्षण करके खम्बे हटा दे। उन्होंने कहा कि ऊर्जा सरंक्षण तथा छीजत को कम करने के लिए 20 प्रतिशत से अधिक छीजत वाले जीएसएस पर बिठूर माॅडल लागू किया जाए। इसके लिए आवश्यक ऊर्जा कमेटियों का गठन तथा ऊर्जा मित्रा नियुक्त करने का कार्य तुरन्त शुरू कर दिया जाए।

गिफ्ट ए टाॅय अभियान के अन्तर्गत स्थापित टाॅय बैंक के खिलौने जिले के एक हजार प्राथमिक कक्षाओं वाले राजकीय विद्यालयों को भी प्रदान किए जाएंगे। जिले की बड़ी कक्षाओं के विद्यार्थी बचपन में खेले गए अपने प्रिय खिलौने को टाॅय बैंक में उपलब्ध करवाएंगे। जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर एक जुलाई को प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा। इस दिन 3 वर्ष के बच्चों का प्रवेश आंगनबाड़ी केन्द्र पर होगा। अभियान में संग्रहित खिलौनों को इसी दिन आंगनबाड़ी केन्द्रों को सुपूर्द किया जाएगा।

श्री गोयल ने कहा कि जिले में आवश्यकता वाले स्थानों पर पेयजल के टेंकर भेजने की जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दी जानी चाहिए। टैंकर सप्लायर को टैंकर का भुगतान प्रत्येक पखवाड़े आवश्यक रूप से कर दिया जाए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, श्री एन.एल राठी, जिला वन संरक्षण अधिकारी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री बी.एल.बैरवा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।




नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों का नवीनीकरण 30 जून तक
अजमेर 20 जून। सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों का भौतिक सत्यापन एवं नवीनीकरण 30 जून तक किया जाएगा। नागरिक सुरक्षा में सक्रिय ओरोल स्वयंसेवकों को अपनी सेवा निरन्तर रखने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित ििवल डिफेंन्स कार्यालय में पहचान पत्रा, बैंक खाता संख्या तथा पासपोर्ट साइज फोटों के साथ आवेदन करना होगा।


पुष्कर मेला की बैठक 28 जून को
अजमेर 20 जून। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में मंगलवार 28 जून को प्रातः 11 बजे आरटीडीसी होटल सरोवर पुष्कर में पुष्कर मेला 2016 की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित होगी।



केन्द्रीय पंचायतीराज मंत्राी अजमेर के योग कार्यक्रम में लेंगे भाग
अजमेर 20 जून। केन्द्रीय पंचयतीराज मंत्राी श्री निहाल चन्द अजमेर में आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।

अजमेर केन्द्रीय मंत्राी श्री निहाल चन्द होंगे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि



अजमेर केन्द्रीय मंत्राी श्री निहाल चन्द होंगे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
जिला स्तरीय कार्यक्रम होगा पटेल मैदान में प्रातः 6.30 से
अजमेर 20 जून। केन्द्रीय पंचायतीराज मंत्राी श्री निहाल चन्द मंगलवार 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के अवसर पर अजमेर के जिला स्तरीय योग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय पंचायतीराज मंत्राी श्री निहाल चन्द होंगे। कार्यक्रम में जिले के समस्त स्थानीय जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। मुख्य कार्यक्रम पटेल मैदान में आयोजित होगा। कार्यक्रम प्रातः 6.30 बजे से 8 बजे तक आयोजित होगा। सुबह से ही निर्धारित द्वारों से प्रवेश आरम्भ हो जाएगा। योग में भाग लेने वाले व्यक्तियों के वाहनों की पार्किंग आजाद पार्क में रखी गई है। शहर के विभिन्न स्थानों से पटेल स्टेडियम के लिए सिटी बसों की व्यवस्था रहेगी। अति महत्वपूणर््ा व्यक्ति पृथ्वीराज द्वार से तथा महत्वपूर्ण व्यक्ति गरीब नवाज द्वार से प्रवेश करेंगे। जनप्रतिनिधियों के लिए इंडोर स्टेडियम के पास वाले द्वार से प्रवेश की व्यवस्था रखी गई है। विद्यार्थी, स्वयंसेवक, स्काउटस, गाईडस, जवान, महिलाएं तथा समस्त नागरिक चन्द्रवरदाई द्वार से प्रवेश करेंगे। पटेल स्टेडियम में स्थान पूर्ण होने के उपरान्त आने वाले नागरिकों के लिए आजाद पार्क में भी योग की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया कि प्रवेश द्वार के पास ही महिलाओं तथा वरिष्ठ नागरिकों की बैठने की व्यवस्था की रहेगी। इंडोर स्टेडियम की तरफ विद्यार्थियों के लिए स्थान आरक्षित किया गया है। विद्यार्थियों के बाद के स्थान पर कर्मचारी एंव अधिकारी योगाभ्यास करेंगे। इसी प्रकार हाड़ीरानी बटालियन, दयानन्द बाल सदन, आर्य समाज, राष्ट्रीय कैडेट कोर, राष्ट्रीय सेवा योजना तथा राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के संभागियों के लिए पंक्तियां आरक्षित की गई है।

श्री गोयल ने बताया कि कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए बड़े स्तर पर कार्यकर्ताओं एवं स्वयंसेवकों की सेवाएं ली जाएगी। इसमें लगभग 65 शिक्षा विभाग के शारीरिक शिक्षक, 15 स्काउटस, 15 गाईडस, 150 पतंजलि योग पीठ के कार्यकर्ता प्रातः 4 बजे से ही व्यवस्थाओं में योगदान देंगे। योग के लिए 14 मंच तथा उपमंच बनाए गए है। जिन पर खड़े होकर योग शिक्षक योग करवाएंगे। योग दिवस का मानक कार्यक्रम 45 मिनट का होगा। इसके पश्चात बालकों द्वारा विशेष योगाभ्यास का प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम में विशेष योगदान देने वाली संस्थाओं को प्रशस्ति पत्रा प्रदान कर सम्मानित भी किया जाएगा। युवा भारत के राज्य प्रभारी डाॅ. मोक्षराज, जिला अध्यक्ष डाॅ. विश्वास पारीक, पतंजलि योग समिति के नगर प्रभारी श्री सुशान्त ओझा, श्रीमती कमलेश ओझा तथा महिला पतंजलि संस्था की जिला अध्यक्ष परमजीत कौर कार्यक्रम के योग प्रशिक्षक होंगे।

उन्होंने बताया कि नागरिकों की सुविधा के लिए पंजीयन उनकी पंक्ति में ही किया जाएगा। कार्यकर्ता उनके बैठने के स्थान पर आकर ही पंजीयन करेंगे। योगाभ्यास के पश्चात अजमेर डेयरी के सौजन्य से देवगौड़ा मंच के पास समस्त अभ्यासियों के लिए छाछ की व्यवस्था रहेगी।




खादी संस्थाओं एंव ग्रामोद्योग उद्यमियों की संभागीय बैठक 22 जून को
अजमेर 20 जून। राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री शंभू दयाल बडगूजर की अध्यक्षता में बुधवार 22 जून को सूचना केन्द्र में प्रातः 11 बजे संभाग स्तरीय खादी संस्थाओं एवं ग्रामोद्योग उद्यमियों की बैठक आयोजित होगी।

जिला उद्योग केन्द्र के संभाग खादी प्रभारी श्री प्रहलाद राॅय ने बताया कि अजमेर संभाग के अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक तथा नागौर जिले की खादी संस्थाओं एवं प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्त पोषित उत्कृष्ट औद्योगिक ईकाइयों के उद्यमियों की बैठक सूचना केन्द्र सभागर में आयोजित होगी। इसमें खादी क्षेत्रा में त्वरित विकास के विषय पर चर्चा की जाएगी। इस क्षेत्रा में कार्य करने के दौरान क्षेत्रा में आने वाली समस्याओं तथा उनके निराकरण पर भी विचार विमर्श किया जाएगा।




रूपनगढ़ के उचित मूल्यों के दुकानों के साक्षात्कार 23 जून को रूपनगढ़ में
अजमेर 20 जून। रूपनगढ़ उपखण्ड की रिक्त अथवा नवसृजित उचित मूल्य की दुकानों के लिए साक्षात्कार 23 जून को रूपनगढ़ उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में होंगे।

जिला रसद अधिकारी श्री अरविंद कुमार सेंगवा ने बताया कि रूपनगढ़ उपखण्ड की नलू सिनोदिया, नौसल एवं रूपनगढ़ ग्राम पंचायतों की उचित मूल्य की दुकानों के साक्षात्कार 23 जून को रूपनगढ़ उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में आयोजित होंगे। संबंधित ग्राम पंचायतों के आवेदक तथा सरपंच अब 22 जून को किशनगढ़ उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के स्थान पर 23 जून को रूपनगढ़ उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में पहुंचेंगे।

 

स्वास्थ्य मार्गदर्शक 10 मरीजों को देंगे रोजाना भामाशाह बीमा योजना का लाभ

घर-घर कचरा संग्रहण के लिए लगेंगे आॅटो

अजमेर 20 जून। भामशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ अधिकतम पात्रा व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य मार्गदर्शक प्रतिदिन कम से कम 10 मरीजों को इस योजना का लाभ प्रदान करेंगे। यह बात जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कही।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मार्गदर्शक को इंडोर पेसेंन्ट की संख्या के अनुपात में लक्ष्य निर्धारित कर भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ अधिकाधिक व्यक्तियों तक पहुचाया जाएगा। जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के स्वास्थ्य मार्गदर्शकों को प्रतिदिन कम से कम 10 मरीजों को योजना का लाभ दिलाना होगा। लक्ष्य को प्राप्त नहीं करने वाले मार्गदर्शकों के स्थान पर अन्य व्यक्ति को लगाया जाएगा। इसकी नियमित माॅनिटरिंग के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक श्री संतोष कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है। जो प्रति सप्ताह की रिपोर्टिंग प्रशासन को उपलब्ध कराएंगे। राजकीय जनाना अस्पताल में नवनिर्मित रैन बसेरे को जनाना अस्पताल को सपुर्द करने के लिए नगर निगम के उपायुक्त श्री गजेन्द्र सिंह रलावता को निर्देर्शित किया गया।

श्री गोयल ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए घर-घर से कचरा संग्रहण आवश्यक है। इसके लिए डीजीएसएनडीसी से प्रमाणित आॅटो ट्रिपर लगाए जाएंगे। ये आॅटो प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक दो पारियों में कार्यरत रहेंगे। इसमें ड्राइवर प्लेसमेन्ट एजेंसी के द्वारा लगाया जाएगा तथा नगर निगम का एक कर्मचारी भी साथ रहेगा। आॅटो चालक घर से कचरा संग्रहित करेगा तथा नगर निगम कर्मचारी द्वारा सड़कों तथा गलियों में फैले कचरे को आॅटो में डाला जाएगा। एक वार्ड के लिए एक आॅटो ट्रिपर होगा जो प्रतिदिन प्रत्येक घर से कचरा उठाएगा। उन्होंने कहा कि पुष्कर में अर्द्ध भूमिगत कचरा पात्रा की सफलता को देखते हुए अजमेर में भी 40 स्थानों पर ऐसे कचरा पात्रा लगाए जाएंगे। प्रथत चरण में 10 कचरा पात्रा विभिन्न स्थानों पर लगाए जाएंगे। इसकी शुरूआत जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय, बस स्टेशन तथा राजकीय संग्रहालय से की जाएगी।

अजमेर शहर को पोल लैस करने के कार्य को मिशन मोड पर करने के लिए जिला कलक्टर ने अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता को निर्देश प्रदान किए। घूघरा घाटी से आगर गेट तथा पटेल स्टेडियम के चारों ओर की सड़कों में भूमिगत केबल बिछाने का कार्य 30 जून तक पूर्ण कर लें। इसके पश्चात 10 दिन के भीतर चार्जिंग का परीक्षण करके खम्बे हटाए जाए। शहर की 19 प्रमुख सड़कों पर 10 जुलाई तक भूमिगत केबल बिछा दी जाए तथा 10 जुलाई तक उनकी चार्जिंग का परीक्षण करके खम्बे हटा दे। उन्होंने कहा कि ऊर्जा सरंक्षण तथा छीजत को कम करने के लिए 20 प्रतिशत से अधिक छीजत वाले जीएसएस पर बिठूर माॅडल लागू किया जाए। इसके लिए आवश्यक ऊर्जा कमेटियों का गठन तथा ऊर्जा मित्रा नियुक्त करने का कार्य तुरन्त शुरू कर दिया जाए।

गिफ्ट ए टाॅय अभियान के अन्तर्गत स्थापित टाॅय बैंक के खिलौने जिले के एक हजार प्राथमिक कक्षाओं वाले राजकीय विद्यालयों को भी प्रदान किए जाएंगे। जिले की बड़ी कक्षाओं के विद्यार्थी बचपन में खेले गए अपने प्रिय खिलौने को टाॅय बैंक में उपलब्ध करवाएंगे। जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर एक जुलाई को प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा। इस दिन 3 वर्ष के बच्चों का प्रवेश आंगनबाड़ी केन्द्र पर होगा। अभियान में संग्रहित खिलौनों को इसी दिन आंगनबाड़ी केन्द्रों को सुपूर्द किया जाएगा।

श्री गोयल ने कहा कि जिले में आवश्यकता वाले स्थानों पर पेयजल के टेंकर भेजने की जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दी जानी चाहिए। टैंकर सप्लायर को टैंकर का भुगतान प्रत्येक पखवाड़े आवश्यक रूप से कर दिया जाए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, श्री एन.एल राठी, जिला वन संरक्षण अधिकारी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री बी.एल.बैरवा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

मिस्टर राजस्थान के लिए बाड़मेर के मोंटीसिंह उतरे रेंप पर

मिस्टर राजस्थान के लिए बाड़मेर के मोंटीसिंह उतरे रेंप पर
बाड़मेर। मिस्टर राजस्थान के लिए जयपुर में बिग बोस स्टूडियो की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बाड़मेर के मोंटीसिंह ने रेंप पर अपनी प्रस्तुति दी।मिस्टर राजस्थान के चयन के लिए बिड़ला आडिटोरियम में आयोजित समारोह के दौरान प्रतिभागियो ने विभिन्न माडलस के साथ रैंप पर वाक शो किया। इसमें  बाड़मेर के मोंटीसिंह ने भी अपनी प्रस्तुति दी। बाड़मेर निवासी मोंटीसिंह पिछले काफी समय से थिएटर से जुड़े हुए है। मिस्टर राजस्थान के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलो से आए प्रतिभागियो  ने अपनी प्रतिभा दिखाई।

बाड़मेर। स्टेट मेरिट में चौथे स्थान पर रही अक्षिता माहेश्वरी, जिला मेरिट किया टॉप,बाड़मेर से टॉप रहे सूचि देखे।

बाड़मेर। स्टेट मेरिट में चौथे स्थान पर रही अक्षिता माहेश्वरी, जिला मेरिट किया टॉप,बाड़मेर से टॉप रहे सूचि देखे।







बाड़मेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से रविवार को जारी हुआ 10वीं बोर्ड का परिणाम बाड़मेर के लिए खुशियां लेकर आया है। प्रदेश स्तरीय वरीयता सूची में बाड़मेर की अक्षिता ने चौथी व बालोतरा के व्योम चौपड़ा ने 14वां स्थान हासिल किया। 



बाड़मेर शहर के टीटी पब्लिक स्कूल की छात्रा अक्षिता माहेश्वरी ने जिला मेरिट में तो टॉप , साथ ही साथ वो राज्य मेरिट में चौथे स्थान पर रही हैं। अक्षिता ने बताया कि वह आठ घंटे नियमित पढ़ती थी। मां मीना व पिता मुकेश केला दोनों ही शिक्षक हैं। मुझे चिकित्सक बनने की इच्छा है। मैं मेहनत कर रही थी और मुझे विश्वास था कि प्रदेश की वरीयता सूची में जरूर आऊंगी। आज बधाई मिली तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मेरे माता-पिता ही मेरी प्रेरणा है।




बाड़मेर से यह रहे टॉप
1. अक्षिता माहेश्वरी पुत्री मुकेश माहेश्वरी - 98.33 प्रतिशत - प्रदेश मेरिट
2. व्योम चौपड़ा पुत्र संजय कुमार - 96.67 प्रतिशत -प्रदेश मेरिट
3. योगिता चांडक पुत्री धमेन्द्र चांडक - 96.33 प्रतिशत
4. गोपाल गांधी पुत्र जुगल किशोर गांधी - 95.50 प्रतिशत
5. राधिका पुत्री पवन कुमार - 95.50 प्रतिशत
6. नेमीचंद पुत्र मूलाराम - 95.33 प्रतिशत
7. मुकेश कुमार पुत्र टीकमाराम - 95.00 प्रतिशत
8. भूमिका माहेश्वरी पुत्री चन्द्र शेखर - 95.00 प्रतिशत
9. नेहा सिंघल पुत्री महेन्द्र सिंघल - 95.00 प्रतिशत
10. अयुशी अग्रवाल पुत्री रमेश चन्द्र - 94.83 प्रतिशत
11. बंसत परमार पुत्र गौतम परमार - 94.67 प्रतिशत
12. मेनका पुत्री गनेश ढांका - 94.67 प्रतिशत
13. हितेश पुत्र रेवंताराम - 94.50 प्रतिशत
14. राहुल सोनी पुत्र देवीलाल सोनी - 94.33 प्रतिशत
15. नेहल बंसाली पुत्री संतोष कुमार - 94.33 प्रतिशत
16. जंसवती पुत्री प्रतापसिंह - 94.17 प्रतिशत
17. सूरजपाल पुत्र जगदीश मेगवाल - 94.00 प्रतिशत
18. विद्यावती पुत्री घमडाराम - 94.00 प्रतिशत
19. जाह्नवी सिंघल पुत्री पवनकुमार - 94.00 प्रतिशत
20. मुकेश कुमार पुत्र डुंगरराम - 94.00 प्रतिशत
21. रेवतमल पुत्र जोगाराम - 94.00 प्रतिशत
22. रोहित कुमार पुत्र बाबूलाल - 93.83 प्रतिशत
23. ओमेन्द्र मीणा पुत्र महेशचंद मीणा- 93.83 प्रतिशत
24. प्रिंश चौधरी पुत्र रामाराम चौधरी - 93.83 प्रतिशत
25. निधी शर्मा पुत्री शुशील कुमार शर्मा- 93.67 प्रतिशत
26. मेगराज नागेल पुत्र खेमाराम नागेल - 93.67 प्रतिशत
27. खेताराम पुत्र रूगाराम सुथार - 93.67 प्रतिशत
28. मांगीलाल पुत्र केराराम - 93.50 प्रतिशत
29. प्राग्या पुत्री शैतानसिंह - 93.50 प्रतिशत
30. चूनाराम पुत्र गिरधारीराम - 93.50 प्रतिशत

31. सीमा विश्नोई पुत्री सुजानाराम - 93.50 प्रतिशत

बॉर्डर पर है मजार, अपनी-अपनी सीमा में ऐसे माथा टेक कर चले जाते हैं श्रद्धालु

बॉर्डर पर है मजार, अपनी-अपनी सीमा में ऐसे माथा टेक कर चले जाते हैं श्रद्धालु

मजार पर माथा टेकने के लिए लाइन में लगे भारतीय श्रद्धालु। गोल घेरे में अपनी सरहद में खड़े पाक श्रद्धालु।
फाजिल्का (पंजाब).भारत-पाक सीमा की जीरो लाइन पर तारबंदी के पास भारतीय क्षेत्र में बनी मजार पीर बाबा रहमत शाह में दोनों देशों के बाशिंदों की आस्था है। हर साल जून महीने में यहां मेला लगता है। इस बार भी मेला लगा है। भारत की ओर से हजारों श्रद्धालु माथा टेकने तो आते ही हैं, हजारों पाकिस्तानी भी यहां सजदा करने आते हैं। ऐसे टेक कर चले जाते हैं माथा...

- शनिवार को पाकिस्तान की ओर से कुछ श्रद्धालु ट्रैक्टर पर पाक रेंजरों के सख्त पहरे के बीच पीर बाबा रहमत शाह की मजार पर माथा टेकने आए।

- लेकिन दो देश की सरहदों की मजबूरी के चलते उन्हें दूर से ही पाक क्षेत्र की जमीन पर खड़े होकर माथा टेकने की इजाजत मिली।

- श्रद्धालु यहां कुछ देर रहे और दूर से ही माथा टेककर अपने क्षेत्र रवाना हो गए।

69 साल से है आस्था का केंद्र

- मजार पर माथा टेकने आए सुखदेव सिंह व गुरविंदर सिंह का कहना है कि उनके पिता व दादा बताते थे कि बंटवारे से पहले सीमा के दोनों ओर बसे लोगों में पीर के प्रति काफी आस्था थी।

- लोगों का यह मानना था कि मजार पर सिर झुकाने वाले हर श्रद्धालु की मुराद पूरी होती है।

- इसीके चलते बंटवारे के 69 साल बाद भी भारत-पाक के श्रद्धालुओं की इस मजार के प्रति आस्था कम नहीं हुई है।

- भले ही दोनों देशों के बीच सरहद के रूप में सीमा हो। पर आज भी बाशिंदों की आस्था सरहद पर भारी है।

इसकी सुंदरता बनी जान की दुश्मन, ऐसी है तिल-तिल कर मरने की कहानी

इसकी सुंदरता बनी जान की दुश्मन, ऐसी है तिल-तिल कर मरने की कहानी


इंदौर। उसकी सुंदरता ही उसकी सबसे बड़ी दुश्मन बन गई। एक लिस्टेड गुंडा इस कदर उसके पीछे पड़ गया कि तंग आकर उसने जहर खा लिया। करिश्मा मालवीय नामक इस छात्रा ने मौत के पहले तिल-तिल कर अपने मरने की दास्तान बयान की। अपने बयान में उसने कहा है कि किस तरह ये गुंडा उसे जीने नहीं दे रहा था। रात में बन्दूक लेकर घर में घुसा गुंडा, भाई को मारकर किडनैप करने की दी थी धमकी ...

करिश्मा से शादी करना चाहता था गुंडा।


- देवास के बागली की निवासी करिश्मा मालवीय बीएससी फाईनल ईयर की होनहार छात्रा थी। ख़ूबसूरत दिखने वाली करिश्मा पर शहर का नामी गुंडा राहुल गुर्जर उर्फ चायना अक्सर फब्तियां कसकर छेड़छाड़ करता था।

- करिश्मा और उसके परिजनों ने कई बार उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वो उन्हें हर बार एक ही बात कहता था कि करिश्मा सिर्फ मेरी है।

- रात करीब 9 बजे नशे में धुत राहुल एक बन्दूक लेकर करिश्मा के घर पहुंच गया। उस वक्त घर में कोई पुरुष नही था सिर्फ करिश्मा, उसकी बूढी दादी और भाभी थीं।

- बाहर खड़े होकर राहुल करिश्मा का नाम लेकर चिल्लाने लगा, जब किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो उसने पत्थर बरसाने शुरू कर दिए।

- इस पर करिश्मा की दादी ने उसे अंदर के कमरे छुपा दिया। दादी ने राहुल को समझाने के लिए जैसे ही दरवाजा खोला वैसे ही वो घर में जा घुसा और करिश्मा को उसके हवाले करने की बात कहने लगा।

- दादी और भाभी के ये कहने पर कि वो घर में नहीं है उसने घर में तोड़फोड़ मचा दी और ये कहकर चला गया कि यदि करिश्मा को उसके हवाले नहीं किया तो वो उसके भाई को मार डालेगा।

RELATED

युवती का बहन को एसएमएस मैं कर रही हूं आत्महत्याप्रेमी से शादी करना चाहती थी लड़की , नहीं हुआ तो बारात आने से 5 दिन पहले कर ली सुसाइडडिप्रेशन में आकर विवाहिता ने किया सुसाइड, 2 साल से थी पति से अलग

बहुत आतंक है गुंडे का




-ये सब देख करिश्मा बुरी तरह से डर गई। भाभी ने पुलिस को फोन लगाया तो पुलिस के जवान आए और थोड़ी देर रुक कर चलते बने।

-पुलिस के जाने के बाद राहुल ने फिर से करिश्मा के घर के बाहर आकर पत्थर बाजी की।

- भाभी मोनिका ने बताया कि इस घटना से करिश्मा बुरी तरह डर गई थी। वो खाना भी ठीक से नहीं खा रही थी।

-इसके दो दिन बाद करिश्मा ने जहर खा लिया। परिजन उसे इलाज के लिए इंदौर लाए जहां उसने दम तोड दिया।

मरने से पहले मैजिस्ट्रेट को सुनाई पूरी कहानी




- मृत्यु पूर्व कथन में करिश्मा ने मजिस्ट्रेट को राहुल की गुंडागर्दी की पूरी कहानी सुनाई।

- राहुल उर्फ चाइना इससे पहले भी सरेआम बागली की एक लडकी को इसी तरह तंग कर उठा ले गया था।

- बागली टीआई बीएल गोरे ने बताया कि करिश्मा के डाईंग डिक्लिरेशन के अाधार पर राहुल के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। राहुल के खिलाफ अभी तक कुल 17 संगीन जुर्म दर्ज है।उसकी तलाश की जा रहीं हैं।

रात में रेस्टोरेंट के हर रूम में थीं गर्ल्स, पुलिस पहुंची तो ऐसे निकली बाहर

रात में रेस्टोरेंट के हर रूम में थीं गर्ल्स, पुलिस पहुंची तो ऐसे निकली बाहर
रेस्टोरेंट में पकड़ी गई लड़कियां।

अजमेर। यहां एक रेस्टोरेंट में आधी रात को पुलिस ने छापा मारा तो वहां कई लड़के और लड़कियां संदिग्ध अवस्था में मिले। सभी को पुलिस ने पकड़ लिया, लेकिन एक लड़की और 3 लड़कों को पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है।क्या हुआ जब पुलिस रेस्टोरेंट पहुंची...

- यहां गंज इलाके के अजयसर गांव में यह रेस्टोरेंट चल रहा था।

- पुलिस को कुछ दिन से शिकायत मिल रही थी कि यहां लड़कियां सप्लाई होती हैं।

- इसके बाद पुलिस सतर्क हो गई।

- पुलिस ने योजना बनाकर शनिवार देर रात रेस्टोरेंट पर धावा बोल लिया।

- जब पुलिस रेस्टोरेंट पहुंची तो यहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।

- कमरों में पहुंची पुलिस तो यहां से लड़कियां अस्त-व्यस्त स्थिति में पकड़ी गईं।

- वे पुलिस के डर से भागने की कोशिश करने लगीं, लेकिन पुलिस पूरी तैयारी के साथ आई थी।

जिस कमरे को खोला उसी में मिली कॉल गर्ल

- पुलिस ने एक-एक कर सभी कमरे खुलवाए।

- यह देखकर हैरान रह गई कि जिस कमरे को खुलवाया उसी में लड़कियां संदिग्ध अवस्था में लड़कों के साथ मौजूद थीं।

- पुलिस ने इन लड़कों के साथ लड़कियों को पकड़ लिया। बाद में एक लड़की और तीन लड़कों को पीटा एक्ट में गिरफ्तार कर लिया है।

-मौके पर मुंबई नंबर की एक स्विफ्ट कार भी बरामद हुई है।

मुंबई, लखनऊ और कानपुर से सप्लाई हो रही थीं ये कॉल गर्ल

- पुलिस के अनुसार यहां से आठ लड़कियां पकड़ी गई, लेकिन पूछताछ के बाद अन्य को छोड़ दिया गया और एक को गिरफ्तार किया गया।

- इनके अलावा जो लड़के पकड़े गए हैं, वे ज्यादातर आसपास और बाहर के रहने वाले हैं।

- ये सभी अय्याशी के लिए यहां आए थे।

- पूछताछ में सामने आया कि रेस्टाेरेंट में कॉल गर्ल मुंबई, कानपुर और लखनऊ से सप्लाई की जाती हैं।

- पुलिस ने रेस्टाेरेंट को सीज कर दिया है।

पंलग के नीचे रखी थी पति की लाश, ऊपर प्रेमी संग पत्नी बिता रही थी रात

पंलग के नीचे रखी थी पति की लाश, ऊपर प्रेमी संग पत्नी बिता रही थी रात
हत्या के बाद कमरे के बाहर गाड़ दिया था पति को।

खंडवा/इंदौर। इंदौर रोड स्थित बलखड़पुरा में एक खेत में जले हुए मानव कंकाल के अवशेष मिलने के मामले में पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई है। जांच में अवैध संबंधों के कारण हत्या होना सामने आया है। पूछताछ में पत्नी और उसके प्रेमी (जिसे वह मुंहबोला भाई बताती थी) ने कई चौंकाने वाले राज पुलिस को बताएं हैं। सूत्रों की माने तो पति की हत्या के बाद पत्नी ने प्रेमी का शव पंलग के नीचे लिटा दिया था और प्रेमी के साथ रातभर उसी कमरे में रही। पढ़ें, पति-पत्नी और वो की कहानी...

16 जून को खबर प्रकाशित होने के बाद मृतक के खरगोन जिले के बागदरी गांव से परिजन छैगांव माखन थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस से कहा साहब ये देखो दैनिक भास्कर में खबर छपी है। हमारा बेटा नाहरसिंह पिता सरदारसिंह 14 मई से लापता है। उसका अब तक कोई पता नहीं चला। वह भी अग्रवाल ओवरसीज के पीछे क्वाॅर्टर में अपने बच्चों व पत्नी के साथ रहता है। पुलिस ने मामले की गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद मृतक के घर की दीवार के पास गड्‌ढा खोदा व साक्ष्य एकत्र किए।


कमरे के बाहर गढ्डा खोदा और गाड़ दिया शव

RELATED

इंजीनियर जीजा को दी थी ऐसी मौत, प्रेग्नेंट बहन के सीने पर बैठ कुचला था पेटइस लड़की ने पापा की गर्लफ्रेंड का मर्डर करने के बाद गुस्से में किया न्यूडइसकी सुंदरता बनी जान की दुश्मन, ऐसी है तिल-तिल कर मरने की कहानी

एसपी डॉ.महेंद्रसिंह सिकरवार के नेतृत्व में अंधे कत्ल के मामलों को सुलझाने के लिए बनाई टीम व छैगांवमाखन पुलिस ने कंकाल के अवशेषों को मृतक के घर के आसपास से जब्त किया। हत्या के संदेही मृतक की पत्नी दुर्गाबाई व उसके प्रेमी सुनील से पूछताछ में अहम जानकारी मिली है। महिला ने बताया कि पति की हत्या के बाद कमरे के बाहर गड्ढा खोद शव को गाड़ दिया था। बदबू न आए इसलिए वहां रोज इत्र छींटती थी। सूत्रों के अनुसार मृतक नाहरसिंह जब 13 मई की रात घर आकर सो गया तो पत्नी ने सिलवट्‌टे से कुचलकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को कमरे में पलंग के नीचे रख दिया और दो-तीन दिनों तक प्रेमी के साथ उसी कमरे में रही। हत्या के बाद पूरा बिस्तर खून में सना पड़ा था। बदबू ना आए इसलिए बाद में कमरे के बाहर दोनों ने मिलकर एक गढ्डा खोदा और शव को दफना दिया और उस पर इत्र डालने लगे। मौके मिलते ही उन्होंने शव को निकालकर आग के हवाले कर दिया।पुलिस ने मृतक का घर सील कर दिया है।

कुछ ऐसी है पति-पत्नी और वो की कहानी

मृृतक नाहर के भाई श्यामलाल ने बताया 14 मई को मेरा भाई दिखाई नहीं दिया। भाभी से पूछा तो गोलमोल जवाब दिया। दूसरे दिन भी ऐसा ही जवाब मिला। गांव में मां-पिता से भी पूछा वहां भी नहीं पहुंचा। वह मुझसे रोज मिलता था। भाभी ने गुमशुदगी भी दर्ज नहीं कराई। नाहर के साथ सुनील नाम का एक युवक, जिसे भाभी ने भाई बनाया है, जो दिन-रात घर आता-जाता है। कुछ दिनों से वह रात में छिपकर आ रहा था। संदेह है कि भाभी और सुनील के बीच करीबी संबंध को लेकर ही मेरे भाई की हत्या हुई होगी।







ऐसे हुआ था खुलासा

बुधवार को लखन जब अपने खेत पर आया तो उसे लकड़ी का ढेर दिखाई दिया। जब वह पास पहुंचा तो राख के ढेर में जली हुई लकड़ियों और मानव कंकाल के अवशेष, टूटे दांत, कपड़े में लिपटी हड्डियां नजर आईं। डरे लाखन ने तुरंत सरपंच यशवंत पटेल को जानकारी दी। सूचना पर छैगांवमाखन थाना प्रभारी एसआई पीके सांवले, अर्चना सिंह चौहान के साथ मौके पर पहुंचे। यहां से फॉरेंसिक अफसरों ने हड्डियां, दांत, बैकबोन और जले शरीर के दूसरे हिस्से को जांच के लिए इकठ्ठा किए। फॉरेंसिक अफसर विकास मुजाल्दे ने कहा कि जली हुई हड्डियां किसी आदमी की हैं। उन्होंने बैकबोन देखकर बताया कि यह पुरुष का हो सकता है, जिसकी उम्र करीब 20 से 22 साल हो सकती है।




मंदिर के सेवक ने कहा- रात दिखाई दी थी आग की लपटें

घटनास्थल से एक किमी दूर मंदिर के सेवक पंडित ने पुलिस को बताया सोमवार रात खेत से आग की लपटें नजर आई थीं। क्षेत्र में खरपतवार जलाने के लिए लोग अक्सर इस तरह आग लगाते हैं। इसलिए ध्यान नहीं दिया। खेत मालिक के मुताबिक रविवार सुबह मैं खेत पर आया था। कुएं के पास चार क्विंटल से ज्यादा लकड़ियां रखी हुई थीं। रविवार के बाद बुधवार को लकड़ियां दिखाई नहीं देने पर पास जाकर देखा तो यह सब दिखाई दिया।

दरोगा थाने में महिला से करवा रहा था मसाज, जाने आगे क्‍या हुआ

दरोगा थाने में महिला से करवा रहा था मसाज, जाने आगे क्‍या हुआ
थाने में ही दरोगा ने महिला से करवाया मसाज।

हरदोई.यहां के कोतवाली शहर के दरोगा ने कुछ दिन पहले एक महिला से थाने में ही मसाज कराना शुरू कर दिया। इस दौरान किसी ने इनकी फोटो कैमरे में कैद कर ली। फिर व्‍हाट्सएप पर डाल दिया। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। मामला तूल पकड़ता देख रविवार को एसपी ने आरोपी दरोगा को सस्‍पेंड कर दिया। आगे पढ़िए क्‍या है पूरा मामला…

-जानकारी के अनुसार, महिला अपनी किसी शिकायत को लेकर कोतवाली शहर पहुंची थी।

-इसके बाद दरोगा संजय यादव उससे अपनी बॉडी में तेल मालिश करवाने लगे।

-इनके इस कारनामे को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया। इसके बाद उनकी फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

-सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होते ही पुलिस की किरकिरी होने लगी। मामला तूल पकड़ता देख एसपी उमेश कुमार सिंह ने आरोपी दरोगा को सस्‍पेंड कर दिया।

क्‍या कहती है महिला

-दरोगा को तेल मालिश करने वाली बुजुर्ग महिला सुरसा थानाक्षेत्र के देवरिया गांव की रहने वाली है। ये इलाके में बुद्धे के नाम से जानी जाती है।

-बुद्धे के अनुसार, वह पति रामकुमार की मौत के बाद से जड़ी-बूटी के जरिए लोगों के दर्द का इलाज करती है और अपने घर का पालन-पोषण करती है।

-वह 6 दिन पहले रिश्‍तेदार में देवर लगने वाले समले (चौकीदार) के कहने पर दरोगा को जड़ी-बूटी वाली दवा देने गई थी।

-इस दौरान दरोगा ने इस दवा को लगाने का तरीका पूछा तो वह उन्‍हें दवा लगाने लगी। इसी दौरान किसी ने फोटो खिंचकर वायरल कर दिया।

13 जून को सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी फोटो

-दरोगा की थाने के अंदर मसाज वाली यह फोटो 13 जून को सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

-लोगों ने इस फोटो को प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों तक भेज दिया।

-इसके बाद एसपी उमेश कुमार सिंह ने मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई थी।

-मामले में लगातार हंगामा बढ़ते देखकर एसपी को दरोगा संजय यादव को सस्‍पेंड करना पड़ा।

क्‍या कहते हैं एसपी

-एसपी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक जानकारी में आया है कि दरोगा को तेल मालिश करने वाली महिला उम्रदराज है।

-यह थाना सुरसा की रहने वाली है और यह जड़ी-बूटियों से नस का इलाज करती है।

-एसआई संजय यादव ने उन्‍हें बुलाया था। वह एक व्‍यक्‍ति के साथ आई थी और एसआई को दवा लगाकर बता रही थी।

-महिला कोई न तो आवेदक है और न ही पीड़िता। यह केवल विशेष रूप से एसआई के नस का इलाज करने आई थी।

-चूकि एसआई का यह तरीका लगत था, जो पुलिस के लिए उचित नहीं है। इसलिए उसे सस्‍पेंड कर दिया गया है।

-इसके अलावा जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनरूप कार्रवाई की जाएगी।

आठ दिन पहले हुई थी शादी: प्रेमी संग रहना चाहती है लड़की, थाने जाकर क्या कहा

आठ दिन पहले हुई थी शादी: प्रेमी संग रहना चाहती है लड़की, थाने जाकर क्या कहा
थाने पहुंचा प्रेमी जोड़ा।

बिलासपुर(छत्तीसगढ़).रतनपुर थाने पहुंचे प्रेमी जोड़ की बात सुनकर वहां के पुलिसकर्मी और टीआई भी हैरान रह गए। दरअसल उस युवती की शादी एक हफ्ते पहले ही हुई है और अब वह अपने प्रेमी के साथ शादी करवाने की बात कह रही थी। उसका कहना था कि उसकी शादी जबर्जस्ती कराई गई, जबकि वह साथ आए लड़के से प्यार करती है। ससुराल में केवल 8 घंटे ही रही...

प्लीज, हमारी शादी करवा दो साहब

- लोरमी क्षेत्र की युवती ने अपने प्रेमी के साथ थाने पहुंचकर कहा कि मेरे मां-बाप ने मेरी मर्जी के खिलाफ दूसरे लड़के से शादी करा दी थी, जबकि मैं सुनील से प्यार करती हूं और उसी से साथ शादी कर रहना चाहती हूं।

- युवती ने मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि प्लीज हमारी शादी करवा दो। साहब हमारी मदद करो। हम दोनों बालिग हैं, हमें हक है कि अपनी जिंदगी का फैसला लें।

- यह बात सुनकर टीआई हैरान रह गए। उन्हें नहीं सूझा कि क्या करें।

ससुराल में वह केवल 8 घंटे ही रही

- थाने पहुंची युवती लोरमी क्षेत्र के ग्राम सुरही की रहने वाली है। वह महामाई खुड़िया निवासी सुनील यादव से प्यार करती है।

- युवती की शादी आठ दिन पहले ही हुई थी और ससुराल से लौटने के बाद अपने प्रेमी के साथ भाग निकली थी।

- उसके माता पिता ने दबाव बनाकर उसकी शादी इसी साल अक्ती के दिन ग्राम बतौरा में कर दी थी।

- शादी के बाद ससुराल में वह केवल 8 घंटे ही रही। दूसरे दिन चौथिया की रस्म हुई और परिजन उसे घर ले आए। वह मायके में थी।

- आठ दिन बाद वह अपने प्रेमी सुनील के साथ घर से निकली। इस बीच दाेनों बिलासपुर में रहे फिर यहां से रतनपुर चले गए।

गुमशुदगी दर्ज है दोनों के खिलाफ

- प्रेमी जोड़े के घर से भागने के बाद दोनों के परिजनों ने लोरमी थाना क्षेत्र के खुड़िया चौकी में इनकी गुमशुदगी दर्ज कराई है।

- शुक्रवार को दोनों थाने पहुंचे और कहानी सुनाई। पुलिस लोरमी थाने से कॉन्टेक्ट कर दोनों के बारे में और जानकारी जुटा रही है।

गौने की तैयारी से डरी

- सविता के मुताबिक घरवालों ने रथयात्रा के दिन उसकी विदाई तय कर दी थी। इस बात की जानकारी उसने ही सुनील को दी फिर दोनों ने भागकर शादी करने का फैसला कर लिया।

- दोनों घर से भाग निकले और इधर-उधर भटकते रहे। क्या करें क्या न करें समझ में नहीं आ रही थी। हिम्मत कर दोनों थाने चले आए।