सोमवार, 20 जून 2016

जालोर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के तहत निकाली गई साईकिल व पैदल रैली



जालोर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के तहत निकाली गई साईकिल व पैदल रैली

जालोर 20 जून - अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के तहत वातावरण निर्माण एवं जन जागरूकता के लिए जिला मुख्यालय पर सोमवार को साईकिल एवं पैदल रैली निकाली गई जिसे जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

इक्कीस जून को मनाये जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में आम जन की अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सोमवार को नगर परिषद से साईकिल एवं पैदल रैली निकाली गई जिसें जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साईकिल रैली के पीछे जिला कलक्टर अनिल गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना , अतिक्ति जिला कलेक्टर आशाराम डूडी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, जिला आयुर्वेद अधिकारी विक्रमादित्य सांदू, जिला शिक्षा अधिकारी(माध्यमिक) श्याम सुन्दर सोंलकी, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारभ्भिक) मुकेश सोंलकी, स्काउट गाईड श्रीमती निशु कंवर एवं ग्रेनाईट एसोसियेशन के अध्यक्ष लालसिंह सहित बडी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी तथा स्कूली बालक बालिकाए चल रही थी। रैली नगर परिषद से प्रारभ्भ होकर अस्पताल चैराहा, हरिदेव जोशी सर्किल होते हुए सीधे नये बस स्टेण्ड के प्रांगण में पहुची।

रैली में नर्सिग प्रशिक्षु, स्काउट के छात्रा, जालोर नगर की विभिन्न राजकीय व गैर राजकीय विधालयों के छात्रा-छात्रायें, पतंजलि एवं ब्रहमकुमारी संस्था के पदाधिकारी व कार्यकत्र्ता आदि साथ थें।

----000---

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने का आहवान्
जालोर 20 जून - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने जालोर नगरीय क्षेत्रा के सभी सजग नागरिकों से आहवान् किया है कि वे जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में पहुचकर योग दिवस को सफल बनायें।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने जालोर नगर के सभी प्रबुद्ध नागरिकों से आग्रह किया है कि योग भारतीय परम्पराओं की अमूल्य निधि है जिसे संयुक्त राष्ट्रसंघ ने भी मान्यता दी है इसलिए हम सब का नैतिक कत्र्तव्य है कि 21 जून को प्रातः 7.00 बजे स्थानीय जालोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होते हुए इसे सफल बनायें। उन्होनें कहा कि योग करने वाले व्यक्ति खाली पेट एवं ढीले वस्त्रा पहनकर आवें तथा निर्धारित समय से 15 मिनिट पूर्व अपना स्थान ग्रहण कर लेवे ताकि आवश्यक व्यवस्थाए बनी रहें।

----000----




प्रभारी सचिव मीणा सांचैर, रानीवाडा व जसवन्तपुरा क्षेत्रा का भ्रमण करेगें
जालोर 20 जून - जालोर जिले के प्रभारी सचिव कंुजीलाल मीणा मंगलवार को जसवन्तपुरा, रानीवाडा एवं साचैर क्षेत्रा का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेगें।

जालोर जिले के प्रभारी सचिव एवं पशुपालन तथा गौपालन विभाग के सचिव कुंजीलाल मीणा 21 जून मंगलवार को जसवन्तपुरा, रानीवाडा एवं सांचैर क्षेत्रा का भ्रमण करेगे तथा क्षेत्रा में संचालित विभिन्न गतिविधियों, कार्यक्रमों एवं योजनाओं का जायजा लेगे वही क्षेत्रा में संचालित गौशालाओं का निरीक्षण भी करेगें।

----000----

राजश्री योजना के तहत गोदन में बेटी के जन्म पर चैक प्रदान
जालोर 20 जून -प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोदन में ग्रामीण महिला को बेटी के जन्म पर सरपंच निम्बाराम चैधरी ने राजश्री योजना के तहत 2500 रूपये व जेएसवाई के 1400 रूपयों की राशि के चैक प्रदान किये।

राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोदन के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ. पीयुष शर्मा ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोदन में सोमवार को गोदन सरपंच निम्बाराम चैधरी ने ग्रामीण महिला श्रीमती इन्द्रादेवी पत्नी मंछाराम मेघवाल को बेटी के जन्म पर राजश्री योजना के तहत 2500 रूपये एवं जे एस वाई के 1400 रूपयों की राशि के चैक प्रदान किये। इस अवसर पर जालोर खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रतनलाल मेघवाल, ग्रामसेवक पारसमल व वार्ड पंच महेन्द्र कुमार व मोहनलाल आदि उपस्थित थे।

---000---

प्रवेशोत्सव के द्वितीय चरण का शुभारम्भ रैली से
जालोर 20 जून -शिक्षा विभागीय कार्यक्रमानुसार सत्रा 2016-17 के द्वितीय चरण का शुभारम्भ सोमवार को रैली निकालकर किया गया जिसमें जिला मुख्यालय पर स्थित सभी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों, माध्यमिक विद्यालयों, उच्च प्राथमिक विद्यालयों व प्राथमिक विद्यालयो के छात्रा-छात्राओं ने भाग लिया।

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) श्यामसुन्दर सोलंकी ने बताया कि प्रवेशोत्सव के द्वितीय चरण के शुभारम्भ के अवसर पर जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने जालोर नगरपरिषद के सामने से छात्रा-छात्राओं की रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में छात्रा-छात्राओं ने तख्तियों के माध्यम से प्रवेशोत्सव के द्वितीय चरण के सन्देशों के नारों के साथ विभिन्न गलियों से गुजरते हुए विद्यालयों मंे अधिकाधिक प्रवेश लेने का सन्देश दिया । रैली का समापन पुनः नगरपरिषद परिसर में हुआ। रैली के दौरान विद्यालयों के संस्था प्रधान, शिक्षक सहित छात्रा-छात्राएं उपस्थित थे।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें