प्रदेश में अब नहीं बिकेंगे बिना ISI मार्क वाले हेलमेट
जयपुर | प्रदेशभर में हादसों को रोकने के लिए अब बिना ISI मार्क के हेलमेट की बिक्री के खिलाफ सख्त अभियान चलेगा| 22 जून से परिवहन और पुलिस विभाग मिलकर नकली और घटिया हेलमेट बेचने वालों के खिलाफ कानून कार्रवाई करेगी| सचिवालय में हुई रोड सेफ्ट काउंसिल की बैठक में यह अहम फैसला लिया गया| परिवहन मंत्री युनूस खान और डीजीपी मनोज भट्ट ने 22 जून से सख्त अभियान चलाने की घोषणा की|
परिवहन मंत्री युनूस खान ने बताया कि जुलाई से स्कूल और कॉलेज में विशेष जागरुकता अभियान चलाया जाएगा| जिसके जरिए यूथ को ट्रेफिक रुल्स तोड़ने से होने वाले नुकसान के बारे में आगाह किया जाएगा| क्योंकि अधिकतर हादसों में मौत गंवाने वाले नौजवान होते हैं| बैठक में एनजीओ, वाहन डीलर्स और पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहें|
जयपुर | प्रदेशभर में हादसों को रोकने के लिए अब बिना ISI मार्क के हेलमेट की बिक्री के खिलाफ सख्त अभियान चलेगा| 22 जून से परिवहन और पुलिस विभाग मिलकर नकली और घटिया हेलमेट बेचने वालों के खिलाफ कानून कार्रवाई करेगी| सचिवालय में हुई रोड सेफ्ट काउंसिल की बैठक में यह अहम फैसला लिया गया| परिवहन मंत्री युनूस खान और डीजीपी मनोज भट्ट ने 22 जून से सख्त अभियान चलाने की घोषणा की|
परिवहन मंत्री युनूस खान ने बताया कि जुलाई से स्कूल और कॉलेज में विशेष जागरुकता अभियान चलाया जाएगा| जिसके जरिए यूथ को ट्रेफिक रुल्स तोड़ने से होने वाले नुकसान के बारे में आगाह किया जाएगा| क्योंकि अधिकतर हादसों में मौत गंवाने वाले नौजवान होते हैं| बैठक में एनजीओ, वाहन डीलर्स और पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहें|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें