जैसलमेर जिले में धड़ल्ले से हो रहा है जिप्सम का अवैध खनन
जैसलमेर जिले में रामदेवरा के नहरी क्षेत्र के गावों में इन दिनों धड़ल्ले से जिप्सम का अवैध खनन किया जा रहा है. साथ ही नाचना के रास्ते 4 वाया रामदेवरा होते हुए बीकानेर में मिली भगत करके भेजा रहा है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नहरी क्षेत्र ताड़ाना गांव और उसके आस-पास बड़े स्तर पर मिली भगत के चलते जिप्सम का अवैध खनन होने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है और इसके चलते राज्य सरकार को लाखों करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है.अवैध जिप्सम पर इसी महीने की 2 जून को नाचना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो ट्रक सीज करके सैकड़ों टन अवैध जिप्सम को जब्त किया था. वहीं इसके एक दिन बाद नाचना पुलिस के द्वारा अवैध जिप्सम के तीन ट्रक बरामद करके 108 टन जिप्सम को जब्त किया थाय
उसके बाद अवैध रूप से निकलने वाले जिप्सम के ट्रकों पर कोई कार्रवाई न नाचना पुलिस और न ही रामदेवरा पुलिस कर सकी है, जबकि सूत्रों के अनुसार प्रतिदिन रात एक दो ट्रक अवैध रूप से जिप्सम को नाचना से वाया रामदेवरा होते हुए परिवहन करके बीकानेर ले जा रहे हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें