सोमवार, 20 जून 2016

जैसलमेर,अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग चेतना रैली का आयोजन



जैसलमेर,अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग चेतना रैली का आयोजन

नगरपरिषद् सभापति श्रीमती खत्री एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर षर्मा ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

जैसलमेर, 20 जून। जैसलमेर जिला मुख्यालय पर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पूर्व संध्या पर योग चेतना रैली का आयोेजन किया गया। गड़सीसर चैराहा से योग चेतना रैली को नगरपरिषद् सभापति श्रीमती कविता खत्री तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासु, तहसीलदार पुखराज भार्गव, समाजसेवी कॅवराजसिंह चैहान, खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तॅवर, जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ गजेन्द्र प्रसाद षर्मा, जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्रप्रकाष व्यास, पंतजलि योग समिति के चुन्नीलाल पंवार, महेष गंगवार के साथ आयुर्वेद विभाग चिकित्सक, षिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

यह योग चेतना रैली गड़सीसर चैराहा से रवाना होती हुई आसनी रोड़, सालमसिंह हवेली, गोपा चैक,मुख्य बाजार, गाॅधी चैक, हनुमान चैराहा से गुजरती हुई ष्षहीद पूनमसिंह स्टेडियम पहूॅची। रैली में एएनएम की प्रषिक्षणार्थी के साथ ही अन्य संभागीयों ने पूरे मार्ग में योग के नारे लगाते हुऐ आमजन को योग दिवस योग करने का संदेष दिया ।



---000---

विष्व योग दिवस पर जैसलमेर में योग प्रदर्षनी का आयोजन

नगरपरिषद् सभापति श्रीमती खत्री एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर षर्मा ने फीता काटकर प्रदर्षनी का किया उद्घाटन - किया अवलोकन



जैसलमेर, 20 जून। विष्व योग दिवस के उपलक्ष में जिला प्रषासन के सहयोग से सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, आयुर्वेद विभाग,नेहरू युवा केन्द्र, चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में षहीद पूनमसिंह स्टेडियम में सोमवार को योग दिवस प्रदर्षनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्षनी का नगरपरिषद् सभापति श्रीमती कविता खत्री तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा ने फीता काटकर विधिवत् उद्घाटन किया।

इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासु, तहसीलदार पुखराज भार्गव, समाजसेवी कॅवराजसिंह चैहान, पार्षद एवं विकास कमेटी के अध्यक्ष इन्द्रसिंह उज्जवल, खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तॅवर, जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ गजेन्द्र प्रसाद षर्मा, जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्रप्रकाष व्यास, पंतजलि योग समिति के चुन्नीलाल पंवार, महेष गंगवार के साथ नेहरू युवा केन्द्र के हरीवल्लभ गोपा, आयुर्वेद विभाग के चिकित्सक, मौजूद थे।

नगरपरिषद् सभापति श्रीमती खत्री, अतिरिक्त जिला कलक्टर षर्मा ने प्रदर्षनी में योग की विभिन्न मुद्राओं जैसे वक्रासन, चक्रासन, हलासन, प्रवर्तासण,अनुलोम विलोम,मौलिक क्रिया इत्यादि से संबधित दर्षाऐ गए रंगीन पोस्टरों का बारीकी से अवलोकन किया एवं कहा कि इस प्रकार की प्रदर्षनी से लोंगो को योग करने की सीख एवं संदेष मिलता है। प्रदर्षनी में प्रदेष के विकास गतिविधियों के साथ ही प्रंधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, ऊजलो जैसाणो, स्वच्छता कार्यक्रम से संबधित रंगीन छायाचित्र्ा प्रदर्षित थे। यह प्रदर्षनी मंगलवार को आमजन के लिये खुली रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें