मंगलवार, 21 जून 2016

पूर्व पीएम पर बदजुबानी पर कांग्रेसियों ने जैसलमेर में फूंका गृहमंत्री का पुतला

पूर्व पीएम पर बदजुबानी पर कांग्रेसियों ने जैसलमेर में फूंका गृहमंत्री का पुतला


जैसलमेर में सोमवार को सेवादल और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया का पुतला फूंका.कांग्रेसी एक दिन पहले कटारिया की उस बदजुबानी का विरोध कर रहे थे जिसमें पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को गाली दी गई.इसके तहत स्थानीय हनुमान चौराहे पर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया और गुलाबचंद कटारिया और मुख्यमंत्री वशुन्धरा राजे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

कांग्रेसी कार्यकर्ताओ द्वारा इस प्रदर्शन के दौरान कटारियां का पुतला भी फूंका गया. सेवादल के जिला संगठक खटण खान ने कहा कि, 'सेवादल और यूथ कांग्रेस प्रदेश निर्देशानुशार यह विरोध प्रदर्शन किया गया है. गृहमंत्री के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए जो अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया गया उसकी निंदा करते है. कटारिया से जब तक इस्तीफा नहीं लिया जाता तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन यूंही जारी रहेगा.

कांग्रेसियों का कहना था कि यह आगामी दिनों में हम सड़कों पर उतरेंगे और प्रदर्शन जारी रखेंगे. इस प्रदर्शन में सेवादल के खटण खान सहित जिला उपाध्यक्ष दिनेशपाल सिंह भाटी, यूथ कांग्रेस के नारायण दान रतनु और कई कार्यकर्त्ता मौजूद रहे.

पूर्व पीएम पर बदजुबानी पर कांग्रेसियों ने जैसलमेर में फूंका गृहमंत्री का पुतला

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें