सोमवार, 20 जून 2016

अजमेर केन्द्रीय मंत्राी श्री निहाल चन्द होंगे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि



अजमेर केन्द्रीय मंत्राी श्री निहाल चन्द होंगे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
जिला स्तरीय कार्यक्रम होगा पटेल मैदान में प्रातः 6.30 से
अजमेर 20 जून। केन्द्रीय पंचायतीराज मंत्राी श्री निहाल चन्द मंगलवार 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के अवसर पर अजमेर के जिला स्तरीय योग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय पंचायतीराज मंत्राी श्री निहाल चन्द होंगे। कार्यक्रम में जिले के समस्त स्थानीय जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। मुख्य कार्यक्रम पटेल मैदान में आयोजित होगा। कार्यक्रम प्रातः 6.30 बजे से 8 बजे तक आयोजित होगा। सुबह से ही निर्धारित द्वारों से प्रवेश आरम्भ हो जाएगा। योग में भाग लेने वाले व्यक्तियों के वाहनों की पार्किंग आजाद पार्क में रखी गई है। शहर के विभिन्न स्थानों से पटेल स्टेडियम के लिए सिटी बसों की व्यवस्था रहेगी। अति महत्वपूणर््ा व्यक्ति पृथ्वीराज द्वार से तथा महत्वपूर्ण व्यक्ति गरीब नवाज द्वार से प्रवेश करेंगे। जनप्रतिनिधियों के लिए इंडोर स्टेडियम के पास वाले द्वार से प्रवेश की व्यवस्था रखी गई है। विद्यार्थी, स्वयंसेवक, स्काउटस, गाईडस, जवान, महिलाएं तथा समस्त नागरिक चन्द्रवरदाई द्वार से प्रवेश करेंगे। पटेल स्टेडियम में स्थान पूर्ण होने के उपरान्त आने वाले नागरिकों के लिए आजाद पार्क में भी योग की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया कि प्रवेश द्वार के पास ही महिलाओं तथा वरिष्ठ नागरिकों की बैठने की व्यवस्था की रहेगी। इंडोर स्टेडियम की तरफ विद्यार्थियों के लिए स्थान आरक्षित किया गया है। विद्यार्थियों के बाद के स्थान पर कर्मचारी एंव अधिकारी योगाभ्यास करेंगे। इसी प्रकार हाड़ीरानी बटालियन, दयानन्द बाल सदन, आर्य समाज, राष्ट्रीय कैडेट कोर, राष्ट्रीय सेवा योजना तथा राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के संभागियों के लिए पंक्तियां आरक्षित की गई है।

श्री गोयल ने बताया कि कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए बड़े स्तर पर कार्यकर्ताओं एवं स्वयंसेवकों की सेवाएं ली जाएगी। इसमें लगभग 65 शिक्षा विभाग के शारीरिक शिक्षक, 15 स्काउटस, 15 गाईडस, 150 पतंजलि योग पीठ के कार्यकर्ता प्रातः 4 बजे से ही व्यवस्थाओं में योगदान देंगे। योग के लिए 14 मंच तथा उपमंच बनाए गए है। जिन पर खड़े होकर योग शिक्षक योग करवाएंगे। योग दिवस का मानक कार्यक्रम 45 मिनट का होगा। इसके पश्चात बालकों द्वारा विशेष योगाभ्यास का प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम में विशेष योगदान देने वाली संस्थाओं को प्रशस्ति पत्रा प्रदान कर सम्मानित भी किया जाएगा। युवा भारत के राज्य प्रभारी डाॅ. मोक्षराज, जिला अध्यक्ष डाॅ. विश्वास पारीक, पतंजलि योग समिति के नगर प्रभारी श्री सुशान्त ओझा, श्रीमती कमलेश ओझा तथा महिला पतंजलि संस्था की जिला अध्यक्ष परमजीत कौर कार्यक्रम के योग प्रशिक्षक होंगे।

उन्होंने बताया कि नागरिकों की सुविधा के लिए पंजीयन उनकी पंक्ति में ही किया जाएगा। कार्यकर्ता उनके बैठने के स्थान पर आकर ही पंजीयन करेंगे। योगाभ्यास के पश्चात अजमेर डेयरी के सौजन्य से देवगौड़ा मंच के पास समस्त अभ्यासियों के लिए छाछ की व्यवस्था रहेगी।




खादी संस्थाओं एंव ग्रामोद्योग उद्यमियों की संभागीय बैठक 22 जून को
अजमेर 20 जून। राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री शंभू दयाल बडगूजर की अध्यक्षता में बुधवार 22 जून को सूचना केन्द्र में प्रातः 11 बजे संभाग स्तरीय खादी संस्थाओं एवं ग्रामोद्योग उद्यमियों की बैठक आयोजित होगी।

जिला उद्योग केन्द्र के संभाग खादी प्रभारी श्री प्रहलाद राॅय ने बताया कि अजमेर संभाग के अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक तथा नागौर जिले की खादी संस्थाओं एवं प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्त पोषित उत्कृष्ट औद्योगिक ईकाइयों के उद्यमियों की बैठक सूचना केन्द्र सभागर में आयोजित होगी। इसमें खादी क्षेत्रा में त्वरित विकास के विषय पर चर्चा की जाएगी। इस क्षेत्रा में कार्य करने के दौरान क्षेत्रा में आने वाली समस्याओं तथा उनके निराकरण पर भी विचार विमर्श किया जाएगा।




रूपनगढ़ के उचित मूल्यों के दुकानों के साक्षात्कार 23 जून को रूपनगढ़ में
अजमेर 20 जून। रूपनगढ़ उपखण्ड की रिक्त अथवा नवसृजित उचित मूल्य की दुकानों के लिए साक्षात्कार 23 जून को रूपनगढ़ उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में होंगे।

जिला रसद अधिकारी श्री अरविंद कुमार सेंगवा ने बताया कि रूपनगढ़ उपखण्ड की नलू सिनोदिया, नौसल एवं रूपनगढ़ ग्राम पंचायतों की उचित मूल्य की दुकानों के साक्षात्कार 23 जून को रूपनगढ़ उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में आयोजित होंगे। संबंधित ग्राम पंचायतों के आवेदक तथा सरपंच अब 22 जून को किशनगढ़ उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के स्थान पर 23 जून को रूपनगढ़ उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में पहुंचेंगे।

 

स्वास्थ्य मार्गदर्शक 10 मरीजों को देंगे रोजाना भामाशाह बीमा योजना का लाभ

घर-घर कचरा संग्रहण के लिए लगेंगे आॅटो

अजमेर 20 जून। भामशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ अधिकतम पात्रा व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य मार्गदर्शक प्रतिदिन कम से कम 10 मरीजों को इस योजना का लाभ प्रदान करेंगे। यह बात जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कही।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मार्गदर्शक को इंडोर पेसेंन्ट की संख्या के अनुपात में लक्ष्य निर्धारित कर भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ अधिकाधिक व्यक्तियों तक पहुचाया जाएगा। जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के स्वास्थ्य मार्गदर्शकों को प्रतिदिन कम से कम 10 मरीजों को योजना का लाभ दिलाना होगा। लक्ष्य को प्राप्त नहीं करने वाले मार्गदर्शकों के स्थान पर अन्य व्यक्ति को लगाया जाएगा। इसकी नियमित माॅनिटरिंग के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक श्री संतोष कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है। जो प्रति सप्ताह की रिपोर्टिंग प्रशासन को उपलब्ध कराएंगे। राजकीय जनाना अस्पताल में नवनिर्मित रैन बसेरे को जनाना अस्पताल को सपुर्द करने के लिए नगर निगम के उपायुक्त श्री गजेन्द्र सिंह रलावता को निर्देर्शित किया गया।

श्री गोयल ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए घर-घर से कचरा संग्रहण आवश्यक है। इसके लिए डीजीएसएनडीसी से प्रमाणित आॅटो ट्रिपर लगाए जाएंगे। ये आॅटो प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक दो पारियों में कार्यरत रहेंगे। इसमें ड्राइवर प्लेसमेन्ट एजेंसी के द्वारा लगाया जाएगा तथा नगर निगम का एक कर्मचारी भी साथ रहेगा। आॅटो चालक घर से कचरा संग्रहित करेगा तथा नगर निगम कर्मचारी द्वारा सड़कों तथा गलियों में फैले कचरे को आॅटो में डाला जाएगा। एक वार्ड के लिए एक आॅटो ट्रिपर होगा जो प्रतिदिन प्रत्येक घर से कचरा उठाएगा। उन्होंने कहा कि पुष्कर में अर्द्ध भूमिगत कचरा पात्रा की सफलता को देखते हुए अजमेर में भी 40 स्थानों पर ऐसे कचरा पात्रा लगाए जाएंगे। प्रथत चरण में 10 कचरा पात्रा विभिन्न स्थानों पर लगाए जाएंगे। इसकी शुरूआत जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय, बस स्टेशन तथा राजकीय संग्रहालय से की जाएगी।

अजमेर शहर को पोल लैस करने के कार्य को मिशन मोड पर करने के लिए जिला कलक्टर ने अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता को निर्देश प्रदान किए। घूघरा घाटी से आगर गेट तथा पटेल स्टेडियम के चारों ओर की सड़कों में भूमिगत केबल बिछाने का कार्य 30 जून तक पूर्ण कर लें। इसके पश्चात 10 दिन के भीतर चार्जिंग का परीक्षण करके खम्बे हटाए जाए। शहर की 19 प्रमुख सड़कों पर 10 जुलाई तक भूमिगत केबल बिछा दी जाए तथा 10 जुलाई तक उनकी चार्जिंग का परीक्षण करके खम्बे हटा दे। उन्होंने कहा कि ऊर्जा सरंक्षण तथा छीजत को कम करने के लिए 20 प्रतिशत से अधिक छीजत वाले जीएसएस पर बिठूर माॅडल लागू किया जाए। इसके लिए आवश्यक ऊर्जा कमेटियों का गठन तथा ऊर्जा मित्रा नियुक्त करने का कार्य तुरन्त शुरू कर दिया जाए।

गिफ्ट ए टाॅय अभियान के अन्तर्गत स्थापित टाॅय बैंक के खिलौने जिले के एक हजार प्राथमिक कक्षाओं वाले राजकीय विद्यालयों को भी प्रदान किए जाएंगे। जिले की बड़ी कक्षाओं के विद्यार्थी बचपन में खेले गए अपने प्रिय खिलौने को टाॅय बैंक में उपलब्ध करवाएंगे। जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर एक जुलाई को प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा। इस दिन 3 वर्ष के बच्चों का प्रवेश आंगनबाड़ी केन्द्र पर होगा। अभियान में संग्रहित खिलौनों को इसी दिन आंगनबाड़ी केन्द्रों को सुपूर्द किया जाएगा।

श्री गोयल ने कहा कि जिले में आवश्यकता वाले स्थानों पर पेयजल के टेंकर भेजने की जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दी जानी चाहिए। टैंकर सप्लायर को टैंकर का भुगतान प्रत्येक पखवाड़े आवश्यक रूप से कर दिया जाए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, श्री एन.एल राठी, जिला वन संरक्षण अधिकारी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री बी.एल.बैरवा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें