सोमवार, 20 जून 2016

जैसलमेर, जिले में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुचारू रूप से कराने के दिये निर्देष


जैसलमेर, जिले में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुचारू रूप से कराने के दिये निर्देष
जैसलमेर, 20 जून। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये की वे जिले में इस भीषण गर्मी में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाये रखें। उन्होंने कहा कि जहां से भी पानी की समस्या की सूचना मिले वहां टैंकरो से पेयजल परिवहन करके लोगों को समय पर पीने का पानी उपलब्ध करावे। उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देष दिये की वे पेयजल विभाग के बकाया नलकूपों एवं आर.ओ. प्लान्ट को शीघ्र विद्युतीकरण करावे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी बिजली एवं मौसमी बिमारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासु के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को कहां की वे एस.बी.बी.जे. चैराहे के सामने ट्रांसफार्मर को अन्यंत्र षिफ्ट कराने की कार्यवाही करावे।

उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देष दिये की वे आधियों के कारण जिन सड़को पर रेत आ गई है उनको तत्परता से हटाने की पुख्ता व्यवस्था रखे ताकि किसी प्रकार का यातायत बाधित न हो। उन्होंने आर.यु.आई.डी.पी. अभियन्ता को निर्देष दिये की वे श्री जवाहिर चिकित्सालय की सीवरेज व्यवस्था का नगरीय निकाय अधिकरियों के साथ निरीक्षण करके स्थाई समाधान करावे।

उन्होंने आयुक्त को निर्देष दिये की वे वार्ड वार सफाई व्यवस्था मंे सुधार लावे। उन्होंने गजरूप सागर पर पानी के क्लोरीनेषन सही ढग से कराने के निर्देष दिये।



----मंगलवार को ग्राम पंचायत झाबरा व सिपला में राजस्व लोक अदालत षिविर
जैसलमेर, 20 जून। जिले में चल रहे राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार षिविर कार्यक्रम कडी में उपखण्ड क्षेत्र जैसलमेर में 21 जून को ग्राम पंचायत झाबरा में तथा उपखण्ड क्षेत्र जैसलमेर में ग्राम पंचायत सिपला में राजस्व लोक अदालत षिविर का आयोजन रखा गया है ।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि इसी प्रकार 22 जून को उपखण्ड क्षेत्र भणियाणा के ग्राम पंचायत रातडिया तथा उपखण्ड क्षेत्र जैसलमेर के सोढाकोर में राजस्व लोक अदालत षिविर का आयोजन रखा गया है । इसी प्रकार 23 जून को ग्राम पंचायत रातडिया, मूलाणा व ताडाना में राजस्व लोक अदालत षिविर लगेगा। उन्होेंने इन पंचायतों के ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे इन षिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पहूॅच कर अपने राजस्व प्रकरणों का निस्तारण करावे।



-----

हथकरघा बनुकरों के जिला स्तरीय पुरस्कार के लिये आवेदन पत्र 15 जुलाई तक आंमत्रित
जैसलमेर, 20 जून। राज्य के हाथकरधा बुनकरो को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से हर वर्ष की भांति राज्य सरकार ने इस वित्तीय वर्ष 2016-17 में भी बुनकरो को नगद पुरस्कार देने का प्रावधान किया है। इसके अनुसार जिला स्तरीय पुरस्कार के लिये जिले की सीमा में कार्यरत हाथकरधा बनुकरो से आवेदन पत्र आमं़ित्रत किये गये है। महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र सी.एस. गुप्ता ने बताया कि इसके लिए वही बुनकर पात्र है जो हाथकरधा पर बुनाई कार्य में पिछले 3 वर्षो से कार्य कर रहे है तथा जिन्हे गत 3 वर्षो में इस पुरस्कार के लिये चयनित नही किया गया है। पात्र हाथकरधा बुनकर अपना आवेदन मय उत्पाद दिनांक 15 जुलाई 2016 तक जिला उद्योग केन्द्र जैसलमेर में जमा करा सकते है। आवेदन फार्म जिला उद्योग केन्द्र जैसलमेर कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।

-----



जैसलमेर में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिये सभी प्रषासनिक तैयारियां पूर्ण
जैसलमेर, 20 जून। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, मंगलवार को प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक जिले में योग दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। जिला मुख्यालय पर शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में प्रातः 7 बजे योगाभ्यास का कार्यक्रम होगा। जिलाा कलक्टर विष्व मोहन शर्मा एवं जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार ने बताया कि योग दिवस को यादगार मनाने के लिये सभी प्रषासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये है। उन्होंने बताया कि स्टेडियम में होने वाले योगाभ्यास कार्यक्रम को भी अंतिम रूप दे दिया गया है। उन्हांेने जिले के आमजन से अपील की है कि वे जिला मुख्यालय, उपखण्ड एवं ब्लाॅक मुख्यालय तथा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होने वाले योग दिवस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में अपनी सहभागिता दर्ज करावे।

जिला आयुर्वेद अधिकारी एवं नोडल अधिकारी डाॅ गजेन्द्र शर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले योगाभ्यास कार्यक्रम को पतंजली के योग षिक्षक चुन्नीलाल पंवार, महेष गंगवार द्वारा करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि योग दिवस पर योगासन के विभिन्न आसनों को करवाया जायेगा।

-----

उपखण्ड फतेहगढ में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी षिविर 26 जून को
जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों को सौपे कार्य एवं दायित्व-जिम्मेदारी से निर्वहन करे

जैसलमेर, 20 जून। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देषों की पालना में जिले के कमजोर वर्गाें के मध्य विधिक जागरूकता पैदा करने, उन्हें सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने तथा पात्र व्यक्तियों को इन योजनाओं का तुरंत लाभ दिलवाने के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जैसलमेर एवं जिला प्रषासन के संयुक्त तत्वावधान में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी षिविर का आयोजन 26 जून, रविवार को फतेहगढ उपखण्ड मुख्यालय पर रखा गया है।

जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने बताया कि मेगा विधिक चेतना षिविर उपखण्ड कार्यालय परिसर फतेहगढ में 26 जून को प्रातः 10 बजे रखा गया हैं। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ एवं तहसीलदार को षिविर प्रभारी एवं सहायक षिविर प्रभारी लगाया गया है। तथा निर्देष दिये कि वे षिविर का सफल आयोजन करावे। उन्होंने षिविर के संबंध मंे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी श्री जवाहिर चिकित्सालय, सहायक निदेषक सामजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, विकास अधिकारी पंचायत समिति सम, पुलिस, उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास, श्रम कल्याण अधिकारी, जिला रोजगार अधिकारी, रोडवेज अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, राजस्थान कौषल एवं आजीविका मिषन, कृषि, आर.सेटी के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारियों को भी षिविर में उनकेे द्वारा किये जाने वाले कार्य सौपे एवं निर्देषित किया कि वे षिविर में पहंुच कर योजनाओं से पात्र लोगो को लाभान्वित करे।

ष्

-----

आंगनबाडी केन्द्रों पर शाला प्रवेषोत्सव 1 जुलाई से मनावे, खिलौना बैंक की स्थापना करे

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने ली बैठक, खिलौनों के लिये ले सहयोग

जैसलमेर, 20 जून। समेकित बाल विकास सेवा कार्यक्रम की सफलता के लिये आगनवाडी केन्द्रांे पर स्कूल पूर्व षिक्षा को सुदृढ करने के लिये आंगनबाडी केन्द्र चलो अभियान एवं प्रवेषोत्सव का आयोजन किया जा रहा है इसमें 30 जून तक आंगनबाडी चलो अभियान एवं 01 जुलाई को प्रवेषोत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें 03-06 वर्ष तक के बच्चों का शाला पूर्व केन्द्रों पर पंजीयन किया जायेगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को उनके सभाकक्ष में जिले में आंगनबाडी चलो अभियान एवं प्रवेषोत्सव के सफल आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित हुई जिसमें उन्होंने उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास को निर्देष दिये कि वे इसका ग्राम क्षेत्र तक आंगनबाडी कार्यकर्ता तथा आषा सहयोगिनी के माध्यम से प्रचार-प्रसार करावे एवं 03-06 वर्ष तक के बच्चे जो शाला पूर्व षिक्षा से वंचित है उनका पंजीकरण करावे तथा उनके अभिभावकों को 01 जुलाई को आंगनबाडी केन्द्रों पर आयोजित होने वाले प्रवेषोत्सव में बच्चों सहित उपस्थिति के लिये प्रेरित करे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने आंगनबाडी केन्द्रांे पर खिलौना बैंक की स्थापना करने एवं उनमें बच्चों के लिये खिलौना उपलब्ध कराने के लिये जन सहयोग ले एवं इसके लिये कितने खिलौनों की आवष्यकता रहेगी उसकी कार्य योजना बनावे साथ ही प्रत्येक केन्द्र पर फिसलन पट्टी की भी व्यवस्था के लिये कार्यवाही करे। उन्होंने एक कमेटी गठित करके पूरी कार्य योजना बनाने के निर्देष दिये। उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिये पूरी तैयारी करने के निर्देष दिये।

उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास श्रीमती स्नेहलता चैहान ने आंगनबाडी चलो अभियान एवं प्रवेषात्सव कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 01 जुलाई को प्रत्येक आंगनबाडी केन्द्र पर शाला प्रवेषोत्सव कार्यक्रम होगा जिसमें षिक्षा से वंचित 03-06 वर्ष तक के बच्चों का पंजीकरण किया जायेगा। बैठक में अन्य संभागी भी उपस्थित थे।



जिला आपदा नियंत्रण कक्ष चालू
जैसलमेर, 20 जून। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने एक आदेष जारी कर बताया कि जिला मुख्यालय पर जिला आपदा प्रबन्धक नियंत्रण कक्ष की स्थापना अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय मंे कर दी गई है जिसके दूरभाष नम्बर 02992-251621 है। नियंत्रण कक्ष राउण्ड दी क्लाॅक तीन पारियों में कार्यरत् रहेगा। तीनों पारियों के लिये कर्मचारी लगा दिये गये है। आदेष के अनुसार इन कर्मचारियों का यह दायित्व रहेगा कि वे नियंत्रण कक्ष में प्राप्त होने वाली सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान करेगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें