मंगलवार, 21 जून 2016

राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश के बावजूद गर्मी जारी, पढ़ें-आज कहां है बारिश की उम्मीद

राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश के बावजूद गर्मी जारी, पढ़ें-आज कहां है बारिश की उम्मीद


राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर संभागों में गत 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम दर्ज की बारिश के बावजूद प्रदेश में गर्मी का कहर जारी है.

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के जैसलमेर में सोमवार को अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार शाहबाद और मनोहर थाना में तीन तीन सेंटीमीटर, तिजारा और राजसंमद में दो-दो सेंटीमीटर और अन्य स्थानों पर एक एक सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई.

राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश के बावजूद गर्मी जारी, पढ़ें-आज कहां है बारिश की उम्मीद

यहां रहा सबसे ज्यादा तापमान:

बाडमेर और चूरू में अधिकतम तापमान 45.6-45.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 45.4 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 44.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 44 डिग्री सेल्सियस, राजधानी जयपुर में 41.7 डिग्री सेल्सियस, अजमेर में 41 डिग्री, कोटा में 40.8 डिग्री, पिलानी और उदयपुर में 40.2-40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गयी.

आंधी के साथ बारिश की संभावना:

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी भागों में धूलभरी आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें