मंगलवार, 29 मार्च 2016

बाड़मेर। बच्चे आते हैं स्कूल, शिक्षक नहीं!

बाड़मेर। बच्चे आते हैं स्कूल, शिक्षक नहीं!


बाड़मेर। तहसीलदार सूरजभान बिश्नोई ने ग्रामीणों की शिकायत पर सोमवार को राप्रावि भूराणियों की ढाणी बोली का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय बन्द पाया गया।वहां मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि अध्यापक लंबे समय से अनुपस्थित ही रहता है। बच्चे रोजाना विद्यालय आते हैं, लेकिन शिक्षक नहीं होने से वे चक्कर लगा वापस चले जाते हैं।मात्र कागजों में विद्यालय का संचालन हो रहा है। ऐसे में यहां अध्ययनरत बच्चों का भविष्य अंधकारमय है। तहसीलदार ने विद्यालय के कार्यालय को सील लगा कर सीज कर दिया तथा सेड़वा बीईईओ को अग्रिम कार्रवाई के लिए लिखा है। इस दौरान रामनारायण जाणी व कैलाश शर्मा सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

चौहटन।देहजलोभियों की दरिंदगी: महिला की निकाल ली आंख, मौत



चौहटन।देहजलोभियों की दरिंदगी: महिला की निकाल ली आंख, मौत


क्षेत्र के पंवारियों का तला गांव में शनिवार को विवाहिता के टांके में कूदकर आत्महत्या के मामले में उसके भाई ने दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है।

चौहटन थानाधिकारी ओमप्रकाश बिश्नोई के अनुसार मूलाराम पुत्र देदाराम निवासी नूनियों की बेरी रोहिला पूर्व ने रिपोर्ट पेशकर बताया कि उसकी बहन अणसी से ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए मारपीट करते थे।

उन लोगों ने कई बार दहेज के लिए उसे घर से भी निकाल दिया था। इसको लेकर पहले भी उन्होंने इस्तगासे के माध्यम से मामला दर्ज करवाया था। अब शनिवार को अणसी के पति मूलाराम, जेठ रामाराम व सास गजरोंदेवी ने चाकू से उसकी आंखें निकाल हत्या कर दी तथा वारदात को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को टांके में डाल दिया।

पुलिस को पूर्व में पंवारियों का तला गांव में विवाहिता के आत्महत्या की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पीहर पक्ष को सूचित किया।

बाडमेर। स्वर्ण व्यवसायियों ने किया प्रदर्शन, वित्तमंत्री का फूंका पुतला

बाडमेर। स्वर्ण व्यवसायियों ने किया प्रदर्शन, वित्तमंत्री का फूंका पुतला


बाडमेर। जिले के धोरीमन्ना में स्वर्ण व्यवसाय पर एक्साइज ड्यूटी व 2 लाख से अधिक खरीदारी पर पेन कार्ड की अनिवार्यता के विरोध में सोमवार को क्षेत्र के स्वर्ण व्यापारियों ने विरोध-प्रदर्शन किया।इस दौरान स्वर्ण व्यापारियों ने धोरीमन्ना बंद रखने की अपील की। इस पर समस्त व्यापारियों ने दो घंटे तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। व्यापारियों ने बाजार में जुलूस निकाल उपखंड कार्यालय के आगे वित्तमंत्री का पुतला फूंका।


उन्होंने धरना देकर एक्साइज ड्यूटी हटाने की मांग रखी तथा वित्तमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी मणिलाल तीरगर को ज्ञापन सौंपा। अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के जिला अध्यक्ष मुल्तानमल कुकरा, मंडल अध्यक्ष मोटाराम सोनी, स्वर्णकार ग्रामीण जागृति कोषाध्यक्ष भंवरलाल कड़ेल, सचिव अमेदाराम पिपराली, जगदीश सोनी, शंकरलाल सोनी, सुरेश कुकरा, नेमीचन्द, गोतमचन्द अरणियाली, अशोक कड़ेल सहित कई गांवों के स्वर्णकार उपस्थित रहे। इस दौरान पुलिस प्रशासन भी अलर्ट रहा।

ब्रसेल्स हमले में लापता इंफोसिस कर्मचारी की मौत की पुष्टि

ब्रसेल्स हमले में लापता इंफोसिस कर्मचारी की मौत की पुष्टि



ब्रसेल्स में हुए बम धमाकों के बाद लापता हुए इंफोसिस कर्मचारी राघवेंद्रन गणेशन की मौत की पुष्टि हो गई है। भारतीय दूतावास ने राघवेंद्रन की मौत की पुष्टि की है।बेल्जियम में भारतीय राजदूत मंजीव सिंह पुरी ने कहा, 'बेल्जियम अधिकारियों ने भारतीय दूतावास को सूचित किया है कि मृतकों में आज राघवेंद्रन गणेशन की पहचान की गई। उनका पार्थिव शरीर एमस्टर्डम के रास्ते भारत भेजा जा चुका है। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं हैं।'

missing-infosys-employee-died-in-brussels-blasts-23654

वहीं विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, 'मुझे यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि ब्रसेल्स के अधिकारियों ने राघवेंन्द्र की पहचान ब्रसेल्स में हुए हमलों के एक पीड़ित के रूप में की है।' उन्होंने कहा, 'उनके पार्थिव अवशेष ब्रसेल्स में उनके परिवार को सौंपे जाएंगे।'

सुषमा ने ट्वीट कर बताया, 'दुर्भाग्यवश वह मेट्रो के उसी कोच में यात्रा कर रहे थे, जिसमें आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ाया। परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।' मूल रूप से बेंगलुरु के रहने वाले गणेशन पिछले चार साल से ब्रसेल्स में काम कर रहे थे। उन्हें आखिरी बार मेट्रो में सफर करते देखा गया था। इससे पहले विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर उनके आखिरी लोकेशन की जानकारी दी थी। विदेशमंत्री ने साथ ही बताया था कि उन्होंने राघवेंद्रन की मां से बात की है और उन्हें आश्वासन दिया कि उनके बेटे को ढूंढ़ने की हर कोशिश की जाएगी।

गौरतलब है कि बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स के एयरपोर्ट और मेलबीक मेट्रो स्टेशन पर हुए बम धमाकों में कम से कम 35 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 300 लोग घायल हुए हैं। एयरपोर्ट पर हुए धमाकों में जेट एयरवेज के दो क्रू सदस्य निधि चापेकर और अमित मोटवानी भी घायल हुए थे।

सीकर राजू ठेहट के भाई का खुलासा, राजनीतिक संरक्षण में पनपी गैंगवार



सीकर राजू ठेहट के भाई का खुलासा, राजनीतिक संरक्षण में पनपी गैंगवार


प्रदेश में माफिया की गैंगवार राजनीतिक संरक्षण में फल-फूल रही है। फरार गैंगस्टर आनंदपाल गिरोह को राजनीतिक संरक्षण के बाद राजू ठैंठ गिरोह को भी राजनीतिक पनाह मिलने का खुलासा हो चुका है।




उसके भाई ओमप्रकाश उर्फ ओमा ठेहट ने पांच माह पहले सीकर पुलिस और एसओजी की पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें दबाए रखा। वहीं, संरक्षण देने वालों के नाम उजागर होने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।




कई राजनेताओं से स्वीकारे थे संबंध

ओमा के पूछताछ नोट में एक प्रधान से लेकर सीकर के पूर्व जिलाध्यक्ष, कई विधायक और सांसद से संपर्क का जिक्र है। फरारी के दौरान उसे सभी से सहयोग मिला था। इस दरमियान वह सांसद सुमेधानंद के संपर्क में आया और दोनों में खूब बातचीत होती थी। जयपुर में पकड़े गए शंकर जाजोद के साथ वह सांसद के पिपराली स्थित आश्रम भी गया था।




34 मददगारों के बताए थे नाम

पूछताछ में ओमा ने उसे शरण देने वाले 34 लोगों के नाम बताए थे। उसे इनके घर, प्रतिष्ठान और ढाणियों में पनाह मिली थी। एक स्थान पर तो वह 50 बार ठहरा था। अधिकतर फरारी उसने सीकर जिले में काटी थी। साथ ही ओमा मुंबई, जयपुर, सुजानगढ़ (चूरू) एवं डीडवाना (नागौर) में भी रुका था।

इनका कहना है...

मैं अपराधियों की कोई मदद नहीं करता। ना उनसे मेरा कोई संबंध है। सभी अधिकारियों को कह रखा है कि किसी भी अपराधी को मेरी तरफ से कोई मदद नहीं की गई है।

सुमेधानंद सरस्वती, सांसद- सीकर




ओमा ठेहट से पूछताछ की जो सूचना हमारे पास है। वह जयपुर एसओजी के पास भी है। एसओजी की टीम स्वयं उससे पूछताछ कर के गई है। सूचना के आदान-प्रदान में किसी तरह की देरी नहीं हुई है।

अखिलेश कुमार, पुलिस अधीक्षक, सीकर

नौ वर्ष पहले बन गई थी सूची

2006 में सीकर में गोपाल फोगावट व नागौर के जीवणराम गोदारा हत्याकांड के बाद दोनों गिरोह फिर आमने-सामने हो गए थे। पुलिस ने दोनों गिरोह के कई गुर्गों को गिरफ्तार कर इनके सक्रिय सदस्यों की सूची बनाइ थी। पुलिस ने गिरोह पर नजर रखने का दावा किया था, लेकिन इसके बावजूद गैंगवार थमी नहीं।

जोधपुर में पनाह से इनकार

आनंदपाल की फरारी के बाद उसके जोधपुर में पनाह लेने की चर्चा से पुलिस ने इनकार किया है। एेसी चर्चा थी कि आनंदपाल शहर के एक छात्रावास में छिपा हुआ है। एेसी तमाम अफवाहें दिनभर चलती रहीं। वहीं, सतर्कता बरतते हुए पुलिस संदिग्धों की तलाश में जुटी है।

शिक्षा मंत्री ने विधानसभा में कहा, रीट परीक्षा में निरस्त सवालों के बदले बोनस अंक दिए जाएंगे

शिक्षा मंत्री ने विधानसभा में कहा, रीट परीक्षा में निरस्त सवालों के बदले बोनस अंक दिए जाएंगे




— हमीर सिंह भायल ने लगाया था ध्यानाकर्षण प्रस्ताव
— देवनानी ने कहा
— रीट परीक्षा में 32 सवाल पर आपत्तियां आईं, उनके लिए कमेटी बनाई
— लेवल फस्ट में 13 और सैकंड में 19 सवालों पर आपत्ति
— रीट परीक्षा में 17 विषयों के 1080 सवाल थे
— लेवल फस्ट में 510 और लेवल सैकंड के 570 सवाल थे



जयपुर। रीट परीक्षा-2015 के निरस्त सवालों के बदले बोनस अंक दिए जाएंगे। भाजपा विधायक हमीर सिंह भायल के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जवाब में शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने सदन में कहा कि रीट में कुल 32 सवालों पर आपत्ति आई थी, कमेटी उन सवालों पर विचार कर रही है। निरस्त सवालों के बदले अभ्यर्थियों को बोनस अंक दिए जाएंगे।

bonus-points-will-be-given-in-exchange-for-the-cancellation-of-exam-questions-reit-declares-vasudev-devnani-in-assembly-23654

पहले आरटेट में भी बोनस अंक दिए गए थे, उसी तर्ज पर बोनस अंक दिए जाएंगे। देवनानी ने कहा कि रीट परीक्षा में 17 विषयों के 1080 सवाल थे जिनमें से लेवल फस्ट के 13 और लेवल सैंकंड के 19 सवालों पर आपत्तियां आई थी, आपत्तियों पर विचार करने के लिए एक समिति बनाई है, समिति में दोनों लेवल की रीट परीक्षा में 32 सवालों को निरस्त करने पर विचार किया जा रहा है। जितने भी सवाल निरस्त होंगे उनके बोनस अंक दिए जाएंगे।

बिलाड़ा/जोधपुर नाबालिग की छेड़छाड़ में शिक्षक ही निकला दरिंदा



बिलाड़ा/जोधपुर नाबालिग की छेड़छाड़ में शिक्षक ही निकला दरिंदा


क्षेत्र के मालकोसनी गांव में एक निजी स्कूल में तेरह वर्षीय छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी स्कूल संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार सातवीं कक्षा की छात्रा को स्कूल में संचालक द्वारा अश्लील हरकतें की गई तथा उसे डरा धमकाया गया। आखिरकार उसने पूरी कहानी अपनी मां को बताई। जिस पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। छात्रा को 9 मार्च के दिन न्यायालय में बयान देने बुलवाया। आखिरकार उसके बयान दर्ज किए गए। न्यायालय ने

बिलाड़ा थानाप्रभारी को पोक्सो के तहत मामला दर्जकर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। सोमवार तड़के बिसलपुर क्षेत्र की एक ढाणी में छुपे बैठे आरोपी अध्यापक शिवराम पुत्र बाबूलाल जाट निवासी मियासनी को दबोच गिरफ्तार कर लिया, जिसे मंगलवार को यहां न्यायाधीश के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

बाड़मेर । पानी बिल जमा करवाने की अन्तिम तिथि से एक दिन पहले थमाये उपभोक्ताओ को बिल

बाड़मेर । पानी बिल जमा करवाने की अन्तिम तिथि से एक दिन पहले थमाये उपभोक्ताओ को बिल


विभाग के अधिकारी बोले इस बार तो जमा कराना पडेगा

बाड़मेर । पीएचईडी विभाग की मनमानी और अधिकारियों की लापरवाही का दोष शहर की जनता भुगत रही मगर जिले के सबसे बडे विभागीय अधिकारी को उससे कोई सरोकार नही। पहले तो नियमानुसार दो माह में पानी के बिल जारी किये जाते थे। इस बार चार का बिल एक साथ थमा दिया गया ओर उपर से लोगो को बिल 28 मार्च को मिले और 29 मार्च भुगतान की अतिन्म तिथि अंकित कर दी गई जबकि चैक के द्वारा भुगतान करने की अन्तिम तिथि 28 मार्च अंकित की गई है।  अधिषांशी अभियन्ता वृत बाड़मेर के नेमाराम परिहार से बात की तो उन्होने सन्तोश जनक जवाब देने के बजाय कहा कि इस बार आपको भरना पडेगा अगली से हम ख्याल रखेगे। जबे पुछा की चार माह के बिल एक साथ जारी किये गये है जबकि पानी के बिल दो माह में एक बार वितरित किये जाते रहे है वो इसका कोई जवाब नही दे पाये। ऐसे में ये कहा जा सकता है की विभाग की ओर से अपने कार्य के प्रति कितने सजग है। एक उपभोक्ता से बात करने पर उसने बताया कि उसे मुझे 28 मार्च को शाम मुझे बिल मिला है और 29 को मुझे इसे भरना पडेगा नही तो 20 रूपये की पेनल्टी लग जायेगी। उसने बताया कि मुझे 28 मार्च की षाम को बिल मिला है जबकि बिल पर वितरण की तिथि 08 मार्च लिखी गई है तो विभाग ने आखिर 20 दिन तक बिल क्यों नही वितरित किये। विभाग द्वारा समय पर बिल वितरण नही करने की गलती की सजा आम उपभोक्ताओं को भुगतनी पड रही है।



मार्च में काम का बोझ ज्यादा- परिहार से बात करने पर उन्होने बताया कि मार्च में काम का बोझ ज्यादा रहता है इस लिए इस बार लेट हो गये। अब आम उपभोक्ता को ये समझ में नही आ रहा है कि मार्च में काम को बोझ ज्यादा है मगर बिल जो चार माह के डाले गये है वो तो नवम्बर से फरवरी तक के है। ऐसे में ये समझ में नही आ रहा है कि मार्च में काम को बोझ इतना ज्यादा होगा की वो नवम्बर से इसकी तैयारी करने में लग गये।

इस बार तो भरवा दो- परिहार को जब दुबारा फोन लगाकर पुछा गया तो उन्होने बताया कि इस बार तो भरवा दो आगे से ऐसा नही होगा। जब उनसे तिथि बढाने के बारे पुछा गया तो उन्होने कहा कि मार्च का महिना है तिथि को आगे नही बढाया जा सकता। टारगेट पुरा करने के चक्कर में उपभोक्ता के हक के साथ इस तरह का बर्ताव हो रहा है।

बाड़मेर। सरपंच संघ कलक्टर को आज देगा ज्ञापन

बाड़मेर। सरपंच संघ कलक्टर को आज देगा ज्ञापन

बाड़मेर। सरपंच संघ जिला शाखा बाड़मेर द्वारा आज जिला कलेक्टर बाड़मेर को मुख्यमंत्री एवं पंचायतीराज मंत्री के नाम ज्ञापन देगें। जिला प्रवक्ता हिन्दूसिंह तामलोर ने बताया कि सरपंच संघ प्रदेष कार्यकारिणी के निर्देषानुसार आज दोपहर एक बजे महावीर पार्क बाड़मेर में एकत्रित होकर जिले कलेक्टर को मुख्यमंत्री एवं पंचायतीराज मंत्री के नाम ज्ञापन देगें। महावीर पार्क में एकत्रित हेाने के पश्चात रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्य सरकार से पंचायतीराज की गई घोषणाओं को लागू करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन देगें। सरपंच संघ ने अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया है।

प्रदेश के सभी जिलों में होगी डायलिसिस सुविधा - मुख्यमंत्री



मुख्यमंत्री ने झालावाड़ में डायलिसिस यूनिट का शुभारम्भ किया

प्रदेश के सभी जिलों में होगी डायलिसिस सुविधा - मुख्यमंत्री


झालावाड़, 28 मार्च। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सोमवार को झालावाड़ में मेडिकल काॅलेज से सम्बद्ध एसआरजी अस्पताल में डायलिसिस यूनिट का लोकार्पण किया। उन्होंने इस यूनिट का नामकरण समाज सेवी स्वर्गीय सत्यनारायण सेठी के नाम पर करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राजस्थान का पहला जिला है, जिसमें इस प्रकार की 12 बैड वाली डायलिसिस यूनिट स्थापित की गई है। अन्य सभी जिलों में भी चरणबद्ध रूप से यह सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।

श्रीमती राजे ने इस अवसर पर कहा कि आजकल षुगर (मधुमेह) तथा अन्य बीमारियों के कारण गुर्दे के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। भारत में लगभग 10 लाख रोगियों को डायलिसिस की जरूरत होती है, लेकिन करीब एक लाख लोगों को ही यह सुविधा मिल पाती है। हर वर्ष इनमें डेढ़ लाख नए रोगी और जुड़ जाते हैं, जिनमें से केवल 15 हजार को ही डायलिसिस की सुविधा मिल पाती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में करीब 52 प्रतिशत भारतीय इस बात से अनजान हैं कि उन्हें हाई ब्लड शुगर है, जबकि भारत में 65 मिलियन लोग डाइबिटीज से पीड़ित हैं। आगामी 2030 तक भारत में डाइबिटीज रोगियों की संख्या 100 मिलियन के पार होने की आशंका है। हमारे यहां भी गुर्दे के रोगियों की संख्या पर हम गौर करें तो प्रदेश में जितने रोगी हंै, उनमें से करीब 10 प्रतिशत गुर्दे के रोगी हैं, जिन्हें डायलिसिस कराने के लिए बड़े शहरों में जाना पड़ता है। वहां रोगियों की संख्या अधिक होने के कारण उन्हें लम्बा इंतजार करना पड़ता है। इससे समय और पैसे की बर्बादी होती है।

विष्व स्तरीय व्यवस्था

श्रीमती राजे ने कहा कि झालावाड़ मेडिकल काॅलेज में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पीपीपी मोड पर यह पहल की है। झालावाड मेडिकल काॅलेज, एसआरजी हाॅस्पीटल और जापान की नामी कम्पनी निप्रो से समर्थित बायोमेड एकेडमी एलएलपी के बीच गत 21 नवम्बर, 2015 को एमओयू हुआ था, जिसने आज मूर्तरूप ले लिया है। यह एक वल्र्ड क्लास व्यवस्था है, जिसमें रोगियों को बाजार दर से काफी कम दर पर डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध होगी। बीपीएल और भामाशाह स्वास्थ्य बीमा से जुड़े लोगों के लिए यह सुविधा निषुल्क उपलब्ध कराई जा रही है।

झालावाड़ से डायलिसिस टैक्नीषियन होंगे तैयार

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे यहां दक्ष डायलिसिस टैक्नीषियन की भी बेहद कमी है। इस कमी को दूर करने के लिये यहां प्रति तीन माह में 20 युवाओं को ट्रेनिंग दी जायेगी, जिन्हें राज्य में हाथों-हाथ रोजगार मिल जायेगा।

ई-हैल्थ कार्ड ‘भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना‘ से जुडे़गा

मुख्यमंत्री ने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में राज्य में अब तक 43 हजार से अधिक परिवार लाभान्वित हुए हंै। राज्य के 850 राजकीय और निजी चिकित्सालयों को इस योजना से जोड़ा गया है। इसी प्रकार आरोग्य राजस्थान में 1 करोड़ 5 लाख ग्रामीण परिवारों का हैल्थ सर्वे करवाया गया है। इसकी आॅनलाइन एंट्री पूरी करके इन्हें ई-हैल्थ कार्ड से जोड़ा जायेगा तथा ई-हैल्थ कार्ड को भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ा जाएगा।

राज्य में मेडिकल क्षेत्र में हो रहे हैं नवाचार

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में चिकित्सा की दृष्टि से अनेक नवाचार किए जा रहे है। आज राजस्थान इस क्षेत्र में इतना आगे बढ़ चुका है कि लोग दूर-दूर से यहां इलाज कराने के लिये आ रहे हैं। राजस्थान मंे मेडिकल टूरिज्म का विस्तार हो रहा है। यहां बे्रन एन्जियोप्लास्टी भी होने लगी है, जो अब तक दिल्ली, मुम्बई और चेन्नई जैसे बड़े शहरों में होती थी। इसके अलावा यहां स्किन, हार्ट, किडनी व बोनमैरो ट्रांसप्लांट भी होने लगा है। एसएमएस अस्पताल सहित कई निजी चिकित्सालयों में कैडेवर आॅर्गन ट्रांसप्लांट भी होने लगे हैं। अब राजस्थान मेडिकल हब बन गया है।

सत्य नारायण सेठी के नाम पर होगा नामकरण

मुख्यमंत्री ने सामाजिक कार्यकर्ता स्वर्गीय सत्यनारायण सेठी का स्मरण करते हुए कहा कि सबसे पहले उन्होंने झालावाड़ में डायलिसिस यूनिट लगाने की मांग की थी। वे स्वयं गुर्दे की बीमारी से पीड़ित थे, किंतु उन्होंने यह मांग अपने लिये नहीं अपितु उन गरीब लोगों के लिये की थी, जो डायलिसिस के लिये कोटा जाया करते थे। मुख्यमंत्री ने डाक बंगले के सेवानिवृत्त कर्मचारी रतनलाल का भी स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर सांसद श्री दुष्यंत सिंह, राज्य जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार, विधायक श्री रामचन्द्र सुनारीवाल, श्री नरेन्द्र नागर तथा श्री कंवरलाल मीणा, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री मुकेष शर्मा, संभागीय आयुक्त कोटा श्री रघुबीरसिंह मीणा, आरएसएलडीसी के एमडी श्री गौरव गोयल, पुलिस महानिरीक्षक श्री विषाल बंसल, पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

- - - - -

सोमवार, 28 मार्च 2016

जैसलमेर राजकीय चिकित्सालय में व्यापक सुधार और चिकित्सक लगाने को लेकर ग्रुप फॉर पीपुल्स में राठौड़ से चर्चा कर ज्ञापन सौंपे।।



राजकीय चिकित्सालय में व्यापक सुधार और चिकित्सक लगाने को लेकर ग्रुप फॉर पीपुल्स में राठौड़ से चर्चा कर ज्ञापन सौंपे।।



जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर जैसलमेर के कार्यकर्ताओ ने रविवार को एक दिवसीय दौरे पर जैसलमेर आये चिकित्सा मंत्रो राजेन्द्र सिंह राठौड़ से खास मुलाकात कर जवाहर चिकित्सालय में चिकित्सा सुविधाए बहाल करने और तत्काल नए चिकित्सको को लगाने की मांग को लेकर चर्चा की टज उन्हें ज्ञापन सुपुर्द किया।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप फॉर पीपुल्स के कार्यकर्ताओ दलवीर सिंह भाटी ,हरीश धनदे,जितेंद्र खत्री,देवेन्द्र परिहार,पुखराज सोनी,नवीन वाधवानी,जितेंद्र सिंह भाटी,अक्षयदान बारहट,रमेश इंदा,दुर्जन सिंह राठौड़ ,डॉ हितेश चौधरी ,सुभान चनिया सहित दर्जनों कार्यकताओ ने रैलवे स्टीज़हन पर राजेन्द्र सिंह राठौड़ की गर्मजोशी से अगवानी की।ग्रुप सदस्योंके साथ चर्चा कर जवाहर चिकित्सालय में अप्रैल माह में राज्य में की जा रही 13 सौ चिकित्सको में प्राथमिकता आधार पर जैसलमेर नियुक्ति देने की बात कही ।उन्होंने बतायाकि पी पी मोड़ पर सिटी सकें मशीन के टेंडर हो गए वही तीन माह में सोनोग्राफी मशीन भेज दी जायेगी।ट्रॉमा सेंटर,बर्न यूनिट और आई सी यू में व्यवस्थाएं दुरुस्त क्र चिकित्सको और पर मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति जल्द की जायेगी ।उन्होंने बताया की अस्पताल की सफाई व्यवस्था के लिए डेढ़ गुना राशि बढ़ा दी हे ।और बढ़ोतरी करनी पड़ी तो भी करेंगे।उन्होंने ग्रुप फॉर पीपुल्स की सक्रिय की प्रसंशा करते हुए कहा की निश्वार्थ सेवा का कोई तोड़ नही।ग्रुप सदस्यों ने राजेन्द्र सिंह राठौड़ का आभार जताया।।।राठौड़ ने जोर से ग्रुप फिर पीपुल्स का नारा भी लगाया।।ग्रुप सदस्यो ने प्रसूता मामले की जानकारी मंत्री को दी जिस उन्होंने ठोस कर्यवाही के संकेत दिए।ग्रुप ने उन्हें बाड़मेर में आयोनित होने वाले बालिका बचाओ अभियान के सेमिनार में आमंत्रित किया।।

जोधपुर जोधपुर-बाड़मेर स्पेशल ट्रेन 1 अप्रेल से



जोधपुर जोधपुर-बाड़मेर स्पेशल ट्रेन 1 अप्रेल से


यात्रियों की सुविधा को देखते हुए जोधपुर से बाड़मेर के बीच एक अप्रेल 2016 से स्पेशल ट्रेन संचालित की जाएगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार जोधपुर-बाड़मेर स्पेशल ट्रेन जोधपुर से हर सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को सुबह 10:50 बजे रवाना होकर दोपहर 2:05 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। वापसी में बाड़मेर से दोपहर 2:50 रवाना होकर शाम 5:55 बजे जोधपुर पहुंचेगी।

यह ट्रेन सेवा 1 अप्रेल से 30 जून 2016 तक संचालित होगी। साथ ही परबतसर से मकराना के बीच भी 1 अप्रेल से एक जुलाई के दौरान स्पेशल ट्रेन संचालित की जाएगी।

यह ट्रेन परबतसर से सुबह साढ़े छह बजे रवाना होकर सुबह साढ़े सात बजे मकराना पहुंचेगी। वापसी में मकराना से शाम सात बजे रवाना होकर रात आठ बजे परबतसर पहुंचेगी।

बाड़मेर चौहटन।आपका भी दिल दहल जाएगा, एक मां ने अपने ही बच्चों को फैंका कुएं में, फिर लगाई छलांग



बाड़मेर चौहटन।आपका भी दिल दहल जाएगा, एक मां ने अपने ही बच्चों को फैंका कुएं में, फिर लगाई छलांग


पुलिस के अनुसार गैरोंदेवी (25) पत्नी लिखमाराम ने सबसे पहले अपने बड़े बेटे प्रकाश (10), बेटी कविता (7) व छोटे बेटे दिनेश (3) को एक-एक कर टांके में धकेल दिया। अंत में गैरों ने खुद ही टांके में छलांग लगा दी। शाम तक पुलिस को घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया।

बाड़मेर। सिलिकोसिस के पीडि़तो को अनुग्रह सहायता राशि स्वीकृत

बाड़मेर। सिलिकोसिस के पीडि़तो को अनुग्रह सहायता राशि स्वीकृत



बाड़मेर। मेडिकल कालेज जोधपुर की अनुशंषा के अनुसार जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने सिलिकोसिस के पीडि़त व्यक्तियो  को अनुग्रह सहायता राशि के रूप में 4 लाख रूपए जारी किए है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि सिलिकोसिस से पीडि़त हुकमोणी कोथो की ढाणी, गुड़ामालानी निवासी नेनाराम, गांधव कला निवासी प्रतापराम, साधुनी पुरोहितान निवासी रावलसिंह एवं श्रीमती समीदेवी निवासी निहालो की बस्ती गंगाला को एक-एक लाख रूपए की अनुग्रह सहायता स्वीकृत की गई है।

बाड़मेर। दिव्यांगो की समस्या निस्तारण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

बाड़मेर। दिव्यांगो की समस्या निस्तारण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त


बाड़मेर। जिले के विशेष योग्यजनो दिव्यांगो की विभिन्न प्रकार की समस्याओ के निस्तारण के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी मनोनीत किया गया है।



जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि जिला स्तर पर विशेष योग्यजनांे की विभिन्न प्रकार की समस्याआंे के निस्तारण के लिए एक दिन नियत कर समस्या निवारण करने के निर्देश सहायक निदेशक को दिए गए है। उनको आयुक्त, विशेष योग्यजन की ओर से भिजवाए गए अद्र्व शासकीय पत्र मंे दिए गए निर्देशांे की पूर्ण पालना करने के लिए निर्देशित किया गया है।

बाड़मेर। जिला कलक्टर ने किया राजस्थान की विकास यात्रा प्रदर्शनी का शुभारंभ

बाड़मेर। जिला कलक्टर ने किया राजस्थान की विकास यात्रा प्रदर्शनी का शुभारंभ


बाड़मेर। राजस्थान दिवस समारोह के उपलक्ष्य में  जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय सूचना केन्द्र में  सोमवार को राजस्थान की विकास यात्रा प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा, अतिरिक्त निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग प्रदीप चौधरी समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।



जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र मंे आमजन के अवलोकनार्थ राजस्थान विकास यात्रा प्रदर्शनी 30 मार्च तक खुली रहेगी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने प्रदर्शनी के शुभारंभ के उपरांत इसका अवलोकन किया। जिला कलक्टर शर्मा ने प्रदर्शनी मंे दर्शाए गए राजस्थान के इतिहास, राजस्थान के निर्माण एवं विकास के विभिन्न आयामांे के चित्रांे की सराहना की। उन्हांेने कहा कि राजस्थान का अतीत गौरवशाली रहा है। प्रदेश के साथ बाड़मेर जिला भी विभिन्न क्षेत्रांे मंे अच्छी प्रगति कर रहा है।



 इस प्रदर्शनी मंे यूं बना राजस्थान, इतिहास के पन्नांे से राजस्थान का निर्माण, जागीरदारी, जमींदारी एवं बिस्सेदारी प्रथा की समाप्ति, इतिहास साक्षी है राजपूती सिंगारी दिल्ली मंे धमाका, बारहठ बंधुआंे का पराक्रम आजादी का अतुल्य उपक्रम, स्वामी भक्ति की प्रतिमूर्ति पन्नाधाय, वीर रस के सिद्व कवि सूर्यमल मिश्रण, जन जागृति के अग्रदूत डा.केसरीसिंह बारहठ, गोपालसिंह खरवा, विजयसिंह पथिक, इतिहास नायिका महारानी पदमिनी, भक्ति की मरू मंदाकिनी मीराबाई, महानायक महाराणा सांगा, महाराणा प्रताप, पृथ्वीराज चैहान, अमरसिंह राठौड़, वीर दुर्गादास राठौड़, बाड़मेर के ऐतिहासिक स्थलांे के साथ राजस्थान के विकास के सफर तथा उपलब्धियांे को भी चित्रांे के माध्यम से दर्शाया गया है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक प्रदीप चैधरी ने बताया कि यह प्रदर्शनी आमजन के लिए 30 मार्च तक कार्यालय समय मंे खुली रहेगी। इस दौरान कोई भी व्यक्ति, विद्यार्थी इसका अवलोकन कर सकते है।राजस्थान दिवस समारोह के लिए अधिकारी नियुक्त: अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने एक आदेश जारी कर राजस्थान दिवस समारोह को भव्य रूप से आयोजित करने के लिए सांस्कृतिक संध्या महिला कलाकारांे के निर्देशन के लिए उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग के लिए राबाउमावि माल गोदाम रोड़ एवं राबाउमावि अंतरीदेवी बाड़मेर की प्रधानाचार्य को नियुक्त किया है। इसी तरह एक अन्य आदेश जारी कर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने आदर्श उमावि लंगेरा के प्रधानाचार्य लक्ष्मीनारायण जोशी, सुंदरदान देथा, मांगूसिंह राठौड़, ओम जोशी, मुकेश व्यास, अमरदान एबीईओ, हनुमाराम डउकिया, मोहनलाल, मुकेश बोहरा, इन्द्रप्रकाश पुरोहित, दीपसिंह भाटी व्याख्याता को भी राजस्थान दिवस समारोह के कार्यक्रमांे एवं प्रतियोगिताआंे के सफल संचालन के लिए नियुक्त किया है।सक्रिय सहयोग करवाने के निर्देश: अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने एक आदेश जारी कर राजस्थान दिवस समारोह के दौरान समस्त विभागीय अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे को 30 मार्च तक आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमांे एवं प्रतियोगिताआंे मंे सक्रिय सहयोग करवाने तथा सहभागिता निभाने के निर्देश दिए है।

बाड़मेर। सैटेलाईट नक्षे बने विवाद का कारण

बाड़मेर।  सैटेलाईट नक्षे बने विवाद का कारण

अवैध रूप से जारी हो रहे हैं खातेदारी सेटेलाईट नक्षे, एक नक्षे के नाम पर वसूले जा रहे हैं हजार से पन्द्रह सौ रूपये
बाड़मेर। राजस्थान राज्य के राजस्व मण्डल अजमेर द्वारा अपने एसडीओ, तहसीलदारों,नायब तहसीलदारों, आरआई व पटवारियों पर कितनी नकेल लगाये लेकिन पटवारियों की मिली भगत से पष्चिमी सरहद पर बसे बाड़मेर जिले में इन दिनों सेटेलाईट से जारी हो रहे अवैध खातेदारी नक्षें खातेदारों के बीच विवाद का कारण बने हुए हैं। हालनात यह है कि बिना जिला प्रषासन की स्वीकृति से जारी हो रहे इन सेटेलाईट नक्षों के नाम पर मोटी रकम खातेदारों से इन दिनों एक व्यक्ति द्वारा वसूल की जा रही है इससे भी सौकाने वाली बात तो यह है कि इस अवैध करोबार पर रोक लगाने की बजाया स्वयं पटवारी व आरआई तक सही मानते हुए खातेदारों की जमीनों की सीमा का निर्धारण कर रहे है जबकि गूगल अर्थ सेटेलाईट से जारी हुए ये नक्षे किसी भी सुरत में अधिमान्य नहीं है। जानकारी के मुताबिक बाड़मेर जिले के सेटलमेंट के समय से आवंटित जमीन को पिछले कई महिनों से सेटेलाईट नक्षों के जरिये चुनौती दी जा रही है। इनता ही नहीं इन नये सेटेलाईट नक्षों में सेटलमेंट के समय दी गई जमीनों की सीमा को ही उलट करके रख दिया है इसके कारण खातेदारों में इन दिनों में जमीनों के विवाद यकायक बढ गये है। जिले में बहुतायत मात्रा में मिले खनिज भण्डार एवं पेटोलियम पदार्थो के कारण बढी जमीनों की किमतों के कारण एक एक इंच जमीन के मायने बदल गये है। बिना स्वीकृति जारी हो रहे है सेंटलमेंट नक्षे। बाड़मेर जिले में इन दिनों सिणधरी चैराहे के पास एक व्यक्ति के द्वारा दुकान लगाकर सेटेलाईट के जरिये जमीनी नक्षें जारी कर खातेदारों को दिये जा रहे है इसकी एवज में एक खातेदार को उसके खसरे की प्रतिलिपि प्रिंट आउट देने के लिए करीब 1 हजार से 1500 रूप्ये तक वसूले जा रहे है। पिछले कई महिनों से चल रहे इस गोरखधंधे के जरिये दुकान मालिक द्वारा अच्छा खासा पैसा बटोर लिया गया है लेकिन बिना किसी प्रमाणिकता के जारी किये जा रहे इन नक्षोें में सेटलमेंट के समय से आंवटित जमीन और वर्तमान नक्षें में बड़े पैमाने में विविधता आ गई है इसके कारण जमीनी सीमा को लेकर खातेदारों के बीच विवाद पैदा रहे है। जबकि कानूनी रूप से इस सेटेलाईट नक्षों को किसी भी तरह से वैध नहीं माना गया है।

क्या है नियम -
जानकारों के मुताबिक बाड़मेर जिले में सेटेलाईट के जरिये जमीनी नक्षें जारी करने के लिए कोई भी फर्म या व्यक्ति अधिकृत नहीं है जबकि इसके लिए जिला कलेक्टर की स्वीकृति के बाद स्वयं जिला कलेक्टर, तहसीलदार, या नायब तहसीलदार स्तर के किसी सेवानिवृत अधिकारी को इस कार्य के लिए अधिकृत कर सकता है लेकिन वर्तमान में इस तरह की स्वीकृति जिला प्रषासन द्वारा किसी को भी नहीं दी गई है। इससे भी गंभीर बात तो यह है कि सेटेलाईट से जारी इन नक्षों को कानूनी रूप से अदालत से मान्यता नहीं है ऐसे में अगर कोई खातेदार इस नक्षें के आधार पर कोई दावा करता है तो अदालत इस दावें को पहले ही चरण में खारिज कर देती है।



क्या है गड़बड़झाला
जिले में तेजी से बढी जमीनों की कीमतों के कारण इन दिनों हर कोई ,खातेदार अपनपी जमीन का सीमाज्ञान कराने में जुटा हुआ है। इसके लिए वह पटवपरी से जब संपर्क करता है तो पटवरी द्वारा उसे उक्त सिणधरी चैराहे पर सिथत दुकान पर भेज दिया जाता है और वहां से सेटेलाईट नक्षे की प्रतिल लाने के लिए कहा जाता है सूत्रों के मुताबिक इस कार्य में दुकानदार एवं पटवारी के बीच कुछ कमीषन भी तय है। इसके बाद सेटेलाईट से जारी बिना प्रमाणिकता के इन नक्षों को पटवारी और आरआई ग्रामीणों की अज्ञानता का फायदा उठाकर उनकी जमीनों की सीमा में परिवर्तन होने के बात बताकर उनकी जमीन का काफी हिस्सा दूसरे खातेदार के हिस्से में चले जाने एवं आॅवरलिपिंग होने की बात कहकर उन्हें डरा देता है और बाद में बड़ी रकम खातेदार से वसूल लेता है। लेकिन काष्तकार अपनी अज्ञानता के कारण इस नक्षे की प्रमाणिकता का पता किए बिन वही अपने पडौसी खातेदारों से अपनी जमीन को लेकर लड़ रहे है जिसके कारण जिले का सौहार्दपूर्ण वातावरण खराब हो रहा है वहीं इस सेटेलाईट नक्षें की आड़ में भूमाफिया गिरोह के लोग पटवारी और आर आई से मिली भगत कर जमीनों में हैरा फैरी करने में जुटे हुए है।

देर रात्रि में बनते है सेटेलाईट नक्षें
सिणधरी चैराहे पर स्थित इस अवैध दुकान पर दिन में आने वाले काष्तकारों से खसरे व इससे संबंधित जानकारी ले ली जाती है और रात्रि में उक्त नक्षें तैयार किये जाते है और दूसरे दिन उक्त खातेदारों को नक्षे सुपुर्द कर दिये जाते है एवं उक्त खसरे की फाईल अपने लिए खसरा संख्या के नाम से सेव कर दी जाती है। भविष्य में खातेदारी इसी दुकान पर पुनः नक्षा प्राप्त करने के लिए आये तो उन्हेें जल्द वो प्रिन्ट निकालकर दी जा सके। संबंधित खातेदारों के विवाद होने पर उक्त नक्षें को प्रमाणित किया जाता है लेकिन मौके पर किसी तरह से कोई नक्षा नहीं बनाया जाता है ।

क्या कहते है उपखण्ड अधिकारी
इस संबंध में बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी हिमताराम मेहरा से बात करने पर उन्होने कहा कि सेटेलाईट से जारी किये जा रहे ये खातेदारी नक्षे से किसी तरह से मान्य नहीं है। हमारी जानकारी में भी इस तरह के प्रकरण आये है। और इसके बाद हमारी और से सभी तहसीलदारों व पटवारियों को यह निर्देष जारी किये गये है वह इन सेटेलाईट नक्षों को आधार मानकर कोई कार्यवाही नहीं करें लेकिन यह भेजी सही है कि इन निर्देषों की पालना नहीं हो रही है और गरीब एवं अनजान किसान लूटे जा रहे है इस संबंध पुनः फिल्ड अधिकारियों को निर्देषा जारी किये जायेगें ताकि इन नक्षों के आधार पर भूमि की पैमाईष नहीं की जायें।

क्या कहते है विधि जानकारी
इस संबंध में विधि सलाहकार अम्बालाल जोषी ने बताया कि सेटेलाईट के जरिये जारी किये जा रहे जमीनों के नक्षें कानूनी रूप से वैद्य नहीं है अदालत में किसी जमीनी दावें के प्रकरण में इस तरह के नक्षों को अदालत मान्यता नहीं देता है।

क्या कहते है पटवारी
इस संबंध में नाम न छापने की शर्त पर एक पटवारी ने यह बताया कि बाड़मेर शहर में जारी किये जा रहे है सेटेलाईट नक्षें मान्य नहीं है सिर्फ राजस्व विभाग, तहसीलदार व पटवारी द्वारा जारी प्रमाणित नक्षें ही विधि मान्य है इसके अलावा सेटेलाईट नक्षें किसी भी रूप से जमीनी हकदारी के लिए भी अधिकृत नहीं है । उन्होने बताया कि बाड़मेर जिले में जो सेटेलाईट नक्षें जारी किये जा रहे है उसके लिए कोई व्यक्ति अधिकृत नहीं है ।

प्रतापगढ़ में मासूम की इलाज के दौरान मौत पर हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

प्रतापगढ़ में मासूम की इलाज के दौरान मौत पर हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप



प्रतापगढ़| प्रतापगढ़ में एक मासूम की निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गयी| परिजनों ने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही बरतने और बच्चे की ह्त्या करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है| पुलिस ने बच्चे के शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है| घटना के बाद से ही चिकित्सक फरार हो गया है और अभी तक उसका कोई पता नहीं लग पाया है|

child-death-during-treatment-in-pratapgarh-21654

जिले के सालमगढ गांव के रहने वाले कृष्ण वल्लभ कुमावत के 15 दिन के मासूम बच्चे की तबियत बिगडने पर परिजन उसे प्रतापगढ़ में एक निजी बाल चिकित्सालय में उपचार के लिए लेकर गए| यहाँ पर प्रतिहार बाल चिकित्सालय के संचालक डॉक्टर शंकरलाल प्रतिहार ने बच्चे को भर्ती कर उसका उपचार शुरू कर दिया| परिजनों का आरोप है कि गलत तरीके से इलाज करने की वजह से बच्चे की मौत हो गई| पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है| अधिकारियों का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है|

ज्वैलर्स की हड़ताल हो सकती है उग्र, बसें और ट्रेनें रोकने की धमकी

ज्वैलर्स की हड़ताल हो सकती है उग्र, बसें और ट्रेनें रोकने की धमकी



जयपुर समेत प्रदेश में सराफा कारोबारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल लगातार जारी है| इसे लेकर कारोबारियों ने अब बसें और ट्रेन रोकने की तैयारी कर ली है| कारोबारियों का कहना है कि पिछले 26 दिनों से कारोबारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर है, लेकिन सरकार की ओर से किसी तरह की वार्ता की पेशकश नहीं की गई है| अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे व्यापारी कल से ट्रेन और बसें रोक कर प्रदर्शन कर सकते है| बीकानेर में सर्राफा व्यापारियों ने एक्साईज ड्यूटी और पेनकार्ड की अनिवार्यता के विरोध में जिला कलेक्टेट पर धरना लगाकर क्रमिक अनशन भी शुरू कर दिया है| सर्राफा समिति के अध्यक्ष बजरंग सोनी ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार हमारी मांगो को नहीं मान लेती तब तक धरना व अनशन जारी रहेगा| उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि कल से पुरे देश में सर्राफा व्यवसायी सड़के जाम करेंगे और आने वाले दिनों में आन्दोलन को तेज करते हुए सांसदों को घेरने के साथ भाजपा कार्यालयों का भी घेराव किया जाएगा|

jewellers-strike-may-furious-10141

रविवार, 27 मार्च 2016

बाडमेर। जिला प्रशासन V/s मीडिया मैत्री क्रिकेट मैच में जिला प्रशासन टीम रही विजयी

बाडमेर। जिला प्रशासन V/s मीडिया मैत्री क्रिकेट मैच में जिला प्रशासन टीम रही विजयी 


बाडमेर। राजस्थान दिवस समारोह आयोजन की कडी में रविवार को स्थानीय आदर्श स्टेडियम में जिला प्रशासन तथा बाडमेर के मीडिया कर्मियों के मध्य 15-15 आॅवरों का मैत्री मेच खेला गया। इस मेच में जिला प्रशासन की टीम ने चालीस रनों से जीत अपने खाते में दर्ज की। मेन आॅफ द मैच का खिताब रतन भवानी के नाम रहा जिन्होंने दो विकेट हासिल किए।



आदर्श स्टेडियम में जिला प्रशासन के कप्तान सुधीर शर्मा एवं मीडिया टीम के कप्तान पवन जोशी के मध्य टाॅस किया गया तथा जिला प्रशासन ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिला प्रशासन टीम की ओर से अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई तथा रतन भवानी सलामी बल्लेबाज के रूप में मैदान में उतरे। ओ.पी. बिश्नोई बिना रन बनाए ओम माली की गेंद पर कैच आउट हुए तथा रतन भवानी 6 रन बनाकर शाति प्रकाश की बाॅल पर बोल्ड हुए। जिला प्रशासन की ओर से जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने अपनी टीम के लिए 16 महत्वपूर्ण रन बनाए। जिसमें उन्होंने 2 चौके  भी लगाए। इसी तरह पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 17 रन की पारी खेली। उन्होंने भी दो चौके  लगाए। जिला प्रशासन की टीम से कोषाधिकारी जसराज चौहान ने 13, यश जोरम ने 5, सुमेरसिंह ने 12 रन बनाए। सर्वाधिक बीस रन बनाकर बबलीराम नाट आउट रहे। उन्होंने  तीन चौके  तथा एक छक्का लगाकर दर्शको की बेशुमार तालियां बटोरी। जिला प्रशासन टीम ने कुल 119 रन बनाए।

मीडिया टीम की ओर सलामी बल्लेबाज के रूप में  कप्तान पवन जोशी एवं जसवंतसिंह मैदान में  उतरे। जसवंतसिंह ने 3 चोको  सहित अपनी टीम के खाते में  15 रन जोड़े। इसी तरह कप्तान पवन जोशी ने एक चैके समेत छह रन बनाए। मीडिया टीम की ओर से दुर्गसिंह राजपुरोहित ने दो, शांति प्रकाश गौड़ ने 10, धर्मसिंह भाटी ने 6, विजय कुमार 4, पुष्कर देथा 5, सुरेश जाटव 6, भगवान आकोड़ा 9 रन बनाए। जबकि पूनमसिंह एवं ओम माली अपना खाता नहीं खोल पाए। मीडिया टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए धर्मसिंह भाटी ने दो महत्वपूर्ण विकेट जिला कलक्टर सुधीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख को पेवेलियन लौटने पर मजबूर किया। जसवंतसिंह एवं शांति प्रकाश नेे एक-एक विकेट हासिल किया। प्रशासन की टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए रतन भवानी ने दो एवं राहुल गुप्ता ने तीन, सुमेरसिंह एवं जयप्रकाश ने एक-एक विकेट लिया।

इस मैत्री क्रिकेट मैच में  जिला प्रशासन की टीम 40 रन से विजयी रही। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा, सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग प्रदीप चोधरी ने विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाडि़यो  को शील्ड एवं स्मृति चिंह भेंट किए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने मैत्री क्रिकेट मैच के आयोजन के लिए आभार जताया। क्रिकेट मैच के एम्पायर के रूप में  रमेश गौड़ एवं देवाराम चैधरी तथा स्कोरर का जिम्मा दिनेश खत्री ने संभाला। वहीं जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, सहायक निदेशक प्रदीप चौधरी , डा.लक्ष्मीनारायण जोशी, प्रवीण बोथरा ने कांमेट्री करते हुए दर्शको  को मैच के पल-पल के घटनाक्रम से अवगत कराया। इस अवसर जिला शिक्षा अधिकारी गोपालसिंह, जिला प्रशासन के अधिकारियो  के साथ मीडियाकर्मी एवं बड़ी तादाद में  क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।

बाडमेर।राजस्थान विकास चित्र प्रदर्शनी का शुभारम्भ कल

बाडमेर।राजस्थान विकास चित्र प्रदर्शनी का शुभारम्भ कल 



बाडमेर। राजस्थान दिवस समारोह की कडी में सोमवार प्रातः 11.00 बजे सूचना केन्द्र में राजस्थान विकास यात्रा प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। यह प्रदर्शनी 30 मार्च तक दर्शकों के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई ने बताया कि जिला कलक्टर सुधीर शर्मा सोमवार प्रातः 11.00 बजे प्रदर्शनी का शुभारम्भ करेंगे। इस प्रदर्शनी में राजस्थान की स्थापना से लगाकर अब तक हुए विकास के साथ साथ महानायकों एवं महापुरूषों को विभिन्न चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है। उन्होने बताया कि सोमवार को राजस्थान दिवस समारोह के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड बाडमेर में दोपहर तीन बजे हाट, क्राफ्ट बाजार तथा सायं 7.00 बजे महिला कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। हाट, क्राफ्ट, फुड एवं नाइट बाजार राउमावि स्टेशन रोड बाडमेर में आगामी 30 मार्च तक लगातार स्थापित रहेगा इसमें स्थानीय कला एवं संस्कृति से जुडे विविध पहलुओं को दर्शाया जाएगा। इस दौरान विद्यालय प्रांगण में आगन्तुक दर्शकों के लिए विभिन्न खान-पान व्यंजनों के स्टाॅल भी लगाए जाएगें। पहली बार जिले के विभिन्न स्थानों से आने वाली महिला कलाकार पारम्परिक लोक गीतों की प्रस्तुतियां देंगी।

शनिवार, 26 मार्च 2016

जैसलमेर,थार की बेटी शालिनी पंवार को मिला गोल्ड मैडल



जैसलमेर,थार की बेटी शालिनी पंवार को मिला गोल्ड मैडल
जैसलमेर,26 मार्च।एसबीके महाविधालय की छात्रा कुमारी शालिनी पंवार पुत्री प्रकाश चंद पंवार को जयनारायण विश्व विधालय की 2013 में आयोजित मास्टर आफ केमेस्टी में विश्व विधालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विश्व विधालय द्वारा गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। जेएनयूवी जोधपुर के परीक्षा समन्यवक जेताराम चैधरी ने शालिनी को ये गोल्ड मेडल प्रदान किया। गौरतलब है कि पंवार ने 2013 में आयोजित मास्टर आफ साईस रसायन विज्ञान में पूरे विश्व विधालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया था जिसको लेकर उनका चयन गोल्ड के लिये विश्वविधालय के द्वारा किया गया था।इससे पहले भी पंवार को बीएसएसी में भी जैसलमेर जिलें में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुकी हैं।

जैसलमेर 2 मार्च से अनिश्चित हड़ताल परसर्राफ एसोसिएशन , जिला प्रमुख ने हरसंभव मदद का दिया दिलासा



जैसलमेर 2 मार्च से अनिश्चित हड़ताल परसर्राफ एसोसिएशन  , जिला प्रमुख ने हरसंभव मदद का दिया दिलासा



जैसलमेर भारत सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी, टी.डी.एस., हालमार्क अनिवार्यता, पेन कार्ड एवं इंस्पेक्टर राज की अनिवार्यता के विरोध मे चलते अनिश्चित कालीन हड़ताल के स्थल पर जैसलमेर जिला प्रमुख अंजना मेघवाल आज स्वर्णकारो के बीच पहुंची l सर्राफ एसोसिएशन जैसलमेर के अध्यक्ष अमृतलाल सोनी एव मौजूद अन्य गणमान्य लोगो ने जिला प्रमुख को बताया कि सरकार अपनी दमनकारी नीतियों के तहत जैसलमेर सहित पूरे देश मे कही भी उक्त हड़ताल को मीडिया मे सामने नहीं आने दे रही, यहाँ तक कि अपनी क्रूरनिति के तहत ताक़त लगाकर लगातार उनपर दबाव बनाया जा रहा हैं की हड़ताल को वापिस लिया जाएl केवल स्वर्णकार जाति ही नहीं अपितु सम्पूर्ण 36 कौमों के इस व्यवसाय से जुड़े होने के कारण ये आन्दोलन अब भाजपा सरकार के लिए गले में हड्डी की तरह चुभ रहा हैं l गौरतलब हैं कि सम्पूर्ण स्वर्णकार व्यवसायी गत 2 मार्च से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं, जिसके चलते जैसलमेर शहर व् जिले पर भी बुरा असर देखने को मिला हैं l जिला प्रमुख ने अपनी और से हरसंभव मदद का दिलासा दिया l राज्यपाल को प्रेषित ज्ञापन गुहार की प्रति जिला प्रमुख को भी धरना स्थल पर मौजूद मौजीज लोगो द्वारा सौपी गयी l

बाड़मेर। उपाध्याय प्रवर मनोज्ञसागर का नवसारी में भव्य नगर प्रवेश

बाड़मेर। उपाध्याय प्रवर मनोज्ञसागर का नवसारी में भव्य नगर प्रवेश

रिपोर्ट :- कपिल मालू  / बाड़मेर
बाड़मेर। श्री खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभसागर सूरीश्वर जी म. सा.के आज्ञाकारी परम् पूज्य उपाध्याय भगवन्त श्री मनोज्ञसागर जी म. सा. के उपाध्याय पदारोहण के बाद गुजरात की धरा पर डायमंड नगरी नवसारी नगर में पहली बार आगमन पर भव्य प्रवेश शोभा यात्रा  शनिवार को सुबह ८ बजे जूना थाना सर्कल से गाजते बाजते,सोमैया के साथ,बेंड की मधुर धुन के गीतों के साथ शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई दरगाह रोड स्थित मणिधारी भवन पहुची जहा धर्म सभा में परिवर्तित हो गई।गुरुभक्त चम्पालाल छाजेड़ सूरत ने बताया किइस प्रवेश शोभा यात्रा में पूज्य साध्वी श्री सुरंजना श्री जी की शिष्याओ ने भी अपनी निश्रा प्रदान की ।


Displaying IMG-20160326-WA0026.jpg

पूज्य उपाध्याय श्री ने अपने प्रवचन में कहा की मुझे नवसारी के लोगो से बहुत लगाव है।हमे हमेशा दादा गुरुदेव के बताये मार्ग पर चलना चाहिए।उसके बाद पूज्य उपाध्याय श्री जी ने मणिधारी भवन में विराजित पूज्य साध्वी श्री सुरंजना श्री जी को स्वास्थ्य की सुख शाता पूछी।
गुरुभक्त कपिल मालू ने बताया कि । कार्यक्रम के बाद सकल श्री संघ की नवकारसी रखी गई।
पूज्य गुरुदेव कल सुबह नवसारी से मुम्बई की तरफ विहार करेंगे।भायंदर,मुम्बई,भिवंडी के कुछ कार्यक्रम सम्पन कर गुरुदेव पुनःवापी,नवसारी,सूरत,बड़ौदा, अहमदाबाद,सांचोर,धोरीमन्ना आदि अन्य कई गावो से होते हुवे मरुधरा के बालोतरा की और विहार करेंगे जहा २०१६ का चातुर्मास होगा।

बाड़मेर। जिस गाँव में होता है बिजली का उत्पादन उसी गाँव के लोगो तरस रहे है रौशनी को

बाड़मेर। जिस गाँव में होता है बिजली का उत्पादन उसी गाँव के लोगो तरस रहे है रौशनी को 



बाड़मेर। आज के इस विकास के दौर में भी कई गांव ऐसे है जहाँ विकास की रौशनी नही पहुंची। जिले में कई जगह मूलभूत सुविधाएं से लोग वंचित है। सरकार की ओर से गांव-ढाणी को रोशन करने के प्रयास भी यहां विफल होते दिख रहे है। बाड़मेर जिले के शिव तहसील गिरल गाँव में जहां बिजली का उत्पादन होता है और उसी गाँव में स्थित कुम्हारो की ढाणी में लगभग 50 वर्षो निवास कर रहे करीबन 30 ढाणियों के लोग आज भी बिजली जैसी मुलभुत सुविधा भी से वंचित हैं। गांव वालो का कहना है की गांव में बिजली पहुंचाने के लिये उन्होंने सभी नेताओ के चक्कर लगये लेकिन सभी नेताओ ने सिवाये अश्वासन के कुछ भी नही किया । ग्रामीणों द्वारा दो बार बिजली के कनेशन के लिए फ़ाइल ( आवेदन ) भी लगाई और एक बार गाँव में सर्वे टीम भी गांव में आई और सर्वे भी हुआ मगर आज दिन तक घरों में बिजली के कनेशन नहीं हुए। लोगों की मांग के बावजूद भी प्रसासन एवं राजनितिक प्रतिनिधियो ने इस पर कोई कदम अभी तक नहीं उठाया है। जब भी इलेक्शन आता है तो सभी राजनीति प्रतिनिधि बड़े बड़े वादे करते है और लोगों में आशा की किरण जगाते रहते है, मगर आज तक इस गाँव में बिजली नहीं पहुची।जब हमने लोगों से पूछा तो पता लगा की आस पास के गाँव में बिजली है लेकिन सिर्फ हमारे गाँव नहीं है। इस गाँव में सभी नवयुवक, महिला, बच्चे तथा बुजुर्ग इस बात से निराश है की उनकी समस्या का हल कोई नहीं निकाल रहा है।आखिर लोग कंहा और किससे अपनी बात कहें। बिजली  न होने से बच्चो की पढाई एवं महिलाओ की सुरक्षा पर बहुत असर पड़ रहा है, नवयुवको को अँधेरे में अपना जीवन काटना पड़ रहा है। तमाम सरकार की योजनाओ से वंचित है यंहा के नवयुवक। टीवी एवं अन्य मनोरंजन की साधन न होने के कारण, लोगों का जीने का अधिकार का हनन हो रहा है।




















जोधपुर। आनंदपाल जैसे अपराधी सरकार में बैठे मंत्रियों की शह से हो रहे फरार: गहलोत

जोधपुर। आनंदपाल जैसे अपराधी सरकार में बैठे मंत्रियों की शह से हो रहे फरार: गहलोत


जोधपुर। राज्य सरकार पूरी तरह अपराधियों के हाथों में आ गई। इस सरकार में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं रही है। आए दिन हो रहे अपराधों से आमजन का इस सरकार से विश्वास उठ गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि आनंदपाल जैसे अपराधी भी सरकार में बैठे मंत्रियों की शह पर फ रार हो रहे हैं। इससे साफ लगता है कि सरकार को अपराधी चला रहे हैं।


यह बात पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती घायल पुलिस जवान हरेन्द्र डूडी की कुशलक्षेम पूछने के बाद कही। गहलोत नागौर में गैंगस्टर की मुठभेड़ में घायल सिपाही की कुशल क्षेम पूछने मथुरादास माथुर अस्पताल गए थे।

उन्होंने राज्य सरकार व मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार में कानून व्यवस्था खत्म हो गई है। सरकार को अब अपराधी चला रहे हैं। पुलिस के जवान अपराधियों के हाथों गोलियों का शिकार हो रहे हैं।

सरकार को किसी जवान की फिक्र तक नहीं है। उन्होंने नागौर में हुई घटना पर दुख जताते हुए कहा कि इस सरकार से लोगों का विश्वास उठ गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा में आपसी तालमेल गड़बड़ होने से इस तरह के अपराधियों को शह मिलती है।

गौरतलब है की घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी भाजपा ने घायल की सुध तक नहीं ली । वहीं मृत जवान के परिवार ने शहीद का दर्जा दिलाने की भी मांग की है। गहलोत के साथ नगर निगम के प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र सिंह सोलंकी, पूर्व विधायक जुगल काबरा, शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सईद अंसारी, राजेश गहलोत, रणवीर सिंह कच्छवाह, संतोष सिंह चौहान, सुपारस भंडारी सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद थे। इससे पहले गहलोत दिन में अपनी बुआ के निधन पर महामंदिर स्थित निवास पर बैठक में शामिल हुए। शाम को वे रेलमार्ग से जयपुर के लिए प्रस्थान कर गए।

जैसलमेर।35 पाक नागरिकों को जैसलमेर भेजा, सुरक्षा एजेंसियां करेंगी पूछताछ

जैसलमेर।35 पाक नागरिकों को जैसलमेर भेजा, सुरक्षा एजेंसियां करेंगी पूछताछ

जैसलमेर।यूपी के धार्मिक वीजा पर रामदेवरा दर्शन करने पहुंचे 35 पाक नागरिकों को पुलिस ने प्रांरभिक पूछताछ के बाद जैसलमेर रवाना कर दिया है। यहां पुलिस व विभिन्न जाँच एजेंसियां इन लोगों से पूछताछ करेंगी। पुलिस के अनुसार ये सभी यात्री पाकिस्तान के थारपारकर, सिंध से धार्मिक वीजा पर मुनाबाओ मार्ग से भारत आए थे।



यह दल दिलीप मेघवाल के नेतृत्व में धार्मिक यात्रा के लिए रवाना हुआ था और मथुरा, हरिद्वार होते हुए रामदेवरा पहुंचा। यहाँ पुलिस को इन यात्रियों के पास वीजा नहीं होने की भनक लगी और उन्हें अपनी निगरानी में लेकर देर रात तक पूछताछ के बाद जैसलमेर उसी बस से रवाना किया, जिसमें वे आए थे। जैसलमेर में विभिन्न एजेंसियां उनसे पूछताछ करेंगी।



5 महीने पहले भी सामने आ चुका है मामला

जैसलमेर शहर में करीब 5 महीने पहले धार्मिक वीजा पर आए पाक हिन्दू नागरिकों ने अपना डेरा जमा लिया। प्रतिबंधित जैसलमेर क्षेत्र में बिना अनुमति के वे जेठवाई रोड पर रहने लगे थे। इन 88 लोगों को पुलिस ने कार्रवाई कर जैसलमेर से भेजने की तैयारी की तब राजनीतिक हस्तक्षेप के बाद उन्हें भेजे जाने पर रोक लग गई। राज्य सरकार के दखल से इन्हें वीजा अवधि बढ़ाए जाने तक जैसलमेर में आश्रय मिला हुआ है।

बाड़मेर। अब पंच भी करने लगे नशे से परहेज

बाड़मेर। अब पंच भी करने लगे नशे से परहेज


बाड़मेर। गांवों में डोडा-पोस्त व अफीम की मनुहार से अब युवा, बुजुर्ग व सामाजिक पंच भी परहेज करने लगे हैं। चौहटन के अम्बेडकर नगर में जाटा मेघवाल समाज, ढोक गांव तथा जूना लखवारा में ग्रामीणों ने सामाजिक समारोह में नशे की मनुहार पर पाबंदी लगाई है।


तीनों स्थानों पर हुई जनसभाओं में यह भी निर्णय लिया कि जो परिवार इस निर्णय के बाद भी नशीले पदार्थों की मनुहार करेगा उसे समाज की ओर से दंडित किया जाएगा। अंबेडकर नगर निवासी राजूराम विरट ने बताया कि गुरुवार को स्थानीय रामापीर मंदिर में दर्जनों गांवों से समाज के लोगों ने इस परम्परा पर चिंता जताई।इस संबंध में गहन विचार-विमर्श के बाद समाजिक समारोह, शादी तथा अन्य कार्यक्रमों में नशे की मनुहार नहीं की जाएगी।

बाड़मेर। सनावड़ा में गैर मेले का हुआ आयोजन

बाड़मेर। सनावड़ा में गैर मेले का हुआ आयोजन 

बाड़मेर।ढोल की थाप और थाली की टंकार पर सधे हुए उठते कदम। जैसे ही यह दोनों सुर एक साथ बजते हैं, धम्म से जमीन पर पड़ती गेर नर्तकों की एडि़यां और पांवों में बंधे घुंघुरुओं की एकसाथ छम्म करती आवाज। इसी को संगत देते हाथों में टकराते डांडियों की धुन। उस पर आंगी-बांगी, किलंगी बांधे दूल्हे की तरह सजे गेरियों का गोल घूमने का शाही अंदाज।



सनावड़ा की गेर होली के दिन एेसे जमी की आस-पास के दर्जनों गांवों के हजारों लोगों की आंखें चार घंटे के लिए जम गई। गोधुली का सूर्य लालिमा बिखेर रहा था, लेकिन कदम थम रहे थे ना उत्साह। होली की मस्ती में मस्त गेरियों ने सारे समां को मस्ताना कर दिया।



जिला मुख्यालय से 24 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 15 पर बसे सनावड़ा गांव में होली के दूसरे दिन धुलंडी पर गेर मेले का आयोजन हुआ। एशियाड में धूम मचा चुके कलाकारों ने ऐसी उम्दा प्रस्तुतियां दी कि दर्शक भाव-विभोर हो गए। आंगी-बांगी पहन ढोल की थाप पर मनमोहक अंदाज में गेर नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ के बीच लाल-सफेद आंगी पहने कलाकार गोल घेरे मे डांडियों को टकराते हुए थिरकते नजर आए। मेले में युवाओं के साथ-साथ बुजुर्ग कलाकारों में भी जोश नजर आया।

नहीं मिला प्रशासनिक सहयोग
इस मेले में प्रशासन की तरफ से कोई भी सहयोग नहीं मिलता। जो भी इसमें खर्चा आता है, वह गांव वाले मिलकर देते हैं। कार्यक्रम में जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने अपने परिवार के साथ गेर का लुफ्त उठाया। उपखण्ड अधिकारी हिमताराम मेहरा, सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी व पूर्व सांसद हरीश चौधरी मेले में मौजूद रहे।

बाड़मेर। रविवार को खुले रहेंगे परिवहन कार्यालय , जमा होगा वाहन टैक्स

बाड़मेर। रविवार को खुले रहेंगे परिवहन कार्यालय , जमा होगा वाहन टैक्स



बाड़मेर। परिवहन विभाग के बाड़मेर एवं बालोतरा समेत समस्त कार्यालय रविवार को सरकारी अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे। इस दौरान वाहन मालिक बकाया टैक्स जमा करवा सकेंगे। जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने बताया कि परिवहन विभाग ने उड़न दस्ते तैनात कर रखे हैं। बकाया टैक्स जमा नहीं कराने वाले सभी भारी यात्री वाहन सीज करने की कार्रवाई की जा रही हैं। जो वाहन जिस जिले में पंजीकृत है, वहीं टैक्स जमा होगा। अवकाष के दिन भी वाहन मालिक टैक्स जमा करवा सकते है।

बाड़मेर। जिला प्रशासन एवं पत्रकारों के मध्य क्रिकेट मैच कल

बाड़मेर। जिला प्रशासन एवं पत्रकारों के मध्य क्रिकेट मैच कल 



बाड़मेर। राजस्थान दिवस समारोह के तहत जिला प्रशासन एवं मीडियाकर्मियो  के मध्य मैत्री  क्रिकेट मैच का आयोजन रविवार 27 मार्च को प्रातः 11 बजे आदर्ष स्टेडियम में होगा।


जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालय पर 27 मार्च से होने वाले राजस्थान दिवस समारोह की शुरूआत जिला प्रशासन एवं 
मीडियाकर्मियो  के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच से होगी। मैत्री क्रिकेट मैच आयोजित करवाने का जिम्मा अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी खेलकूद, जिला खेल अधिकारी एवं आयुक्त नगर परिषद बाड़मेर को सौंपा गया है। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि राजस्थान दिवस समारोह के दौरान स्थानीय कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमांे को शामिल किया गया है। पहली मर्तबा तीन दिन तक जिला मुख्यालय पर सांस्कृतिक समागम का दौर चलेगा। इसमंे स्थानीय कलाकार अपनी कला का प्रदर्षन करेंगे। उन्हांेने बताया 28 मार्च को प्रातः 11 बजे से राजस्थान की विकास यात्रा प्रदर्षनी सूचना केन्द्र बाड़मेर लगेगी। यह प्रदर्षनी तीन दिन 30 मार्च तक दर्षकांे के लिए खुली रहेगी। इसी तरह रासीउमावि स्टेषन रोड़ मंे 28 मार्च को दोपहर 3 बजे से हाट, काफ्ट, फुड नाइट बाजार लगेगा। जो 30 मार्च तक रासीउमावि स्टेषन रोड़ मंे राजस्थान दिवस समारोह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे के दौरान लगातार स्थाई रूप से संचालित होगा। इसी दिन रासीउमावि स्टेषन रोड़ मंे सांय 7 बजे से महिला कलाकारांे की सांस्कृतिक संध्या आयोजित होगी।


अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिष्नोई ने बताया कि 29 मार्च को प्रातः 9 बजे आदर्ष स्टेडियम मंे ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। इसी दिन रासीउमावि स्टेषन रोड़ मंे दोपहर 12 बजे मांडणा प्रतियोगिता तथा सांय 7 बजे भजन संध्या होगी। बिष्नोई ने बताया कि राजस्थान दिवस समारोह की शोभायात्रा 30 मार्च को गांधी चैक से प्रातः 9 बजे प्रारंभ होकर आदर्ष स्टेडियम पहुंचेगी। इसमंे सीमा सुरक्षा बल के उंट, घोड़े, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देते कलाकार तथा पारंपरिक वेषभुषा मंे आमजन एवं सरकारी कार्मिक शामिल होंगे। इसी दिन प्रातः 10 बजे से आदर्ष स्टेडियम मंे सीमा सुरक्षा बल का कैमल टेटू षो तथा सेना का पाइप बैंड प्रस्तुतियां देगा। इसके अलावा दादा-पोता दौड़, पणिहारी दौड़, मूंछ एवं साफा बांधने समेत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। इस दौरान बाड़मेर जिले के विभिन्न स्थानांे से आए कलाकार गैर नृत्य की प्रस्तुति देंगे। इसी दिन राउमावि स्टेषन रोड़ मंे सायं 7 बजे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। इसमंे लोक गीत एवं लोक नृत्यांे की प्रस्तुति दी जाएगी। जिला प्रषासन ने राजस्थान दिवस समारोह मंे अधिकाधिक लोगांे से शामिल होने की अपील की है।

बागियों ने जारी किया स्टिंग ऑपरेशन- CM रावत बोले, सीड़ी फर्जी है

बागियों ने जारी किया स्टिंग ऑपरेशन- CM रावत बोले, सीड़ी फर्जी है
बागियों ने जारी किया स्टिंग ऑपरेशन- CM रावत बोले, सीड़ी फर्जी है

नई दिल्ली: उत्तराखंड के कांग्रेस के बागी विधायकों ने मुख्यमंत्री हरीश रावत पर विधायकों को लालच देने तथा खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाते हुए आज एक सीडी जारी की और इसके मद्देनजर राज्य सरकार को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की।

कांग्रेस के बागी नेता हरक सिंह रावत ने संवाददाता सम्मेलन में एक स्टिंग ऑपरेशन की वीडियो सीडी जारी कर दावा किया कि इसमें मुख्यमंत्री स्वयं विधायकों को खरीदने की बात कर रहे हैं और करोड़ों रुपये देने की पेशकश की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नौ बागी विधायकों के अलावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ विधायकों को भी खरीदने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विधायकों को धमकाया जा रहा है और उनकी जान को खतरा है। ऐसे में केंद्र सरकार को उन्हें सुरक्षा उपलब्ध करानी चाहिए।

CM हरीश रावत ने दी सफाई

स्टिंग पर CM हरीश रावत ने सफाई देते हुए कहा है कि, बागी विधायको द्वारा दिखाई गई सीड़ी फर्जी है, और स्टिंग झूठा है। विधायक पैसों के लालच में बागी हुए है। वहीं स्टिंग करने वाले पत्रकार पर सवाल उठाते हुए रावत ने कहा कि पत्रकार के पास इतनी संपत्ति कहा से आई। भाजपा और बागी विधायको का गंठबंधन ब्लैकमेल करने वालों का गंठबंधन है।




उत्तराखंड: स्पीकर के नोटिस के खिलाफ आज SC जा सकते हैं बागी विधायक

वहीं उत्तराखंड में चल रही राजनीतिक उठा-पठक के बीच कांग्रेस के बागी विधायक आज सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं। ये विधायक स्पीकर के नोटिस के खिलाफ याचिका दाखिल कर सकते हैं। इससे पहले 9 बागी विधायकों द्वारा नैनीताल हाईकोर्ट में स्पीकर के नोटिस को चुनौती देते हुए दायर की गई याचिका खारिज कर दी गई है। स्पीकर ने सभी बागी विधायकों को कारण बताओ नोटिस देकर पूछा था कि क्यों न दल-बदल कानून के तहत उनकी सदस्यता रद्द कर दी जाए।

बीजेपी नेता पर महिला से अश्लील हरकत करने और पॉर्न क्लिप चलाने का आरोप

बीजेपी नेता पर महिला से अश्लील हरकत करने और पॉर्न क्लिप चलाने का आरोप
बीजेपी नेता पर महिला से अश्लील हरकत करने और पॉर्न क्लिप चलाने का आरोप

नई दिल्ली: भाजपा के मुंबई युवा मोर्चा के अध्यक्ष गणेश पांडेय पर पार्टी की एक महिला कार्यकर्ता ने छेड़खानी और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद पांडेय ने इस्तीफा दे दिया है। मामला 4 मार्च को भाजपा की मथुरा में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तीन दिवसीय बैठक का है, जहां यह महिला अगले दिन होने वाली परफॉर्मेंस की रिहर्सल कर रही थी।’



इस महिला ने भाजपा मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार को पत्र लिख कर अपनी शिकायत में कहा है कि, ‘पार्टी यूथ विंग प्रेसिडेंट गणेश पांडेय ने रात को उसे अपने कमरे में बुलाया। कमरे में पांडेय बाकी लोगों के साथ शराब पी रहे थे। यहीं पर पांडेय ने उससे अभद्र सवाल पूछे। पांडेय ने कथित रूप से गंदी फब्तियां भी कसीं और जब उसने जाने की कोशिश की तो उनका हाथ पकड़कर रोकने की कोशिश की।’



पीड़ित के पत्र के मुताबिक, रिपोर्ट कहती है कि पांडेय और उनके दोस्तों ने महिला का कथित रूप से उनके कमरे तक पीछा किया और जब वह कमरे में नहीं घुस पाए तो दरवाजे पर जोर जोर से दस्तक भी दी। पांडेय ने अपने साथियों के साथ कथित रूप से दरवाजे पर पॉर्न वीडियो भी चलाया वह भी तेज आवाज में। पत्र में महिला ने लिखा है कि पांडेय ने उन्हें धमकाया कि वह उन्हें छुएंगे। वह परवाह नहीं करते अगर बाद में उनपर केस भी कर दिया जाए।



शेलार ने पांडेय के इस्तीफे को स्वीकार करने की पुष्टि की और कहा कि शहर की युवा मोर्चा यूनिट को भंग कर दिया गया है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो।



हालांकि, पांडे ने खुद पर लगे आरोपों को राजनीतिक साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने अपना इस्तीफा सौंपकर एक विस्तृत जांच की मांग की है। अगर मैं दोषी नहीं पाया गया तो संबंधित महिला पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

कलयुगी पिता ने 2 साल की मासूम के साथ कि हैवानियत, जमीन में गाड़ी लाश

कलयुगी पिता ने 2 साल की मासूम के साथ कि हैवानियत, जमीन में गाड़ी लाश 
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक पिता ने भूख से तड़प कर रो रही 2 साल की मासूम बच्ची को पहले थप्पड़ मारे और फिर पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। इसके बारे पिता ने बच्ची की लाश को जमीन में दबा दिया।




जानकारी के अनुसार रायपुर कटोरी गांव का निवासी रिंकू मजदूरी करता है। रिंकू पहली पत्नी की बच्चे को जन्म देने के दौरान मौत हो गई थी। पत्नी की मौत होने के बाद रिंकू ने सोनिया नाम की लड़की से शादी की। सोनिया ने पहले एक बेटी को जन्म दिया और अब वह दोबारा मां बनने वाली थी।




बताया जा रहा है कि शुक्रवार को रिंकू शराब पीकर घर आ गया। गांव की आशा बहन ने रिंकू को अस्पताल ले जाने से मना कर दिया और वह सोनिया को लेकर अस्पताल चली गई, जहां उसने बेटे को जन्म दिया। लेकिन रिंकू ने घर पर मासूम विशाखा की हत्या कर दी।




वहीं दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूछताछ करने पर आरोपी ने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हवस की आग में अंधी मां ने मासूम को भी नहीं बख्सा

हवस की आग में अंधी मां ने मासूम को भी नहीं बख्सा

हवस की आग में अंधी मां ने मासूम को भी नहीं बख्सा
गाजियाबाद: ‘पूत कपूत सुने हैं पर माता न सुनी कुमाता’ पुराने समय की यह कहावत इस कलियुगी समाज में उस समय निरर्थक साबित हो गई जब एक मां ने इस पवित्र रिश्ते को कलंकित करते हुए अपनी 7 वर्षीय मासूम बेटी हत्या कर दी। जी, हां मानवता को शर्मसार कर देने वाला यह मामला दिल्ली से सटे गाजियाबाद का है। अपने अवैध संबंध छुपाने की नीयत से महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस जघन्य कांड को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी मां रशीदा और उसके चचेरे भाई और प्रेमी शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला गाजियाबाद के लोनी इलाका का है, जहां 7 साल की इकरा नाम की लड़की का शव घर से कुछ दूरी पर एक खाली प्लाट में बोरे में बंद मिला था। उससे एक दिन पहले ही इकरा के पिता ने बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी थी। पुलिस ने जब मामले की तफ्तीश शुरू की तो हैरान करने वाले तथ्य सामने आया।

दरअसल इकरा की मां रशीदा हत्या के बाद से ही कुछ बदली-बदली सी थी। पुलिस ने जब रशीदा के फ़ोन काल की डिटेल्स निकाली तो हैरान करने वाले तथ्य सामने आए। ये पता चला कि रशीदा का अपने रिश्ते में चचेरे भाई शाहनवाज से दो साल से अवैध संबंध थे। पिछले 2 महीने में दोनों के बीच 4200 से ज्यादा बार बातचीत हुई थी। जब दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की, तो दोनों ने अपने जुर्म कबूल कर लिया।

लोनी गाजियाबाद के डीएसपी अनिल कुमार यादव की मानें तो रशीदा और शाहनवाज को इकरा ने आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, जिसके बाद दोनों ने मिलकर उसे मारने का प्लान बनाया, क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं बच्ची उनकी असलियत अपने पिता को ना बता दे। खुद मां और शाहनवाज ने उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी और शव को एक दिन तक घर में बेड के नीचे बॉक्स में छुपा कर रख दिया और अगले दिन बोरे में भर कर उसे पास के प्लाट में फेंक दिया।

अमीरों को परोसी जाती थीं विदेशी गर्ल्स, पॉश फ्लैट में चलता था सेक्स रैकेट

अमीरों को परोसी जाती थीं विदेशी गर्ल्स, पॉश फ्लैट में चलता था सेक्स रैकेट
पुलिस ने कजाकिस्तान की रहने वाली महिला को छुड़ाया है।

नई दिल्ली/भुवनेश्वर.ओडिसा की राजधानी भुवनेश्वर में पुलिस ने इंटरनेशनल सेक्स रैकेट का खुलास करने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार सेक्स रैकेट चलाने वाले गिरोह से एक महिला को छुड़ाया गया है, पूछताछ में पता चला है कि महिला कजाकिस्तान की रहने वाली है। पुलिस ने नई दिल्ली में कजाकिस्तान के एम्बेसी से महिला के बारे में जानकारी मांगी है। कहां-कहां जुड़ा है सेक्स रैकेट का कनेक्शन...

- पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस इंटरनेशनल सेक्स रैकेट का कनेक्शन कई देशों से जुड़े हैं।

- पुलिस ने बताया है कि रैकेट शहर के पॉश फ्लैट्स में चल रहा था।

- बड़े बिजनेसमैन, कई क्लबों के मेंबर और इवेंट्स मैनेजर्स को फंसाने के लिए विदेशी लड़कियां मंगाई जाती थीं।

- गिरोह के मेंबर अमीरों को फंसाकर पैसों की डिमांड करते थे।

पुलिस ने एम्बेसी से मांगी जानकारी

- भुवनेश्वर के डीसीपी सत्यब्रत भोई ने बताया कि हमने कजाकिस्तान एम्बेसी से महिला के टूर और ट्रैवल की जानकारी मांगी है।

- उन्होंने बताया कि अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। एम्बेसी से जानकारी मिलने के बाद ही हम आगे की जांच की योजना बनाएंगे।

किन्नर होने से नहीं मिली थी जॉब, अब अखाड़े की पीठाधीश्वर

किन्नर होने से नहीं मिली थी जॉब, अब अखाड़े की पीठाधीश्वर

किन्नर होने से नहीं मिली थी जॉब, अब अखाड़े की पीठाधीश्वर
उज्जैन सिंहस्थ में आई किन्नर अखाड़े की शैली राय लगातार चर्चाओं में बनी हुई हैं। वे किन्नर अखाड़े की पीठाधीश्वर हैं। शैली राय का जन्म दार्जिलिंग में हुआ था और वे अब छत्तीसगढ़ के रायपुर में रहती हैं। रायपुर में वे एनजीओ चला रही हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य समाज सेवा करना है। शैली राय ने बताया कि किन्नर अखाड़ा अखण्ड महामंडेश्वर कमला बुआ के मार्गदर्शन में किन्नर समाज को समानता अधिकार दिलाने के लिए प्रयास कर रहा है। यहां जानिए शैली राय से जुड़ी खास बातें...

उच्च शिक्षित होने के बाद भी नहीं मिली जॉब

शैली राय ने छत्तीसगढ़ के कॉलेज से ग्रेज्यूएशन किया है। उन्होंने फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा कोर्स किया है, साथ ही एरिना मल्टीमीडिया से भी डिजाइनिंग से संबंधित कोर्स किए हैं। इतनी योग्यता होने के बाद भी उन्हें किसी अच्छी कंपनी जॉब नहीं मिली। शैली राय ने कई जगह इंटरव्यू भी दिए, लेकिन किन्नर होने की वजह से उन्हें जॉब नहीं मिल सकी।