शनिवार, 26 मार्च 2016

जैसलमेर 2 मार्च से अनिश्चित हड़ताल परसर्राफ एसोसिएशन , जिला प्रमुख ने हरसंभव मदद का दिया दिलासा



जैसलमेर 2 मार्च से अनिश्चित हड़ताल परसर्राफ एसोसिएशन  , जिला प्रमुख ने हरसंभव मदद का दिया दिलासा



जैसलमेर भारत सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी, टी.डी.एस., हालमार्क अनिवार्यता, पेन कार्ड एवं इंस्पेक्टर राज की अनिवार्यता के विरोध मे चलते अनिश्चित कालीन हड़ताल के स्थल पर जैसलमेर जिला प्रमुख अंजना मेघवाल आज स्वर्णकारो के बीच पहुंची l सर्राफ एसोसिएशन जैसलमेर के अध्यक्ष अमृतलाल सोनी एव मौजूद अन्य गणमान्य लोगो ने जिला प्रमुख को बताया कि सरकार अपनी दमनकारी नीतियों के तहत जैसलमेर सहित पूरे देश मे कही भी उक्त हड़ताल को मीडिया मे सामने नहीं आने दे रही, यहाँ तक कि अपनी क्रूरनिति के तहत ताक़त लगाकर लगातार उनपर दबाव बनाया जा रहा हैं की हड़ताल को वापिस लिया जाएl केवल स्वर्णकार जाति ही नहीं अपितु सम्पूर्ण 36 कौमों के इस व्यवसाय से जुड़े होने के कारण ये आन्दोलन अब भाजपा सरकार के लिए गले में हड्डी की तरह चुभ रहा हैं l गौरतलब हैं कि सम्पूर्ण स्वर्णकार व्यवसायी गत 2 मार्च से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं, जिसके चलते जैसलमेर शहर व् जिले पर भी बुरा असर देखने को मिला हैं l जिला प्रमुख ने अपनी और से हरसंभव मदद का दिलासा दिया l राज्यपाल को प्रेषित ज्ञापन गुहार की प्रति जिला प्रमुख को भी धरना स्थल पर मौजूद मौजीज लोगो द्वारा सौपी गयी l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें