मंगलवार, 29 मार्च 2016

ब्रसेल्स हमले में लापता इंफोसिस कर्मचारी की मौत की पुष्टि

ब्रसेल्स हमले में लापता इंफोसिस कर्मचारी की मौत की पुष्टि



ब्रसेल्स में हुए बम धमाकों के बाद लापता हुए इंफोसिस कर्मचारी राघवेंद्रन गणेशन की मौत की पुष्टि हो गई है। भारतीय दूतावास ने राघवेंद्रन की मौत की पुष्टि की है।बेल्जियम में भारतीय राजदूत मंजीव सिंह पुरी ने कहा, 'बेल्जियम अधिकारियों ने भारतीय दूतावास को सूचित किया है कि मृतकों में आज राघवेंद्रन गणेशन की पहचान की गई। उनका पार्थिव शरीर एमस्टर्डम के रास्ते भारत भेजा जा चुका है। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं हैं।'

missing-infosys-employee-died-in-brussels-blasts-23654

वहीं विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, 'मुझे यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि ब्रसेल्स के अधिकारियों ने राघवेंन्द्र की पहचान ब्रसेल्स में हुए हमलों के एक पीड़ित के रूप में की है।' उन्होंने कहा, 'उनके पार्थिव अवशेष ब्रसेल्स में उनके परिवार को सौंपे जाएंगे।'

सुषमा ने ट्वीट कर बताया, 'दुर्भाग्यवश वह मेट्रो के उसी कोच में यात्रा कर रहे थे, जिसमें आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ाया। परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।' मूल रूप से बेंगलुरु के रहने वाले गणेशन पिछले चार साल से ब्रसेल्स में काम कर रहे थे। उन्हें आखिरी बार मेट्रो में सफर करते देखा गया था। इससे पहले विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर उनके आखिरी लोकेशन की जानकारी दी थी। विदेशमंत्री ने साथ ही बताया था कि उन्होंने राघवेंद्रन की मां से बात की है और उन्हें आश्वासन दिया कि उनके बेटे को ढूंढ़ने की हर कोशिश की जाएगी।

गौरतलब है कि बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स के एयरपोर्ट और मेलबीक मेट्रो स्टेशन पर हुए बम धमाकों में कम से कम 35 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 300 लोग घायल हुए हैं। एयरपोर्ट पर हुए धमाकों में जेट एयरवेज के दो क्रू सदस्य निधि चापेकर और अमित मोटवानी भी घायल हुए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें