सोमवार, 28 मार्च 2016

जैसलमेर राजकीय चिकित्सालय में व्यापक सुधार और चिकित्सक लगाने को लेकर ग्रुप फॉर पीपुल्स में राठौड़ से चर्चा कर ज्ञापन सौंपे।।



राजकीय चिकित्सालय में व्यापक सुधार और चिकित्सक लगाने को लेकर ग्रुप फॉर पीपुल्स में राठौड़ से चर्चा कर ज्ञापन सौंपे।।



जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर जैसलमेर के कार्यकर्ताओ ने रविवार को एक दिवसीय दौरे पर जैसलमेर आये चिकित्सा मंत्रो राजेन्द्र सिंह राठौड़ से खास मुलाकात कर जवाहर चिकित्सालय में चिकित्सा सुविधाए बहाल करने और तत्काल नए चिकित्सको को लगाने की मांग को लेकर चर्चा की टज उन्हें ज्ञापन सुपुर्द किया।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप फॉर पीपुल्स के कार्यकर्ताओ दलवीर सिंह भाटी ,हरीश धनदे,जितेंद्र खत्री,देवेन्द्र परिहार,पुखराज सोनी,नवीन वाधवानी,जितेंद्र सिंह भाटी,अक्षयदान बारहट,रमेश इंदा,दुर्जन सिंह राठौड़ ,डॉ हितेश चौधरी ,सुभान चनिया सहित दर्जनों कार्यकताओ ने रैलवे स्टीज़हन पर राजेन्द्र सिंह राठौड़ की गर्मजोशी से अगवानी की।ग्रुप सदस्योंके साथ चर्चा कर जवाहर चिकित्सालय में अप्रैल माह में राज्य में की जा रही 13 सौ चिकित्सको में प्राथमिकता आधार पर जैसलमेर नियुक्ति देने की बात कही ।उन्होंने बतायाकि पी पी मोड़ पर सिटी सकें मशीन के टेंडर हो गए वही तीन माह में सोनोग्राफी मशीन भेज दी जायेगी।ट्रॉमा सेंटर,बर्न यूनिट और आई सी यू में व्यवस्थाएं दुरुस्त क्र चिकित्सको और पर मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति जल्द की जायेगी ।उन्होंने बताया की अस्पताल की सफाई व्यवस्था के लिए डेढ़ गुना राशि बढ़ा दी हे ।और बढ़ोतरी करनी पड़ी तो भी करेंगे।उन्होंने ग्रुप फॉर पीपुल्स की सक्रिय की प्रसंशा करते हुए कहा की निश्वार्थ सेवा का कोई तोड़ नही।ग्रुप सदस्यों ने राजेन्द्र सिंह राठौड़ का आभार जताया।।।राठौड़ ने जोर से ग्रुप फिर पीपुल्स का नारा भी लगाया।।ग्रुप सदस्यो ने प्रसूता मामले की जानकारी मंत्री को दी जिस उन्होंने ठोस कर्यवाही के संकेत दिए।ग्रुप ने उन्हें बाड़मेर में आयोनित होने वाले बालिका बचाओ अभियान के सेमिनार में आमंत्रित किया।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें