रविवार, 27 मार्च 2016

बाडमेर। जिला प्रशासन V/s मीडिया मैत्री क्रिकेट मैच में जिला प्रशासन टीम रही विजयी

बाडमेर। जिला प्रशासन V/s मीडिया मैत्री क्रिकेट मैच में जिला प्रशासन टीम रही विजयी 


बाडमेर। राजस्थान दिवस समारोह आयोजन की कडी में रविवार को स्थानीय आदर्श स्टेडियम में जिला प्रशासन तथा बाडमेर के मीडिया कर्मियों के मध्य 15-15 आॅवरों का मैत्री मेच खेला गया। इस मेच में जिला प्रशासन की टीम ने चालीस रनों से जीत अपने खाते में दर्ज की। मेन आॅफ द मैच का खिताब रतन भवानी के नाम रहा जिन्होंने दो विकेट हासिल किए।



आदर्श स्टेडियम में जिला प्रशासन के कप्तान सुधीर शर्मा एवं मीडिया टीम के कप्तान पवन जोशी के मध्य टाॅस किया गया तथा जिला प्रशासन ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिला प्रशासन टीम की ओर से अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई तथा रतन भवानी सलामी बल्लेबाज के रूप में मैदान में उतरे। ओ.पी. बिश्नोई बिना रन बनाए ओम माली की गेंद पर कैच आउट हुए तथा रतन भवानी 6 रन बनाकर शाति प्रकाश की बाॅल पर बोल्ड हुए। जिला प्रशासन की ओर से जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने अपनी टीम के लिए 16 महत्वपूर्ण रन बनाए। जिसमें उन्होंने 2 चौके  भी लगाए। इसी तरह पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 17 रन की पारी खेली। उन्होंने भी दो चौके  लगाए। जिला प्रशासन की टीम से कोषाधिकारी जसराज चौहान ने 13, यश जोरम ने 5, सुमेरसिंह ने 12 रन बनाए। सर्वाधिक बीस रन बनाकर बबलीराम नाट आउट रहे। उन्होंने  तीन चौके  तथा एक छक्का लगाकर दर्शको की बेशुमार तालियां बटोरी। जिला प्रशासन टीम ने कुल 119 रन बनाए।

मीडिया टीम की ओर सलामी बल्लेबाज के रूप में  कप्तान पवन जोशी एवं जसवंतसिंह मैदान में  उतरे। जसवंतसिंह ने 3 चोको  सहित अपनी टीम के खाते में  15 रन जोड़े। इसी तरह कप्तान पवन जोशी ने एक चैके समेत छह रन बनाए। मीडिया टीम की ओर से दुर्गसिंह राजपुरोहित ने दो, शांति प्रकाश गौड़ ने 10, धर्मसिंह भाटी ने 6, विजय कुमार 4, पुष्कर देथा 5, सुरेश जाटव 6, भगवान आकोड़ा 9 रन बनाए। जबकि पूनमसिंह एवं ओम माली अपना खाता नहीं खोल पाए। मीडिया टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए धर्मसिंह भाटी ने दो महत्वपूर्ण विकेट जिला कलक्टर सुधीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख को पेवेलियन लौटने पर मजबूर किया। जसवंतसिंह एवं शांति प्रकाश नेे एक-एक विकेट हासिल किया। प्रशासन की टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए रतन भवानी ने दो एवं राहुल गुप्ता ने तीन, सुमेरसिंह एवं जयप्रकाश ने एक-एक विकेट लिया।

इस मैत्री क्रिकेट मैच में  जिला प्रशासन की टीम 40 रन से विजयी रही। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा, सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग प्रदीप चोधरी ने विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाडि़यो  को शील्ड एवं स्मृति चिंह भेंट किए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने मैत्री क्रिकेट मैच के आयोजन के लिए आभार जताया। क्रिकेट मैच के एम्पायर के रूप में  रमेश गौड़ एवं देवाराम चैधरी तथा स्कोरर का जिम्मा दिनेश खत्री ने संभाला। वहीं जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, सहायक निदेशक प्रदीप चौधरी , डा.लक्ष्मीनारायण जोशी, प्रवीण बोथरा ने कांमेट्री करते हुए दर्शको  को मैच के पल-पल के घटनाक्रम से अवगत कराया। इस अवसर जिला शिक्षा अधिकारी गोपालसिंह, जिला प्रशासन के अधिकारियो  के साथ मीडियाकर्मी एवं बड़ी तादाद में  क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें