शनिवार, 26 मार्च 2016

किन्नर होने से नहीं मिली थी जॉब, अब अखाड़े की पीठाधीश्वर

किन्नर होने से नहीं मिली थी जॉब, अब अखाड़े की पीठाधीश्वर

किन्नर होने से नहीं मिली थी जॉब, अब अखाड़े की पीठाधीश्वर
उज्जैन सिंहस्थ में आई किन्नर अखाड़े की शैली राय लगातार चर्चाओं में बनी हुई हैं। वे किन्नर अखाड़े की पीठाधीश्वर हैं। शैली राय का जन्म दार्जिलिंग में हुआ था और वे अब छत्तीसगढ़ के रायपुर में रहती हैं। रायपुर में वे एनजीओ चला रही हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य समाज सेवा करना है। शैली राय ने बताया कि किन्नर अखाड़ा अखण्ड महामंडेश्वर कमला बुआ के मार्गदर्शन में किन्नर समाज को समानता अधिकार दिलाने के लिए प्रयास कर रहा है। यहां जानिए शैली राय से जुड़ी खास बातें...

उच्च शिक्षित होने के बाद भी नहीं मिली जॉब

शैली राय ने छत्तीसगढ़ के कॉलेज से ग्रेज्यूएशन किया है। उन्होंने फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा कोर्स किया है, साथ ही एरिना मल्टीमीडिया से भी डिजाइनिंग से संबंधित कोर्स किए हैं। इतनी योग्यता होने के बाद भी उन्हें किसी अच्छी कंपनी जॉब नहीं मिली। शैली राय ने कई जगह इंटरव्यू भी दिए, लेकिन किन्नर होने की वजह से उन्हें जॉब नहीं मिल सकी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें