मंगलवार, 29 मार्च 2016

शिक्षा मंत्री ने विधानसभा में कहा, रीट परीक्षा में निरस्त सवालों के बदले बोनस अंक दिए जाएंगे

शिक्षा मंत्री ने विधानसभा में कहा, रीट परीक्षा में निरस्त सवालों के बदले बोनस अंक दिए जाएंगे




— हमीर सिंह भायल ने लगाया था ध्यानाकर्षण प्रस्ताव
— देवनानी ने कहा
— रीट परीक्षा में 32 सवाल पर आपत्तियां आईं, उनके लिए कमेटी बनाई
— लेवल फस्ट में 13 और सैकंड में 19 सवालों पर आपत्ति
— रीट परीक्षा में 17 विषयों के 1080 सवाल थे
— लेवल फस्ट में 510 और लेवल सैकंड के 570 सवाल थे



जयपुर। रीट परीक्षा-2015 के निरस्त सवालों के बदले बोनस अंक दिए जाएंगे। भाजपा विधायक हमीर सिंह भायल के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जवाब में शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने सदन में कहा कि रीट में कुल 32 सवालों पर आपत्ति आई थी, कमेटी उन सवालों पर विचार कर रही है। निरस्त सवालों के बदले अभ्यर्थियों को बोनस अंक दिए जाएंगे।

bonus-points-will-be-given-in-exchange-for-the-cancellation-of-exam-questions-reit-declares-vasudev-devnani-in-assembly-23654

पहले आरटेट में भी बोनस अंक दिए गए थे, उसी तर्ज पर बोनस अंक दिए जाएंगे। देवनानी ने कहा कि रीट परीक्षा में 17 विषयों के 1080 सवाल थे जिनमें से लेवल फस्ट के 13 और लेवल सैंकंड के 19 सवालों पर आपत्तियां आई थी, आपत्तियों पर विचार करने के लिए एक समिति बनाई है, समिति में दोनों लेवल की रीट परीक्षा में 32 सवालों को निरस्त करने पर विचार किया जा रहा है। जितने भी सवाल निरस्त होंगे उनके बोनस अंक दिए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें