शनिवार, 26 मार्च 2016

बाड़मेर। अब पंच भी करने लगे नशे से परहेज

बाड़मेर। अब पंच भी करने लगे नशे से परहेज


बाड़मेर। गांवों में डोडा-पोस्त व अफीम की मनुहार से अब युवा, बुजुर्ग व सामाजिक पंच भी परहेज करने लगे हैं। चौहटन के अम्बेडकर नगर में जाटा मेघवाल समाज, ढोक गांव तथा जूना लखवारा में ग्रामीणों ने सामाजिक समारोह में नशे की मनुहार पर पाबंदी लगाई है।


तीनों स्थानों पर हुई जनसभाओं में यह भी निर्णय लिया कि जो परिवार इस निर्णय के बाद भी नशीले पदार्थों की मनुहार करेगा उसे समाज की ओर से दंडित किया जाएगा। अंबेडकर नगर निवासी राजूराम विरट ने बताया कि गुरुवार को स्थानीय रामापीर मंदिर में दर्जनों गांवों से समाज के लोगों ने इस परम्परा पर चिंता जताई।इस संबंध में गहन विचार-विमर्श के बाद समाजिक समारोह, शादी तथा अन्य कार्यक्रमों में नशे की मनुहार नहीं की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें