रविवार, 27 मार्च 2016

बाडमेर।राजस्थान विकास चित्र प्रदर्शनी का शुभारम्भ कल

बाडमेर।राजस्थान विकास चित्र प्रदर्शनी का शुभारम्भ कल 



बाडमेर। राजस्थान दिवस समारोह की कडी में सोमवार प्रातः 11.00 बजे सूचना केन्द्र में राजस्थान विकास यात्रा प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। यह प्रदर्शनी 30 मार्च तक दर्शकों के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई ने बताया कि जिला कलक्टर सुधीर शर्मा सोमवार प्रातः 11.00 बजे प्रदर्शनी का शुभारम्भ करेंगे। इस प्रदर्शनी में राजस्थान की स्थापना से लगाकर अब तक हुए विकास के साथ साथ महानायकों एवं महापुरूषों को विभिन्न चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है। उन्होने बताया कि सोमवार को राजस्थान दिवस समारोह के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड बाडमेर में दोपहर तीन बजे हाट, क्राफ्ट बाजार तथा सायं 7.00 बजे महिला कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। हाट, क्राफ्ट, फुड एवं नाइट बाजार राउमावि स्टेशन रोड बाडमेर में आगामी 30 मार्च तक लगातार स्थापित रहेगा इसमें स्थानीय कला एवं संस्कृति से जुडे विविध पहलुओं को दर्शाया जाएगा। इस दौरान विद्यालय प्रांगण में आगन्तुक दर्शकों के लिए विभिन्न खान-पान व्यंजनों के स्टाॅल भी लगाए जाएगें। पहली बार जिले के विभिन्न स्थानों से आने वाली महिला कलाकार पारम्परिक लोक गीतों की प्रस्तुतियां देंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें