बाड़मेर। उपाध्याय प्रवर मनोज्ञसागर का नवसारी में भव्य नगर प्रवेश
रिपोर्ट :- कपिल मालू / बाड़मेर
बाड़मेर। श्री खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभसागर सूरीश्वर जी म. सा.के आज्ञाकारी परम् पूज्य उपाध्याय भगवन्त श्री मनोज्ञसागर जी म. सा. के उपाध्याय पदारोहण के बाद गुजरात की धरा पर डायमंड नगरी नवसारी नगर में पहली बार आगमन पर भव्य प्रवेश शोभा यात्रा शनिवार को सुबह ८ बजे जूना थाना सर्कल से गाजते बाजते,सोमैया के साथ,बेंड की मधुर धुन के गीतों के साथ शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई दरगाह रोड स्थित मणिधारी भवन पहुची जहा धर्म सभा में परिवर्तित हो गई।गुरुभक्त चम्पालाल छाजेड़ सूरत ने बताया किइस प्रवेश शोभा यात्रा में पूज्य साध्वी श्री सुरंजना श्री जी की शिष्याओ ने भी अपनी निश्रा प्रदान की ।
रिपोर्ट :- कपिल मालू / बाड़मेर
बाड़मेर। श्री खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभसागर सूरीश्वर जी म. सा.के आज्ञाकारी परम् पूज्य उपाध्याय भगवन्त श्री मनोज्ञसागर जी म. सा. के उपाध्याय पदारोहण के बाद गुजरात की धरा पर डायमंड नगरी नवसारी नगर में पहली बार आगमन पर भव्य प्रवेश शोभा यात्रा शनिवार को सुबह ८ बजे जूना थाना सर्कल से गाजते बाजते,सोमैया के साथ,बेंड की मधुर धुन के गीतों के साथ शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई दरगाह रोड स्थित मणिधारी भवन पहुची जहा धर्म सभा में परिवर्तित हो गई।गुरुभक्त चम्पालाल छाजेड़ सूरत ने बताया किइस प्रवेश शोभा यात्रा में पूज्य साध्वी श्री सुरंजना श्री जी की शिष्याओ ने भी अपनी निश्रा प्रदान की ।
पूज्य उपाध्याय श्री ने अपने प्रवचन में कहा की मुझे नवसारी के लोगो से बहुत लगाव है।हमे हमेशा दादा गुरुदेव के बताये मार्ग पर चलना चाहिए।उसके बाद पूज्य उपाध्याय श्री जी ने मणिधारी भवन में विराजित पूज्य साध्वी श्री सुरंजना श्री जी को स्वास्थ्य की सुख शाता पूछी।
गुरुभक्त कपिल मालू ने बताया कि । कार्यक्रम के बाद सकल श्री संघ की नवकारसी रखी गई।
पूज्य गुरुदेव कल सुबह नवसारी से मुम्बई की तरफ विहार करेंगे।भायंदर,मुम्बई,भिवंडी के कुछ कार्यक्रम सम्पन कर गुरुदेव पुनःवापी,नवसारी,सूरत,बड़ौदा, अहमदाबाद,सांचोर,धोरीमन्ना आदि अन्य कई गावो से होते हुवे मरुधरा के बालोतरा की और विहार करेंगे जहा २०१६ का चातुर्मास होगा।
गुरुभक्त कपिल मालू ने बताया कि । कार्यक्रम के बाद सकल श्री संघ की नवकारसी रखी गई।
पूज्य गुरुदेव कल सुबह नवसारी से मुम्बई की तरफ विहार करेंगे।भायंदर,मुम्बई,भिवंडी के कुछ कार्यक्रम सम्पन कर गुरुदेव पुनःवापी,नवसारी,सूरत,बड़ौदा, अहमदाबाद,सांचोर,धोरीमन्ना आदि अन्य कई गावो से होते हुवे मरुधरा के बालोतरा की और विहार करेंगे जहा २०१६ का चातुर्मास होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें