शुक्रवार, 3 जनवरी 2014

कबीर : भारतीय मनीषा के प्रथम विद्रोही सं‍त


कबीर भारतीय मनीषा के प्रथम विद्रोही संत हैं, उनका विद्रोह अंधविश्वास और अंधश्रद्धा के विरोध में सदैव मुखर रहा है। महात्मा कबीर के प्राकट्यकाल में समाज ऐसे चौराहे पर खड़ा था, जहां चारों ओर धार्मिक पाखंड, जात-पात, छुआछूत, अंधश्रद्धा से भरे कर्मकांड, मौलवी, मुल्ला तथा पंडित-पुरोहितों का ढोंग और सांप्रदायिक उन्माद चरम पर था। आम जनता धर्म के नाम पर दिग्भ्रमित थी।


मध्यकाल जो कबीर की चेतना का प्राकट्यकाल है, पूरी तरह सभी प्रकार की संकीर्णताओं से आक्रांत था। धर्म के स्वच्छ और निर्मल आकाश में ढोंग-पाखंड, हिंसा तथा अधर्म व अन्याय के बादल छाए हुए थे। उसी काल में अंधविश्वास तथा अंधश्रद्धा के कुहासों को चीर कर कबीर रूपी दहकते सूर्य का प्राकट्य भारतीय क्षितिज में हुआ।


वैसे संत कबीर के कोई जीवन वृत्तांत का पता नहीं चलता परंतु, विभिन्न साक्ष्यों के आधार पर साहेब का जन्म विक्रम संवत 1455 तथा मृत्यु विक्रम संवत 1575 माना जाता है। जिस तरह माता सीता के जन्म का पता नहीं चलता, उसी तरह कबीर के जन्म का भी रहस्य आज भी भारतीय लोकमानस में जीवंत है।



कबीर बीच बाजार और चौराहे के संत हैं। वे आम जनता से अपनी बात पूरे आवेग और प्रखरता के साथ किया करते हैं, इसलिए कबीर परमात्मा को देखकर बोलते हैं और हम किताबों में पढ़कर बोलते हैं। इसलिए कबीर के मन और संसारी मन में भिन्नता है।

आज समाज के जिस युग में हम जी रहे हैं, वहां जातिवाद की कुत्सित राजनीति, धार्मिक पाखंड का बोलबाला, सांप्रदायिकता की आग में झुलसता जनमानस और आतंकवाद का नग्न तांडव, तंत्र-मंत्र का मिथ्या भ्रम-जाल से समाज और राष्ट्र आज भी उबर नहीं पाया है।

छह सौ वर्षों के सुदीर्घ प्राकट्यकाल के बाद भी कबीर हमारे वैयक्तिक एवं सामाजिक जीवन के लिए बेहद प्रासंगिक एवं समीचीन लगते हैं। वे हमारे लोकजीवन के इर्द-गिर्द घूमते नजर आते हैं। साहेब की बीजक वाणी में हिन्दू और मुस्लिम के साथ-साथ ब्रह्मांड के सभी लोगों को एक ही धरती पर प्रेमपूर्वक आदमी की तरह रहने की हिदायत देते हैं।

वे कहते हैं : 'वो ही मोहम्मद, वो ही महादेव, ब्रह्मा आदम कहिए, को हिन्दू, को तुरूक कहाए, एक जिमि पर रहिए।' कबीर मानवीय समाज के इतने बेबाक, साफ-सुथरे निश्छल मन के भक्त कवि हैं जो समाज को स्वर्ग और नर्क के मिथ्या भ्रम से बाहर निकालते हैं।

वे काजी, मुल्ला और पंडितों को साफ लफ्जों में दुत्कारते हैं- 'काजी तुम कौन कितेब बखानी, झंखत बकत रहहु निशि बासर, मति एकऊ नहीं जानी/दिल में खोजी देखि खोजा दे / बिहिस्त कहां से आया?' कबीर ने घट-घट वासी चेतन तत्व को राम के रूप में स्वीकार किया है। उन्होंने राम को जीवन आश्रय माना है, इसीलिए कबीर के बीजक में चेतन राम की एक सौ सत्तर बार अभिव्यंजना हुई है।

कबीर आज भी दहकते अंगारे हैं। कानन-कुसुम भी हैं कबीर जिनकी भीनी-भीनी गंध और सुवास नैसर्गिक रूप से मानवीय अरण्य को सुवासित कर रही है। हिमालय से उतरी हुई गंगा की पावनता भी है कबीर।

कबीर भारतीय मनीषा के भूगर्भ के फौलाद हैं जिसके चोट से ढोंग, पाखंड और धर्मांधता चूर-चूर हो जाती है। कबीर भारतीय संस्कृति का वह हीरा है जिसकी चमक नित नूतन और शाश्वत है।

राजा पृथ्वीराज ने देखा ख्वाजा का चमत्कार

विश्व प्रसिद्ध चिश्ती सूफी संत ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती का 797वाँ उर्स बड़ी धूमधाम से अजमेर में मनाया जा रहा है। इस मौके पर सभी धर्मों के लोग बड़ी मुहब्बत और श्रद्धा के साथ वहाँ हाजिरी देते हैं।

एक दिन का वाक्या है कि ख्वाजा गरीब नवाज खुदा की याद में डूबे थे। आपने आकाश से एक आवाज सुनी। आपने आवाज पर ध्यान दिया। आवाज ये आई - ऐ मुईनुद्दीन! हम तुझ से खुश हैं। तुझे बख्श दिया। चाहे जो कुछ माँग, ताकि अता करें। ख्वाजा गरीब नवाज यह सुन कर बहुत खुश हुए।

शुक्रगुजार बंदों की तरह सरे नियाज जमीन पर रख दिया, और कहा मुझ पर अपनी दया दृष्टि कर और सभी मुरीदों के गुनाहों को बख्श दे। खुदा वंदा!

खुदा की आवाज आई। मुईनद्दीन! जो तेरे मुरीद और तेरे सिलसिले में ता कयामत मुरीद होंगे, मैं इन्हें बख्श दूँगा। कुछ दिनों मक्का में कयाम पजीर रहे। हज का फरीजा अंजाम दिया। फिर मक्का मोअज्जमा से मदीना मुनव्वराह रवाना हो गए। मदीना मुनव्वराह में आप इबादात में मशगूल रहते। मस्जिदे कुबा में आप इबादात करते इशके इलाही में सरशार रहते। इस तरह वक्त गुजरता रहा।




आखिरकार वह खुश साअत आ पहुँची कि जब आप को दरबारे रिसालत से नवाजा गया। आपको वह खुशखबरी मिली कि जिस से आप की खुशी की कोई इंतिहा न रही। आप को दरबारे रिसालत से बशारत हुई। फिर वह मा मदीना गए। वहाँ दिन-रात ईश्वर की इबादात में व्यस्त रहते।

आखिरकार आकाशवाणी हुई, 'ऐ मुईनुद्दीन, तू मेरे दीन का मुईन है। मैंने कुफ्र व जुलमत फैली हुई है, तू अजमेर जा। तेरे वजूद से जुलमते कुफ्र दूर होगी, और इस्लाम रोनक पजीर होगा।' आपकी खुशी की कोई इंतिहा न थी। मगर एक बात आप की समझ में न आई कि अजमेर कहाँ है कि मुलक में है, कैसी जगह है, कौन-सा मकाम है, मदीने से कितनी दूर है। इन्ही ख्यालात में ख्वाजा गरीब नवाज की आँख लग गई सपने में आपको हजरत मुहम्मद अजमैर का तमाम शहर किला व कोहिस्तान दिखाया।

जब हजरत ख्वाजा गरीब नवाज अपने साथियों के साथ अजमेर पहुँचे तो अपने एक मुकाम पर ठहरे। यहाँ दरख्तों का साया था और यह मुकाम शहर से भी बाहर था। लेकिन राजा पृथ्वीराज के मुलाजिम ने आपको वहाँ ठहरने नहीं दिया। इन्होंने हजरत ख्वाजा गरीब नवाज से कहा, 'आप यहाँ नहीं बैठ सकते। यह जगह राजा के ऊँटों के बैठने की है। यहाँ राजा के ऊँट बैठते हैं आप नहीं बैठ सकते।'

ख्वाज गरीब नवाज को यह बात नागवार गुजरी, आपने फरमाया कि- अच्छा ऊँट बैठते हैं तो बैठें यह कलमात फरमाकर आप खड़े हो गए। वहाँ से रवाना होकर आपने अना सागर के किनारे डेरा डाला। ऊँट अपनी जगह पर आए और बैठे, लेकिन अब वो ऐसे बैठे की उठाने से भी न उठे। परेशान हुए। उन्होंने इस पूरे वाक्ये की इत्तिला राजा पृथ्वीराज को कही। राजा पृथ्वीराज को बहुत हैरत हुई।

राजा ने सिपाहियों को हुक्म दिया कि वो उन फकीर यानी ख्वाजा गरीब नवाज से माफी माँगे। सारबान ख्वाजा गरीब नवाज की खिदमत अकदस में हाजिर हुए माफी के खुवास्त गार हुए। ख्वाजा गरीब नवाज ने उनको माफ किया और कहा। अच्छा जाओ ऊँट खड़े हो गए। सिपाही खुशी-खुशी वापस आए। इनकी खुशी और ताज्जुब की कोई इंतहा न थी जब कि इन्होंने देखा कि ऊँट खड़े थे।

फरियादी से मांगी रिश्वत, एसीबी टीम को देख भागा हैड कांस्टेबल


फरियादी से मांगी रिश्वत, एसीबी टीम को देख भागा हैड कांस्टेबल

बाड़मेर  पुलिस थाना चौहटन के हैड कांस्टेबल ने मामला दर्ज करने की एवज में फरियादी से चार हजार रुपए की रिश्वत की मांग रखी। इस संबंध में फरियादी ने एसीबी बाड़मेर में शिकायत दर्ज करवाई। रिश्वत का सत्यापन होने पर एसीबी टीम पुलिस थाना चौहटन पहुंची। टीम की भनक लगते ही हैड कांस्टेबल ने फरियादी को हवालात में डालकर स्वयं भाग छूटा।

एसीबी बाड़मेर के डीएसपी विजयसिंह ने बताया कि फरियादी श्रवण कुमार व कमला देवी पत्नी हनुमानराम निवासी तरड़ो का तला बिसारणिया ने 30 दिसंबर को शिकायत दर्ज करवाई कि पुलिस थाना चौहटन में मामला दर्ज करने के लिए रिपोर्ट पेश करने पर हैड कांस्टेबल खुमाराम रिश्वत की मांग कर रहा है। इस पर पहले रिश्वत की मांग संबंधित शिकायत का सत्यापन करवाया गया। इसके बाद गुरुवार को टीम पुलिस थाना पहुंची। फरियादी श्रवण व कमला देवी ने हैड कांस्टेबल को पैसे देने चाहे लेकिन उसे पहले से एसीबी की भनक लग चुकी थी। इस पर हैड कांस्टेबल ने श्रवण को हवालात में बंद कर दिया। इसके बाद वह स्वयं मौके से भाग छूटा। एसीबी टीम देर रात तक इंतजार करती रही। लेकिन हैड कांस्टेबल नहीं लौटा। रिश्वत मांगने के संबंध में मामला दर्ज कर एसीबी ने जांच शुरू की।


बिसारणिया डीलर पर आरोप आरटीआई कार्यकर्ता है श्रवण
चौहटन पुलिस थाने का मामला, मामला दर्ज करने की एवज में मांगे चार हजार रुपए, हैड कांस्टेबल के खिलाफ दर्ज होगा मामला

आरटीआई कार्यकर्ता श्रवण कुमार के अनुसार उचित मूल्य की दुकान बिसारणिया में राशन वितरण में अनियमितताएं बरतने के संबंध में सूचना के अधिकार से सूचनाएं मांगने के बाद डीलर उदयसिंह ने उसके खिलाफ झूठे मामले दर्ज करवाकर परेशान किया। वे उसके परिवार के सदस्यों को प्रताडि़त कर रहा है। 30 दिसंबर को घर पर मारपीट करने आए लोग भी डीलर के व्यक्ति थे।

तरड़ो का तला निवासी श्रवण कुमार ने बताया कि 30 दिसंबर को रामाराम पुत्र हनुमानराम, जगदीश पुत्र हनुमानराम, नरपत पुत्र पूनमाराम जाट ने उसके घर में प्रवेश कर उसकी भाभी कमला देवी के साथ मारपीट की। साथ ही गाली गलौच करते हुए अभद्र व्यवहार किया। इस संबंध में मामला दर्ज करने के लिए पुलिस थाना चौहटन में रिपोर्ट देने पर हैड कांस्टेबल ने कहा कि चार हजार रुपए देने के बाद ही मामला दर्ज होगा। इस पर उसने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई।

गुरुवार, 2 जनवरी 2014

बीकानेर में मेडिकल प्रोफेसर से दुष्कर्म का प्रयास

बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कालेज में एक महिला विभागाध्यक्ष ने अपने ही अधीनस्थ डाक्टर विजय पुरोहित पर दुष्कर्म का प्रयास करने व राजकार्य में बाधा डालने के आरोप में गुरूवार को जयनारायण व्यास कालोनी थाने में मामला दर्ज कराया। बीकानेर में मेडिकल प्रोफेसर से दुष्कर्म का प्रयास
सीआई राजेश ढाका ने बताया कि विभागाध्यक्ष ने रिपोर्ट में कहा कि वह गुरूवार सुबह साढे दस बजे काम कर रही थी। तभी विजय पुरोहित गालीगलोच करते हुए आए। इस पर वह उठ कर कमरे में चली गई। डाक्टर पुरोहित पीछे आए और कमरे का गेट बंद कर बदतमीजी की और दुष्कर्म का प्रयास किया। गाली गलोच से शुरू हुए घटनाक्रम का कारण स्पष्ट नहीं है। मामला आईपीसी की धारा 376, 511 व 353 में दर्ज किया गया है। जांच पुलिस उपनिरीक्षक लीलाधर कर रहे हैं।

कॉल गर्ल्स को मारने के बाद शव से करता था "गंदा" काम

बीजिंग। यह खबर रोंगटे खड़े कर देने वाली है। एक 23 साल के छात्र ने डेड बॉडी से सेक्स करने की इच्छा पूरी करने के लिए दो काल गल्र्स को मौत के घाट उतार दिया।कॉल गर्ल्स को मारने के बाद शव से करता था "गंदा" काम
चीन की जिलिन यूनिवर्सिटी का छात्र ली कई विषयों में फेल होने के चलते भारी मानसिक दबाव महसूस कर रहा था। उसने अपना मूड ठीक करने के लिए 6 मार्च 2013 को एक 20 साल की काल गर्ल काई को बुलाया। ली ने पहले इस काल गर्ल को फांसी पर लटकाया। फिर काल गर्ल की डेड बॉडी को घर ले गया और सेक्स किया।

इतना ही नहीं, ली ने इस काल गर्ल के शव को अपने घर के गार्डन में ही गाड़ दिया। 6 मार्च को अपनी फेंटेसी को पूरा करने के बाद भी ली का यह शौक खत्म नहीं हुआ। ली ने 23 मार्च को फिर एक और कार्ल गर्ल के साथ ऎसा ही किया।

ली ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह हमेशा से ही डेड बॉडी के साथ सेक्स करने के सपने देखता था। फिर एक दिन सुबह उसने ठान लिया कि अब वह और सपने नहीं देखेगा, उन्हें पूरा करेगा।

पुलिस जांच में यह पुष्ठि हो गई कि ली ने यह घृणित काम किया है। कोर्ट ने भी उसे दोषी करार देते हुए मौत की सजा सुनाई है।

खाई में गिरी ठाणे-अहमदनगर बस, 37 की मौत



ठाणे। महाराष्ट्र राज्य परिवहन की एक बस के गुरुवार सुबह मालशेज घाट में 400 फुट गहरे खड्ढ में गिरने से कम से कम 37 लोग मारे गए और कई अन्य लोग घायल हो गए। हादसा ड्राइवर का बस से नियंत्रण खत्म होने के चलते हुआ। यह जानकारी पुलिस ने दी है।


हादसा सुबह करीब 10.30 बजे हुआ। बताया गया कि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) से संबंधित ठाणे-अहमदनगर बस सड़क से फिसली और गहरे खड्ढ में जा गिरी। ठाणे ग्रामीण पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार, घाट रोड पर पहाड़ी ढलान पर ड्राइवर का बस से नियंत्रण छूट गया। जिसके चलते बस 45 सवारियों सहित गहरे खड्ढ में जा गिरी।



ठाणे और पुणे के स्थानीय ग्रामीणों, पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने हादसा पीड़ितों को बचाने का कार्य किया। पहाड़ी ढलानों के चलते बचाव कार्य में दिक्कत पेश आई। पुलिस ने कहा कि कुछ घायलों को मुर्बाद और ठाणे के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

बाड़मेर क्रिकेट का सटटा लगाते पांच गिरफ्तार

बाड़मेर क्रिकेट का सटटा लगाते पांच गिरफ्तार

बाड़मेर बाड़मेर पुलिस ने क्रिकेट मैच पर सत्ता लगते पांच लोगो को गिरफ्तार किया हें। पुलिस अधीक्षक सवाई  गोदारा ने बताया कि     जरिये मुखबीर श्री कैलाषचन्द्र मीणा, निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी, पुलिस थाना, कोतवाली बाड़मेर को आज दिनांक 2.1.2014 को इतला मिली कि ज्ञथ्ब् ठप्ळ ठ।ैभ् ज्20 लीग आस्ट्रेलिया मैच पर रमजान पुत्र बसीर मोहम्मद मुसलमान निवासी कसार्इयाें का वास, बाड़मेर के मकान मे कि्रकेट का सटटा लगाया जा रहा है। इस पर पुलिस अधीक्षक बाड़मेर से वारण्ट खाना तलाषी मकान प्राप्त कर रमजान मुसलमान के मकान मे दबीष दी जाकर मकान की खाना तलाषी ली गर्इ तो मकान के अन्दर एक कमरे मे रमजान मुसलमान के अतिरिक्त, जहांगीर पुत्र हफीज उम्र 32 साल, मौबीन पुत्र गफ्फार उम्र 25 साल, षाकीर पुत्र साबीर मोहम्मद उम्र 22साल, फिरोज पुत्र बसीरखां उम्र 20 साल जातियान मुसलमान कुरेषी निवासियान कसार्इयों का वास पुलिस थाना केातवाली के पीछे बाड़मेर कि्रकेट का सटटा लगाते हुूए मिले जिनके कब्जा से कुल 11 मोबार्इल फोन, स्म्क्ऐमज नच इवगए छ: लाख बीस हजार रूपये सटटा राषि का हिसाब व 19,000 रूपये नकद बरामद कर जूआ अध्यादेष के तहत कर्यवाही की गर्इ।

बाड़मेर पुलिस डायरी। । बड़ी मात्र में अवैध शराब बरामद

आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस द्वारा कार्यवाही

बाड़मेर पुलिस डायरी। । बड़ी मात्र में अवैध शराब बरामद 

बाड़मेर जिले में अवैध शराब की रोकथाम हेतु जिला पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पिछले 24 घण्टों में जिले के पुलिस थाना कोतवाली द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत 02 प्रकरणों में मोहनसिंह पुत्र लखसिंह राजपूत निवासी मीठड़ा से पंजाब व हरियाणा निर्मित 9 बोतल व 1 पव्वा तथा तखतसिंह पुत्र लूणसिंह राजपूत निवासी रतरेड़ी थाना गिराब से अवैध अंगे्रजी शराब के 48 पव्वे, गुड़ामालानी द्वारा मंगलाराम पुत्र षिवजीराम देवासी निवासी बारासण से देषी शराब के 40 पव्वे, बालोतरा द्वारा महेन्द्र पुत्र भंवरलाल कलाल निवासी बालोतरा से देषी शराब के 41 पव्वे, सिणधरी द्वारा सतसिंह पुत्र गिरधरसिंह निवासी गोलिया से देषी शराब के 43 पव्वे, सेड़वा द्वारा भारमलराम पुत्र मुकीम भील निवासी जानपालिया से एक बोतल हथकढ़ी शराब, सदर बाड़मेर द्वारा सोनाराम पुत्र पूराराम जाट निवासी रतासर से अंगे्रजी शराब की 4 बोतल व 1 पव्वा, चौहटन द्वारा षिवाराम पुत्र गंगाराम भील निवासी आलमसर से 2 बोतल हथकढ़ी शराब, मण्डली द्वारा सुगनाराम पुत्र सोनाराम भील निवासी रोड़वा खुर्द से अंगे्रजी शराब के 8 पव्वे व 15 बीयर तथा षिव द्वारा रूपाराम पुत्र सागराराम मेगवाल निवासी जसे का गांव से अंगे्रजी शराब की 12 बोतल व 6 बीयर बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही हैं।

देवर ने भाभी को फावड़े से मारा

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के बरमान पुलिस चौकी के मिढली गांव में एक युवक ने मामूली विवाद के चलते अपने रिश्ते की भाभी की फावडे से प्रहार करके हत्या कर दी है। घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया।
पुलिस के मुताबिक शंकर लाल काछी ने खेत की मेढ खोदने का विरोध करने पर अपनी रिश्ते की भाभी गीता की बुधवार को फावडे से प्रहार करके हत्या कर दी। बहू को बचाने के लिए आए ससुर हरिशंकर काछी को भी आरोपी ने गंभीररूप से घायल कर दिया।

गंभीररूप से घायल हरिशंकर को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस हत्या कर प्रकरण दर्ज करके आरोपी युवक की तलाश शरू कर दी।

बाड़मेर महाविद्यालय का छज्जा नीचे गिरा, बड़ा हादसा टला

बाड़मेर महाविद्यालय का छज्जा नीचे गिरा, बड़ा हादसा टला




बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित एक मात्र राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की वर्तमान स्थिति बड़ी दयनीय है। महाविद्यालय की हर दीवार में बड़ी-बड़ी दरारें आई हुई हैं व छत कभी भी गिर सकती है और बड़ा हादसा हो सकता है। कॉलेज प्रशासन और सगठनो दवरा पहले भी कई बार आला अधिकारयो को बताया जा चुका था लेकिन आज दिन कॉलेज की दयनीय स्थिति को लेकर किसी ने कोई पहल नहीं कि और नतीजन गुरूवार की रोज सुबह महाविद्यालय का एक छज्जा अचानक नीचे गिर गया और बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यह हादसा सुबह के समय होने के कारण कोई छात्र नीचे मौजूद नहीं था। और बार बताये जाने के बावजूद भी सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है।


छात्रों ने किया प्रदर्शन

छात्र संघ अध्यक्ष छगन मेघवा के नेतृत्व में छात्रों ने प्रदर्शन किया और प्राचार्य के समक्ष अपना विरोध प्रदर्शन किया।छात्र संघ उपाध्यक्ष जगदीश राजपुरोहित ने बताया कि गुरूवार सुबह महाविद्यालय का एक छज्जा अचानक नीचे गिर गया और बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यह हादसा सुबह के समय होने के कारण कोई छात्र नीचे मौजूद नहीं था।


सामने आई महाविद्यालय प्रशासन की लापरवाही


बांकसिंह महाबार ने बताया कि काॅलेज प्रशासन को इस छज्जे की जर्जर हालत के बारे में पता था लेकिन यहां पर कोई चेतावनी का नोटिस नहीं लगाया गया था।


प्राचार्य ने दिया आश्वासन

छात्र संघ उपाध्यक्ष जगदीश राजपुरोहित ने कहा कि महाविद्यालय प्राचार्य घनश्याम महला द्वारा महाविद्यालय में मरम्मत करवाने का आश्वासन दिया गया तथा विधायक, सार्वजनिक निर्माण विभाग व शहर के समाजसेवियों से बात करके महाविद्यालय में मरम्मत का काम जल्द ही प्रारम्भ करवाया जाएगा।


आंदोलन की चेतावनी

महाविद्यालय के छात्रों द्वारा यह मांग रखी गई कि अगर महाविद्यालय में मरम्मत का कार्य जल्द प्रारम्भ नहीं करवाया गया तो छात्रों द्वारा व्यापक आंदोलन किया जायेगा।

इस दौरान लोकेन्द्रसिंह गोरड़िया, बांकसिंह, अलसाराम खबडाला, गजेन्द्रसिंह, जसराज डाबला, रहीम खां, धनसिंह, हिंगलाज चारण, विक्रम चारण, मोहनलाल, प्रेम जांगिड, गणपत मारूड़ी, कमल डाभी, भगराज गोयल व जालमसिंह सहित दर्जनों छात्र मौजूद रहे।

महाविद्यालय के हालात जर्जर हैं और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। हमने प्राचार्य से इसकी मरम्मत की बात की है तथा हम जिला प्रशासन, सार्वजनिक निर्माण विभाग व स्थानीय विधायक के समक्ष अपनी मांग रखेंगे।

- छगन मेघवाल, छात्र संघ अध्यक्ष

अगर समय रहते हुए महाविद्यालय की मरम्मत नहीं हुई तो यहां बड़ा हादसा हो सकता है और छात्रों की जान को भी नुकसान हो सकता है।

- जगदीश राजपुरोहित, छात्र संघ उपाध्यक्ष

ईमानदार आम जो बेईमान हैं वही खास हैं। केजरीवाल की सरकार को"विश्वासमत"हासिल

नई दिल्ली दिल्ली में 5 दिन पुरानी अरविंद केजरीवाल सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया है। विश्वास मत के पक्ष में 37 वोट पड़े वहीं विरोध में सिर्फ 32 वोट पड़े। इसके पहले अरविंद केजरीवाल ने विश्वास मत पर चर्चा के दौरान सदन में जोरदार भाषण दिया। उन्होंने अपने की शुरुआत में ही कहा कि जो ईमानदार है वह आम आदमी है और जो बेईमान है वह खास है। साथ ही उन्होंने कहा क आज आम आदमी भ्रष्ट्राचार से दुखी है। हम उसे भ्रष्टाचार शासन दें यह हमारी बड़ी उपलब्धि होगी। इसके पहले सरकार की ओर से शिक्षा, पीडब्ल्यूडी और शहरी विकास मंत्री मनीष सिसोदिया ने विश्वास मत पेश किया था।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विश्वास प्रस्ताव चर्चा के दौरान सबसे अंत में अपना जवाब दिया। केजरीवाल के इस भाषण को हम ऐतिहासिक भी कह सकते हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी की नई परिभाषा दी। उन्होंने कहा कि बीजेपी सहित अधिकतर राजनीतिक पार्टियां रेहड़ी लगाने वालों, ठेला चलाने वालों, मजदूरों को आम आदमी मानती है। लेकिन, मैं समझता हूं कि ईमानदार व्यवस्था चाहने वाला हर शख्स आम आदमी है। जो बेईमान हैं वही खास हैं।

सदन में केजरीवाल ने कहा कि आज आम आदमी भ्रष्ट्राचार से दुखी है। इसी को लेकर हमने रामलीला मैदान में अन्ना के नेतृत्व में अनशन किया। धरना दिया। प्रदर्शन किया। लेकिन, नेताओं ने हमारी नहीं सुनी। नेताओं ने हमसे कहा व्यवस्था में बदलाव चाहते हो तो चुनाव लड़ो और कानून बनाओ। इसलिए हम चुनाव में उतरे। आम आदमी चुनाव में उतरा। इसमें कोई फेमस आदमी नहीं है। हर चेहरा कल तक अनजान था।

उन्होंने कहा, 'नेताओं ने आम आदमी की ताकत को नहीं पहचाना... क्योंकि इस देश का आम आदमी हल जोतता है, नेता नहीं। इस देश का आम आदमी कपड़े बनाता है, नेता नहीं। इस देश का आम आदमी चांद पर जाता है, नेता नहीं।' केजरीवाल ने कहा, 'नेताओं ने आम आदमी को चुनौती दी। बदलाव चाहते हो तो, खुद चुनाव लड़ो। जैसा चाहते हो अपना कानून बनाओ इसलिए हमने चुनाव लड़ा। आम आदमी ने चुनाव लड़ा और जीता भी। हम भ्रष्टाचार को खत्म करना चाहते हैं। आम आदमी भ्रष्टाचार से मुक्ति चाहता है। अब देखना यह है कि आम आदमी की इस लड़ाई में कौन-कौन साथ देता है।

शादी से पहले मां बनने वाली थी वीना!

मुंबई। पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक ने हाल ही में बिजनेसमैन असद बशीर खान से दुबई में निकाह किया।
लेकिन निकाह होते ही उनकी कलरफुल जिदंगी में भूचाल आ गया। वीना के तथाकथित एक्स ब्वॉयफ्रेंड प्रशांत को जैसे ही शादी के बारे में पता चला तो वह चौंक गए और वीना के खिलाफ पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी मामला दर्ज कराया।

उन्होंने खुलासा करते हुए दावा किया कि वो और वीना लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे। हालांकि वीना ने इस बात को झूठा करार दिया। वीना ने उन्हें अपने ऑफिस में काम करने वाला एक मामूली-सा कर्मचारी बताया।

वीना मलिक पर प्रशांत ने धमकी देने का आरोप भी लगाया था। अब एक बार फिर प्रशांत प्रताप सिंह ने नया खुलासा कर सबको हैरान कर दिया है। प्रशांत ने खुलासा करते हुए कहा कि मैं गे नहीं हूं। वीना मलिक प्रेग्नेंट थी।

प्रशांत ने कहा कि वीना उनके साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में थी। प्रशांत ने बताया कि वीना मलिक 2012 में उनके बच्चे की मां बनने वाली थी।

प्रशांत ने आगे कहा कि शूटिंग के दौरान वीना ने मेरे साथ नजदीकियां बढ़ाई। वो हमारी पहली मुलाकात थी। उसी रात हमने यौन संबंध बनाए। यहां तक कि वीना ने मेरे लिए करवा चौथ का व्रत भी रखा था।

प्रशांत ने कहा कि वीना बच्चे के लिए बहुत उत्सुक थी। लेकिन हम इसके लिए तैयार नहीं हुए। तब मैं अपनी पहली पत्नी से तलाक लेने के लिए कागजी कार्रवाई कर रहा था। इस कारण दोनों ने गर्भपात कराने का निर्णय किया।

उन्होंने कहा कि मैं वीना की निजी चीजों के बारे में जानता हूं, जिसे उसके पति असद कन्फर्म कर सकते हैं। मैं वीना को अपने साथ धोखा करते हुए तीन बार पकड़ चुका हूं।

वीना मलिक ने बीते साल 25 दिसंबर को बिजनेसमैन असद बशीर खान से निकाह किया था, लेकिन वीना की शादी के बाद ही उनके पूर्व प्रेमी प्रशांत सिंह के बारे पता चला था।

विधानसभा में विधायक ने उतारे कपड़े

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में आप को विश्वासमत पर बहस के दौरान गुरूवार को तब हंगामा खड़ा हो गया जब एक विधायक शालीनता की हदें तोड़नी शुरू कर दी। सदन में अभद्रता करने वाले जदयू विधायक शोएब इकबाल ने अपना कोट उतारा और फिर शर्ट उतार एक भाजपाई विधायक को ललकारते आगे बढ़ रहा था। हालांकि, साथी सदस्यों के रोकने पर शोएब रूक गए।
जानकारी के अनुसार शोएब भाजपा विधायक के आरएसएस के मुद्दे पर भड़के हुए थे। उन्होंने भाजपाई को ललकारते हुए ऊंची आवाज में आगे बढ़ने लगे। उन्होंने अपनी सीट पर ही कोट उतार फेंक दिया और फिर शर्ट उतारने लगे।

बता दें कि दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी की ओर से विश्वासमत प्रस्ताव पेश करने के साथ ही भाजपा ने "आप" पर हमला बोल दिया था। विपक्ष के नेता डॉक्टर हर्षवर्घन ने जहां शिक्षा एवं पीउब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया की संस्थाा को फंडिंग और आप की ईमानदारी पर सवाल उठाए वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से "कश्मीर पर बयान", "बटला हाउस" और "विदेशी चंदे" पर सदन में माफी मांगने को कहा। उधर, कांग्रेस ने आप को अपने समर्थन की बात को सदन में भी दोहराया है और इस बयान के बाद आप की सरकार बनना लगभग तय हो चुका है।

जैलिया राजस्थानी भाषा समिति के महामंत्री मनोनीत

जैलिया राजस्थानी भाषा समिति के महामंत्री मनोनीत


बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर के महामंत्री संगठन पद पर भंवर लाल जैलिया को मनोनीत किया गया हें। जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता ने बताया कि प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी और प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बारहट के निर्देशानुसार श्री भंवर लाल जैलिया को राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर के जिला महामंत्री संगठन के पद पर मनोनय किया हें। उन्होंने बताया कि जैलिया को बाड़मेर जिले में समिति के विस्तार और संगठनात्म्क मजबूती का जिम्मा दिया गया हें। श्री जैलिया राजस्थानी भाषा के अभियान से जुड़े हुए हें। उनके समिति ने जुड़ने से संगठनात्म्क मजबूती आने के साथ नए उत्साह का संचार हुआ। उन्होंने बताया कि श्री जेलिया बैंक यूनियन के भी जिला अध्यक्ष हें।

देह व्यापार का अड्डा बना जयपुर

जयपुर। राजधानी जयपुर देह व्यापार के दलदल में धंसती जा रही है। शाम ढलते ही शहर के प्रमुख स्थानों पर संदिग्ध गतिविधियां भी शुरू हो जाती हैं। लेकिन फिर भी पुलिस इन पर रोकथाम लगाने में नाकाम दिखती है। हालांकि समय-समय पर पुलिस कुछ कार्रवाई जरूर करती है, लेकिन वो नाकाफी नजर आती है। पिछले सात-आठ महीने में कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच की ओर से भी कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई है। हालांकि नए डीजीपी ओमेंद्र भारद्वाज की फटकार के बाद तीन बड़ी कार्रवाइयां हुई।देह व्यापार का अड्डा बना जयपुर
शहर के पॉश इलाकों में भी खतरा
पुलिस सूत्र बताते हैं कि राजधानी के पॉश इलाके मालवीय नगर, सांगानेर, मानसरोवर, मोती डूंगरी, अशोक नगर, सोडाला, वैशाली नगर थाना क्षेत्र में ऎसे मामले सबसे ज्यादा सामने आए हैं। किराए का मकान तो कहीं होटल-मसाज पार्लर की आड़ में यह धंधा चल रहा है।

बाहरी राज्यों से आती हैं लड़कियां
जयपुर अब सेक्स ट्यूरिज्म का हब बनता जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि सेक्स वर्कर्स बाहरी राज्यों से शहर में मंगवाई जा रही हैं। पश्चिम बंगाल, दिल्ली, मुंबई से आने वाली ये वर्कर्स देह व्यापार को बढ़ावा दे रही हैं। एक हजार से बीस हजार रूपए तक इन लड़कियों की प्रतिदिन की कमाई हो जाती है। इंटरनेट ने इस धंधे को पंख लगा दिए हैं।

पुलिस की मिलीभगत तो नहीं!
राजधानी में सिर्फ एसीपी स्तर के अधिकारी ही पीटा की कार्रवाई को अंजाम दे सकते हैं। एडीसीपी क्राइम रहे रघुवीर सैनी ने करधनी थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में कार्रवाई को अंजाम दिया था, जिसकी शुरूआती जांच में थाना पुलिस की मिलीभगत सामने आई थी। वहीं अशोक नगर थाना क्षेत्र में भी यही बात सामने आई थी। अभी हाल ही में मोती डूंगरी थाना क्षेत्र में हुई कार्रवाई में भी थाना स्तर पर यही आरोप लगे थे। इससे साफ होता है पुलिस खुद कार्रवाई से बचती है।

कुछ मामले जो रहे सुर्खियों में
करधनी थाना क्षेत्र के एक होटल में, अशोक नगर स्थित एक मसाज पार्लर में देह व्यापार पकड़ा गया। इनके अलावा पिछले महीने मानसरोवर में 75 वष्ाीüय एक बुजुर्ग के घर से वेश्यावृत्ति का भंडाफोड़ किया गया। मानसरोवर एसीपी ने टीलावाला में कार्रवाई कर एक दर्जन महिला-पुरूष्ाों को पकड़ा था। दिसंबर में मोती डूंगरी, मानसरोवर में तीन कार्रवाई सामने आई हंै। पिछले दिनों मालवीय नगर एसीपी ने जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र में कार्रवाई की लेकिन सिर्फ दलाल पकड़ी जा सकी।

मैं आंकड़ों के बारे में तो कुछ नहीं कह सकता, लेकिन यह सच है कि देह व्यापार का धंधा राजधानी में बढ़ रहा है। हाल ही में कमिश्नरेट की ओर से पीटा की कई कार्रवाई की गई हैं। जल्द ही प्लानिंग बनाकर इसे रोकने का प्रयास किया जाएगा।
भूपेंद्र कुमार दक, पुलिस कमिश्नर जयपुर

यमदूत बनकर आए ट्रोले ने ले ली 4 जानें

पाली। राजस्थान के पाली जिले में ट्रोले ने कार और बाइक को टक्कर मार दी, इससे चार लोगों की मौत हो गई। हादसा सांडेराव कस्बे के पास सिंदरू गांव में हुआ। मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाए। पुलिस ने शव सांडेराव के सिटी अस्पताल में शिनाख्त के लिए रखवाए हैं। यमदूत बनकर आए ट्रोले ने ले ली 4 जानें
जानकारी के अनुसार पाली जिले में एनएच-14 पर सुमेरपुर के सिंदरू गांव में ट्रोले ने आगे चल रही कार और बाइक को टक्कर मार दी। इससे कार एवं बाइक सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर सांडेराव थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह चारण ने शवों को सांडेराव के अस्पताल में रखवाया है। मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

वैश्या की बेटी पर आया बादशाह का दिल, पाने के लिए खेला खूनी खेल

कोटा. राजस्थान में अनेकों प्रेम कथाएं प्रचलित हैं, लेकिन उनमे से कुछ ही ऐसी है जो इतिहास के पन्नों पर अपना नाम लिखवाने में सफल हो पाई। ऐसी ही एक कहानी है मारवाड़ के एक वैश्या की बेटी की जिसने राजा के आदेश की अवहेलना की। उसे अपने प्रेम में इतना विश्वास था कि उसने सजा की परवाह किए बिना राजा के प्रेम का प्रस्ताव ठुकरा दिया था।




ये प्रेम कहानी पूरे राजस्थान में बहुत मशहूर है। गुजरात के बादशाह महमूद शाह का दिल मारवाड़ से आई जवाहर पातुर की बेटी कंवल पर आ गया। उसने कवंल को समझाने की कोशिश की और कहा, " मेरी बात मान ले, मेरी रखैल बन जा। मैं तुझे दो लाख रूपये सालाना की जागीर दे दूंगा और तेरे सामने पड़े ये हीरे-जवाहरात भी तेरे। जिद मत कर मेरा कहना मान और मेरी रखैल बनना स्वीकार करले। इतना कहकर राजा ने हीरों का हार कंवल के गले में पहनाने की कोशिश की।



राजा के इस बर्ताव से खुश होने के बजाए कवंल ने नाराजगी दर्ज की और राजा की बात ठुकराते हुए कंवल ने हीरों का हार तोड़कर फैंक दिया। उसकी मां एक वैश्या थी जिसका नाम जवाहर पातुर था। उसने बेटी की हरकत पर बादशाह से मांफी मांगी। मां ने कंवल को बहुत समझाया कि बादशाह की बात मान ले और उसकी रखैल बन जा तू पुरे गुजरात पर राज करेगी। पर कंवल ने मां से साफ मना कर दिया। उसने मां से कहा कि वह "केहर" को प्यार करती है। दुनिया का कोई भी राजा उसके किस काम का नहीं।

कंवर केहर सिंह चौहान महमूद शाह के अधीन एक छोटी सी जागीर "बारिया" का जागीरदार था और कंवल उसे प्यार करती थी। उसकी मां ने खूब समझाया कि तू एक वेश्या की बेटी है, तु किसी एक की घरवाली नहीं बन सकती। लेकिन कंवल ने साफ कह दिया कि "केहर जैसे शेर के गले में बांह डालने वाली उस गीदड़ महमूद के गले कैसे लग सकती है |" यह बात जब बादशाह को पता चला
तो वह आग बबूला हो गया। उसने कंवल को कैद करने के आदेश दे दिए और कहा कि अब तू देखना तेरे शेर को तेरे आगे ही पिंजरे में मैं कैसे कैद करके रखूंगा।

बादशाह ने एलान किया कि केहर को कैद करने वाले को उसकी जागीर जब्त कर दे दी जाएगी पर केहर जैसे राजपूत योद्धा से कौन टक्कर ले। दरबार में उपस्थित उसके सामन्तो में से एक जलाल आगे आया उसके पास छोटी सी जागीर थी सो लालच में उसने यह बीड़ा उठा ही लिया। योजना अनुसार साबरमती नदी के तट पर मेले के दिन महमूद शाह ने जाल बिछाया। जलाल एक तैराक योद्धा आरबखां को जल क्रीड़ा के समय केहर को मारने हेतु ले आया।




केहर भी तैराकी व जल युद्ध में कम न था सो उसने आरबखां को इस युद्ध में मार डाला। केहर द्वारा आरबखां को मारने के बाद राजा ने केहर को शाबासी के साथ मोतियों की माला पहना शिवगढ़ की जागीर भी दी। लोगों को ये बात गले नहीं उतरी। वो समझ गए कि बादशाह कोई षड्यंत्र रच रहा है उन्होंने केहर को आगाह भी कर दिया, लेकिन केहर को बादशाह ने यह कह कर रोक लिया कि दस दिन बाद होली खेलेंगे। इसी बहाने उसने केहर को महल में बुलाकर षड्यंत्र पूर्वक उसे कैद कर कंवल के महल के पास रखवा दिया ताकि वह अपने प्रेमी की दयनीय हालत देख दुखी होती रहे।कंवल रोज पिंजरे में कैद केहर को खाना खिलाने आती। एक दिन कंवल ने एक कटारी व एक छोटी आरी केहर को लाकर दी व उसी समय केहर की दासी टुन्ना ने वहां सुरक्षा के लिए तैनात फालूदा खां को जहर मिली भांग पिला बेहोश कर दिया इस बीच मौका पाकर केहर पिंजरे के दरवाजे को काट आजाद हो गया और किसी तरह महल से बाहर निकल अपने साथियों सांगजी व खेतजी के साथ अहमदाबाद से बाहर निकल आया।

उसकी जागीर बारिया तो बादशाह ने जब्त कर जलाल को दे दी थी सो केहर मेवाड़ के एक सीमावर्ती गांव बठूण में आ गया और गांव के मुखिया गंगो भील से मिलकर आपबीती सुनाई। गंगो भील ने अपने अधीन साठ गांवों के भीलों का पूरा समर्थन केहर को देने का वायदा किया। अब केहर बठूण के भीलों की सहायता से गुजरात के शाही थानों को लुटने लगा, सारा इलाका केहर के नाम से कांपने लगा।

बादशाह ने कई योद्धा भेजे केहर को मारने के लिए पर हर मुटभेड में बादशाह के योद्धा ही मारे जाते, राजा रोज जलाल को खत लिखता कि केहर को ख़त्म करे पर एक दिन बादशाह को समाचार मिला कि केहर की तलवार के एक बार से जलाल के टुकड़े टुकड़े हो गए। कंवल केहर की जितनी किस्से सुनती, उतनी ही खुश होती और उसे खुश देख बादशाह को उतना ही गुस्सा आता पर वह क्या करे बेचारा बेबस था। केहर को पकड़ने या मारने की हिम्मत उसके किसी सामंत व योद्धा में नहीं थी।कंवल महमूद शाह के किले में तो रहती पर उसका मन हमेशा केहर के साथ होता वह महमूद शाह से बात तो करती पर उपरी मन से। छगना नाई की बहन कंवल की नौकरानी थी एक दिन कंवल ने एक पत्र लिख छगना नाई के हाथ केहर को भिजवाया। केहर ने कंवल का सन्देश पढ़ा- " मारवाड़ के व्यापारी मुंधड़ा की बारात अजमेर से अहमदाबाद आ रही है रास्ते में आप उसे लूटना मत और उसी बारात के साथ वेष बदलकर अहमदाबाद आ जाना। पहुंचने पर मैं दूसरा सन्देश आपको भेजूंगी।"

अजमेर अहमदाबाद मार्ग पर बारात में केहर व उसके चार साथी बारात के साथ हो लिए केहर जोगी के वेष में था उसके चारों राजपूत साथी हथियारों से लैस थे। केहर को चिट्ठी लिखने के बाद कंवल ने बादशाह के प्रति अपना रवैया बदल लिया वह उससे कभी मजाक करती कभी कभार तो केहर की बुराई भी कर देती पर महमूद शाह को अपना शरीर छूने ना देती। कंवल ने अपनी दासी को बारात देखने के बहाने भेज केहर को सारी योजना समझा दी।बारात पहुंचने से पहले ही कंवल ने राजा से कहा - "हजरत केहर का तो कोई अता-पता नहीं आखिर आपसे कहां बच पाया होगा, उसका इंतजार करते करते मैं भी थक गई हूं अब तो मेरी जगह आपके चरणों में ही है। लेकिन हुजुर मैं आपकी रखैल, आपकी बांदी बनकर नहीं रहूंगी अगर आप मुझे वाकई चाहते है तो आपको मेरे साथ विवाह करना होगा और विवाह के बारे में मेरी कुछ शर्तें है वह आपको माननी होगी।"
1- शादी मुंधड़ा जी की बारात के दिन ही हों।
2- विवाह हिन्दू रितिरिवाजानुसार हो। विनायक बैठे, मंगल गीत गाये जाए, सारी रात नौबत बाजे।
3- शादी के दिन मेरा डेरा बुलंद गुम्बज में हों।
4- आप बुलंद गुम्बज पधारें तो आतिशबाजी चले, तोपें छूटें, ढोल बजें।
5- मेरी शादी देखने वालों के लिए किसी तरह की रोक टोक ना हो और मेरी मां जवाहर पातुर पालकी में बैठकर बुलन्द गुम्बज के अन्दर आ सके।





उसकी खुबसूरती में पागल राजा ने उसकी सारी शर्तें मान ली। शादी के दिन सांझ ढले कंवल की दासी टुन्ना पालकी ले जवाहर पातुर को लेने उसके डेरे पर पहुंची वहां योजनानुसार केहर शस्त्रों से सुसज्जित हो पहले ही तैयार बैठा था टुन्ना ने पालकी के कहारों को किसी बहाने इधर उधर कर दिया और उसमे चुपके से केहर को बिठा पालकी के परदे लगा दिए। पालकी के बुलन्द गुम्बज पहुंचने पर सारे मर्दों को वहां से हटवाकर कंवल ने केहर को वहां छिपा दिया।



थोड़ी ही देर में राजा हाथी पर बैठ सजधज कर बुलंद गुम्बज पहुंचा। महमूद शाह के बुलंद गुम्बज में प्रवेश करते ही बाहर आतिशबाजी होने लगी और ढोल पर जोरदार थाप की गडगडाहट से बुलंद गुम्बज थरथराने लगी। तभी केहर बाहर निकल आया और उसने बादशाह को ललकारा -" आज देखतें है शेर कौन है और गीदड़ कौन ? तुने मेरे साथ बहुत छल कपट किया सो आज तुझे मारकर मैं अपना वचन पूरा करूंगा।"दोनों योद्धा भीड़ गए, दोनों में भयंकर युद्ध हुआ। दोनों में मल्ल-युद्ध होने लगा। उनके पैरों के धमाकों से बुलंद गुम्बज थरथराने लगा पर बाहर हो रही आतिशबाजी के चलते अन्दर क्या हो रहा है किसी को पता न चल सका। चूंकि केहर मल्ल युद्ध में भी प्रवीण था इसलिए महमूद शाह को उसने थोड़ी देर में अपने मजबूत घुटनों से कुचल दिया बादशाह के मुंह से खून का फव्वारा छुट पड़ा और कुछ ही देर में उसकी जीवन लीला समाप्त हो गयी।


दासी टुन्ना ने केहर व कंवल को पालकी में बैठा पर्दा लगाया और कहारों और सैनिकों को हुक्म दिया कि - जवाहरबाई की पालकी तैयार है उसे उनके डेरे पर पहुंचा दो और बादशाह आज रात यही बुलंद गुम्बज में कंवल के साथ विराजेंगे। कहार और सैनिक पालकी ले जवाहरबाई के डेरे पहुंचे वहां केहर का साथी सांगजी घोड़ों पर जीन कस कर तैयार था। केहर ने कंवल को व सांगजी ने टुन्ना को अपने साथ घोड़ों पर बैठाया और चल पड़े। जवाहरबाई को छोड़ने आये कहार और शाही सिपाही एक दुसरे का मुंह ताकते रह गए।

20 साल पहले सगाई,अब शादी की चाह

लॉस एंजेलिस। चैट शो के लिए लोकप्रिय ओपरा विंफ्रे के मंगेतर स्टेडमैन ग्राहम ने कहा है कि वह उनके साथ आजीवन शादीशुदा जीवन जीने के इच्छुक हैं। इन दोनों की सगाई हुए 20 साल से ज्यादा समय हो चुका है।
एक वेबसाइट के मुताबिक टॉक शो शख्सित ने छह साल तक डेटिंग करने के बाद ही वर्ष 1992 में ग्राहम के प्रणय निवेदन को स्वीकार किया। ग्राहम अब उनसे शादी के बारे में पूछने की योजना बना रहे हैं। उनका यह कदम 15 दिसंबर को मंडेला के अंतिम संस्कार के लिए हुई दक्षिण अफ्रीका की भावुक यात्रा से प्रभावित है।

एक सूत्र ने बताया कि मंडेला और उनके सभी कार्यो से अत्यधिक प्रेम करने वालीं ओपरा के लिए यह बेहद भावुक यात्रा थी। दुख की इस घड़ी के दौरान दुनिया में सिर्फ एक ही शख्स था, जिसकी ओर विंफ्रे मुड़ीं। वह इंसान उनके मंगेतर स्टेडमैन हैं।

गूगल पहुंचाएगा मतदान केंद्र तक

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों के बीच गठबंधन को लेकर भले ही अभी एक राय न बन पाई हो, लेकिन लोकतंत्र के महाकुंभ को सफल बनाने के लिए चुनाव आयोग ने सर्च इंजन गूगल से गठबंधन किया है।
आयोग गूगल की मदद से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से लेकर मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने का काम करेगा। दोनों पक्षों के बीच करार हो चुका है और अगले हफ्ते से काम भी शुरू हो जाएगा।

परिणाम भी हाईटेक

लोकसभा चुनाव के परिणामों के लिए आयोग ने एक अन्य अमेरिकी फर्म अकामाई से संपर्क साधा है। इससे पहले हाल में सम्पन्न हुए पांच विधानसभा चुनावों में इसी फर्म ने तेजी से परिणाम जारी किए थे। अकामाई के 272 सर्वरों की मदद से इस काम को अंजाम दिया गया था। वहीं 2009 के लोकसभा चुनावों में आयोग ने अपने महज दो सर्वरों की मदद से परिणाम जारी किए थे।

सुविधाएं

सर्च इंजन की मदद से लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।
सर्च इंजन में नाम, पता और रजिस्ट्रेशन संख्या दर्ज करते ही लोकसभा क्षेत्र की पूरी जानकारी सामने आ जाएगी।
गूगल मैप्स की मदद से वोटर पोलिंग बूथ तक पहुंच सकेगा।

करार

गूगल वल्र्डवाइड नेटवर्क और तमाम संसाधन आयोग को देगा।
आयोग की वेबसाइट पर मतदाताओं के सवालों के जवाब भी गूगल के माध्यम से दिए जाएंगे।
पूरी प्रक्रिया में गूगल के 30 लाख रूपए खर्च होंगे, जो वह स्वयं वहन करेगा।

बाप-बेटे ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के जसराना क्षेत्र में बुधवार को एक छात्रा ने गांव के ही एक युवक और उसके पिता पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।
पुलिस के अनुसार जसराना इलाके में जाजूमई गांव की 16 साल की लड़की ने थाने में तहरीर दी है कि जब वह शौच के लिए खेत की ओर जा रही थी तभी अनूप और उसके पिता राजपाल ने उसे दबोच लिया और अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी।

उसने विरोध किया तो पिता-पुत्र ने उस पर तमंचा तान दिया और दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है। लड़की को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार हालत बिगड़ने पर पीडिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

कार में लिफ्ट देकर विवाहिता से गैंगरेप

हिसार। हरियाणा के हिसार जिले में बीते वर्ष दुष्कर्म की अनेक घटनाओं के लिए चर्चा में रहा हिसार जिला में साल के आखरी दिन भी विवाहिता हवस के भूखे भेडियों के शिकार हो गई। इस वारदात में चार युवकों ने इस विवाहिता के साथ बंधक बनाकर गैंगरेप किया।
पुलिस के पास पहुंचे इस मामले के अनुसार घर से बाजार के लिए निकली 32 वर्षीय विवाहिता को कार में लिफ्ट देने के बहाने अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किया। पीडिता के अनुसार उसे नागोरी गेट के समीप कार में सवार चार युवकों ने आजाद नगर छोड़ने का झांसा दिया और सिवानी के एक होटल में ले गए। वहां चारों युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया तथा वहा से उसे एक गाड़ी में बैठा दिया।

पीडिता का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ शिकायत करने के लिए पीडिता आजाद नगर पुलिस चौकी पहुंची तो उसे मामला सिवानी का बताया गया। थाना में वारदात की जानकारी देने पर सुनवाई नहीं हुई। पुलिस से संपर्क करने पर उसे हिसार एसपी के पास भेजा गया तथा पीडिता ने एसपी बी सतीश बालन से मिलकर घटना की जानकारी दी। एसपी ने शहर थाना पुलिस को मामला दर्ज करने के आदेश दिए।

किराडू इस मंदिर में पत्थर का बन जाता है इंसान







राजस्थान में कई ऐसे मंदिर हैं जिनकी खूबसूरती और रहस्य आज भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। वहां के सौंदर्य को तो हम अपनी आंखों से देख लेते हैं, लेकिन इन मंदिरों में छिपे उन रहस्यों को नहीं जान पाते जो हमेशा से ही एक राज बना हुआ है।

आज हम बात कर रहे हैं ऐसे ही एक मंदिर की जो बाड़मेर जिले के किराडू में है। कहा जाता है कि यहां पर रात में सोने वाला इंसान या तो हमेशा के लिए सो जाता है या फिर वह पत्थर की शक्ल ले लेता है।

बाड़मेर के किराडू मंदिर की हकीकत इसके इतिहास में छिपी है। कोई कहता है कि मुगलों के कई आक्रमण झेलने की वजह से आज यह जगह बदहाल है। लेकिन यहां के स्थानीय लोगों की माने तो एक साधू के शाप ने इस मंदिर को पत्थरों की नगरी में बदल दिया।

ऐसी मान्यता है कि काफी वर्षों पहले यहां एक तापसी साधु अपने शिष्य के साथ रहता था। एकबार वह देशाटन के लिए गया, लेकिन अपने प्रिय शिष्य को गांववालों के भरोसे आश्रम में ही छोड़ गए। उन्हें भरोसा था कि जिस तरह से गांव के लोग उनकी सेवा करते हैं ठीक उसी तरह से उसके शिष्य की भी देखरेख करेंगे। लेकिन सिवाए एक कुम्हारन किसी ने भी उस अकेले शिष्य की सुध नहीं ली। साधु जब वापस लौटा तो शिष्य को बीमार देखकर वह क्रोधित हो गया। उसने शाप दिया कि जहां के लोगों में दया की भावना न हो वहां जीवन का क्या मतलब, इसलिए यहां के सभी लोग पत्थर के हो जाएं और पूरा शहर बर्बाद हो जाए।

फिर क्या था देखते ही देखते सभी पत्थर के हो गए। सिवाए उस कुम्हारन के, जिसने शिष्य की सेवा की थी। साधु ने उस कुम्हारन से कहा कि तेरे ह्रदय में दूसरों के लिए ममता है इसलिए तू यहां से चली जा। साथ में चेतावनी भी दी कि जाते समय पीछे मुड़कर नहीं देखना वरना तू भी पत्थर की हो जाएगी। कुम्हारन वहां से तुरंत भाग खड़ी हुई,

लेकिन जाते वक्त उसके मन में अचानक एक बात आई कि क्या सच में किराडू के लोग पत्थर के हो गए हैं। यह देखने के लिए वह जैसे ही पीछे मुड़ी वह खुद भी पत्थर की मूर्ति में बदल गई। सिहाणी गांव के नजदीक कुम्हारन की वह पत्थर मूर्ति आज भी अपने उस भयावह अतीत को बयां करती दिखाई देती है।

इस कहानी में कितनी सच्चाई है कोई नहीं जानता, लेकिन इतिहासकारों की माने तो 14वीं शताब्दी तक किराडू मुगलों के आक्रमण से तो बचा हुआ था। ऐसे में शायद यह साधु का शाप ही था जिसने इस देवालय भूमि को पत्थरों के वीराने में बदल दिया।

कभी बाड़मेर का यह इलाका किराडू शिव, विष्णु और ब्रह्मा के मंदिरों से समृद्ध था। आज भी है, लेकिन बदहाल अवस्था में। देवालयों की इस भूमि में अब शेष है तो केवल पांच मंदिरों के अवशेष। इनमें एक भगवान विष्णु और अन्य चार भगवान शिव के हैं। कहा जाता है कि बचे हुए विष्णु मंदिर से ही यहां के स्थापत्य कला की शुरुआत हुई थी। जबकि इन पांच देवालयों में सबसे बड़े सोमेश्वर के खंडहर को इस कला के उत्कर्ष का अंत माना जाता है।

मंदिर का अलौकिक और अद्भुत सौंदर्य: स्थापत्य कला के लिए मशहूर इन प्राचीन मंदिरों को देखकर ऐसा लगता है मानो शिल्प और सौंदर्य के किसी अचरज लोक में पहुंच गए हों। पत्थरों पर बनी कलाकृतियां अपनी अद्भुत और बेमिसाल अतीत की कहानियां कहती नजर आती हैं। खंडहरों में चारो ओर बने वास्तुशिल्प उस दौर के कारीगरों की कुशलता को पेश करती हैं।

नींव के पत्थर से लेकर छत के पत्थरों में कला का सौंदर्य पिरोया हुआ है। मंदिर के आलंबन में बने गजधर, अश्वधर और नरधर, नागपाश से समुद्र मंथन और स्वर्ण मृग का पीछा करते भगवान राम की बनी पत्थर की मूर्तियां ऐसे लगती हैं कि जैसे अभी बोल पड़ेगी। ऐसा लगता है मानो ये प्रतिमाएं शांत होकर भी आपको खुद के होने का एहसास करा रही है।

मंदिर के अंदर की खूबसूरती तो और भी बेमिसाल है। छतविहीन मंदिर के आसपास स्थित 44 स्तंभ यहां के इतिहास को पलभर के लिए जिंदा कर देती है। पत्थरों की ऐसी कारीगरी आपको शायद ही कहीं देखने को मिलेगी।

वानर सेना, राम-रावण युद्ध, संजीवनी बूटी लाते हनुमान जैसे दृश्य आपको रामायण के युग में पहुंचा देते हैं तो अगले ही पल आप खुद को महाभारत के समय में पाएंगे। मंदिर के खंभों पर बने भयावह जीवों के चित्र जंगल के होने का आभास दिलाते हैं।

 

यह ऐतिहासिक गुजरात आज से नहीं, सदियों से है


यह ऐतिहासिक गुजरात आज से नहीं, सदियों से है

गुजरात की समृद्धता आधुनिक नहीं, ऐतिहासिक है। इस इलाके ने बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं। सैन्य, राजनीतिक, युद्ध, भूकंप, समुद्र का अंगड़ाई लेना और गुस्सा दिखाना, रेगिस्तान से लेकर अब हो रही जबरदस्त खुदाई (खनन) तक सब कुछ।

मुझे नहीं लगता कि हमारे सामान्य समाज की इस तरह के उतार-चढ़ाव को जानने और समझने में बहुत रुचि रही है। मुझे समझ नहीं आता कि हमारा अध्यात्म रहस्यवाद के खिलाफ क्यों होता है। एक समय पर एक शहर में से एक बड़ी नदी बहती थी जिसने अपना रास्ता बदल लिया। नदी के रास्ते में इस बदलाव ने एक अर्थव्यवस्था को खत्म कर दिया।

कच्छ के उत्तर-पूर्व में लखपत का किला है। यह केवल एक किला नहीं है, बल्कि एक पूरा वाकया है। आज जब आप इस किले की तरफ जाने के लिए निकलते हैं तो कई किलोमीटर तक आपको कोई घनी बस्ती या बाजार या सेवा नजर नहीं आती।

बहरहाल, आपको लिग्नाइट की खदानें होने के बहुत से बोर्ड दिखाई देते हैं जिनसे यह पता चलता है कि गुजरात खनिज विकास निगम इस इलाके का मौजूदा सत्तादार है। इस किले के ठीक बाहर एक चाय की दुकान है। किले के भीतर हर रोज अपनी जिंदगी के लिए जूझते अब 51 परिवार रहते हैं, पर इतिहास तो कुछ और ही कहानी कहता है।

जानते हैं इसे लखपत क्यों कहते हैं? यह देश का सबसे समृद्ध बंदरगाह हुआ करता था। व्यापार का आलम यह था कि हर रोज इस स्थान पर 1 लाख कोड़ियों (तब की मुद्रा) का व्यापार होता था। इसी 1 लाख के कारण इसका नाम लखपत पड़ गया। लखपत मतलब लखपति परिवारों का गांव!

12 साल की उम्र में फकीर बने गौस मुहम्मद की समाधि यहां है। माना जाता है कि मक्का जाते समय और वापस लौटते समय गुरुनानक ने लखपत में रात्रि विश्राम किया था इसलिए यहां गुरुद्वारा भी है। यहां के ग्रंथी के मुताबिक लखपत का गुरुद्वारा पहला गुरुद्वारा है।

1805 में कच्छ के राजा के लोकप्रिय सेनापति जामदार फतेह मुहम्मद ने इसकी सिंध के आक्रमण से रक्षा करने के लिए लखपत का किला बनवाया जिसका परकोटा 7 किलोमीटर का है।

यहां कच्छ के विशाल रण से कोरी खाड़ी का मिलन होता है, तब सिंधु नदी यहां से बहा करती थी। यहां की जनसंख्या 5,000 हुआ करती थी जिनमें ज्यादातर सौदागर और हिन्दू होते थे। सिंधु नदी के किनारे पर कोटरी नामक स्थान था, जहां बड़ी नावें और जहाज आकर खड़े होते थे। यहां से ऊंटों पर अन्य साधनों से माल ढो-ढोकर थार तक पहुंचाया जाता था।

सोचिए आज जो रेगिस्तानी क्षेत्र है, वहां सबसे ज्यादा खेती धान की होती थी। वर्ष 1819 में कच्छ में आए जबरदस्त भूकंप ने सब कुछ बदल दिया। यहां जून 1819 के 7 दिनों में 36 भू-गर्भीय कंपन हुए। यहां से बहने वाले सिंधु नदी ने अपना रास्ता बदला दिया, एक प्राकृतिक बांध अल्लाहबंद का निर्माण हो गया और नदी सीधे समुद्र में जाकर मिलने लगी। सब कुछ तहस-नहस हो गया।

बताया जाता है कि ऐतिहासिक महत्त्व के मद्देनजर सरकार द्वारा इस क्षेत्र और लोगों के विकास के लिए राशि जारी की जाती रही, पर भ्रष्टाचार लखपत के वजूद को मिटाने की मुहिम में सफल साबित हुआ। अब यहां कोई नहीं आता है।

8 पीढ़ियों से रह रहे लोग अपनी इन जड़ों को छोड़ना नहीं चाहते हैं। वे मानते हैं कि समृद्धता और संपन्नता हमेशा नहीं रहती। हम यदि लखपत को छोड़ भी देंगे तो हमारी जिंदगी नहीं बदलेगी। अब हमें अपना नया भविष्य गढ़ना है।

कच्छ में ही 17वीं शताब्दी में निर्मित हुआ मुंद्रा बंदरगाह भी है। निजीकरण के जरिए आर्थिक विकास की नीतियों के तहत यह बंदरगाह 10 साल पहले एक निजी कंपनी समूह अडानी को दे दिया गया। उसने यहां पर्यावरण को खूब नुकसान पहुंचाया जिसके लिए उस पर 200 करोड़ रुपए का जुर्माना भी हुआ। बहरहाल, यह बंदरगाह एक समय में नमक और मसालों के व्यापार के लिए बेहद प्रसिद्ध था।

यहां रहने वाले खारवा जाति के लोग कुशल जहाज चालक होते थे इसलिए यह बंदरगाह भी बहुत सफल रहा। इन तीनों उदाहरणों को देखा जाए तो आर्थिक संपन्नता के साथ यहां धार्मिक और आध्यात्मिक सौहार्द भी फैला हुआ नजर आता है। मुंद्रा में भी शाह बुखारी पीर की दरगाह है। संत दरिया पीर के बारे में कहा जाता है कि वे मछुआरों की रक्षा करते थे और 17वीं सदी में यहां आए थे।

गुजरात में कच्छ के दूसरे कोने में है मांडवी, एक समुद्र तट और एक शहर! थोड़ा विस्तार से बताता हूं। आज जिस गुजरात राज्य को हम बहुत समृद्ध मानते हैं और सोचते हैं कि ये पिछले कुछ वर्षों में विकसित हुआ है, पर सच यह है कि समृद्धता तो यहां 400 साल पहले से आना शुरू हो गई थी।

वहां मांडवी में कच्छ के रजा खेंगारजी ने वर्ष 1574 में विशालकाय बंदरगाह बनवाया था। 1581 में नगर की स्थापना हुई। इस बंदरगाह की क्षमता 400 जहाजों की थी। मुंबई से पहले यह बंदरगाह बन गया था। आजकल भारत का भुगतान संतुलन बिगड़ा हुआ है यानी निर्यात कम होता है और आयात ज्यादा, पर 100 सालों तक मांडवी से होने वाले व्यापार में आयात से 4 गुना ज्यादा निर्यात होता था।

यहां से पूरी अफ्रीका, फारस की खाड़ी, मालाबार, पूर्वी एशिया से व्यापार के लिए जहाज अरब सागर के इस बंदरगाह पर आते थे। यहां के समुद्र को काला समुद्र या ब्लैक-सी भी कहा जाता है, क्योंकि यहां मिलने वाली बारीक मिट्टीनुमा रेत का रंग काला होता है। पहले-पहल तो आपको लगेगा कि- हें! यहां तो कीचड़ है, पर जब हम इसे स्पर्श करते हैं तब हमें यहां की संस्कृति, संपन्नता और वैभवशाली अतीत का अहसास होने लगता है।

इस यात्रा से मेरा यह विश्वास तो मजबूत हुआ कि इतिहास और अतीत को पलटकर जरूर देखना चाहिए। एक नए समाज को गढ़ने के लिए यह बहुत जरूरी है।

बुधवार, 1 जनवरी 2014

बाड़मेर नगर परिषद् घोटाला ..जनगणना से अधिक आवारा पशु पकड़ना बता डकारे सत्रह लाख रुपये



बाड़मेर नगर परिषद् घोटाला जनगणना से अधिक आवारा पशु पकड़ना बता डकारे सत्रह लाख रुपये




बाड़मेर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित नगर परिषद् में कांग्रेस बोर्ड में विधायक और सभापति के ख़ास आदमियो का तोटक राशा राज्य सरकार को लाखो रुपयो का चुना लगा रहा हें। परिषद् में सरकारी जनगणना से कही अधिक आवारा पशु पकड़ना बता एक फार्म ने सत्तरह लाख रुपये डकार लिए ,नगर परिषद् का कोई जिम्मेदार अधिकारी इस पर बोलने से कतरा रहा हें। सूत्रानुसार नगर परिषद् बाड़मेर में गत साल शहरी क्षेत्र में आवारा पशुओ को पकड़ कांजी हाउस या गौशाला में भेजने के लिए निविदा आमंत्रित कि गयी थी , इस निविदा को एक पार्षद किसी फार्म के जरिये हथियाने में कामयाब हो गया। इस फर्म ने शहरी क्षेत्र में एक लाख से अधिक आवारा पशु पकड़ना बता कर बिल सभापति से प्रमाणित करा कर सत्तरह लाख का भुगतान उठा लिया। सूत्रो कि माने को जो संख्या इस फर्म ने आवारा पशुओ कि बताई हें उतने कुल पशु बाड़मेर शहरी क्षेत्र में ही नहीं हें। जबकि पकडे गय़े आवारा पशुओ को किन स्थानिओ पर छोड़ा गया यह बताने में भी विफल रहे। इसके बावजूद इस फर्म को राजनितिक दबाव के चलते सत्तरह लाख रुपये का फर्जी भुगतान कर दिया। सामाजिक संघठन ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मामले के जांच कि मांग कि हें। इधर बाड़मेर शहर ने आवारा पशुओ को वास्तविक संख्या तीन अंको तक भी नहीं हें। मगर परिषद् के भरष्ट अधिकारियो ने एक पार्षद को आर्थिक फायदा पहुंचते हुए सत्तरह लाख का भुगतान कर सरकार को चुना लगा दिया।

प्रदेशाध्यक्ष चन्द्रभान ने निष्कासन करे रद्द

जयपुर। राजस्थान जयपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष सलीम कागजी द्वारा विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पार्टी के दो पूर्व विधायकों तथा तीन ब्लॉक अध्यक्षों को छह साल के लिए निष्कासित करने की कार्रवाई को प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान ने बुधवार स्थगित कर दिया।
पार्टी के सूत्रों ने बताया कि कागजी की इस कार्रवाई से आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यालय के समक्ष कागजी के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की। सूत्रों ने बताया कि डॉ. चन्द्रभान ने कागजी की इस कार्रवाई को स्थगित करने के साथ ही इस मामले को प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति को सौंपने की बात कही है। इसके साथ ही डॉ. चन्द्रभान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया है कि वह कागजी से बातचीत कर इस मामले में स्थिति स्पष्ट करने को कहेंगे।

उधर, कागजी ने कहा है कि उन्होंने जयपुर शहर की सीटों परविधानसभा चुनाव में खडे हुए पार्टी प्रत्याशियों की शिकायत मिलने पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने वाले कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की है। जबकि पार्टी के नियमों के अनुसार वह पूर्व विधायक, प्रदेश कांग्रेस के सदस्य और ब्लॉक अध्यक्षों को निष्कासित करने के लिए अधिकृत नही हैं।

उल्लेखनीय है कि कागजी ने सोमवार को पूर्व विधायक गंगादेवी, पूर्व विधायक उदय सिंह राठौड़, सिविल लाइंस ब्लाक अध्यक्ष शिवराज सिंह शेखावत, जौहरी बाजार ब्लॉक अध्यक्ष अब्दुल रउफ, किशनपोल बाजार ब्लॉक अध्यक्ष राम अवतार अग्रवाल, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष गोपाल नावरिया, सचिव गणेश शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष रवि वर्मा और जयपुर नगर निगम की महापौर ज्योति खण्डेलवाल के पति शरद खण्डेलवाल सहित 23 पदाधिकारियों को कांग्रेस से छह वर्ष के लिए निष्कासित करने के साथ ही खण्डेलवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष सलीम कागजी ने तो महापौर पर उनके बेटे अमीन कागजी को किशनपोल सीट से हराने का आरोप भी लगा दिया था। उल्लेखनीय है कि जयपुर शहर की सभी आठ सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशियों की करारी हार हुई थी। इसके बाद पार्टी में विवाद बढ़ता जा रहा है।

जांगिड समाज की हरसम्भव सहायता होगी -भायल

जांगिड समाज की हरसम्भव सहायता होगी -भायल 

जांगिड समाज ने किया नवनिर्वाचित विधायक का बहुमान 


सिवाना।जांगिड समाज द्वारा भारतीय जनता पार्टी की महाविजय में अपनी सहभागिता निभाई गई है। हम आभारी है इस समाज के तथा जब भी जरूरत होगी सरकार द्वारा समाज की हरसम्भव सहायता की जाएगी। ये बात नवनिर्वाचित विधायक हमीरसिंह भायल ने जांगिड समाज द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में अपने सम्बोधन के दौरान कही। पूर्व विधायक कानसिंह कोटडी ने भी भाजपा की विजय पर सभी समाज बंधुओ का आभार व्यक्त किया। समारोह के दौरान सम्बोधित करते हुए उपखंड अधिकारी गोमती शर्मा ने कहा कि समाज के सम्पूर्ण उत्थान के लिए अपने अधिकारों के लिए जागरूक होना जरूरी है। समाज में बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिले तभी हमारा समाज उन्नति की ओर अग्रसर होगा। समारोह को पूर्व प्रधान मुलसिंह भायल, तहसीलदार हनुमानराम चौधरी, समाजसेवी जेठाराम जोधपुर ने भी सम्बोधित किया। जांगिड समाज के बड़े बुजुर्गो एव सैकड़ो समाज बंधुओ की उपस्थिति में नवनिर्वाचित विधायक का साफे और मालाओ से बहुमान किया गया। स्वागत भाषण देते हुए शिक्षाविद जीवराज वर्मा ने कहा कि समाज निरंतर भाजपा की जित में सहभागी हुआ है और संगठन में इसको पर्याप्त प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। उन्होंने सिवाना के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए क्षेत्र में सिवाना महोत्सव प्रारम्भ करवाने की मांग की। इस दौरान किसान नेता घेवरराम, भाजयुमो नेता जितेन्द्र जांगिड, किशोर कुमार, सखाराम, रामलाल, पोकरराम, कालूराम, रगुनाथराम राखी, मनोज महेश्वरी, रमेश सुथार, सुरेन्द्रसिंह पादरडी, मालमसिंह मिठोड़ा, अजयसिंह परमार, रोशन माथुर, कोजराजसिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

बच्चों की मौजूदगी में मां से गैंग रेप



कानपुर  कानपुर के बिठूर इलाके में बच्चों की मौजूदगी में घर में घुसकर महिला से 3 लोगों ने गैंग रेप किया। घटना सोमवार देर रात की है।

भागते हुए आरोपियों के बर्तन से टकराने पर हुई आवाज से महिला की बेटी की नींद खुली और उसने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया। इसके बाद लोग महिला को बेहद बुरी हालत में थाने ले गए। यहां उसने आधी बेहोशी की हालत में अपना बयान दर्ज कराया। बिठूर थाना इंचार्ज के अनुसार, पुलिस ने रेप की एफआईआर दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, सुरेंद्र (सभी नाम बदले हुए) कपड़ों की फेरी लगाता है। वह काम के सिलसिले में अक्सर बाहर रहता है और हफ्ते में एक बार ही घर आ पाता है। बिठूर के मकसूदाबाद गांव के घर में उसकी बीवी रानो (32) 2 बच्चों के साथ सोमवार रात रोजाना की तरह सोई। आरोप है कि रात करीब 1 बजे घर के पिछले हिस्से से गांव के पप्पू, कुलदीप और मनोज घुसे। अंदर आकर इन्होंने कपड़े से रानो का मुंह दबाकर बंद कर दिया और उसके हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद तीनों ने पहले वहां खूब शराब पी और फिर उन्होंने बारी-बारी से रानो से रेप किया।भागने की कोशिश में जब आरोपी बर्तनों से टकराए तो रानो की 11 साल की बेटी जाग गई। यह देखकर आरोपियों ने उस पर तेजाब डालने की धमकी दी। इसके बाद वे मौके का फायदा उठाकर भाग निकले। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और रानो को लेकर थाने गए। उसके शरीर पर चोट और काटने के कई निशान थे। थाने में बेहोशी की हालत में रानो ने किसी तरह बयान दिया। इसके बाद पुलिस ने तुरंत ऐक्शन लेते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पीड़ित महिला को मेडिकल के लिए भेजा गया है। बिठूर थाना इंचार्ज के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ धारा 376 (रेप) और 377 (कुकर्म) की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

सीने पर बनवाया दोस्त की बीवी का टैटू, गिरफ्तार



काठमांडू  दोस्त की बीवी पर दिल आया तो उसने छाती पर उसका टैटू ही गुदवा डाला। मामला नेपाल का है। नेपाल पुलिस ने इस 35 वर्षीय सिरफिरे आशिक को गिरफ्तार कर लिया है। नेपाल में अपनी तरह का यह पहला मामला है।
Nepal man held for tattooing pic of friend’s wife on chest
काठमांडू के कावरे पूर्वी जिला निवासी कुमार केसी ने दावा किया कि है अपने सीने पर इस महिला की तस्वीर बनवाने के बाद उसका प्यार परवान चढ़ा। पुलिस अधिकारी अरुण कुमार बिसी ने बताया कि कुमार को जन अपराध अधिनियम के तहत पुलिस हिरासत में रखा गया है, क्योंकि किसी महिला का टैटू बनवाने से जुड़ा कोई कानून नहीं है। पुलिस के मुताबिक, देश में इस तरह का यह पहला मामला है।

कुमार ने बताया कि महिला के पति ने चार साल पहले उसकी मुलाकात कराई थी तभी से वह उसे प्यार करने लगा था। उसने दावा किया, अपनी मुलाकात के बाद हम एक दूजे को प्यार करने लगे। बहरहाल, महिला ने कुमार को अपना दोस्त भर बताया है।

गए थे शादी की खबर देने,कर दिया "अंदर"!

मंदसौर। शादी की सूचना देने थाने गए युवक-युवती को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। एक दिन पहले ही दोनों ने घर से भागकर शादी की थी। लड़की के परिजनों ने नई आबादी थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था।
कोर्ट में की शादी

रोहित सिंह पिता मान सिंह निवासी संजय हिल्स ने पड़ोस में रहने वाली युवती सपना पिता रामचंद्र के साथ घर से भागकर सोमवार को शादी कर ली।

मंगलवार को दोनों नई आबादी थाने पहुंचे और बताया कि उन्होंने शादी कर ली है, लेकिन पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया।

युवती के परिजनों ने गत दिवस अपहरण का मामला दर्ज करा दिया था। सूचना पर दोनों के परिजन थाने पहुंचे। यहां रोहित के पिता के साथ सपना के परिजनों ने हाथापाई भी की।

बालिग हैं दोनों!

रोहित एवं सपना के अनुसार वे दोनों बालिग हैं और उन्होंने अपनी मर्जी से शादी की है। दोनों के पास कोर्ट में शादी का सर्टिफिकेट भी है। इसके बावजूद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

मैं अभी फेमिली के साथ गोवा में नए वर्ष की पार्टी मनाने आया हूं। इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।
- कुशाल सिंह रावत, टीआई नई आबादी, मंदसौर

मां का प्रेमी बेटियों से करता था दुष्कर्म

कोयम्बटूर। पुलिस ने एक 35 वर्षीय व्यक्ति को कथित तौर पर अपने 17 व 12 साल की बेटियो से यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त आर गोविंदराज कुरूम्बपालयम का रहने वाल है और पेशे से बढ़ाई है। उसने चाय की दुकान के मालिक शिवकुमार की पत्नी के साथ अवैध संबंध बना लिए थे।

शिर्मिला शिवकुमार से रिश्ता तोड़कर गोविंदराज के साथ रहने लगी। पुलिस के अनुसार गांविंदराज और शर्मिला के बीच उसकी पहली पत्नी रेवती (24) के दखल देने के बाद अनबन हो गई।

इससे शर्मिला अपनी दोनों बेटियों छोड़कर अपने मायके चली गई। शर्मिला के जाने के बाद गोविंदराज अपनी बड़ी बेटी से दुष्कम करेने लगा। उसने पिता की यातनाओं से परेशान होकर घर आना बंद कर दिया और हॉस्टल में रहने लगी।

उसके बाद गोविंदराज ने दूसरी 12 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म करने लगा। वह 7वीं कक्षा में पढ़ती है। 17 वर्षीय छात्रा ने मदुरै जिले के विरूदनगर के अरूप्प्ुकोटै गांव के निवासी के सरवणन के साथ भाग कर विवाह कर लिया। दोनों भागकर शर्मिला के पास गए। शर्मिला ने दोनों का विवाह एक मंदिर में करा दिया।

इसी बीच गोविंदराज ने अपनी बेटी की गुमदशुदगी की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। महिला पुलिस स्टेशन के निरीक्षक मुनिरा बेगम ने बताया कि पुलिस ने नाबालिग लड़की से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह प्रतिदिन अपने पिता का यौन उत्पीड़न का शिकार होती थी।

उसने आरोप लगाया कि उसकी छोटी बहन भी अपने पिता की शिकार होगी। पुलिस ने बताया कि सोमवार को गोविंदराज और सरवणन को गिरफ्तार कर रिमांड पर कस्अडी में भेज दिया गया है।

केजरीवाल ने विधायक के रूप में शपथ ली

नई दिल्ली। दिल्ली के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण किया।
नए सरकार के गठन के बाद विधानसभा के पहले सत्र की शुरूआत बुधवार को हुई है।

विधानसभा के अस्थाई अध्यक्ष कांग्रेस नेता मतीन अहमद ने केजरीवाल को शपथ दिलाई। केजरीवाल के बाद अन्य सदस्यों ने भी शपथ ग्रहण किया।

अरविंद केजरीवाल आज खराब तबीयत के बावजूद विधानसभा पहुंचे और शपथ ली। केजरीवाल शपथ लेने के बाद विपक्षी नेताओं से मिले और फिर विधानसभा से बाहर चले गए।

आम आदमी पार्टी की सरकार गुरूवार को सदन में बहुमत साबित करने का प्रयास करेगी। आप सरकार दो जनवरी को विश्वास मत हासिल करने का प्रयास करेगी।

विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव तीन जनवरी को होना है। उपराज्यपाल नजीब जंग छह जनवरी को सदन को संबोधित करेंगे और सात जनवरी को जंग के अभिभाषण पर चर्चा होगी।

नए साल पर झटका, सिलेण्डर हुआ महंगा

जयपुर। राजधानी में गैर सब्सिडी-कॉमर्शियल सिलेण्डर के भरोसे काम चलाने वाले उपभोक्ताओं को तेल कम्पनियों ने नए साल पर बड़ा झटका दिया है।
कम्पनियों ने मासिक समीक्षा बैठक के बाद मंगलवार रात गैर सब्सिडी श्रेणी के सिलेण्डर के दामों में जहां 207.5 रूपए की बढ़ोतरी की है, वहीं कॉमर्शियल सिलेण्डर के दाम भी 384 रूपए बढ़ाए हैं। इसके साथ ही ऑटो एलपीजी के दाम भी 10.65 रूपए बढ़ाए गए हैं।

तेल कम्पनियों के राज्य स्तरीय समयन्वय गुरूमीत सिंह के अनुसार अब बाजार में गैर सब्सिडी श्रेणी का सिलेण्डर 990 रूपए के बजाय 1197.5 रूपए में उपलब्ध होगा।

इसी तरह कॉमर्शियल सिलेण्डर 1794 रूपए से बढ़ाकर 2178 रूपए किया गया है। उपभोक्ताओं को ऑटो एलपीजी अब 52.05 के बजाए 62.70 रूपए लीटर में मिलेगी।

नए साल में खोला नौकरियां का पिटारा

सीकर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने बेरोजगारों को नए वर्ष में नौकरी का पिटारा खोल दिया है। मंगलवार को आरपीएससी ने भर्तियों का कैलेण्डर जारी कर दिया है। सबसे ज्यादा भर्ती शिक्षा विभाग में होनी है।
आयोग के सचिव ने बताया कि इस कैलेण्डर में और नई भर्ती जुड़ने की संभावना है। प्रस्तावित कैलेण्डर के अनुसार वर्ष 2014 में 31 हजार 482 पदों पर परीक्षा होनी है। सबसे ज्यादा परीक्षाएं जून व जुलाई महीने में होनी है

जून महीने के पहले सप्ताह में कनिष्ठ विधि अधिकारी परीक्षा होगी। अगले सप्ताह में सहायक खनिज अभियंता, पीटीआई ग्रेड द्वितीय व तृतीय की परीक्षा होगी। इस महीने के अंतिम सप्ताह में आरएएस मुख्य परीक्षा 2013 होगी।

आरएएस प्री परीक्षा 2014 जुलाई के पहले सप्ताह में होगी। हालांकि अभी पदों की संख्या तय नहीं है। जबकि मुख्य परीक्षा दिसम्बर के आखिरी सप्ताह में होने की उम्मीद है।

स्कूल प्राध्यापक गे्रेड प्रथम की 2127 पदों पर होने वाली भर्ती की परीक्षा अप्रेल व मई महीने में होगी। यह परीक्षा 24 विषय अध्यापकों के लिए होगी।

सैकण्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती 21 से
आरपीएससी ने सैकण्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती का परीक्षा कार्यक्रम मंगलवार को घोषित कर दिया है। परीक्षाएं 21 से 25 फरवरी के बीच होगी। इस संबंध में आरपीएससी ने सूचना जारी कर दी है। आयोग के सचिव घनश्याम टिलवानी ने बताया कि 21 फरवरी को सामान्य ज्ञान व विज्ञान विषय की सुबह दस से बारह बजे तक परीक्षा होगी।

इसके बाद विषयों की परीक्षा दो पारियों में होगी। 22 फरवरी को पहली पारी में सुबह नौ से साढ़े ग्यारह बजे तक संस्कृत व दो से साढ़े चार बजे तक विज्ञान विषय की परीक्षा होगी।

23 फरवरी को पहली पारी में सामाजिक विज्ञान व दूसरी पारी में हिन्दी विषय की परीक्षा होगी। 24 फरवरी को पहली पारी में अंग्रेजी व दूसरी पारी में गणित एवं 25 फरवरी को पहली पारी में उर्दू और दूसरी पारी में पंजाबी-गुजराती विषय की परीक्षा होनी है।

सेंटर निर्घारण का काम जल्द
जिला प्रशासन ने जनवरी में होने वाली लिपिक ग्रेड सैकण्ड परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है। एडीएम कुंजमोहन शर्मा ने बताया कि जल्द ही सैकण्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए भी जल्द सेंटरों का निर्घारण कर लिया जाएगा।