बुधवार, 1 जनवरी 2014

नए साल में खोला नौकरियां का पिटारा

सीकर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने बेरोजगारों को नए वर्ष में नौकरी का पिटारा खोल दिया है। मंगलवार को आरपीएससी ने भर्तियों का कैलेण्डर जारी कर दिया है। सबसे ज्यादा भर्ती शिक्षा विभाग में होनी है।
आयोग के सचिव ने बताया कि इस कैलेण्डर में और नई भर्ती जुड़ने की संभावना है। प्रस्तावित कैलेण्डर के अनुसार वर्ष 2014 में 31 हजार 482 पदों पर परीक्षा होनी है। सबसे ज्यादा परीक्षाएं जून व जुलाई महीने में होनी है

जून महीने के पहले सप्ताह में कनिष्ठ विधि अधिकारी परीक्षा होगी। अगले सप्ताह में सहायक खनिज अभियंता, पीटीआई ग्रेड द्वितीय व तृतीय की परीक्षा होगी। इस महीने के अंतिम सप्ताह में आरएएस मुख्य परीक्षा 2013 होगी।

आरएएस प्री परीक्षा 2014 जुलाई के पहले सप्ताह में होगी। हालांकि अभी पदों की संख्या तय नहीं है। जबकि मुख्य परीक्षा दिसम्बर के आखिरी सप्ताह में होने की उम्मीद है।

स्कूल प्राध्यापक गे्रेड प्रथम की 2127 पदों पर होने वाली भर्ती की परीक्षा अप्रेल व मई महीने में होगी। यह परीक्षा 24 विषय अध्यापकों के लिए होगी।

सैकण्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती 21 से
आरपीएससी ने सैकण्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती का परीक्षा कार्यक्रम मंगलवार को घोषित कर दिया है। परीक्षाएं 21 से 25 फरवरी के बीच होगी। इस संबंध में आरपीएससी ने सूचना जारी कर दी है। आयोग के सचिव घनश्याम टिलवानी ने बताया कि 21 फरवरी को सामान्य ज्ञान व विज्ञान विषय की सुबह दस से बारह बजे तक परीक्षा होगी।

इसके बाद विषयों की परीक्षा दो पारियों में होगी। 22 फरवरी को पहली पारी में सुबह नौ से साढ़े ग्यारह बजे तक संस्कृत व दो से साढ़े चार बजे तक विज्ञान विषय की परीक्षा होगी।

23 फरवरी को पहली पारी में सामाजिक विज्ञान व दूसरी पारी में हिन्दी विषय की परीक्षा होगी। 24 फरवरी को पहली पारी में अंग्रेजी व दूसरी पारी में गणित एवं 25 फरवरी को पहली पारी में उर्दू और दूसरी पारी में पंजाबी-गुजराती विषय की परीक्षा होनी है।

सेंटर निर्घारण का काम जल्द
जिला प्रशासन ने जनवरी में होने वाली लिपिक ग्रेड सैकण्ड परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है। एडीएम कुंजमोहन शर्मा ने बताया कि जल्द ही सैकण्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए भी जल्द सेंटरों का निर्घारण कर लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें