बुधवार, 1 जनवरी 2014

नए साल पर झटका, सिलेण्डर हुआ महंगा

जयपुर। राजधानी में गैर सब्सिडी-कॉमर्शियल सिलेण्डर के भरोसे काम चलाने वाले उपभोक्ताओं को तेल कम्पनियों ने नए साल पर बड़ा झटका दिया है।
कम्पनियों ने मासिक समीक्षा बैठक के बाद मंगलवार रात गैर सब्सिडी श्रेणी के सिलेण्डर के दामों में जहां 207.5 रूपए की बढ़ोतरी की है, वहीं कॉमर्शियल सिलेण्डर के दाम भी 384 रूपए बढ़ाए हैं। इसके साथ ही ऑटो एलपीजी के दाम भी 10.65 रूपए बढ़ाए गए हैं।

तेल कम्पनियों के राज्य स्तरीय समयन्वय गुरूमीत सिंह के अनुसार अब बाजार में गैर सब्सिडी श्रेणी का सिलेण्डर 990 रूपए के बजाय 1197.5 रूपए में उपलब्ध होगा।

इसी तरह कॉमर्शियल सिलेण्डर 1794 रूपए से बढ़ाकर 2178 रूपए किया गया है। उपभोक्ताओं को ऑटो एलपीजी अब 52.05 के बजाए 62.70 रूपए लीटर में मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें