मंगलवार, 6 नवंबर 2012

आरयूआईडीपी के परियोजना निदेशक डॉ. पृथ्वीराज ने जैसलमेर में ली बैठक,



आरयूआईडीपी के परियोजना निदेशक डॉ. पृथ्वीराज ने जैसलमेर में ली बैठक,

शहरी विकास गतिविधियों की समीक्षा की, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश,


सभी कामों में गुणवत्ता और समय सीमा का ध्यान रखने को कहा


जैसलमेर, 6 नवंबर/राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना(आरयूआइडीपी) के परियोजना निदेशक डॉ. पृथ्वीराज ने विभागीय अधिकारियों से आरयूआईडीपी तथा इससे संबंधित सभी प्रकार के निर्माण कार्यों एवं सामुदायिक गतिविधियों में गुणवत्ता का पूरापूरा ख्याल रखने तथा समय पर कार्य संपादन करने के निर्देश दिए हैं।


परियोजना निदेशक डॉ. पृथ्वीराज ने मंगलवार को जैसलमेर सर्किट हाउस में आरयूआईडीपी के अधिकारियों तथा विभिन्न संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक में इस आशय के निर्देश प्रदान किए।


बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका, जैसलमेर यूआईटी के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तँवर, नगर परिषद अध्यक्ष अशोक तँवर सहित दो दर्जन से अधिक अधिकारीगण उपस्थित थे।

परियोजना प्रबन्धक डॉ. पृथ्वीराज ने जैसलमेर में आररयूआईडीपी से संबंधित तमाम गतिविधियों की समीक्षा की और इन कार्यों से संबंधित सभी अधिकारियों से बिन्दुवार जानकारी लेते हुए समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।


कामों में तेजी लाएँ, गंभीरता अपनाएं

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे निर्माण और विकास से संबंधित तमाम गतिविधियों में तेजी लाएं और जनता के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित करते हुए लोक सुविधाओं के प्रति अपने सभी उत्तरदायित्वों के निर्वाह में गंभीरता बरतें।

डॉ. पृथ्वीराज ने कहा कि इसके लिए यह जरूरी है कि सभी काम पूरी गुणवत्ता और बेहतरी के साथ पूरे हों तथा जो भी काम हाथ में लिए जाएं, उन्हें निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण कर लिया जाए ताकि इनका सार्वजनीन उपयोग भली प्रकार सुनिश्चित हो सके।

लिई बर्दाश्त नहीं होगी

उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार के कार्य में लिई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रत्येक कार्य की अब तक की प्रगति की समीक्षा की और हर कार्य की पूर्णता एवं संपादन के बारे में स्पष्ट तिथियों का प्रावधान करते हुए कहा कि तय समय सीमा में सभी काम होने चाहिएं, इसके लिए अधिकारियों को गंभीर रहना होगा।




सामंजस्य रखकर काम करें


उन्होंने कहा कि अधिकारियों को चाहिए कि वे सभी प्रकार के कामों को उत्तम गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करने के लिए परस्पर सारमंजस्य बनाए रखें और अच्छे से अच्छे परिणाम देने की भावना से काम करें।

परियोजना निदेशक ने पानी के मीटर स्थापित करने का काम दिसम्बर तक पूर्ण करने के पक्के प्रयास करने, सोनार दुर्ग से संबंधित गतिविधियों को जल्द से जल्द पूर्ण करने, प्रत्येक काम में तकनीकि गुणवत्ता का ध्यान रखने, सीवर लाईन व ठोस कचरा निस्तारण गतिविधियों को पूर्ण करने आदि के सख्त निर्देश दिए।


एडीएम धानका ने दी विकास की जानकारी


अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने जैसलमेर जिले में विकास गतिविधियों के संबंध में परियोजना निदेशक को जानकारी दी।


पर्यटन के हिसाब से हो शहरी विकास


यूआईटी अध्यक्ष उम्मेदसिंह तँवर ने आरयूआईडीपी से संबंधित सभी प्रकार के कार्यों में तेजी लाए जाने, पुरानी शिथिलताओं की पुनरावृत्ति न होने देने के लिए परियोजना निदेशक से आग्रह किया और कहा कि जैसलमेर के पर्यटन विकास को ध्यान में रखते हुए जैसलमेर का स्वस्थ एवं सौन्दर्यशाली विकास किया जाना जरूरी है ताकि स्थानीय लोगों के साथ ही देशीविदेशी पर्यटकों को सुकून प्राप्त हो सके।

नगर परिषद शहरी विकास में सदैव अग्रणी


जैसलमेर नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक तँवर ने जैसलमेर शहर के बेहतर विकास तथा जन सुखसुविधाओं की ब़ोतरी एवं समस्याओं के निस्तारण में नगर परिषद की भूमिका पर प्रकाश डाला और कहा कि नगर परिषद क्षेत्राीय विकास की प्रत्येक गतिविधि में ब़चढ़ कर भागीदारी अदा करेगी।


आरयूआईडीपी एवं नगर परिषद के स्थानीय अधिकारियों ने शहरी विकास से संबंधित तमाम निर्माण और विकास कार्यों पर विस्तार से जानकारी दी।




-
परियोजना निदेशक डॉ. पृथ्वीराज ने जैसलमेर में विकाय कार्यों का अवलोकन किया


जैसलमेर, 6 नवंबर/राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना(आरयूआइडीपी) के परियोजना निदेशक डॉ. पृथ्वीराज ने मंगलवार को जैसलमेर शहर में आरयूआईडीपी तथा इससे संबंधित सभी प्रकार की गतिविधियों व निर्माण कार्यों का अवलोकन किया और इन कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरी उत्कृष्टता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।


डॉ. पृथ्वीराज ने जेठवाई मार्ग पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, गजरूप सागर स्थित फिल्टर प्लांट, गांधी कॉलोनी एवं जयनारायण व्यास कॉलोनी में सीवरेज कार्यों आदि का अवलोकन किया और तकनीकि अधिकारियों से इसके बारे में जानकारी ली।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका एवं यूआईटी अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर सहित विभिन्न विभागों एवं नगर परिषद के अधिकारी साथ थे।



सतर्कता समिति की मासिक बैठक 30 नवंबर को


जैसलमेर, 6 नवंबर/जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक 30 नवंबर को प्रातः 11 बजे जिला कलक्ट्री सभकक्ष में जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में होगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने दी और बताया कि अपने अभाव अभियोगों के निराकरण के लिए कोई भी नागरिक जिला कलक्टर को इस बैठक से पूर्व शिकायत/समस्या प्रस्तुत कर सकता है।


उचित मूल्य दुकानों पर फोर्टीफाइड आटा सप्लाई करने के निर्देश
जैसलमेर, 6 नवंबर/ जिले में ग्रामीण क्षेत्राीय उचित मूल्य की दुकानों पर नवम्बर माह का फोर्टीफाइड एपीएल आटा मिलेगा। यह दस किलोग्राम पैकिंग में प्रति किलोग्राम 8.60 रुपए की दर पर उपलब्ध होगा।

जिला रसद अधिकारी महावीरप्रसाद व्यास ने इसके लिए आटा सप्लायर नवदुर्गा रोलर फ्लोर मिल बीकानेर को निर्देश दिए हैं और 20 नवंबर तक सभी संबंधित उचित मूल्य दुकानों पर आटा पहुंचाए जाने को कहा है।

इसके अन्तर्गत पोकरण तहसील क्षेत्रा में 72 उचित मूल्य दुकानों के लिए 22 हजार 999 एपीएल कार्डधारियों के लिए 1 हजार 992 क्विंटल, जैसलमेर तहसील में 53 उचित मूल्य दुकानों के लिए 19 हजार 511 एपीएल कार्डधारियों के लिए 1 हजार 695 क्विंटल तथा फतेहग़ तहसील में 29 उचित मूल्य दुकानों से संबंधित 9 हजार 640 एपीएल कार्ड धारियों के लिए 835 क्विंटल फोर्टीफाईट आटा निर्धारित तिथि तक सप्लाई कर देने के निर्देश दिए गए हैं।

बेरोजगार युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के बाद रोजगार उपलब्ध करवाया जायेगा जिला कलक्टर


बेरोजगार युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण  के बाद  

रोजगार उपलब्ध करवाया जायेगा जिला कलक्टर

जोधपुर 6 नवम्बर। जिला कलक्टर गौरव गोयल ने जिले में कार्यरत विभिन्न एजेंसियों को निर्देशित किया है कि वे 16 से 35 आयुवर्ग के बेरोजगार युवाओं को रोजागारोन्मुखी प्रशिक्षण दिलवाने के लिये हर संभव प्रयास करें तथा प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उन्हें रोजगार भी उपलब्ध करवायें।

जिला कलक्टर आज जोधपुर जिले में कार्यरत सर्विस प्रोवाइडर्स के प्रतिनिधियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जोधपुर जिले में कुल 11 सर्विस प्रोवाइडरों को प्रशिक्षण केन्द्र खोलने की अनुमति दी गई है। इनमें से 3 सर्विस प्रोवाइडरों ग्रेट इण्डिया ड्रीम फाउण्डेशन ने ओसियां में, आई सी ए ने जोधपुर स्थित मानजी का हत्था में तथा स्टेन ने कमला नेहरू नगर जोधपुर में अपने दक्षता विकास केन्द्र आरंभ कर दिये हैं। इन तीनों केन्द्रों पर फिलहाल 2525 युवाओं को विभिन्न रोजगार गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला कलक्टर ने शेष सर्विस प्रोवाइडर्स को भी अपने केन्द्र शीघ्र स्थापित करने के निर्देश दिये।

जिला कलक्टर ने बताया कि नगर निगम जोधपुर द्वारा शहरी बीपीएल परिवारों के 1000 युवाओं को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण के लिये चिहि्नत किया है। इन युवाओं को भी शीघ्र ही प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जोड़ा जायेगा। इसके लिये एडीएम सिटी राजेन्द्रसिंह राठौड़ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला कलक्टर ने जिले के बेरोजगार युवाओं से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र के स्थानीय निकाय अर्थात नगर निगम, नगर पालिका,पंचायत समिति अथवा जिला रोजगार कार्यालय से सम्पर्क करके वहां फार्म भरकर जमा करवायें ताकि उन्हें उनकी मर्जी का प्रशिक्षण दिलवाया जा सके।

जिला कलक्टर ने बताया कि राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के तहत राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं द्वारा जोधपुर जिले में प्रति वर्ष कम से कम 7000 युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण दिये जायेंगे। प्रशिक्षण के पश्चात इन्हें रोजगार भी उपलब्ध करवाया जायेगा। सर्विस प्रोवाइडर कम से कम 70 प्रतिशत प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवायेंगे। राज्य में रोजगार उपलब्ध होने पर प्रति माह कम से कम 5000 तथा राज्य से बाहर रोजगार उपलब्ध होने पर कम से कम 7500 रुपये का वेतन होना अनिवार्य रखा गया है। यदि किसी युवा ने पहले भी किसी सरकारी योजना में प्रशिक्षण ले रखा है तो उसे दूसरा प्रशिक्षण लेने की छूट है। सभी प्रकार का प्रशिक्षण निशुल्क रखा गया है। रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में सामान्य वर्ग के युवाओं से 600 रुपये तथा एस सी, एस टी, महिला, ओबीसी, बीपीएल युवाओं से 300 रुपये लिये जायेंगे। यदि कोई युवा चाहेगा तो उसे राज्य से बाहर भी ट्रेनिंग दिलवाई जा सकती है। समस्त प्रशिक्षणों की अवधि से 60 से 80 दिनों की है।

आज की बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. भागचंद बधाल, राजेन्द्रसिंह राठौड़, शिवांगी, सहायक निदेशक (रोजगार) पी. आर. नागौरा, डीपीएम गोपाल लाल सुथार, शिवांगी स्वर्णकार आदि अधिकारियों सहित विभिन्न सर्विस प्रोवाइडर्स उपस्थित थे।

मंदिर से करोड़ों की मूर्तियां चोरी

मंदिर से करोड़ों की मूर्तियां चोरी

बस्सी। बस्सी थाना क्षेत्र के जटवाड़ा गांव स्थित प्राचीन जैन मंदिर में बीती रात चोर हाथ साफ कर गए। मंदिर में प्रतिष्ठित करीब 26 मूर्तियां चोरी होने की जानकारी है।

बताया जाता है कि कई मूर्तियां तो दो-तीन सौ साल पुरानी हैं। चोरी की सूचना के साथ ही मौके पर जैन समाज के लोग, ग्रामीण व पुलिस के आलाधिकारी पहुंच गए। वारदात के बाद समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात्रि में पुजारी कार्य पूर्ण होने के बाद मंदिर पट के ताला लगाकर घर चला गया। आज सुबह करीब छह बजे पुजारी पहुंचा तो मूर्तियां चोरी होने की सूचना आग की तरह फैल गई।

लोगों के जेहन में सवाल
सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचा तो उसे मुख्य दरवाजे पर लगा ताला यथावत मिला। जैसे ही अंदर प्रवेश किया तो मूर्तियां गायब मिली और सामान इधर-उधर बिखरा हुआ मिला। पुजारी ने हो-हल्ला किया तो आस-पड़ोस से सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा सकी है कि चोर अंदर कहां से घुसे और मूर्तियां कैसे ले गए। मामले की जांच के लिए जयपुर से एफएसएल की टीम भी मौके के लिए रवाना हुई है।

करोड़ों की हैं मूर्तियां
स्थानीय लोगों ने बताया कि मंदिर करीब चार-पांच सौ साल पुराना है और मंदिर में प्रतिष्ठित मूर्तियां भी सैकड़ों साल पुरानी है। चोरी हुई मूर्तियों में तीन मूर्तियां पाषाण कालीन और 23 मूर्तियां अष्टधातु की है। साथ ही दो यंत्र भी चोरी हुए हैं। बताया जाता है कि मूर्तियों की कीमत करोड़ों रूपए में हैं। समाज के प्रमुख देवताओं की मूर्तियां मंदिर में प्रतिष्ठित थी और अधिकांश चोरी हो गई।

समाज में व्याप्त रोष
पिछले कई महिनों से शहर व आस-पास के क्षेत्रों में चोरों ने जैन मंदिरों को निशाना बना रखा है। आए दिन मंदिरों में से मूर्ति चोरी होने की घटनाएं हो रही है। ऎसे में समाज के राजेंद्र कासलीवाल, विकास जैन व अन्य पदाधिकारियों ने रोष व्यक्त किया है।

विरोध में बाजार बंद
स्थानीय लोगों ने चोरी के विरोध में जटवाड़ा कस्बे के बाजार बंद करा दिए।
व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार जैन ने बताया कि चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने और मूर्तियां बरामद करने की मांग को लेकर बंद रखा गया है।

जीजा-साली ने चुराई थी 29 अंगुठियां

जीजा-साली ने चुराई थी 29 अंगुठियां

जयपुर। ब्रह्मपुरी थाना इलाके में दिनदहाड़े एक ज्वैलरी शोरूम से अंगूठियाें से भरी ट्रे उड़ाने वाले गिरोह के दो सदस्य नरेश और निर्मला(रिश्ते में जीजा-साली) को जयपुर पुलिस ने अजमेर से गिरफ्तार करते हुए 11 अंगूठियां जब्त कर ली हैं। पुलिस ने हत्थे चढ़े गिरोह की महिला व युवक से पूछताछ के आधार पर बाकी के आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।

यह था मामला

पुलिस के अनुसार गत 30 अक्टूबर को तिलक नगर निवासी सुनील जैन ने मामला दर्ज कराया था कि ब्रह्मपुरी थाना इलाका स्थित उनके ज्वैलरी शोरूम पर एक युवक व उसके साथ पांच औरते आई। उन्होंने हीरे व पन्ने की अंगूठियां दिखाने की बात कही। इस पर सेल्समैन ने ट्रे में रखकर अंगूठियां दिखाई। इसी बीच बातों में उलझाकर ठग ट्रे में रखी करीब 29 अंगूठियां लेकर रफूचक्कर हो गए। जांच में सामने आया कि ठग रूट नंबर 29 की बस में सवार होकर गए हैं।

ऎसे आए पकड़ में

जांच अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि शोरूम पर आए लोगों के हुलिए के आधार पर शक की सूई अजमेर के सांसी गिरोह पर घूमी। इसके बाद अजमेर में रामगंज थाना इलाके की भगवानगंज चौकी इलाके में रहने वाले सांसी गिरोह की मोबाइल लोकेशन की जानकारी जुटाई गई। इसमें कुछ सदस्यों के घटना वाले दिन जयपुर में होने की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने अजमेर पहुंच कर गिरोह के नरेश कुमार व उसकी साली निर्मला को गिरफ्तार करते हुए ज्वैलरी शोरूम से चुराई गई 11 अंगूठियां बरामद कर ली। जांच अधिकारी ने बताया कि शेष्ा आरोपियों के अजमेर व अहमदाबाद इलाके में छिपे होने की जानकारी मिली है। पुलिस ने शेष्ा आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया है।

जस-यश भी गडकरी की राह में रोड़ा!

जस-यश भी गडकरी की राह में रोड़ा!

नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे नितिन गडकरी का दोबारा भाजपा अध्यक्ष बनना मुश्किल लग रहा है। पार्टी में उनके खिलाफ स्वर मुखर हो रहे हैं। पार्टी के तीन वरिष्ठ नेताओं ने गडकरी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

राज्यसभा सांसद रामजेठमलानी ने दावा किया है कि पार्टी के कई वरिष्ठ नेता गडकरी को दोबारा भाजपा अध्यक्ष बनाए जाने के खिलाफ है। जसवंत सिंह,यशवंत सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा चाहते हैं कि गडकरी अपने पद से इस्तीफा दे दें।

एक न्यूज चैनल से बातचीत में जेठमलानी ने यह दावा किया है। जेठमलानी ने कहा कि ये तीनों नेता उनसे संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के किसी भी नेता ने उनकी राय का अभी तक विरोध नहीं किया है। जेठमलानी अपनी राय पर कायम हैं। जेठमलानी ने अपने बेटे और मशहूर वकील महेश जेठमलानी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्यता से इस्तीफे को सही ठहराया है। जेठमलानी ने कहा कि जो लोग गडकरी का विरोध कर रहे हैं वे जल्द ही खुलकर सामने आएंगे।

महेश जेठमलानी ने मंगलवार को भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। गौरतलब है कि हाल ही में रामजेठमलानी ने गडकरी से इस्तीफे की मांग की थी। जब अरविंद केजरीवाल ने गडकरी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे तब उन्होंने कहा था कि अगर मैं गडकरी की जगह होता तो तुरंत इस्तीफा दे देता। यही नहीं उन्होंने तो यहां तक कह दिया था कि उनके पास भी गडकरी के खिलाफ सबूत हैं।

हाजी अली दरगाह में महिलाओं पर बैन

हाजी अली दरगाह में महिलाओं पर बैन

मुंबई। मुंबई में सूफी संत हाजी अली की दरगाह में महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। दरगाह के प्रबंधन ने यह पाबंदी लगाई है। इस दरगाह में हर रोज हजारों की तादाद में लोग आते हैं। इस फैसला का विरोध होना भी शुरू हो गया है। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के अलावा कई और संगठनों ने भी फैसले का विरोध किया है। उन्होंने फैसले को प्रतिगामी बताया है।

दरगाह के ट्रस्टीज का मानना है कि महिलाओं का कब्र पर जाना शरीया कानून के तहत गैर इस्लामिक है। ट्रस्ट का महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी का फैसला अटल है। इसे नहीं बदला जाएगा। आदेश में कहा गया है कि महिलाएं उस पवित्र अहाते में हीं जा सकती जहां 15 वीं शताब्दी के सूफी संत पीर हाजी अली शाह बुखारी
का मकबरा है।

हालांकि महिलाएं दरगाह परिसर में घूम सकती है। मशहूर क्रिमिनल वकील और ट्रस्टी रिजवान मर्चेट का कहना है कि महिलाएं दरगाह परिसर में प्रार्थना और नमाज अदा कर सकती है। वे फूल और शॉल चढ़ा सकती हैं। हम केवल अपनी बहनों से दरगाह में नहीं जाने का अनुरोध कर रहे हैं। यह पवित्र दरगाह वर्ली में अरेबियन समंदर के तट पर 500 चट्टानों के अहाते में स्थित है।

करोड़ों का निकला कमांडेंट

करोड़ों का निकला कमांडेंट

बीकानेर। श्रीगंगानगर में कार्यरत बोर्डर होमगार्ड के कार्यवाहक कमाण्डेंट सोहनलाल बिश्नोई के समतानगर में मकान पर सोमवार शाम भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने छापा मारा। एसीबी के अपर पुलिस अधीक्षक रविदत्त गौड़ ने बताया कि श्रीगंगानगर से 70 बोर्डर होमगार्ड के जवानों को अलवर में अवैध खनन-परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए लगाया हुआ है।

सोमवार को एसीबी की अलवर टीम ने टपूकड़ा के पास आकस्मिक निरीक्षण किया तो इन जवानों से चार लाख 35 हजार रूपए मिले। इसी दौरान पता लगा कि बिश्नोई का बीकानेर में आवास है। यहां एसीबी को उनके समता नगर स्थित ई17 मकान की तलाशी के लिए भेजा गया। तलाशी का काम शाम को शुरू किया गया।

पॉश कॉलोनी में लिफ्ट लगे इस आलीशान मकान में सीसी टीवी कैमरे भी लगे है। मकान आधुनिक सुविधाओं से सुसçज्जत है। उन्होंने बताया कि बिश्नोई ने यह मकान पिछले साल ही बनवाया था। यहां वे पत्नी, दो पुत्र व पुत्रवधुओं के साछ वे रहते हैं। मूल रूप से रायसिंहनगर निवासी सोहनलाल बिश्नोई की सेवानिवृति में करीह 6 माह शेष्ा है। श्रीगंगानगर में उनका पदस्थापन कुछ माह पूर्व ही हुआ था। बीकानेर में सिविल डिफेंस के डिप्टी कंट्रोलर का अतिरिक्त चार्ज भी उनके पास है।

छत पर फेंके ढाई लाख
सीसी टीवी कैमरे से एसीबी टीम के आने का पता चलने पर परिजनों में खलबली मच गई। उन्होंने ढाई लाख के नोटों की गडि्डयां बैग में डाल कर मकान की छत पर फेंक दी,हांलाकि ब्यूरो की टीम ने इसे भी बरामद कर लिया।

यह मिला
कमांडेंट के घर में तलाशी के दौरान एसीबी की टीम को ढाई लाख नगद, लगभग पौन किलो सोना, तीन सौ पच्चीस ग्राम चांदी, स्विफ्ट कार, अम्बेडकर सर्किल के पास एक बीघा जमीन और उदयरामसर गांव में कृçष्ा भूमि के कागजात मिले हैं। आधा दर्जन बैंकों की पास बुक व निवेश के अन्य दस्तावेज भी हैं।

रह गए भौचक्के
समतानगर में कमांडेंट के घर पर एसीबी की कार्रवाई की देख कर लोग भौचक्के नजर आए। लोग दूर से ही मकान पर नजरें गड़ाए रहे चर्चा करते रहे। अपर पुलिस अधीक्षक गौड़ के साथ उप अधीक्षक बचनसिंह मीणा, हवलदार खमाणसिंह, हंसराज, रामप्रताप, बीछवाल थाने के एएसआई रामनिवास, लेडी कांस्टेबल व अन्य सिपाही मकान के एक-एक कोने की तलाशी ले रहे थे। इससे बिश्नोई के परिवार वालों में झुंझलाहट हो रही थी वहीं कार्रवाई में लगी टीम का कौतूहल बढ रहा था। समतानगर निवासी भी उत्सुकता से मकान में चल रही कार्रवाई के बारे में जानकारी ले रहे थे। सोना-चांदी का वजन लेने अधिकृत सुनार को बुलाया गया तब भी उत्सुकता से लोग देख रहे थे।

मुझे साजिश के तहत फंसाया
कार्यवाहक कमाण्डेंट बिश्नोई ने कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। वष्ाü 1973 में होमगार्ड में सिपाही के तौर पर वह इस सेवा में आए थे। विभाग के ही एक अधिकारी से उनकी अदावत चल रही है जो यह सब करा रहे हैं। अलवर में उनकी कंपनी के जवानों से रकम मिलने की बात पर कहा कि उन्हें जानकारी नहीं है।

पाकिस्तानी नागरिक की मौत

पाकिस्तानी नागरिक की मौत

जोधपुर। सीने में दर्द की शिकायत होने से सोमवार को यहां पाकिस्तानी नागरिक की मौत हो गई। वह यहां पर अपने भाई से मिलने भारत आया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा है।

पुलिस के अनुसार पाकिस्तान के कराची शहर निवासी अब्दुल सत्तार चौहान (74) जोधपुर में रहने वाले अपने भाई अब्दुल गफ्फार से मिलने 21 अक्टूबर को भारत आया था। उसको 20 नवम्बर को पाकिस्तान लौटना था। सोमवार को अचानक उनको सीने में दर्द की शिकायत हुई। महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने सीआईडी के माध्यम से नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास को इसकी सूचना दी और पोस्टमार्टम करवाकर शव उसके भाई अब्दुल गफ्फार को सौंप दिया।

मूक बधिर युवक पाक को सौंपा

मूक बधिर युवक पाक को सौंपा

बाड़मेर । भारत-पाक सीमा पर बाड़मेर के बाखासर क्षेत्र में तारबंदी फांद कर आया मूक बधिर युवक सोमवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स के सुपुर्द कर दिया गया। सीमा सुरक्षा बल के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि इससे पूर्व सभी सुरक्षा एजेंसियों ने उसके बारे में गहन छानबीन और पूरी तसल्ली की ।

पाकिस्तानी रेंजर्स के उसे मूक बधिर नागरिक बताने के बाद उसे पाकिस्तान को सौंपने का निर्णय किया गया। पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना था कि वह गलती से भारतीय सीमा में घुस आया है। पैंतीस वर्षीय इस युवक के बारे में पाक रेंजर्स से वार्ता करने के बाद सोमवार शाम पांच बजे उसे रेंजर्स के सुपुर्द कर दिया गया।

बीवी से मतभेद, 22 साल बाद रवि शास्‍त्री लेंगे तलाक

मुंबई. पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर रवि शास्‍त्री अपनी बीवी रितु से तलाक लेंगे। मुंबई से प्रकाशित एक अखबार के मुताबिक शास्‍त्री ने 22 साल तक शादीशुदा जिंदगी बिताने के बाद तलाक के लिए अर्जी दी है। शास्‍त्री ने पत्‍नी से मतभेदों को तलाक की वजह बताई है।
बीवी से मतभेद, 22 साल बाद रवि शास्‍त्री लेंगे तलाक 
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रवि शास्त्री ने बीते मई में अपना 50वां जन्‍मदिन मनाया। रवि और रितु को एक चार साल की बेटी अलेका है।

ऐसी भी खबरे हैं कि रवि शास्‍त्री मुंबई में वर्ली स्थित अपना मकान छोड़कर चर्चगेट स्थित 'बैचलर पैड' में शिफ्ट कर सकते हैं।

आर्मी अफसर की बेटी रितु एक क्‍लासिकल डांसर भी हैं लेकिन उन्‍होंने अपनी इस प्रतिभा का बड़े पैमाने पर प्रदर्शन नहीं किया है।

बालिका को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप

बालिका को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप


मेड़ता रोड अनुसूचित जाति की एक बालिका के पिता ने चार जनों के विरुद्ध उसकी पुत्री को बंधक बनाकर दुष्कर्म, मारपीट, चोरी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। करीब डेढ़ माह बाद भी बालिका को बंधक बनाए रखने का भी आरोप लगाया है। जबकि एसडीएम डेगाना के यहां से बालिका को मुक्त करवाने के लिए सर्च वारंट भी जारी हो रखा है। पुलिस के अनुसार निंबड़ी चांदावतां निवासी एक अनुसूचित जाति के व्यक्ति ने जरिए इस्तगासा रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 21 सितंबर की रात उसकी पुत्री का फोन आया था कि निंबड़ी चांदावतां निवासी लक्ष्मण राम, सीता नायक व जावली निवासी जगदीश सिंह, किशोर सिंह राजपूत ने उससे मारपीट की है। वे पांच तोला सोना, 50 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं। ऐसी सूचना पर वह तथा उसका पुत्र जावली गए। वहां पहुंचते ही आरोपियों ने लातों घूसों से मारपीट कर पेड़ से बांध दिया। मुंह में गोबर भर दिया। आरोपियों ने जेबों से रुपए भी निकाल लिए। आरोपी किशोर सिंह, जगदीश सिंह, लक्ष्मण राम उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म करते रहे। व्यक्ति ने इस्तगासे में बताया कि आरोपियों ने उसके पुत्र को भी बंधक बनाकर रख लिया जो 30 सितंबर को चंगुल से मुक्त होकर लौट आया। मगर उसकी पुत्री अभी भी बंधक है। इस संबंध में डेगाना उपखंड अधिकारी ने सर्च वारंट जारी कर कुचेरा पुलिस थाना को भेजा है। मगर अब तक उसकी पुत्री बंधक है। थानाधिकारी दातार सिंह ने बताया कि उक्त मामला दर्ज कर जांच मेड़ता पुलिस उपाधीक्षक के यहां पर पत्रावली भेजी गई है।

किराएदार बनकर आए बदमाशों ने वृद्धा को लूटा


किराएदार बनकर आए बदमाशों ने वृद्धा को लूटा


पाली भैरुघाट इलाके में सिपाहियों के बास में रहने वाली 70 साल की एक वृद्धा से लूटपाट कर तीन बदमाश सोने के जेवरात ले गए। इनमें से दो बदमाश दो दिन से अकेली रहने वाली वृद्धा के मकान में किराए का कमरा लेने के लिए आ-जा रहे थे।

सोमवार की शाम को उनका एक साथी काले रंग की पल्सर बाइक लेकर बाहर खड़ा रहा, जबकि दो बदमाश कमरा देखने के बहाने मकान में गए। मौका देख आरोपियों ने वृद्धा के कान में पहने जेवर लूट लिए और बाइक पर फरार हो गए। मकान में वृद्धा कमला देवी सोनी पत्नी भंवरलाल अकेली ही रहती हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शहर में नाकाबंदी कराई, लेकिन देर रात तक आरोपियों के बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया था।

मोहल्लेवासियों ने पीछा भी किया : मोहल्ले में अकेली रह रही वृद्धा के घर पर किराएदार बनने के लिए दो दिन से चक्कर काट रहे दो युवकों पर लोगों को पहले दिन से ही संदेह था। शेषत्नपेज १९


सोमवार की शाम को जब दो युवकों को वृद्धा के साथ मकान में जाते हुए तथा एक युवक को बाइक पर बाहर खड़ा देखा तो मोहल्ले की महिलाओं को और ज्यादा संदेह हुआ। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही मकान में गए दोनों युवकों ने वृद्धा को नीचे पटक उसके कान से झूमर व झोले लूट लिए। वृद्धा की चीख पुकार सुनकर घर से लोग दौड़ कर बाहर आए, लेकिन तब तक पहले से बाइक लेकर खड़े युवक के साथ दोनों आरोपी भाग गए। मोहल्ले के लोगों ने कुछ दूर तक उनका दौड़ कर पीछा भी किया, लेकिन वे बाइक लेकर गांधी मूर्ति की ओर भाग गए।


जवाहिर अस्पताल के डाक्टरों ने काली पट्टी बांध विरोध जताया

जवाहिर अस्पताल के डाक्टरों ने काली पट्टी बांध विरोध जताया

जैसलमेर पोकरण में डॉ. याकूब के घर पथराव व ब्लॉक सीएमएचओ कार्यालय में तोडफ़ोड़ के विरोध में जवाहिर अस्पताल के डाक्टरों ने अखिल राजस्थान राज्य सेवारत चिकित्सक संघ के बैनर तले काली पट्टी बांध विरोध जताया। सोमवार को जवाहिर अस्पताल के सभी डाक्टरों ने हाथ पर काली पट्टी बांधी और अपना विरोध दर्शाया। संघ के अध्यक्ष डॉ. बीडी जेठा व सचिव डॉ. बी.एल. बुनकर ने बताया कि पोकरण में डाक्टर के साथ किया गया अभद्र व्यवहार निंदनीय है। जब तक जांच कमेटी डॉक्टर को दोषी न मान लें तब तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए, लेकिन लोगों के दबाव में संबंधित चिकित्सक को एपीओ कर दिया गया है। उन्होंने डाक्टर के घर पथराव करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने तथा डॉ. याकूब की सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की।

राणी भटियाणी पशु मेले में जमने लगी रौनक


राणी भटियाणी पशु मेले में जमने लगी रौनक



बालोतरा  पंचायत समिति बालोतरा की ओर से जसोल में आयोजित राणी भटियाणी पशु मेले में रौनक जमने लगी है। सोमवार को जोधपुर संभाग सहित संपूर्ण राजस्थान व गुजरात से पशुओं की आवक के साथ खरीदारों में भी उल्लास नजर आया। मेला आयोजन समिति की ओर से मेले में पशुपालकों की सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

मेले में गाय, बैल, ऊंट व घोड़े सहित कई पशुओं के साथ पशुपालक डेरा जमाए बैठे हैं। मेला स्थल पर कई प्रकार स्टालें लगा रखी है, जिसमें पशुओं के लिए श्रृंगार सहित अन्य सामग्री उपलब्ध है। पशुपालक खेताराम देवासी ने बताया कि इस बार पशुओं के अच्छे दाम मिलने की संभावना है, जिससे दीपावली त्योहार अच्छे से मनाएंगे।

पांच शातिर चोर गिरफ्तार, दर्जन भर चोरियों का खुलासा


पांच शातिर चोर गिरफ्तार, दर्जन भर चोरियों का खुलासा

पुलिस को चोरों की पूरी गैंग का पता चला, फरार साथियों की तलाश जारी, चोर गैंग में कई नाबालिग भी साथ, पकड़े गए अधिकांश युवक नशे की लत के शिकार


बालोतरा



बालोतरा पुलिस ने बालोतरा व जसोल क्षेत्र में मकानों तथा दुकानों में चोरियां व नकबजनी करने वाली चोर गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने अलग-अलग वारदातों में शामिल पांच युवकों को गिरफ्तार किया। इन युवकों से प्रारंभिक पूछताछ में करीब एक दर्जन चोरियों के मामलों का खुलासा हुआ है। साथ ही इनके कई साथियों का भी पता चला है, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

बालोतरा डीएसपी रामेश्वरलाल ने बताया कि क्षेत्र में चोरियों की वारदातें बढऩे पर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ के निर्देश पर बालोतरा थानाधिकारी कैलाश चंद्र मीणा के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। टीम ने काफी समय तक पड़ताल कर अलग-अलग चोरी की वारदातों में शामिल पांच युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए पांचों युवक मेहबूब पुत्र गफ्फार खां मुसलमान, खंगाराराम पुत्र मोहनलाल बागरी, सागर पुत्र कालूजी हरिजन व महावीर पुत्र ढगला राम रेगर बालोतरा के ही निवासी है। इन युवकों के साथ कई नाबालिग बालक व अन्य शातिर चोर भी शामिल है। पुलिस पांचों युवकों को मंगलवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर रिमांड मांगेंगे।

गैंग का सरगना है मेहबूब: थानाधिकारी कैलाश चंद्र ने बताया कि पकड़ा गया मेहबूब खां चोर गैंग का सरगना है। बालोतरा थाने के हिस्ट्रीशीटर मेहबूब के खिलाफ पहले से 29 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 28 मामले चोरी के व एक दुर्घटना कारित करने का मामला है।

दर्जनभर चोरियों का पता चला

चोर गैंग से प्रारंभिक पूछताछ में करीब दर्जनभर चोरियों का खुलासा हुआ है। जसोल स्थित एक दुकान से गैस टंकियों की चोरी, जसोल में ही एक अन्य दुकान से चोरी सहित बालोतरा में राजकीय अस्पताल के पास एक सूने मकान में चोरी व पचपदरा रोड पर एक मकान में चोरी करना इन आरोपियों ने कबूल किया है। इसके अलावा कई फैक्ट्रियों व अन्य जगहों पर छोटी-मोटी चोरियों के ऐसे मामले हैं, जो पुलिस में दर्ज नहीं कराए गए, उनका भी खुलासा चोर गैंग सदस्यों ने किया है।

॥चोर गैंग से प्रारंभिक पूछताछ में कई अन्य नाम भी सामने आए हैं। इसके लिए गठित टीम जांच में जुटी है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद बाइक चोरियों व अन्य चोरियों का भी खुलासा हो सकता है।ञ्जञ्ज
रामेश्वरलाल, डीएसपी, बालोतरा

आक्रोशित लोगों ने डिस्कॉम कार्यालय का गेट तोड़ा

आक्रोशित लोगों ने डिस्कॉम कार्यालय का गेट तोड़ा

सिणधरी मुख्यमंत्री ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत आवेदन कर रहे ग्रामीणों के आवेदन स्वीकार कर उनमें अनावश्यक खामियां निकाल कर टरका देने के रवैये से ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीण क्षेत्रों से पांच-पांच के ग्रुप से आवेदन पत्र लेकर पहुंचे उपभोक्ताओं ने दोपहर तक धैर्य बनाए रखा, लेकिन बाद में उनका धैर्य टूट गया और वे आक्रोशित हो गए। आवेदकों ने डिस्कॉम कार्यालय का मुख्य गेट उखाड़ कर सिणधरी-बाड़मेर रोड पर फेंक दिया। साथ ही बिजली का पोल डाल कर मार्ग को करीब बीस मिनट तक जाम रखा। उपखंड कार्यालय सिणधरी में व्याप्त अव्यवस्थाओं व उपभोक्ताओं को परेशान करने की बात को लेकर जिम्मेदार अधिकारी द्वारा समस्या समाधान की कार्रवाई नहीं करने तक जाम लगाने पर ग्रामीण अड़ गए। इस बीच डिस्कॉम सहायक अभियंता कार्यालय छोड़कर बाहर निकल गए जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने विरोध को उग्र आंदोलन का रूप देने का निर्णय किया। मामला बढ़ता देख सिणधरी एएसआई सांग सिंह महेचा ने मय दल मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला तथा लोगों को समझाइश कर जाम हटवाया। इस बीच डिस्कॉम सहायक अभियंता ने कार्यालय पहुंच कर आवेदन जमा करने की प्रक्रिया पूरी की। इस बीच अधिशासी अभियंता सोनाराम पटेल ने सिणधरी पहुंच कर उपभोक्ताओं की सुध ली व बिना किसी भेदभाव विद्युत कनेक्शन जारी करने का भरोसा दिलाया।

अन्ना हजारे एक कोऑर्डिनेशन कमिटी का ऐलान कर सकते हैं।



नई दिल्ली।। अन्ना हजारे अपनी गैरराजनीतिक करप्शन विरोधी मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए शनिवार तक एक कोऑर्डिनेशन कमिटी का ऐलान कर सकते हैं।

अन्ना हजारे सोमवार को दिल्ली पहुंचे। उन्होंने ने कहा कि अगले दो दिनों में वह अपने सहयोगियों के साथ विचार-विमर्श करेंगे और आंदोलन की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए जिन कुछ जगहों को चुना गया है वहां का मुआयना करेंगे।

अन्ना ने कहा कि उन्होंने एक कोऑर्डिनेशन कमिटी बनाने का फैसला किया है जिसमें करीब एक दर्जन सहयोगी होंगे।उन्होंने कहा, 'जांच के बाद कमिटी में हम और लोगों को शामिल करेंगे।' 10 नवंबर तक कोऑर्डिनेशन कमिटी अस्तित्व में आ जाएगी। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और आईएनएलडी नेता ओम प्रकाश चौटाला के साथ रिटायर जनरल वी. के. सिंह के मंच साझा करने को लेकर पूछे गए एक सवाल पर हजारे ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है और पूर्व आर्मी चीफ पहले ही आश्वस्त कर चुके हैं कि वह राजनीति से नहीं जुड़ेंगे।
इससे पहले, हजारे ने अपनी कोर टीम का विस्तार करने का फैसला किया था। हजारे के एक सहयोगी ने कहा कि अन्ना अपनी टीम को और बड़ा बनाना चाहते हैं जिसमें ऐसे सदस्य हों जिन्हें नीति निर्माण, मानवाधिकार, कॉर्पोरेट, कानून, पुलिस, चुनाव सुधार आदि क्षेत्र का अनुभव हो।

खून के इंतजार में घायल महिला ने दम तोड़ा



खून के इंतजार में घायल महिला ने दम तोड़ा

 
मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा


बाड़मेरराजकीय अस्पताल में एक महिला की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। गुस्साए लोगों का आरोप है कि अस्पताल से उन्हें दो-ढाई घंटे तक खून उपलब्घ नहीं हुआ। जिससे मौत हुई हैं। हंगामा के बाद पुलिस दल भी मौके पर पहुंचा।

गौतमचंद्र ओसवाल निवासी रैन बसेरा के पीछे ने बताया कि उसकी माता शांति देवी (60) सोमवार सुबह तीर्थ यात्रा से आए लोगों का स्वागत करने के लिए स्टेशन गई थी। वहां से घर लौट रही थीं। इसी बीच विद्यापीठ स्कूल के पास एक टेंपो ने पीछे से टक्कर मार दी। घटना के बाद महिला लहूलुहान हो गई। राहगीरों ने करीब 11:30 बजे राजकीय अस्पताल पहुंचाया। इमरजेंसी में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बताया कि खून का स्त्राव ज्यादा हो गया है। डॉक्टरों ने परिजनों को जल्द खून की व्यवस्था करने को कहा। इसके बाद परिजनों खून के लिए ब्लड बैंक गए। परिजनों का आरोप है कि ब्लड बैंक में लैब टेक्नीशियन ने खून देने से इनकार कर दिया। ब्लड बैंक में बैठे टेक्नीशियन से ढाई बजे तक मन्नत करते रहे, लेकिन उसने खून नहीं दिया। खून नहीं मिलने के कारण करीब ढाई बजे महिला ने दम तोड़ दिया। इसके बाद गुस्साए लोगों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया और डॉक्टर व लैब टेक्नीशियन द्वारा लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हंगामे के बाद पुलिस दल भी मौके पर पहुंचा।

॥घायल महिला के परिजन फ्रेश ब्लड लगवाने के लिए कह रहे थे, लेकिन अस्पताल में फ्रेश ब्लड उपलब्ध नहीं था। अस्पताल में ब्लड रखा हुआ था और स्टाफ ब्लड देने को तैयार था, लेकिन परिजन फ्रेश ब्लड पर अड़े रहे। इसमें अस्पताल प्रशासन की कोई गलती नहीं है।

डॉ. आर.के. माहेश्वरी, पीएमओ राजकीय अस्पताल, बाड़मेर

सोमवार, 5 नवंबर 2012

जैसलमेर अवैध शराब बेचते 01 गिरफतार,

अवैध शराब बेचते 01 गिरफतार,


08 बोतल बीयर एवं 08 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद


जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल के निर्देशन व सायरसिंह वृताधिकारी वृत जैसलमेर के सुपरविजन व वीरेन्द्रसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर के नेतृत्व में शहर जैसलमेर में शराब तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कल दिनांक 04.11.12 को जेठाराम उ.नि. मय कानि0 गंगासिंह, बालेन्द्रसिंह, गंगासिंह, जोरावरसिंह व जसवंतसिंह चालक द्वारा मुखबीर ईतला से गडीसर चौराहा से पृथ्वीसिंह पुत्र वीरसिंह राजपूत नि0 तेजमालता अवैध शराब बेच रहे के कब्जा से 08 बोतल बीयर व 08 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कि जाकर मुल्जिम को गिरफतार किया गया।

कॉन्स्टेबल सामान्य एवं चालक भर्ती 2012 के ऑन लाईन आवेदन की अंतिम तिथि बढाई


कॉन्स्टेबल सामान्य एवं चालक भर्ती 2012 के ऑन लाईन आवेदन की अंतिम तिथि  बढाई  


जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिला/यूनिट/बटालियन के कॉन्स्टेबल सामान्य एवं कॉन्स्टेबल ड्राईवर के विज्ञापित रिक्त पदों की भर्ती हेतु परीक्षा शुल्क जमा कर ऑन लाईन आवेदन की अन्तिम दिनांक 0611-2012 निर्धारित की गयी है। कॉन्स्टेबल भर्ती हेतु जिन अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि 0611-2012 तक परीक्षा शुल्क जमा करवा कर टोकन प्राप्त कर लिये है केवल उन्ही के ऑन लाईन आवेदन करने हेतु अंतिम तिथि 0811-2012 तक बाई जाती है। ज्ञातव्य रहे कि दिनांक 0611-2012 के उपरान्त कोई टोकन जारी नहीं किया जावेगा।

विज्ञप्ति की अन्य शर्ते पुलिस मुख्यालय के आदेशो के अनुसार यथावत रहेंगी।

वन और विद्युत मजदूर संघ की बैठक सम्पन्न



वन और विद्युत मजदूर संघ की बैठक सम्पन्न
Jitendra Chhangani

बाड़मेर भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध वन मजदूर संघ, चौहटन और जोधपुर विद्युत वितरण श्रमिक संघ, चौहटन की सम्मिलित बैठक वन विभाग नर्सरी चौहटन में वन मजदूर संघ के प्रदेशाध्यक्ष तथा जोधपुर डिस्कॉम श्रमिक संघ के अध्यक्ष श्री सोहनसिंह जेतमाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में वन मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष मावाराम भील, जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ बाड़मेर के उपाध्यक्ष उम्मेदाराम गौड़, भारतीय मजदूर संघ के कार्यालय मंत्री जितेन्द्र छंगाणी सहित सैकड़ों श्रमिकों ने भाग लिया। बैठक के दौरान वन विभाग चौहटन के अध्यक्ष बाबूलाल सांई, मंत्री बालाराम, मेघसिंह, भंवरिंसंह राव आदि ने वनकर्मियों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। पांचचे छठे वेतन आयोग की बकाया एरियर राशि भुगतान, वन श्रमिकों के फिक्सेशन, चयनित वेतनमान, जीपीए व सीपीएफ अग्रिम के प्रकरणों पर चर्चा की गई तथा इन मागों को तत्काल पूरी किए जाने हेतु उप वन संरक्षक, बाड़मेर के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया।


इसी प्रकार बैठक के दौरान विद्युत विभाग के श्रमिकों की समस्याओं पर चर्चा के दौरान बताया गया कि चौहटन में प्रतिमाह 10 या 11 तारीख तक श्रमिकों को वेतन का भुगतान नहीं होता है तथा श्रमिकों के क्लेम बकाया पड़े हैं। श्रमिकों माह की पहली तारीख को वेतन भुगतान के लिए सहायक अभियंता चोहटन अल्पूराम चौधरी व अधिशाषी अभियंता मांगीलाल जाट से मोबाइल पर वार्ता करने पर आश्वासन दिया गया तथा विद्युतकर्मियों के बकाया यात्रा भत्ता विपत्रों के लिए 6 तारीख को स्वयं अधिशाषी अभियंता द्वारा चौहटन का दौरा कर यथाशीघ्र दीपावली से पहले भुगतान का आश्वासन दिया। बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण श्रमिक समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में नौकमराम, नितिन जैन, कालूराम, अशोक कुमार, ईशराराम, मनोहर खत्री सहित कई विद्युत श्रमिक मौजुद थे। बैठक का संचालन भारतीय मजदूर संघ बाड़मेर के कार्यालय मंत्री जितेन्द्र छंगाणी ने किया।

पाकिस्तान में 'इज्जत' के नाम पर बेटी की हत्या

honor killing इस्लामाबाद।। 'इज्जत' की खातिर हत्याएं सिर्फ भारत में ही नहीं हो रही हैं, बल्कि इसकी आग सीमा पार पाकिस्तान तक फैली हुई है। पाकिस्तान में हॉरर किलिंग की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अपनी 15 वर्षीय बेटी की तेजाब डालकर हत्या करने के आरोप में मां-बाप को गिरफ्तार किया गया। लड़की की हत्या के बाद गिरफ्तार पैरंट्स ने अजीबोगरीब तर्क दिए। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने एक लड़के की तरफ नजर उठाई थी इसलिए उसकी हत्या की गई।

बीबीसी के अनुसार, लड़की के पिता को आशंका थी कि उसकी वजह से उनके परिवार की बेइज्जती हो सकती है। लड़की की मां ने बताया कि उसकी किस्मत में इसी तरह की मौत लिखी थी। इस दंपती को पिछले हफ्ते पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में गिरफ्तार किया गया था।

पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग के अनुसार पिछले साल 943 महिलाओं की 'इज्जत' की खातिर हत्या कर दी गई। यह आंकड़ा 2010 के आंकड़े से 100 ज्यादा है।अनुषा नामक इस लड़की को 60 फीसदी जली अवस्था में पाया गया था। उसके पिता मुहम्मद जफर ने बताया, 'एक लड़का मोटरसाइकल से आया। अनुषा उसे देखने के लिए दो बार मुड़ी। पहले मैंने उसे ऐसा करने के लिए मना किया क्योंकि यह गलत है। लोग हमारे बारे में काना-फूसी करते हैं कि मेरी बड़ी बेटी भी ऐसी ही थी।'
अनुषा की मां जहीन ने कहा, 'उनकी बेटी ने कहा- मैंने ऐसा किसी मकसद से नहीं किया। मैं दोबारा नहीं देखूंगी।' तब तक मैंने उसके ऊपर तेजाब डाल दिया था। उसकी किस्मत में ऐसी ही मौत लिखी थी।'

खबर के अनुसार, अनुषा के पिता उसे घर के अंदर ले गए। उसकी पिटाई की और उसके बाद पत्नी की मदद से उसपर तेजाब डाल दी। अधिकारियों ने कहा है कि दोनों दंपती अगली सुबह तक बेटी को अस्पताल नहीं ले गए थे। दंपती ने कहा है कि उनकी बड़ी बेटी पहले ही परिवार को बदनाम कर चुकी थी, और अब वे फिर से
बदनाम नहीं होना चाहते थे।

जयपुर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

जयपुर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

जयपुर। जयपुर के विद्याधर नगर थाना इलाके में सोमवार को सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ। ब्यूटी पार्लर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। विद्याधर नगर थाना पुलिस की कार्रवाई में 4 लड़कियों,2 ग्राहक और पार्लर संचालक सहित 7 लोंगों को गिरफ्तार किया गया है।

फिलहाल गिरफ्तार पार्लर संचालक से पूछताछ की जा रही है पुलिस के अनुसार कई दिनों से यहां सेन्ट्रल स्पाईन स्थित एक ब्यूटी पार्लर में देह कारोबार की शिकायतें मिली रही थी। पुलिस जांच में पार्लर की आड़ में वेश्यावृति के धंधे के संकेत मिले।

पुलिस ने पार्लर संचालक धीरज मीणा को रंगे हाथ पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित कर सोमवार को छापेमारी की कारवाई की। पुलिस अधिकारी रामप्रकाश शर्मा ने बताया कि कार्रवाई में 4 लड़कियों सहित 7 जनों गिरफ्तार किया गया है। इनमें सुमन सोनी,अंजली,किरण,सुनिता और संचालक धीरज भी शामिल है।

जाति पंचायत ने छुड़वाया 3 परिवारों का गांव

सेमारी (उदयपुर)  छात्र की हत्या के मामले में आरोपी सराड़ा क्षेत्र के तीन सजातीय परिवारों को रविवार को घर छोड़ना पड़ गया। एक दिन पहले ही जाति पंचायत ने इन परिवारों को संभाग छोड़ देने को कहा था।

ये परिवार पुश्तैनी जमीन-जायदाद छोड़कर कुछ मवेशियों के साथ गुजरात चले गए हैं। इधर, हत्या का खुलासा होने के दूसरे दिन पुलिस ने तीनों परिवारों से एक-एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक अपचारी है।

सराड़ा थानाधिकारी शिवप्रसाद टेलर ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि सगतपुरा निवासी मोहन मीणा के साथ छेडख़ानी की बात को लेकर मारपीट की गई थी। आरोपियों का इरादा हत्या का नहीं था, लेकिन पिटाई के दौरान गर्दन की हड्डी टूटने से मौत हो गई थी।

इस संबंध में शनिवार सुबह झल्लारा थाना क्षेत्र के ढाबरा में आदिवासी समाज की 25 पालों के करीब सात सौ लोग इकट्ठा हुए थे। उन्होंने मोहन की मौत को हत्या करार देते हुए तथाकथित आरोपियों को फरमान सुना दिया था। आरोपी समीप के चंदोड़ा गांव के रहने वाले हैं। उल्लेखनीय है कि मोहन का शव 10 अक्टूबर को मिला था, लेकिन हत्या की पुष्टि नहीं हो पाई थी।

बाड़मेर में बीते चौबीस घंटो में विभिन्न थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज

बाड़मेर में बीते चौबीस घंटो में विभिन्न थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज 

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में बीते चौबीस घंटो में विभिन्न थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज किये गए .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार चुतराराम पुत्र भगाराम प्रजापत नि. रायसर का कुंआ ने मुलजिम मगनाराम नाई नि. रोहीड़ा पाड़ा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा घर पर निर्माण कार्य पर पूर्ण सुरक्षा का ईतंजाम नही होने से मुस्तगीस के चाचा पीराराम द्वारा काम करते समय नीचे गिरने से मृत्यु हो जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह राजूसिंह पुत्र महेन्द्रसिंह राणा राजपूत नि. चौहटन ने मुलजिम जयराम पुत्र मुकनाराम विश्नोई नि. मगरा चौहटन वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस का रास्ता रोककर मारपीट करना व जेब से रूपये चोरी कर ले जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। वही  मामद खान पुत्र ईसान खान मुसलमान नि. रोहीली ने मुलजिम मुनीम खान पुत्र भूरा खान मुसलमान नि. रोहीली वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस को रोककर मारपीट करना व मोबाईल ले जाना तथा मोटर साईकल की तोड़फोड़ करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इधर हडवन्ताराम पुत्र ईश्वरराम मेगवाल नि. तिलवाड़ा ने मुलजिम टेम्पो नम्बर आरजे 04 पीए 2456 का चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा टेम्पो को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मोटर साईकल के टक्कर मारना जिससे मोटर साईकल पर सवार मुस्तगीस के पिता के चोटे आना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इधर वासूराम पुत्र ताराराम गर्ग नि. सिहाणी ने मुलजिम भोजराजसिंह पुत्र रणजीतसिंह राजपूत नि. बछरा वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस की गाय को बांधकर मारपीट करने से गाय की मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

5 नवंबर/ जैसलमेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार



अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने ली अधिकारियों की बैठक


जैसलमेर, 5 नवंबर/ अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने पानी-बिजली एवं मौसमी बीमारियों की साप्ताहिक समीक्षा के लिए सोमवार शाम कलक्ट्री सभा कक्ष में अधिकारियों की बैठक ली और समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करने के निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने पेयजल, बिजली, लोक स्वास्थ्य तथा सम सामयिक विषयों पर जानकारी दी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्य विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि मलेरिया और अन्य बीमारियों पर नज़र रखें तथा बीमारियों की रोकथाम के सभी ऎहतियाती उपायों के प्रति गंभीरता बरतें। धानका ने कहा कि अधिकारियों को चाहिए कि वे बुनियादी लोक सुविधाओं की आपूर्ति में जहां कहीं किसी भी प्रकार की शिकायत सामने आये, तत्काल कार्यवाही करें।

---000---

किसानों को 20 करोड़ के रबी ऋण वितरण किये जायेंगे

चांधन में बुधवार को होगा अभियान का आगाज


जैसलमेर, 5 नवम्बर/जैसलमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि. द्वारा जिले में विशेष रबी फसली ऋण वितरण अभियान आयोजित कर ग्राम सेवा सहकारी समिति के सदस्य काश्तकारों को 20करोड़ की धनराशि के फसली सहकारी ऋण वितरित किए जाएंगे।

यह जानकारी देते हुए जैसलमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष देवीसिंह भाटी ने बताया कि इस योजना से अधिक से अधिक काश्तकारों को लाभान्वित करने के लिए जिले में सात, आठ,नौ एवं दस नवंबर को ग्राम सेवा सहकारी समिति मुख्यालयों पर अभियान चलाया जाएगा।

भाटी ने बताया कि राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजना में मुख्यमंत्री ब्याज मुक्त फसली सहकारी ऋण योजनान्तर्गत यह पहला अवसर है जब प्रदेश के किसानों को सहकारी बैंकों के माध्यम से ब्याज मुक्त फसली सहकारी ऋण वितरित किये जा रहे है।

शाखावार लक्ष्य आवंटित

दी जैसलमेर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक लि. के प्रबन्ध निदेशक बी.एल. मीणा ने बताया कि बैंक द्वारा क्षेत्रीय स्टॉफ की बैठक आयोजित कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शाखावार ऋण वितरण के लक्ष्य आवंटित किये जा चुके हैं।

सात को चांधन में जिला प्रमुख करेंगे शुरूआत

प्रबन्ध निदेशक बैंक ने बताया कि 7 नवम्बर को चांधन ग्राम सेवा सहकारी समिति मुख्यावास चांधन पर जिला प्रमुख अब्दुल्ला फकीर के मुख्य आतिथ्य में रबी ऋण वितरण अभियान का शुभारंभ समारोह होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक के अध्यक्ष देवीसिंह भाटी करेंगे।

प्रबन्ध निदेशक मीणा ने चांधन ग्राम सेवा सहकारी के पदाधिकारियों व ग्रामीणों से आग्रह किया है कि इस समारोह में अधिकाधिक भागीदारी निभाएं।

-पर्यटन स्थायी समिति की बैठक आठ नवंबर को

जैसलमेर, 5 नवंबर/जिला पर्यटन विकास स्थाई समिति की बैठक 8 नवंबर को मध्याह्न 12 बजे जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में होगी। यह जानकारी सहायक निदेशक -पर्यटन ने दी और बताया कि इसमें जैसलमेर जिले के पर्यटन विकास के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होगी।

---000---

नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के लिए एक दिवसीय आवासीय कैम्पस सात नवंबर से

जैसलमेर, 5 नवंबर/पुलिस लाईन गेट के पास नागरिक सुरक्षा कार्यालय परिसर में सात नवंबर से आवासीय कैम्पस(ट्रेनिंग) आयोजित है।

नागरिक सुरक्षा उप नियंत्रक दयालसिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसमें नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों से संबंधित सदस्यता, नवीनीकरण, परिचय पत्र आदि से संबंधित गतिविधियां की जाएंगी।

---000---

जैसलमेर एवं पोकरण में 7 से 9 नवंबर तक विशेष योग्यजन प्रमाणीकरण शिविर

जैसलमेर, 5 नवंबर/शहरी क्षेत्र जैसलमेर एवं पोकरण में 7 से 9 नवम्बर तक विशेष योग्यजन प्रमाणीकरण शिविरों का आयोजन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा किया जा रहा है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि माह अगस्त 2012 में आंगनवाड़ी कार्यकत्र्ताओं/सहायिकाओं द्वारा जिले में विशेष योग्यजनों का सर्वे किया गया था, उन्हें विकलांगता प्रमाण पत्र एवं पहचान कार्ड उपलब्ध कराये जाने के लिए ही ये शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि प्रमाणीकरण शिविरों में चिकित्सा विभाग के सहयोग से मेडिकल बोर्ड की व्यवस्था की गई है जिसमें कनिष्ठ विशेषज्ञ अस्थि, नेत्र, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देकर विशेष योग्यजनों को विकलांगता प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाएंगे।

शिविर में रोडवेज विभाग के सहयोग से विशेष योग्यजनों को बस किराया रियायती पास उपलब्ध कराया जायेगा। शिविर में विभागीय योजनाओं के आवेदन पत्र विशेष योग्यजनों के तैयार होंगे। आस्था योजना के अन्तर्गत दो या दो से अधिक विशेष योग्यजन परिवारों वाले सदस्य को आस्था कार्ड जारी कर उपलब्ध कराया जायेगा। विश्वास योजना में विशेष योग्यजन को स्वरोजगार के लिये आवेदन पत्र तैयार करवाकर बैंक को अग्रेषित कर अनुदान की कार्यवाही की जायेगी।

सहायक निदेशक ने जनप्रतिनिधियों, नगरपरिषद्, नगरपालिका के सदस्यों से आग्रह किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में इसका अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कराते हुए विशेष योग्यजनों को शिविर का लाभ दिलाने में भागीदारी अदा करें एवं शिविर में अपनी भी सहभागिता दर्ज कराएंं।

बाड़मेर इक्कीस बेरल पॉइंट के अनुज्ञा पत्र निरस्त किये


इक्कीस बेरल पॉइंट के अनुज्ञा पत्र निरस्त किये 

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में  जिला रसद अधिकारी   ने  आदेश जारी कर जिले के  इकीस बेरल पोईन्ट के  लाईसेंसनिरस्त कर दी .जिला रसद  अधिकारी उमेद सिंह पूनिया ने बताया कि   जिले में राजस्थान पैट्रोलियम उत्पाद (अनुज्ञापन एवं नियंत्रण) आदेश 1990 के अंतर्गत 52 बैरल पोईन्ट के लिए लाईसेंस जारी किए हुए हैं राज्य सरकार द्वारा इन बैरल पोइन्टों की प्रतिभूति राशि में पिछले दिनों वृद्धि की गई है। ब़ी हुई प्रतिभूति राशि नहीं जमा कराकर बैरल पोईन्ट धारकों द्वारा लाईसेंस की शर्तों का उल्लंघन किया गया है, इसलिए इनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए निम्न लिखित बैरल पोईन्टधारियों के तत्काल प्रभाव से लाईसेंस निरस्त किए जाते है। अब ये बैरल पोईन्ट डिजल का व्यापार नहीं कर सकेंगे : 
भीखाराम/वोताजी, दाखा श्रीमति भंवरीदेवी, मीठीबेरी श्री मोहनसिंह, उडासर श्री चम्पालाल, बाटाडू 
 मै. लक्ष्मी ऑयल स्टोर, हाथला  श्री सोहनलाल, बाखासर श्री आसूलाल,खारी मै. वर्षा डीजल सेंटर, सेड़वा श्री रामजीवन, ओगाला श्री रुखमणाराम, बामड़ला श्री शिव ऑयल स्टोर, साता श्री भरतकुमार, पनोरिया 
 मै. गणेश ऑयल मोबाइल फागलिया मै. महेश ऑयल डिपो आसाड़ा  मै. करणी ट्रेडर्स, जागसा श्री भवानीसिंह, टापरा श्री बाबूसिंह, पाटोदी  श्री दिलीपसिंह, सराणा श्री महेन्द्रसिंह, कुण्डल श्री गणपतराज, देवड़ा मै. भवानी टेडर्स, सिणेर 

एक साल में पचास से अधिक घुसपेठ की वारदाते

पश्चिमी सरहद की क्षतिग्रस्त तारबंदी बनी घुसपेठ का कारण

एक साल में पचास से अधिक घुसपेठ की वारदाते

बाड़मेर भारत पाकिस्तान की पश्चिकी राजस्थान से सटी पाकिस्तान की सीमा पर हाल में हुई घुसपैठ की तीन ताजा घटनाओं के बाद भले ही ज्यादा सतर्कता बरती जा रही हो, लेकिन बीएसएफ राजस्थान फ्रंटियर से सटी सीमा पर गत एक साल में घुसपैठ की पचास से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं।शनिवार को बाड़मेर के सरहदी इलाके बाखासर सेक्टर में पाकिस्तानी नागरिक के भारतीय सीमा में घुसाने की घटना ने भी सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी हें ,यह घुसपेठ बाखासर के उस क्षेत्र में हुई जन्हा तारबंदी नहीं हें ,नवातला में लम्बे समय से तारबंदी क्षतिग्रस्त पडी हें उसे सीमा सुरक्षा बल ठीक करने के प्रस्ताव कई मर्तबा गृह मंत्रालय भारत सरकार को भेजे मगर बजट जारी हुआ ना ही मरम्मत की स्वीकृति ,जिसके चलते इस क्षेत्र पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आई एस आई की नज़ारे गाढ़ी हें ,यह क्षेत्र काफी संवेदनशील माना जाता हें इसके बावजूद घुसपेठ की घटनाओ में इजाफा हो रहा हें ,इससे पहले बाड़मेर जिले की गडरा सरहद से घुसपेठ की कई वारदाते हो चुकी , हें .

वही गत 8 अक्टूबर को अटारी सीमा पर सीमेंट की बोगी में 106 किलो हेरोइन व जैसलमेर सेक्टर में दो माह पूर्व लाई गई 8 किलो हेरोइन की घटनाओं को लेकर सुरक्षा व खुफिया एजेंसियां नारको टेरेरिज्म से इनकार नहीं कर रही हैं। बीएसएफ की गश्त के बावजूद घुसपैठ की घटनाएं लगातार हो रही हैं।



यह बात अलग है कि मुस्तैदी के कारण गत जनवरी से अब तक 50 से अधिक घुसपैठिए पकड़े जा चुके हैं। इनमें सर्वाधिक 35 भारतीय हैं। इनके अलावा 16 पाकिस्तानी, 3 बांग्लादेशी शामिल हैं जबकि तीन दिन पूर्व एक जना घुसपैठ के प्रयास में मारा गया था। बाड़मेर के बाखासर में शनिवार को पाक नागरिक भारतीय सीमा में आने के बाद पकड़ा गया राजस्थान से लगती एक हजार किमी लंबी सीमा पर बाड़मेर ,जैसलमेर और श्रीगंगानगर सेक्टर में घुसपैठ की घटनाएं ज्यादा हो रही हैं।


गत साल भी भारतीय ज्यादा

पश्चिमी राजस्थान से सटी सीमा पर बीएसएफ ने गत साल कुल 45 घुसपैठियों को पकड़ा था। इनमें सर्वाधिक 33 भारतीय थे। इसके अलावा 10 पाकिस्तानी व 2 बांग्लादेशी भी पकड़े जा चुके हैं। घुसपैठियों के पास से 2 किलो हेरोइन व 2.73 लाख नकली भारतीय नोट मिले थे। इनसे 32 किलो डोडा पोस्त, 4 पिस्तौल, 33 एम्यूनेशन, 3 मैग्जीन, 1 देशी बंदूक, 129 पाकिस्तानी मुद्रा, 1 साइकिल, 3 मोटरसाइकिल, 5 मोबाइल फोन, 1 कार भी मिली थी।


अन्य सीमांत के मुकाबले कम घुसपैठ


'बीएसएफ की सतर्कता के कारण ही पश्चिमी सीमा पर घुसपैठिए पकड़े जाते हैं। वैसे अन्य सीमांत के मुकाबले राजस्थान फ्रंटियर से लगते बॉर्डर पर घुसपैठ की घटनाएं काफी कम हैं।'

आरके थापा, डीआईजी (जी), राजस्थान सीमांत

मुंबई में जर्मन महिला से रेप

मुंबई में जर्मन महिला से रेप

मुंबई। एक विदेशी महिला के साथ दुष्कर्म करने व लूटने का मामला सामने आया है। कुछ अज्ञात लोगों ने 27 साल की एक जर्मन महिला को सोमवार को चाकू की नोक पर दुष्कर्म करने के बाद लूट लिया। यह घटना मुंबई के सबसे महंगे इलाकों में से एक बांद्रा स्थित एक मकान में हुई। यहां यह महिला किराए पर रहती है।


पुलिस के अनुसार जर्मन महिला ने बताया कि सुबह 4.30 बजे एक पुरूष उसके घर में खिड़की से घुस आया। खिड़की खुली हुई थी। उसके मुंह पर रूमाल बंधा हुआ था। उसने महिला के गले पर चाकू लगा दिया व उसके साथ दुष्कर्म किया। फिर हैंडीकैम व नकदी (यूरा) लेकर चंपत हो गया।

यह जर्मन महिला एक किराए के मकान में रहती है जो उसने जून में लिया था। वह अपने रूम-मेट के साथ रहती है जो अभी केरल के दौरे पर है।

हरियाणा में नाबालिग से 12 ने किया रेप

हरियाणा में नाबालिग से 12 ने किया रेप

करनाल। हरियाणा में बलात्कार की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। अब करनाल में एक किशोरी से रेप का मामला सामने आया है। पीडिता से करीब 12 लोगों ने रेप किया। पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 6 और लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस तरह इस मामले में अब तक 13 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

दो आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं। एक आरोपी को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। तरवाली इलाके की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी को रेलवे पुुलिस ने करनाल रेलवे स्टेशन से छुड़वाया।

रेलवे स्टेशन पर उसका एक मित्र लेकर गया था। पीडिता ने बताया कि उसका मित्र रवि उसे शादी का झांसा देकर रेलवे स्टेशन ले गया। इस बीच वहां 11 और लोग आ गए। उन्होंने शुक्रवार और शनिवार को उससे रेप किया।

युवराज और भज्जी की टीम में वापसी

युवराज और भज्जी की टीम में वापसी

मुंबई। इंग्लैण्ड के खिलाफ 2 टेस्ट मैच के लिए टीम इण्डिया का ऎलान हो गया है। युवराज सिंह और हरभजन सिंह की टीम में वापसी हुई है। सुरेश रैना,एस बद्रीनाथ और पीयूष
चावला को टीम से बाहर रखा गया है।

मुरली विजय,ईशांत शर्मा,आर अश्विन और प्रज्ञान ओझा को भी टीम में शामिल किया गया है। संदीप पाटिल की अध्यक्षता वाली चयन समिति की सोमवार को हुई बैठक में टीम का
चयन किया गया। इंग्लैण्ड और भारत के बीच 4 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी। पहला टेस्ट 15 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

एक साल बाद टेस्ट खेलेंगे युवराज

युवराज सिंह को सुरेश रैना की जगह टीम में शामिल किया गया है। युवराज और रैना के बीच नंबर छह के लिए टक्कर चल रही थी। युवराज करीब एक साल बाद टेस्ट मैच खेलेंगे। उन्होंने आखिरी टेस्ट 2011 में कोलकाता में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था।

युवराज ने श्रीलंका में टी-20 विश्वकप में अच्छा प्रदर्शन किया था। हाल ही में दलीप ट्रॉफी में नोर्थ जोन से खेलते हुए उन्होंने सेंट्रल जोन के खिलाफ शानदार दोहरा शतक लगाया था। युवराज को इंग्लैण्ड के खिलाफ अभ्यास मैच के लिए "ए"टीम में चुना गया था। उन्होंने शानदार 59 रन बनाए थे। इसमें सात चौकों और चार छक्के शामिल थे।

खराब प्रदर्शन के कारण रैना बाहर

इंग्लैण्ड के खिलाफ अभ्यास मैच में रैना को ए टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। यह मैच ड्रा हो गया था। इस मैच में रैना कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। पहली पारी में 20 और दूसरी पारी में 19 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैण्ड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी रैना ने सिर्फ एक फिफ्टी लगाई थी। साथ ही दो बार ही डबल डिजिट का स्कोर बना पाए थे। उन्होंने इंग्लैण्ड के खिलाफ सीरीज के दौरान सिर्फ एक बार 79 रन बनाए थे।

बी ग्रेड के बावजूद भज्जी की वापसी

हरभजन सिंह को पीयूष चावला की जगह टीम में शामिल किया गया है। अंगूठे में लगी
चोट के कारण चावला को बाहर किया गया है। हरभजन की भी करीब एक साल बाद टीम में वापसी हुई है।

हरभजन पिछले कुछ वक्त से खराब फॉर्म में चल रहे थे। हाल ही में बीसीसीआई ने हरभजन को ए सी बी ग्रेड में डाल दिया था। भज्जी को टी-20 विश्वकप के दौरान टीम में शामिल
किया गया था।

चावला ने आखिरी टेस्ट 2008 में कानपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उस समय मुख्य चयनकर्ता के.श्रीकांत थे। श्रीकांत ने रैना को टीम में लेकर सबसे चौंका दिया था। न्यूजीलैण्ड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान दो मैच में उन्हें रिजर्व खिलाड़ी के रूप में रखा गया था।


टीम इण्डिया

महेन्द्र सिंह धोनी(कप्तान),वीरेन्द्र सहवाग,गौतम गंभीर,युवराज सिंह,सचिन तेंदुलकर,विराट कोहली,अजिंक्या रहाणे,जहीर खान,ईशांत शर्मा,चेतेश्वर पुजारा,हरभजन सिंह,मुरली विजय,आर अश्विन,प्रज्ञान ओझा,उमेश यादव।

नंबर के बदले स्टूडेंट से मांगी अस्मत!

नंबर के बदले स्टूडेंट से मांगी अस्मत!

जयपुर। जयपुर में एक कॉलेज स्टूडेंट को एग्जाम में पास करने के बदले अस्मत मांगने का मामला सामने आया है। पीडिता दिल्ली रोड स्थित एक निजी मेडिकल कॉलेज की छात्रा है। मामले में कॉलेज के डायरेक्टर को आरोपी बनाया गया है। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष लाड कुमारी जैन ने शिकायत मिलने के बाद प्राथमिक जांच के लिए आवश्यक निर्देश दे दिए हैं। जांच का जिम्मा आयोग के रजिस्ट्रार को सौंपा गया है। छात्रा को बयान दर्ज कराने के लिए आयोग बुलाया गया है ताकि जांच को आगे बढ़ाया जा सके।

मोबाइल पर की जाती थी अश्लील बातें

पीडिता ने कॉलेज के डायरेक्टर पर पास करने की ऎवज में अस्मत मांगने का आरोप लगाया है। पीडिता का आरोप है कि अक्सर उससे दुर्व्यवहार किया जाता था और जानबूझकर फेल करने की धमकी देते हुए मोबाइल पर आपत्तिजनक बातें की जाती थी। सूत्रों के मुताबिक,महिला आयोग को भेजी शिकायत में कहा गया है कि विश्वविद्यालय प्रशासन मेडिकल छात्राओं को जानबूझकर फेल कर रहा है। इस वजह से छात्राएं भारी मानसिक दवाब में हैं। इसी का लाभ उठा कर कइयों के साथ दुर्व्यवहार और शोष्ाण किया जा रहा है। छात्राओं को मोबाइल पर धमकाने के साथ ब्लैंक कॉल्स भी किए जा रहे हैं।

बयान के बाद होगी आगे की कार्रवाई

यह सही है कि लड़की ने शिकायत दी है। मामले को प्राथमिक तौर पर जांचने के लिए आयोग के रजिस्ट्रार को कहा गया है। जल्द ही लड़की को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया जाएगा। इसी के बाद कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा।
डॉ लाडकुमारी जैन, अध्यक्ष राज्य महिला आयोग

पेंटिंग पारुल भाटी की .........देखिये

पेंटिंग पारुल भाटी की .........देखिये 


हुनर कला ..छोटी बिटिया पारुल को पेंटिंग का बनाने का बड़ा शौक हें तस्वीरे चाँद क्षणों में बना देती हें आज उसने एक पेंटिंग बने जो मुझे बेहद पसंद आई ....आपकी क्या राय हें ....

सिन्धी लोक कहानी 'मूमल राणो' ..


आओ राणा रहो रात.. शाह लतीफ़ का 'मूमल राणो' नूरजहाँ की आवाज़ में



सिन्धी लोक कहानी 'मूमल राणो' ..



Photo Courtesy : The Sketches! Music Band from Hyderabad, Sindh.

मीरपुर माथेलो के राजा नन्द को शिकार करते जंगली सूअर का एक जादुई दांत हासिल हुआ जो पानी सोख लेता था. राजा ने उसकी मदद से अपना सारा खज़ाना नदी के पेट में छिपा दिया. इत्तिफाक से इस बात की भनक एक तांत्रिक को पड़ गई. एक दिन जब राजा महल से बाहर था, वह तांत्रिक आया और अपनी बीमारी के इलाज के लिए सूअर का दांत ज़रूरी बताकर मदद की गुहार लगाईं. राजा की सबसे छोटी और सबसे सुन्दर बेटी मूमल को उस पर दया आ गई और उसने वह दांत ढूंढकर तांत्रिक को सौंप दिया. जब राजा नन्द वापस आया और उसको साडी बात पता चली तो वह मूमल पर बड़ा नाराज़ हुआ. तब सबसे बड़ी और चतुर बेटी सूमल ने पिता से वायदा किया कि खोये खज़ाने से भी कई गुना अधिक खज़ाना जोड़कर देगी. सूमल का अगला क़दम था काक नदी के किनारे पर तिलिस्मी 'काक महल' का निर्माण करवाना. और फिर यह मुनादी कि जो भी इस महल के हर तिलिस्म को पार कर मूमल तक पहुंचेगा, उसको पायेगा वरना अपना सारा धन, माल गँवाएगा. मूमल को पाने कई राजा, राजकुमार आये पर असफल हुए और सब कुछ लुटा बैठे. इस तरह सूमल पिता से किये वायदे अनुसार खज़ाना बढ़ाती रही. उमरकोट के राजा हमीर और उसके तीन वजीरों ने भी अपनी किस्मत आज़मानी चाही जिसमें राजा हमीर का वीर और चतुर वजीर राणा मेंधरा कामियाब हुआ..


राणा मेंध्रो (महेंद्र) तिलिस्मी 'काक महल' को पार कर राजा नन्द की सबसे प्यारी सुन्दर बेटी मूमल तक पहुँचता है और उस से ब्याह रचाता है. राजा हमीर अपनी हार स्वीकार नहीं कर पाता और बदला लेने की तरकीब सोचता रहता. राणा रोज़ रात को ऊँट पर चढ़कर उमरकोट से मीरपुर माथेलो आता था, मूमल से मिलने. राजा हमीर ने ईर्ष्यावश अपने वजीर महेंद्र को नज़रबंद करवा दिया ताकि वह मूमल से मिलने न जा पाए. पर राणा ने अपना नियम नहीं तोड़ा पर एक रात उसे आने में देर हो गई. मूमल की बहन सूमल ने जब अपनी छोटी बहन को उदास देखा तो हंसी ठिठोली करते हुए वह राणा के कपडे पहनकर आ गई. मूमल मुस्कुराने लगी और दोनों बहनें बतियाती हुई सो गयीं. रात के किसी पहर राणा आया, मूमल को किसी ग़ैर मर्द के साथ सोया जान बहुत दुखी हुआ. उसे बेवफा समझ वापस लौट गया. अपनी छड़ी वहीँ छोड़ आया. सुबह जब मूमल उठी तो राणे की छड़ी देख उसे अंदेशा हुआ कि राणा को ग़लतफ़हमी हुई है. मूमल ने राणा को संदेसे भेजे पर वह नहीं आया. वह इंतज़ार करती रही. आखिर भेस बदलकर राणे से मिलने गई, उस से दोस्ती भी कर ली. जब राणा पर मूमल का भेद खुल गया तो वह और नाराज़ हो गया. मूमल सहन नहीं कर पाई और आग में जलकर अपनी जान दे दी. राणा को पता चला तो वह भी मूमल के मार्ग पर चल पड़ा.. मूमल के प्रेम और इंतजार को शाह अब्दुल लतीफ़ भिटाई ने 'सुर मूमल राणो' में पिरोया है. शाह ने जिस अंदाज़ में कहा है.. उस अंदाज़ में यह गाथा आप तक पहुँचाना मेरे बस का नहीं.. कुछ क़तरे और सतरें बुनती चलूंगी फिर भी.


राणा की राह तकती मूमल कहती है कि राणा, तुम लौट आओ, मेरे साथ रहो, तुम्हारे ऊँट को मैं चन्दन खिलाऊँगी..


शाह की वाई
आउ राणा रहु रात, तुहिंजे चांगल खे चन्दन चारियाँ .
रातियाँ डीहाँ रूह में, तन तुहिंजे जी तात
तुहिंजे चांगल खे चन्दन चारियाँ.
वेठी नित निहारियाँ, अचीं जे पिर्भात
तुहिंजे चांगल खे चन्दन चारियाँ.
मूंखे आहे मेंध्रा, वाई तुहिंजी वात
तुहिंजे चांगल खे चन्दन चारियाँ.
अदियूं! शाह लतीफ़ चए, डातर डीन्दुम डात.
तुहिंजे चांगल खे चन्दन चारियाँ.
आउ राणा रहु रात...
(सुर 'मूमल राणो', दास्ताँ आठवीं)




हिंदी अनुवाद :


आओ राणा रहो रात, तेरे चांगे को चन्दन चराऊँ
रात और दिन रूह में, तुम्हें पाने की आस
तेरे चांगे को चन्दन चराऊँ
बैठी राह निहारूं, आओ तो हो प्रभात
तेरे चांगे को चन्दन चराऊँ
मुझे तो है मेंधरा, बस तुम्हारी याद
तेरे चांगे को चन्दन चराऊँ
बहनों! शाह लतीफ़ कहे, दाता पर है आस
तेरे चांगे को चन्दन चराऊँ...
आओ राणा रहो रात...


वाई - गाया जाने वाला सिन्धी काव्य-रूप
चांगा - ऊँट


अनुवाद की कोशिश : विम्मी सदारंगानी


पुरानी सिन्धी फिल्म 'मूमल राणो' में शाह की लतीफ़ की यह 'वाई', मल्लिका-ए-तरन्नुम नूरजहाँ ने गाई है. इस लिंक पर सुनी जा सकती है http://www.youtube.com/watch?v=aQVuLXxsEbI

घटिया सड़क निर्माण पर कलेक्टर ने अफसरों को फटकारा

 

जोधपुर. कलेक्टर गौरव गोयल ने पीडब्ल्यूडी व जेडीए के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि शहर में सड़कों के निर्माण में क्वालिटी का ध्यान नहीं रखा जा रहा है।

उन्होंने कहा आप लोग करते क्या हो, ठेकेदार घटिया सामग्री डाल रहा है,आप लोग सड़कों की गुणवत्ता पर ध्यान क्यों नहीं दे रहे हैं।

उन्होंने पीडब्ल्यूडी व जेडीए अधिकारियों को जिम्मेदार ठेकेदार व इंजीनियर के खिलाफ दो दिन में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर गोयल रविवार की शाम पीडब्ल्यूडी द्वारा गोल बिल्डिंग से जालोरीगेट तक निर्माण कराई जा रही सीसी रोड देखने अचानक जा पहुंचे। जब वे इस पर पैदल चले तो पाया कि यहां आड़ी तिरछी सड़क को काट कर निर्माण कराया जा रहा है।

साथ ही निर्माण पूरा होने से पहले ही गड्ढे पड़ गए हैं। इस कदर घटिया निर्माण देख कर उनके तेवर चढ़ गए। उन्होंने पीछे पीछे चल रहे पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को जमकर आड़े हाथों लिया।

कलेक्टर ने एक्सईएन (क्वालिटी कंट्रोल) को घटिया निर्माण के सैंपल लेने और जांच के बाद दो दिन में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।

साथ ही पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन, ठेकेदार व इस निर्माण से जुड़े इंजीनियरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

जेडीए की सड़कें भी घटिया
कलेक्टर ने जेडीए द्वारा पाल रोड एवं चौहाबो में अणदाराम स्कूल तक निर्माणाधीन सड़कों का कार्य देखा तो और बिफर गए। यहां सड़क पर बिछाई गिट्टी में गड्ढे हो गए थे।

साथ ही निर्धारित मापदंड से कम मैटीरियल बिछा कर मिट्टी भरी जा रही थी। उन्होंने पैदल घूम कर सड़क निर्माण का जायजा लिया और मौके पर जेडीए अधिकारियों को खरी खरी सुनाई।

उन्होंने पीडब्ल्यूडी के क्वालिटी कंट्रोलर को यह सड़कें खोद कर सैंपल लेने तथा दो दिन में जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।


अतिक्रमण हटाकर सड़क चौड़ी करो
कलेक्टर जब पावटा चौराहे से बलदेवराम मिर्धा सर्किल तक गए तो यहां उन्हें पावटा पुलिस चौकी के बाहर अतिक्रमण कर होर्डिंग लगा हुआ मिला। इसके आगे डाकघर के बाहर भी अतिक्रमण किया हुआ था।

इससे आगे पटवारियों की कोठरियों के बाहर अतिक्रमण के कारण पूरी सड़क संकरी हो रखी है। इस बात पर उन्होंने निगम के अधिकारियों के समक्ष नाराजगी जताई।

उन्होंने नगर निगम के सीईओ एवं जेडीए अधिकारियों को यह सड़क 15 दिन में अतिक्रमण मुक्त करने व इसकी चौड़ाई बढ़ाने के निर्देश दिए।

युवा क्यों चाहते हैं ज्यादा उम्र की महिला के साथ लव, सेक्स और शादी!

सिरसा। पिछले सप्ताह सिरसा में एक घटना घटी। यहां लगभग दोगुनी से ज्यादा उम्र की विवाहित महिला से शादी की मंजूरी न मिलने से रुष्ट युवक ने अपने घर में जहर पी लिया। गंभीर हालत में युवक को सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला तीन बच्चों की मां है और पति से अलग रहती है।
युवा क्यों चाहते हैं ज्यादा उम्र की महिला के साथ लव, सेक्स और शादी! 
अस्पताल में भर्ती थेहड़ मोहल्ले के 21 वर्षीय संदीप रंग रोगन का काम करता है। बताया गया है कि उसका मोहल्ले की एक महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है और वह उससे वह शादी करना चाहता है।जब पूरे मामले का पता उसके परिजनों को लगा तो उसकी भाभी ने उस महिला से उसकी शादी करवाने से इंकार करते हुए उसे डांट लगाई थी। इस पर युवक ने गुस्से में आकर घर में रखा जहर पी लिया।

ऐसी घटनाएं भारतीय समाज में भी होती हैं जिसमें कम उम्र के युवा अपने से ज्यादा उम्र के महिला के प्रेम में पड़ जाते हैं और उनसे शादी करना चाहते हैं।

युवाओं का बडी़ उम्र की महिलाओं की तरफ इस तरह के आकर्षण पर अध्ययन हुए हैं। आइए जानते हैं क्या हैं वो वजहें, जिसके चलते इस तरह का प्रेम पनपता है।

पहले ही रणजी में जमा दिया दोहरा शतक

पहले ही रणजी में जमा दिया दोहरा शतक

मोहाली। पंजाब के ओपनर जीवनजोत सिंह चौहान ने अपने पहले ही रणजी मैच में दोहरा शतक जमाया है। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। 21 वर्षीय जीवनजोत ने हैदराबाद के खिलाफ रविवार को २१३ रन की पारी खेली। इससे पहले अमोल मजूमदार (260), गुंडप्पा विश्वनाथ(२३०), अंशुमान पांडे (२०९*) तथा मनप्रीत जुनेजा (२०१) यह कामयाबी हासिल कर चुके हैंझारखंड की धमाकेदार जीत

झारखंड ने अपने रणजी सत्र के पहले मैच के तीसरे ही दिन मेजबान जम्मू कश्मीर को धमाकेदार ढंग से पारी और 31 रन से हरा दिया। पहली पारी में तीन विकेट झटकने वाले झारखंड के कप्तान शाहबाज नदीम ने जम्मू कश्मीर की दूसरी पारी में भी मात्र 54 रन देकर छह विकेट झटके। झारखंड ने अपनी पहली पारी के कल के स्कोर आठ विकेट पर ३५४ से शुरू किया, लेकिन पूरी टीम ३७७ के स्कोर पर आउट हो गई। जवाब में पहली पारी में मात्र 1 95 रन पर आउट होने वाली मेजबान टीम दूसरी पारी में मात्र १५१ पर ढेर हो गई। परवेज रसूल 31 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।

नौशाद ने पाक के सेना कार्यालय में ली थी ट्रेनिंग

नौशाद ने पाक के सेना कार्यालय में ली थी ट्रेनिंग

  सुरक्षा की दृष्टि से देश के संवेदनशील क्षेत्रों में शुमार जोधपुर व आस-पास के इलाकों से गुप्त सूचनाएं पाक भेजने वाला नौशाद तीन वर्ष से सेना व सीसुब की महत्वपूर्ण सूचनाएं ई-मेल तथा फेस बुक के जरिए दुश्मनों से साझा करता रहा।

गुजरात की क्राइम ब्रांच की पूछताछ में आरोपित नौशाद ने कई सूचनाएं पाक भेजने का खुलासा किया है। सिराजुद्दीन की ही तरह नौशाद को भी कराची के पाकिस्तान सेना कार्यालय में जासूसी के लिए प्रशिक्षण दिया गया। सेना के चिन्ह, झंडे, अधिकारियों के रैंक पहचानने और उन्हें गुप्त भाषा में संदेश पाकिस्तान भेजने की ट्रेनिंग दी गई। वर्ष 2009 से अब तक वह जोधपुर आर्मी कैंटोनमेंट व आस-पास सेना की तैनातगी से जुड़ी कई सूचनाएं पाकिस्तान भेज चुका है।

क्राइम ब्रांच के संयुक्त पुलिस आयुक्त ए.के. शर्मा ने बताया कि जासूसी के मामले में गिरफ्तार सिराजुद्दीन ने पूछताछ में बताया था कि राजस्थान की सीमा से जुड़ी सेना व सीसुब की जानकारी जोधपुर को अली नामक युवक पाक में कैप्टन ताहिर को भेजता है। इस आधार पर गत गुरूवार रात यहां पाल लिंक रोड स्थित कम्प्यूटर सेंटर से नौशाद अली पुत्र मकसूद अली को हिरासत में लिया गया। शुक्रवार को उसे गिरफ्तार किया गया। वह अभी बारह नवम्बर तक रिमाण्ड पर है।
74 हजार में बन गया जासूस

बी.कॉम तक पढ़ाई करने वाला नौशाद बच्चों को टयूशन कराने के साथ-साथ कम्प्यूटर सेंटर भी चलाता था। 21 नवम्बर 2009 को अपनी छोटी बहन से मिलने पाक जाने के दौरान आईएसआई के कैप्टन व हैण्डलर ताहिर ने उससे सम्पर्क किया और बहन की सलामती के नाम पर भारत की गुप्त सैन्य सूचनाएं भेजने के लिए जासूस बना लिया। उसके बैंक खाते में 74 हजार रूपए भी जमा हुए। जो वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफार्मर के जरिए पाकिस्तान से आए थे।

फेस बुक से भी जासूसी
शर्मा ने बताया कि नौशाद ई-मेल में ड्राफ्ट बॉक्स में सूचनाएं सेव करके तो संदेश भेजता ही था, साथ ही सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक के जरिए भी आईएसआई के ताहिर से फेस-टु-फेस होता। दोनों ने फर्जी नाम और पते से फेसबुक एकाउन्ट बनाया हुआ है। फेसबुक से जासूसी का पहला मामला प्रकाश में आया है। आरोपित के जब्त लैपटॉप से कई सबूत मिलने की संभावना है।

ताहिर और तैमूर हैं अलग-अलग
सूत्रों के अनुसार नौशाद से यह स्पष्ट हुआ है कि आईएसआई हेन्डलर ताहिर और तैमूर दोनों अलग-अलग व्यक्ति हैं, ना कि एक। नौशाद ने दोनों को एकसाथ देखा है।

आर्मी के लिए मामू, सीसुब के लिए ऊंट वाले मामू
नौशाद अपने संदेशों में आर्मी के लिए मामू और बीएसएफ के लिए ऊंट वाले मामू जैसे गुप्त शब्दों का उपयोग करता था।

"कुमार 1786" एकाउंट से दी सूचना
क्राइम ब्रांच की अब तक की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि नौशाद अली  से सूचनाएं आदान-प्रदान करता था। जो पाकिस्तान स्थित ताहिर और तैमूर नामक आईएसआई हेन्डलरों को ई-मेल पर डॉफ्ट में सूचनाएं सेव कर जानकारी देता था।

मिलिट्री व बीएसएफ बेस कैंप तक घुसपैठ!
क्राइम ब्रांच को आशंका है कि नौशाद ने जोधपुर स्थित मिलिट्री और बीएसएफ के बेस कैंप में जाकर सूचनाएं जुटाई हैं। वह कैसे वहां तक पहुंचा तथा इसके अलावा वह किस प्रकार जानकारियां जुटाता था, इस संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है। इसके संपर्क सूत्र कौन हैं इसकी जांच करनी है। नौशाद ने सांकेतिक भाषा में गुप्त सूचनाएं पाक भेजी है। रिमाण्ड के दौरान उससे सांकेतिक भाषा को डिकोड कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

अगवा कर फिरौती मांगने का मामला दर्ज

अगवा कर फिरौती मांगने का मामला दर्ज 

सायला। सायला निवासी दो युवकों ने चाकू की नोंक पर उनका अपहरण करने और फिरौती मांगने का मामला पुलिस थाने में दर्ज करवाया है। युवकों का कहना है कि वे रंग रोगन की मजदूरी मांगने गए थे, लेकिन आरोपियों ने उन्हें अपहरण कर जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और दो लाख रूपए फिरौती मांगी। हैड कांस्टेबल जयकिशन विश्नोई ने बताया कि सायला निवासी ईश्वरलाल पुत्र कानाराम मेघवाल ने रिपोर्ट दी कि उसका पुत्र मुकेश तथा उसका दोस्त अमृत पुत्र भोलाराम मेघवाल 30 अक्टूबर को मजदूरी के बकाया रूपए लेने के लिए हरमू निवासी खीमाराम चौधरी के वहां गए थे। वहां खीमाराम के भानजा सांगणा निवासी सांवलाराम चौधरी ने उन्हें रूपए लेने के लिए आलवाड़ा आने की बात कहीं।

जिस पर वे आलवाड़ा पहुंचे। वहां पहुंचने पर हरचंद पुत्र रायमल चौधरी निवासी सांगाणा व सांवलाराम ने दोनो को चाकू दिखाकर लग्जरी जीप में बिठा दिया। इसके बाद आरोपी दोनों युवकों को बाड़मेर जिले के नागड़दा (शिव) गांव में भेड़ाना निवासी किसना उर्फ केसा पुत्र मादाराम चौधरी के कृषि कुएं पर ले गए। जहां उन्होंने युवकों के साथ मारपीट कर नगदी व मोबाइल ले लिया। इसके बाद किसना ने युवकों के परिजनों को फोन कर दो लाख रूपए की फिरौती की मांग की। वहां मौका पाकर दोनों युवक बाड़मेर कोतवाली पहुंच गए। जहां से सायला थाना पुलिस शनिवार रात दोनों युवकों को लेकर आई।

जांच शुरू की है
परिजनों की रिपोर्ट पर हमने अपहरण, मारपीट, फिरौती व जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।
पृथ्वीराज मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जालोर

चुनाव की तैयारियों में जुटें कार्यकर्ता : मानवेंद्र


चुनाव की तैयारियों में जुटें कार्यकर्ता : मानवेंद्र
चौहटन  'कार्यकर्ता कांग्रेसनीत केंद्र व राज्य सरकार की विफलता को आमजन के बीच उजागर करें और आगामी चुनावों की तैयारियों में जुट जाएं।' यह उद्गार रविवार को पूर्व सांसद मानवेंद्रसिंह ने स्थानीय ग्राम पंचायत भवन में भारतीय जनता पार्टी चौहटन मंडल की बैठक में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में चल रहे निर्वाचन आयोग के मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में कार्यकर्ता सक्रिय रूप से युवाओं के नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाकर भाजपा को मजबूती देने का कार्य करें। पूर्व सांसद ने केंद्र सरकार की ओर से रिटेल में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को मंजूरी दिए जाने पर कहा कि इसे जनता कभी कबूल नहीं करेंगी।

जोधपुर की पूर्व जिला प्रमुख अमिता चौधरी ने कांग्रेस के शासन में बढ़ रही महंगाई से त्रस्त हो रहे आमजन को भाजपा के रूप में विकल्प चुनने की बात कही। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से निष्ठा पूर्वक कार्य कर पार्टी को जिताने के लिए प्रयास करें। शिव के पूर्व विधायक डॉ. जालम सिंह रावलोत ने वर्तमान समय में सरकार की ओर से जारी क्रॉप कटिंग आधारित फसल बीमा योजना को किसानों के साथ अन्याय बताया। बैठक में तरुण राय कागा, डॉ. मोहनलाल डोसी, राजाराम भादू, हिंदुसिंह राठौड़, लक्ष्मण वडेरा, रूपसिंह राठौड़, दिलीप पालीवाल, स्वरूपसिंह राठौड़, हनुमान जाखड़, आसूलाल बोथरा व मंडल अध्यक्ष मालाराम विश्नोई ने भी संबोधित किया। बैठक का संचालन पूर्व सरपंच भारत दान तड़ला ने किया।

भाजपा सदस्यता ग्रहण करने वालों का स्वागत: भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले बमणला जीएसएस अध्यक्ष धोधा खां, अनवर खां, राजड़ आकल व भलगांव पूर्व सरपंच देशलाराम मेघवाल को पूर्व सांसद ने माला पहना स्वागत किया। इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष ईसाराम दइया, पीरसिंह ढोक, हमीरसिंह सोढ़ा, युवा मोर्चा के गजेसिंह राठौड़, मोहनलाल कुर्डिया, मंगलाराम गोसाईं व विरधाराम चौधरी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।






बायतु व धोरीमन्ना में चोरियों का पर्दाफाश

बायतु व धोरीमन्ना में चोरियों का पर्दाफाश

बाड़मेर जिला पुलिस ने बाड़मेर के धोरोमन्ना  बायतु क्षेत्र में हुई चोरियों का खुलासा कर दिया ,पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार बायतु क्षेत्र के नागाणा थानान्तर्गत माडपुरा बरवाला गांव के गोदारों की ढाणी निवासी गजेन्द्र कुमार पुत्र सोनाराम जाट के घर में करीब सवा महीने पूर्व हुई चोरी का नागाणा पुलिस ने पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर माल बरामद कर लिया है। नागाणा थानाधिकारी महावीर सिंह शेखावत ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी रमेश कुमार निवासी कुडला को दस दिन पूर्व ही गिरफ्तारी की जिसकी निशानदेही पर विक्रमसिंह निवासी गिराब व चिन्ना कृष्णन निवासी गोवा की गिरफ्तारी की। जिन्होंने चोरी की वारदात को कबूला तथा आरोपियों के कब्जे से चुराए गए डेढ़ लाख रूपए के सोने चांदी के आभूषण बरामद किए गए। पुलिस ने दो आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया वहीं दो तीन संदिग्ध आरोपियो की तलाश जारी है।

धोरीमन्ना. पुलिस ने बताया कि वगताराम पुत्र हरिराम निवासी धोरीमन्ना के घर में गत माह अज्ञात चोर घुसकर सोने व चांदी व नकदी सहित लाखों रूपए का माल पार कर गए। पुलिस ने विक्रमसिंह उर्फ दानसिंह पुत्र साबूदान सिंह निवासी गिराब व जेसब राव पुत्र जोन राव इसाई निवासी तुलसीनगर जबलपुर मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर बाड़मेर न्यायालय में पेश किया। जिन्हें पुलिस रिमाण्ड पर भेजा है।

करंट से भैंस मरी- धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के भूणिया में लछिया बेरा निवासी रिड़मलराम पुत्र कोशलाराम की भैंस जंगल में चर रही थी। बिजली का तार टूटा होने से करंट लगने से मर गई।

चौहटन. चौहटन थानान्तर्गत मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने बताया कि बांकलसरा बस्ती निवासी राजुसिंह पुत्र महेन्द्रसिंह ने मामल दर्ज करवाया कि मगरा निवासी जयराम पुत्र मुकनाराम व भदरू निवासी पपुसिंह ने उसके साथ मारपीट की और रूपए छीनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की।

अवैध जिप्सम से भरे दो ट्रैक्टर जब्त


अवैध जिप्सम से भरे दो ट्रैक्टर जब्त



53 हजार रुपए जुर्माना वसूला, विभागों की संयुक्तबैठक में खनन माफियाओं के खिलाफ धरपकड़ तेज करने का निर्णय


बाड़मेरकवास क्षेत्र में जिप्सम के अवैध खनन को लेकर खनिज विभाग व नागाणा पुलिस की ओर से चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत रविवार को दो ट्रैक्टर जब्त किए गए। इन ट्रैक्टरों में जिप्सम का अवैध परिवहन किया जा रहा था। विभाग की ओर से ट्रैक्टर मालिकों से जुर्माना वसूला गया।

खान एवं भूविज्ञान विभाग के सहायक खनि अभियंता पूरणमल सिंघाडिय़ा ने बताया कि खनिज विभाग व नागाणा पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को जिप्सम का अवैध परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया गया। इन ट्रैक्टर संचालकों से करीब 53 हजार रुपए जुर्माना वसूलने के साथ ही जिप्सम जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। पुलिस और खनिज विभाग की टीम रात को भी चैकिंग करेगी।

अधिकारियों ने की बैठक: वहीं दूसरी ओर बायतु स्थित तहसील कार्यालय में रविवार शाम चार बजे एसडीएम चांदमल वर्मा के मुख्य आतिथ्य में अवैध खनन पर प्रभावी रोकथाम के लिए आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सहायक खनि अभियंता पूरणमल सिंघाडिय़ा, तहसीलदार महावीर जैन, नागाणा थानाधिकारी महावीरसिंह, बायतु थानाधिकारी मनीषदेव, जिला उद्योग अधिकारी आलोक पांडे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

फैक्ट्रियों से जिप्सम जब्ती का निर्णय: बैठक के दौरान अवैध खनन को रोकने के लिए संयुक्त चैकिंग अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा अवैध वाहनों की धरपकड़, फैक्ट्रियों से अवैध जिप्सम जब्त करने, भूमि उपयोग परिवर्तन के संबंध में जांच करने, अवैध जिप्सम मिलने पर बिजली कनेक्शन विच्छेद करने व उद्योग का लाइसेंस रद्द करने के साथ ही कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। 

अच्छे कार्यों के लिए जागना अच्छा : आचार्य


अच्छे कार्यों के लिए जागना अच्छा : आचार्य

जसोल(बालोतरा)

जो अमुनि होते हैं वे सदा सोये रहते हैं और जो मुनि होते हैं वे सदा जागते रहते हैं। मुनि यानि ज्ञानी व्यक्ति द्रव्य निद्रा में होने पर भी जागता है और अज्ञानी व्यक्ति द्रव्य निद्रा न होने पर भी सोते रहते हैं। यह मंगल वक्तव्य तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाश्रमण ने रविवारीय विशेष प्रवचन 'मूल्य जागरण का' विषय पर जसोल में आयोजित धर्मसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि चेतना की मूच्र्छा, मोह का प्रावल्य भाव निद्रा है। अच्छे काम करने वाले के लिए द्रव्य जागरण भी वरदान सिद्ध होता है। प्रवचन के माध्यम से श्रोता का सत पथ दर्शन हो सकता है। नैतिक मूल्यों के प्रति निष्ठा होनी चाहिए। अच्छे कार्यों के लिए जागना अच्छी बात है। शिष्य का भी काम शिष्यों, अनुयायियों को जागरूक बनाए। गुरु का महान उपकार होता है कि वे सोये हुए को जगाते हैं। मूच्र्छा को तोडऩा अध्यात्म की साधना है। मंत्री मुनि सुमेरमल ने अभातेयुप के 46 वें वार्षिक अधिवेशन में युवा शक्ति और साधर्मिक वत्सलता विषय पर समागत सैकड़ों युवकों को उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा कि युवावस्था शक्ति की कुछ करने की अवस्था है। धर्म के क्षेत्र में भी युवावस्था ही कार्यकारी अवस्था मानी जाती है। युवावस्था में जब सामथ्र्य होता है तो व्यक्ति हर कार्य को संपादित कर सकता है। युवावस्था वह है जिसमें जो मंजिल निर्धारित है उसके इर्द-गिर्द पहुंच जाते हैं। मंत्री मुनि ने कहा कि एक धर्म का पालन करने वाले दूसरे का सहयोग देने का प्रयास करें। साधर्मिक के सहयोगी बने। कार्यक्रम में विजय नाहर व अनिता नाहर की सुपुत्री दर्शिका नाहर ने आचार्य से दीक्षा की अर्ज की। आचार्य ने दर्शिका पर महती कृपा करते हुए पारमार्थिक शिक्षण संस्था में प्रवेश की अनुमति प्रदान की। तेजपुर से समागत संघ की ओर से उभय चंद बैद ने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन मुनि हिमांशु कुमार ने किया।






जसोल राणी भटियाणी पशु मेले के आगाज



जसोल राणी भटियाणी पशु मेले के आगाज


मेले में पहले दिन पहुंचे तीन हजार पशु 

ध्वजारोहण के साथ खरीद फरोख्त शुरू


बालोतरा पंचायत समिति बालोतरा की ओर से माता राणी भटियाणी पशु मेला जसोल का आगाज रविवार को ध्वजारोहण के साथ हुआ। मेले में पहले दिन करीब 3 हजार पशु मेले स्थल पहुंचे। मेले में समूचे जोधपुर संभाग सहित राजस्थान व गुजरात से भी पशुपालक पशुओं की बिक्री के लिए मेले में पहुंचे।

रविवार सवेरे 11 बजे जिला परिषद बाड़मेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लालाराम गुगरवाल ने ध्वजारोहण कर मेले का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। इसके साथ ही सात दिवसीय मेले में पशुओं की खरीद फरोख्त शुरू हो गई। मुख्य अतिथि मुख्य कार्यकारी अधिकारी लालाराम गुगरवाल ने कहा कि पशुपालन ही पशुपालकों के आजीविका का आधार है। हमारी संस्कृति के संवाहक बने मेलों को जीवंत बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण लोग खेती पर ही निर्भर है, पशुधन के माध्यम से उन्नत खेती की जा सकती है। उन्नत किस्म की खेती होने के साथ पशुओं के चारे की भी समुचित व्यवस्था हो जाती है। उन्होंने पशुपालकों से आग्रह किया कि समय की नजाकत को देखते हुए खेती पर निर्भरता कम कर बच्चों की शिक्षा की तरफ विशेष ध्यान देंगे तो निश्चित रूप से आपका विकास होगा। 

loading...
उन्होंने कुरीतियों से भी बचने का आह्वान किया तथा मेले से पशुपालकों को पशु खरीद कर ले जाते समय आने वाली दिक्कतों के लिए अपनी ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। पचपदरा तहसीलदार विवेक व्यास ने कहा कि पशुपालक आपसी भाईचारे की भावना को कायम रखते हुए मेले में पशुओं का क्रय-विक्रय कर अपनी आजीविका का साधन बनाते हैं। उन्होंने कहा कि पशुपालन ही पशुपालकों की धरोहर है, जिसका उनके द्वारा विशेष ध्यान रखा जाता है। मेला अधिकारी विकास अधिकारी सविता टी चौधरी ने मेले का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। पूर्व सरपंच भगवतसिंह जसोल ने पशुपालकों द्वारा मेले से खरीदकर पशु को ले जाते समय आने वाली असुविधा के बारे में बताते हुए पशुपालकों की मदद कराने का आग्रह किया। प्रधान जमना देवी गोदारा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया। मंच का संचालन कृषि अधिकारी विजयकुमार जैन ने किया। इस अवसर पर पूंजा राम बारासा, केवलचंद माली, हनुमान सिंह, भंवरलाल, हुकमाराम माली, रूपसिंह, केशाराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व पशुपालक उपस्थित थे। मेले में विभिन्न विभागों की ओर से प्रदर्शनी भी लगाई गई है। जिससे काश्तकारों को कृषि, पशुपालन व अन्य कार्यों की जानकारी व नवीन तकनीकी का ज्ञान करवाया जा रहा है। मेले में गाय, बैल, ऊंट, घोड़े व अन्य पशुओं के साथ पशुपालकों ने डेरा जमाए हुए है। मेला आयोजन समिति की ओर से पशुपालकों की सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मेलार्थियों की सुविधा के लिए विभिन्न प्रकार की दुकानें लगाने के साथ पशुओं के चारे पानी की समुचित व्यवस्था भी की गई है। इस बार पशुओं के भावों में तेजी के चलते पशुपालकों को अच्छी कीमत मिलने की उम्मीद है। मेला स्थल पर पिछले एक सप्ताह में पशुओं की आवक निरंतर जारी है।