आरयूआईडीपी के परियोजना निदेशक डॉ. पृथ्वीराज ने जैसलमेर में ली बैठक,
शहरी विकास गतिविधियों की समीक्षा की, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश,
सभी कामों में गुणवत्ता और समय सीमा का ध्यान रखने को कहा
जैसलमेर, 6 नवंबर/राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना(आरयूआइडीपी) के परियोजना निदेशक डॉ. पृथ्वीराज ने विभागीय अधिकारियों से आरयूआईडीपी तथा इससे संबंधित सभी प्रकार के निर्माण कार्यों एवं सामुदायिक गतिविधियों में गुणवत्ता का पूरापूरा ख्याल रखने तथा समय पर कार्य संपादन करने के निर्देश दिए हैं।
परियोजना निदेशक डॉ. पृथ्वीराज ने मंगलवार को जैसलमेर सर्किट हाउस में आरयूआईडीपी के अधिकारियों तथा विभिन्न संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक में इस आशय के निर्देश प्रदान किए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका, जैसलमेर यूआईटी के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तँवर, नगर परिषद अध्यक्ष अशोक तँवर सहित दो दर्जन से अधिक अधिकारीगण उपस्थित थे।
परियोजना प्रबन्धक डॉ. पृथ्वीराज ने जैसलमेर में आररयूआईडीपी से संबंधित तमाम गतिविधियों की समीक्षा की और इन कार्यों से संबंधित सभी अधिकारियों से बिन्दुवार जानकारी लेते हुए समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कामों में तेजी लाएँ, गंभीरता अपनाएं
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे निर्माण और विकास से संबंधित तमाम गतिविधियों में तेजी लाएं और जनता के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित करते हुए लोक सुविधाओं के प्रति अपने सभी उत्तरदायित्वों के निर्वाह में गंभीरता बरतें।
डॉ. पृथ्वीराज ने कहा कि इसके लिए यह जरूरी है कि सभी काम पूरी गुणवत्ता और बेहतरी के साथ पूरे हों तथा जो भी काम हाथ में लिए जाएं, उन्हें निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण कर लिया जाए ताकि इनका सार्वजनीन उपयोग भली प्रकार सुनिश्चित हो सके।
लिई बर्दाश्त नहीं होगी
उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार के कार्य में लिई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रत्येक कार्य की अब तक की प्रगति की समीक्षा की और हर कार्य की पूर्णता एवं संपादन के बारे में स्पष्ट तिथियों का प्रावधान करते हुए कहा कि तय समय सीमा में सभी काम होने चाहिएं, इसके लिए अधिकारियों को गंभीर रहना होगा।
सामंजस्य रखकर काम करें
उन्होंने कहा कि अधिकारियों को चाहिए कि वे सभी प्रकार के कामों को उत्तम गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करने के लिए परस्पर सारमंजस्य बनाए रखें और अच्छे से अच्छे परिणाम देने की भावना से काम करें।
परियोजना निदेशक ने पानी के मीटर स्थापित करने का काम दिसम्बर तक पूर्ण करने के पक्के प्रयास करने, सोनार दुर्ग से संबंधित गतिविधियों को जल्द से जल्द पूर्ण करने, प्रत्येक काम में तकनीकि गुणवत्ता का ध्यान रखने, सीवर लाईन व ठोस कचरा निस्तारण गतिविधियों को पूर्ण करने आदि के सख्त निर्देश दिए।
एडीएम धानका ने दी विकास की जानकारी
अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने जैसलमेर जिले में विकास गतिविधियों के संबंध में परियोजना निदेशक को जानकारी दी।
पर्यटन के हिसाब से हो शहरी विकास
यूआईटी अध्यक्ष उम्मेदसिंह तँवर ने आरयूआईडीपी से संबंधित सभी प्रकार के कार्यों में तेजी लाए जाने, पुरानी शिथिलताओं की पुनरावृत्ति न होने देने के लिए परियोजना निदेशक से आग्रह किया और कहा कि जैसलमेर के पर्यटन विकास को ध्यान में रखते हुए जैसलमेर का स्वस्थ एवं सौन्दर्यशाली विकास किया जाना जरूरी है ताकि स्थानीय लोगों के साथ ही देशीविदेशी पर्यटकों को सुकून प्राप्त हो सके।
नगर परिषद शहरी विकास में सदैव अग्रणी
जैसलमेर नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक तँवर ने जैसलमेर शहर के बेहतर विकास तथा जन सुखसुविधाओं की ब़ोतरी एवं समस्याओं के निस्तारण में नगर परिषद की भूमिका पर प्रकाश डाला और कहा कि नगर परिषद क्षेत्राीय विकास की प्रत्येक गतिविधि में ब़चढ़ कर भागीदारी अदा करेगी।
आरयूआईडीपी एवं नगर परिषद के स्थानीय अधिकारियों ने शहरी विकास से संबंधित तमाम निर्माण और विकास कार्यों पर विस्तार से जानकारी दी।
-
परियोजना निदेशक डॉ. पृथ्वीराज ने जैसलमेर में विकाय कार्यों का अवलोकन किया
जैसलमेर, 6 नवंबर/राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना(आरयूआइडीपी) के परियोजना निदेशक डॉ. पृथ्वीराज ने मंगलवार को जैसलमेर शहर में आरयूआईडीपी तथा इससे संबंधित सभी प्रकार की गतिविधियों व निर्माण कार्यों का अवलोकन किया और इन कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरी उत्कृष्टता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।
डॉ. पृथ्वीराज ने जेठवाई मार्ग पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, गजरूप सागर स्थित फिल्टर प्लांट, गांधी कॉलोनी एवं जयनारायण व्यास कॉलोनी में सीवरेज कार्यों आदि का अवलोकन किया और तकनीकि अधिकारियों से इसके बारे में जानकारी ली।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका एवं यूआईटी अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर सहित विभिन्न विभागों एवं नगर परिषद के अधिकारी साथ थे।
सतर्कता समिति की मासिक बैठक 30 नवंबर को
जैसलमेर, 6 नवंबर/जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक 30 नवंबर को प्रातः 11 बजे जिला कलक्ट्री सभकक्ष में जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में होगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने दी और बताया कि अपने अभाव अभियोगों के निराकरण के लिए कोई भी नागरिक जिला कलक्टर को इस बैठक से पूर्व शिकायत/समस्या प्रस्तुत कर सकता है।
उचित मूल्य दुकानों पर फोर्टीफाइड आटा सप्लाई करने के निर्देश
जैसलमेर, 6 नवंबर/ जिले में ग्रामीण क्षेत्राीय उचित मूल्य की दुकानों पर नवम्बर माह का फोर्टीफाइड एपीएल आटा मिलेगा। यह दस किलोग्राम पैकिंग में प्रति किलोग्राम 8.60 रुपए की दर पर उपलब्ध होगा।
जिला रसद अधिकारी महावीरप्रसाद व्यास ने इसके लिए आटा सप्लायर नवदुर्गा रोलर फ्लोर मिल बीकानेर को निर्देश दिए हैं और 20 नवंबर तक सभी संबंधित उचित मूल्य दुकानों पर आटा पहुंचाए जाने को कहा है।
इसके अन्तर्गत पोकरण तहसील क्षेत्रा में 72 उचित मूल्य दुकानों के लिए 22 हजार 999 एपीएल कार्डधारियों के लिए 1 हजार 992 क्विंटल, जैसलमेर तहसील में 53 उचित मूल्य दुकानों के लिए 19 हजार 511 एपीएल कार्डधारियों के लिए 1 हजार 695 क्विंटल तथा फतेहग़ तहसील में 29 उचित मूल्य दुकानों से संबंधित 9 हजार 640 एपीएल कार्ड धारियों के लिए 835 क्विंटल फोर्टीफाईट आटा निर्धारित तिथि तक सप्लाई कर देने के निर्देश दिए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें