सोमवार, 5 नवंबर 2012

अवैध जिप्सम से भरे दो ट्रैक्टर जब्त


अवैध जिप्सम से भरे दो ट्रैक्टर जब्त



53 हजार रुपए जुर्माना वसूला, विभागों की संयुक्तबैठक में खनन माफियाओं के खिलाफ धरपकड़ तेज करने का निर्णय


बाड़मेरकवास क्षेत्र में जिप्सम के अवैध खनन को लेकर खनिज विभाग व नागाणा पुलिस की ओर से चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत रविवार को दो ट्रैक्टर जब्त किए गए। इन ट्रैक्टरों में जिप्सम का अवैध परिवहन किया जा रहा था। विभाग की ओर से ट्रैक्टर मालिकों से जुर्माना वसूला गया।

खान एवं भूविज्ञान विभाग के सहायक खनि अभियंता पूरणमल सिंघाडिय़ा ने बताया कि खनिज विभाग व नागाणा पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को जिप्सम का अवैध परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया गया। इन ट्रैक्टर संचालकों से करीब 53 हजार रुपए जुर्माना वसूलने के साथ ही जिप्सम जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। पुलिस और खनिज विभाग की टीम रात को भी चैकिंग करेगी।

अधिकारियों ने की बैठक: वहीं दूसरी ओर बायतु स्थित तहसील कार्यालय में रविवार शाम चार बजे एसडीएम चांदमल वर्मा के मुख्य आतिथ्य में अवैध खनन पर प्रभावी रोकथाम के लिए आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सहायक खनि अभियंता पूरणमल सिंघाडिय़ा, तहसीलदार महावीर जैन, नागाणा थानाधिकारी महावीरसिंह, बायतु थानाधिकारी मनीषदेव, जिला उद्योग अधिकारी आलोक पांडे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

फैक्ट्रियों से जिप्सम जब्ती का निर्णय: बैठक के दौरान अवैध खनन को रोकने के लिए संयुक्त चैकिंग अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा अवैध वाहनों की धरपकड़, फैक्ट्रियों से अवैध जिप्सम जब्त करने, भूमि उपयोग परिवर्तन के संबंध में जांच करने, अवैध जिप्सम मिलने पर बिजली कनेक्शन विच्छेद करने व उद्योग का लाइसेंस रद्द करने के साथ ही कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें