मंगलवार, 6 नवंबर 2012

जीजा-साली ने चुराई थी 29 अंगुठियां

जीजा-साली ने चुराई थी 29 अंगुठियां

जयपुर। ब्रह्मपुरी थाना इलाके में दिनदहाड़े एक ज्वैलरी शोरूम से अंगूठियाें से भरी ट्रे उड़ाने वाले गिरोह के दो सदस्य नरेश और निर्मला(रिश्ते में जीजा-साली) को जयपुर पुलिस ने अजमेर से गिरफ्तार करते हुए 11 अंगूठियां जब्त कर ली हैं। पुलिस ने हत्थे चढ़े गिरोह की महिला व युवक से पूछताछ के आधार पर बाकी के आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।

यह था मामला

पुलिस के अनुसार गत 30 अक्टूबर को तिलक नगर निवासी सुनील जैन ने मामला दर्ज कराया था कि ब्रह्मपुरी थाना इलाका स्थित उनके ज्वैलरी शोरूम पर एक युवक व उसके साथ पांच औरते आई। उन्होंने हीरे व पन्ने की अंगूठियां दिखाने की बात कही। इस पर सेल्समैन ने ट्रे में रखकर अंगूठियां दिखाई। इसी बीच बातों में उलझाकर ठग ट्रे में रखी करीब 29 अंगूठियां लेकर रफूचक्कर हो गए। जांच में सामने आया कि ठग रूट नंबर 29 की बस में सवार होकर गए हैं।

ऎसे आए पकड़ में

जांच अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि शोरूम पर आए लोगों के हुलिए के आधार पर शक की सूई अजमेर के सांसी गिरोह पर घूमी। इसके बाद अजमेर में रामगंज थाना इलाके की भगवानगंज चौकी इलाके में रहने वाले सांसी गिरोह की मोबाइल लोकेशन की जानकारी जुटाई गई। इसमें कुछ सदस्यों के घटना वाले दिन जयपुर में होने की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने अजमेर पहुंच कर गिरोह के नरेश कुमार व उसकी साली निर्मला को गिरफ्तार करते हुए ज्वैलरी शोरूम से चुराई गई 11 अंगूठियां बरामद कर ली। जांच अधिकारी ने बताया कि शेष्ा आरोपियों के अजमेर व अहमदाबाद इलाके में छिपे होने की जानकारी मिली है। पुलिस ने शेष्ा आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें