सोमवार, 5 नवंबर 2012

बायतु व धोरीमन्ना में चोरियों का पर्दाफाश

बायतु व धोरीमन्ना में चोरियों का पर्दाफाश

बाड़मेर जिला पुलिस ने बाड़मेर के धोरोमन्ना  बायतु क्षेत्र में हुई चोरियों का खुलासा कर दिया ,पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार बायतु क्षेत्र के नागाणा थानान्तर्गत माडपुरा बरवाला गांव के गोदारों की ढाणी निवासी गजेन्द्र कुमार पुत्र सोनाराम जाट के घर में करीब सवा महीने पूर्व हुई चोरी का नागाणा पुलिस ने पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर माल बरामद कर लिया है। नागाणा थानाधिकारी महावीर सिंह शेखावत ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी रमेश कुमार निवासी कुडला को दस दिन पूर्व ही गिरफ्तारी की जिसकी निशानदेही पर विक्रमसिंह निवासी गिराब व चिन्ना कृष्णन निवासी गोवा की गिरफ्तारी की। जिन्होंने चोरी की वारदात को कबूला तथा आरोपियों के कब्जे से चुराए गए डेढ़ लाख रूपए के सोने चांदी के आभूषण बरामद किए गए। पुलिस ने दो आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया वहीं दो तीन संदिग्ध आरोपियो की तलाश जारी है।

धोरीमन्ना. पुलिस ने बताया कि वगताराम पुत्र हरिराम निवासी धोरीमन्ना के घर में गत माह अज्ञात चोर घुसकर सोने व चांदी व नकदी सहित लाखों रूपए का माल पार कर गए। पुलिस ने विक्रमसिंह उर्फ दानसिंह पुत्र साबूदान सिंह निवासी गिराब व जेसब राव पुत्र जोन राव इसाई निवासी तुलसीनगर जबलपुर मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर बाड़मेर न्यायालय में पेश किया। जिन्हें पुलिस रिमाण्ड पर भेजा है।

करंट से भैंस मरी- धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के भूणिया में लछिया बेरा निवासी रिड़मलराम पुत्र कोशलाराम की भैंस जंगल में चर रही थी। बिजली का तार टूटा होने से करंट लगने से मर गई।

चौहटन. चौहटन थानान्तर्गत मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने बताया कि बांकलसरा बस्ती निवासी राजुसिंह पुत्र महेन्द्रसिंह ने मामल दर्ज करवाया कि मगरा निवासी जयराम पुत्र मुकनाराम व भदरू निवासी पपुसिंह ने उसके साथ मारपीट की और रूपए छीनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें