सोमवार, 5 नवंबर 2012

एक साल में पचास से अधिक घुसपेठ की वारदाते

पश्चिमी सरहद की क्षतिग्रस्त तारबंदी बनी घुसपेठ का कारण

एक साल में पचास से अधिक घुसपेठ की वारदाते

बाड़मेर भारत पाकिस्तान की पश्चिकी राजस्थान से सटी पाकिस्तान की सीमा पर हाल में हुई घुसपैठ की तीन ताजा घटनाओं के बाद भले ही ज्यादा सतर्कता बरती जा रही हो, लेकिन बीएसएफ राजस्थान फ्रंटियर से सटी सीमा पर गत एक साल में घुसपैठ की पचास से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं।शनिवार को बाड़मेर के सरहदी इलाके बाखासर सेक्टर में पाकिस्तानी नागरिक के भारतीय सीमा में घुसाने की घटना ने भी सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी हें ,यह घुसपेठ बाखासर के उस क्षेत्र में हुई जन्हा तारबंदी नहीं हें ,नवातला में लम्बे समय से तारबंदी क्षतिग्रस्त पडी हें उसे सीमा सुरक्षा बल ठीक करने के प्रस्ताव कई मर्तबा गृह मंत्रालय भारत सरकार को भेजे मगर बजट जारी हुआ ना ही मरम्मत की स्वीकृति ,जिसके चलते इस क्षेत्र पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आई एस आई की नज़ारे गाढ़ी हें ,यह क्षेत्र काफी संवेदनशील माना जाता हें इसके बावजूद घुसपेठ की घटनाओ में इजाफा हो रहा हें ,इससे पहले बाड़मेर जिले की गडरा सरहद से घुसपेठ की कई वारदाते हो चुकी , हें .

वही गत 8 अक्टूबर को अटारी सीमा पर सीमेंट की बोगी में 106 किलो हेरोइन व जैसलमेर सेक्टर में दो माह पूर्व लाई गई 8 किलो हेरोइन की घटनाओं को लेकर सुरक्षा व खुफिया एजेंसियां नारको टेरेरिज्म से इनकार नहीं कर रही हैं। बीएसएफ की गश्त के बावजूद घुसपैठ की घटनाएं लगातार हो रही हैं।



यह बात अलग है कि मुस्तैदी के कारण गत जनवरी से अब तक 50 से अधिक घुसपैठिए पकड़े जा चुके हैं। इनमें सर्वाधिक 35 भारतीय हैं। इनके अलावा 16 पाकिस्तानी, 3 बांग्लादेशी शामिल हैं जबकि तीन दिन पूर्व एक जना घुसपैठ के प्रयास में मारा गया था। बाड़मेर के बाखासर में शनिवार को पाक नागरिक भारतीय सीमा में आने के बाद पकड़ा गया राजस्थान से लगती एक हजार किमी लंबी सीमा पर बाड़मेर ,जैसलमेर और श्रीगंगानगर सेक्टर में घुसपैठ की घटनाएं ज्यादा हो रही हैं।


गत साल भी भारतीय ज्यादा

पश्चिमी राजस्थान से सटी सीमा पर बीएसएफ ने गत साल कुल 45 घुसपैठियों को पकड़ा था। इनमें सर्वाधिक 33 भारतीय थे। इसके अलावा 10 पाकिस्तानी व 2 बांग्लादेशी भी पकड़े जा चुके हैं। घुसपैठियों के पास से 2 किलो हेरोइन व 2.73 लाख नकली भारतीय नोट मिले थे। इनसे 32 किलो डोडा पोस्त, 4 पिस्तौल, 33 एम्यूनेशन, 3 मैग्जीन, 1 देशी बंदूक, 129 पाकिस्तानी मुद्रा, 1 साइकिल, 3 मोटरसाइकिल, 5 मोबाइल फोन, 1 कार भी मिली थी।


अन्य सीमांत के मुकाबले कम घुसपैठ


'बीएसएफ की सतर्कता के कारण ही पश्चिमी सीमा पर घुसपैठिए पकड़े जाते हैं। वैसे अन्य सीमांत के मुकाबले राजस्थान फ्रंटियर से लगते बॉर्डर पर घुसपैठ की घटनाएं काफी कम हैं।'

आरके थापा, डीआईजी (जी), राजस्थान सीमांत

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें