सोमवार, 5 नवंबर 2012

घटिया सड़क निर्माण पर कलेक्टर ने अफसरों को फटकारा

 

जोधपुर. कलेक्टर गौरव गोयल ने पीडब्ल्यूडी व जेडीए के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि शहर में सड़कों के निर्माण में क्वालिटी का ध्यान नहीं रखा जा रहा है।

उन्होंने कहा आप लोग करते क्या हो, ठेकेदार घटिया सामग्री डाल रहा है,आप लोग सड़कों की गुणवत्ता पर ध्यान क्यों नहीं दे रहे हैं।

उन्होंने पीडब्ल्यूडी व जेडीए अधिकारियों को जिम्मेदार ठेकेदार व इंजीनियर के खिलाफ दो दिन में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर गोयल रविवार की शाम पीडब्ल्यूडी द्वारा गोल बिल्डिंग से जालोरीगेट तक निर्माण कराई जा रही सीसी रोड देखने अचानक जा पहुंचे। जब वे इस पर पैदल चले तो पाया कि यहां आड़ी तिरछी सड़क को काट कर निर्माण कराया जा रहा है।

साथ ही निर्माण पूरा होने से पहले ही गड्ढे पड़ गए हैं। इस कदर घटिया निर्माण देख कर उनके तेवर चढ़ गए। उन्होंने पीछे पीछे चल रहे पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को जमकर आड़े हाथों लिया।

कलेक्टर ने एक्सईएन (क्वालिटी कंट्रोल) को घटिया निर्माण के सैंपल लेने और जांच के बाद दो दिन में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।

साथ ही पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन, ठेकेदार व इस निर्माण से जुड़े इंजीनियरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

जेडीए की सड़कें भी घटिया
कलेक्टर ने जेडीए द्वारा पाल रोड एवं चौहाबो में अणदाराम स्कूल तक निर्माणाधीन सड़कों का कार्य देखा तो और बिफर गए। यहां सड़क पर बिछाई गिट्टी में गड्ढे हो गए थे।

साथ ही निर्धारित मापदंड से कम मैटीरियल बिछा कर मिट्टी भरी जा रही थी। उन्होंने पैदल घूम कर सड़क निर्माण का जायजा लिया और मौके पर जेडीए अधिकारियों को खरी खरी सुनाई।

उन्होंने पीडब्ल्यूडी के क्वालिटी कंट्रोलर को यह सड़कें खोद कर सैंपल लेने तथा दो दिन में जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।


अतिक्रमण हटाकर सड़क चौड़ी करो
कलेक्टर जब पावटा चौराहे से बलदेवराम मिर्धा सर्किल तक गए तो यहां उन्हें पावटा पुलिस चौकी के बाहर अतिक्रमण कर होर्डिंग लगा हुआ मिला। इसके आगे डाकघर के बाहर भी अतिक्रमण किया हुआ था।

इससे आगे पटवारियों की कोठरियों के बाहर अतिक्रमण के कारण पूरी सड़क संकरी हो रखी है। इस बात पर उन्होंने निगम के अधिकारियों के समक्ष नाराजगी जताई।

उन्होंने नगर निगम के सीईओ एवं जेडीए अधिकारियों को यह सड़क 15 दिन में अतिक्रमण मुक्त करने व इसकी चौड़ाई बढ़ाने के निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें