इक्कीस बेरल पॉइंट के अनुज्ञा पत्र निरस्त किये
बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में जिला रसद अधिकारी ने आदेश जारी कर जिले के इकीस बेरल पोईन्ट के लाईसेंसनिरस्त कर दी .जिला रसद अधिकारी उमेद सिंह पूनिया ने बताया कि जिले में राजस्थान पैट्रोलियम उत्पाद (अनुज्ञापन एवं नियंत्रण) आदेश 1990 के अंतर्गत 52 बैरल पोईन्ट के लिए लाईसेंस जारी किए हुए हैं राज्य सरकार द्वारा इन बैरल पोइन्टों की प्रतिभूति राशि में पिछले दिनों वृद्धि की गई है। ब़ी हुई प्रतिभूति राशि नहीं जमा कराकर बैरल पोईन्ट धारकों द्वारा लाईसेंस की शर्तों का उल्लंघन किया गया है, इसलिए इनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए निम्न लिखित बैरल पोईन्टधारियों के तत्काल प्रभाव से लाईसेंस निरस्त किए जाते है। अब ये बैरल पोईन्ट डिजल का व्यापार नहीं कर सकेंगे :
भीखाराम/वोताजी, दाखा श्रीमति भंवरीदेवी, मीठीबेरी श्री मोहनसिंह, उडासर श्री चम्पालाल, बाटाडू
मै. लक्ष्मी ऑयल स्टोर, हाथला श्री सोहनलाल, बाखासर श्री आसूलाल,खारी मै. वर्षा डीजल सेंटर, सेड़वा श्री रामजीवन, ओगाला श्री रुखमणाराम, बामड़ला श्री शिव ऑयल स्टोर, साता श्री भरतकुमार, पनोरिया
मै. गणेश ऑयल मोबाइल फागलिया मै. महेश ऑयल डिपो आसाड़ा मै. करणी ट्रेडर्स, जागसा श्री भवानीसिंह, टापरा श्री बाबूसिंह, पाटोदी श्री दिलीपसिंह, सराणा श्री महेन्द्रसिंह, कुण्डल श्री गणपतराज, देवड़ा मै. भवानी टेडर्स, सिणेर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें