मंगलवार, 6 नवंबर 2012

बेरोजगार युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के बाद रोजगार उपलब्ध करवाया जायेगा जिला कलक्टर


बेरोजगार युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण  के बाद  

रोजगार उपलब्ध करवाया जायेगा जिला कलक्टर

जोधपुर 6 नवम्बर। जिला कलक्टर गौरव गोयल ने जिले में कार्यरत विभिन्न एजेंसियों को निर्देशित किया है कि वे 16 से 35 आयुवर्ग के बेरोजगार युवाओं को रोजागारोन्मुखी प्रशिक्षण दिलवाने के लिये हर संभव प्रयास करें तथा प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उन्हें रोजगार भी उपलब्ध करवायें।

जिला कलक्टर आज जोधपुर जिले में कार्यरत सर्विस प्रोवाइडर्स के प्रतिनिधियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जोधपुर जिले में कुल 11 सर्विस प्रोवाइडरों को प्रशिक्षण केन्द्र खोलने की अनुमति दी गई है। इनमें से 3 सर्विस प्रोवाइडरों ग्रेट इण्डिया ड्रीम फाउण्डेशन ने ओसियां में, आई सी ए ने जोधपुर स्थित मानजी का हत्था में तथा स्टेन ने कमला नेहरू नगर जोधपुर में अपने दक्षता विकास केन्द्र आरंभ कर दिये हैं। इन तीनों केन्द्रों पर फिलहाल 2525 युवाओं को विभिन्न रोजगार गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला कलक्टर ने शेष सर्विस प्रोवाइडर्स को भी अपने केन्द्र शीघ्र स्थापित करने के निर्देश दिये।

जिला कलक्टर ने बताया कि नगर निगम जोधपुर द्वारा शहरी बीपीएल परिवारों के 1000 युवाओं को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण के लिये चिहि्नत किया है। इन युवाओं को भी शीघ्र ही प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जोड़ा जायेगा। इसके लिये एडीएम सिटी राजेन्द्रसिंह राठौड़ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला कलक्टर ने जिले के बेरोजगार युवाओं से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र के स्थानीय निकाय अर्थात नगर निगम, नगर पालिका,पंचायत समिति अथवा जिला रोजगार कार्यालय से सम्पर्क करके वहां फार्म भरकर जमा करवायें ताकि उन्हें उनकी मर्जी का प्रशिक्षण दिलवाया जा सके।

जिला कलक्टर ने बताया कि राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के तहत राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं द्वारा जोधपुर जिले में प्रति वर्ष कम से कम 7000 युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण दिये जायेंगे। प्रशिक्षण के पश्चात इन्हें रोजगार भी उपलब्ध करवाया जायेगा। सर्विस प्रोवाइडर कम से कम 70 प्रतिशत प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवायेंगे। राज्य में रोजगार उपलब्ध होने पर प्रति माह कम से कम 5000 तथा राज्य से बाहर रोजगार उपलब्ध होने पर कम से कम 7500 रुपये का वेतन होना अनिवार्य रखा गया है। यदि किसी युवा ने पहले भी किसी सरकारी योजना में प्रशिक्षण ले रखा है तो उसे दूसरा प्रशिक्षण लेने की छूट है। सभी प्रकार का प्रशिक्षण निशुल्क रखा गया है। रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में सामान्य वर्ग के युवाओं से 600 रुपये तथा एस सी, एस टी, महिला, ओबीसी, बीपीएल युवाओं से 300 रुपये लिये जायेंगे। यदि कोई युवा चाहेगा तो उसे राज्य से बाहर भी ट्रेनिंग दिलवाई जा सकती है। समस्त प्रशिक्षणों की अवधि से 60 से 80 दिनों की है।

आज की बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. भागचंद बधाल, राजेन्द्रसिंह राठौड़, शिवांगी, सहायक निदेशक (रोजगार) पी. आर. नागौरा, डीपीएम गोपाल लाल सुथार, शिवांगी स्वर्णकार आदि अधिकारियों सहित विभिन्न सर्विस प्रोवाइडर्स उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें