सोमवार, 5 नवंबर 2012
वन और विद्युत मजदूर संघ की बैठक सम्पन्न
वन और विद्युत मजदूर संघ की बैठक सम्पन्न
बाड़मेर भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध वन मजदूर संघ, चौहटन और जोधपुर विद्युत वितरण श्रमिक संघ, चौहटन की सम्मिलित बैठक वन विभाग नर्सरी चौहटन में वन मजदूर संघ के प्रदेशाध्यक्ष तथा जोधपुर डिस्कॉम श्रमिक संघ के अध्यक्ष श्री सोहनसिंह जेतमाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में वन मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष मावाराम भील, जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ बाड़मेर के उपाध्यक्ष उम्मेदाराम गौड़, भारतीय मजदूर संघ के कार्यालय मंत्री जितेन्द्र छंगाणी सहित सैकड़ों श्रमिकों ने भाग लिया। बैठक के दौरान वन विभाग चौहटन के अध्यक्ष बाबूलाल सांई, मंत्री बालाराम, मेघसिंह, भंवरिंसंह राव आदि ने वनकर्मियों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। पांचचे छठे वेतन आयोग की बकाया एरियर राशि भुगतान, वन श्रमिकों के फिक्सेशन, चयनित वेतनमान, जीपीए व सीपीएफ अग्रिम के प्रकरणों पर चर्चा की गई तथा इन मागों को तत्काल पूरी किए जाने हेतु उप वन संरक्षक, बाड़मेर के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया।
इसी प्रकार बैठक के दौरान विद्युत विभाग के श्रमिकों की समस्याओं पर चर्चा के दौरान बताया गया कि चौहटन में प्रतिमाह 10 या 11 तारीख तक श्रमिकों को वेतन का भुगतान नहीं होता है तथा श्रमिकों के क्लेम बकाया पड़े हैं। श्रमिकों माह की पहली तारीख को वेतन भुगतान के लिए सहायक अभियंता चोहटन अल्पूराम चौधरी व अधिशाषी अभियंता मांगीलाल जाट से मोबाइल पर वार्ता करने पर आश्वासन दिया गया तथा विद्युतकर्मियों के बकाया यात्रा भत्ता विपत्रों के लिए 6 तारीख को स्वयं अधिशाषी अभियंता द्वारा चौहटन का दौरा कर यथाशीघ्र दीपावली से पहले भुगतान का आश्वासन दिया। बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण श्रमिक समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में नौकमराम, नितिन जैन, कालूराम, अशोक कुमार, ईशराराम, मनोहर खत्री सहित कई विद्युत श्रमिक मौजुद थे। बैठक का संचालन भारतीय मजदूर संघ बाड़मेर के कार्यालय मंत्री जितेन्द्र छंगाणी ने किया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें