चुनाव की तैयारियों में जुटें कार्यकर्ता : मानवेंद्र चौहटन 'कार्यकर्ता कांग्रेसनीत केंद्र व राज्य सरकार की विफलता को आमजन के बीच उजागर करें और आगामी चुनावों की तैयारियों में जुट जाएं।' यह उद्गार रविवार को पूर्व सांसद मानवेंद्रसिंह ने स्थानीय ग्राम पंचायत भवन में भारतीय जनता पार्टी चौहटन मंडल की बैठक में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में चल रहे निर्वाचन आयोग के मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में कार्यकर्ता सक्रिय रूप से युवाओं के नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाकर भाजपा को मजबूती देने का कार्य करें। पूर्व सांसद ने केंद्र सरकार की ओर से रिटेल में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को मंजूरी दिए जाने पर कहा कि इसे जनता कभी कबूल नहीं करेंगी। जोधपुर की पूर्व जिला प्रमुख अमिता चौधरी ने कांग्रेस के शासन में बढ़ रही महंगाई से त्रस्त हो रहे आमजन को भाजपा के रूप में विकल्प चुनने की बात कही। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से निष्ठा पूर्वक कार्य कर पार्टी को जिताने के लिए प्रयास करें। शिव के पूर्व विधायक डॉ. जालम सिंह रावलोत ने वर्तमान समय में सरकार की ओर से जारी क्रॉप कटिंग आधारित फसल बीमा योजना को किसानों के साथ अन्याय बताया। बैठक में तरुण राय कागा, डॉ. मोहनलाल डोसी, राजाराम भादू, हिंदुसिंह राठौड़, लक्ष्मण वडेरा, रूपसिंह राठौड़, दिलीप पालीवाल, स्वरूपसिंह राठौड़, हनुमान जाखड़, आसूलाल बोथरा व मंडल अध्यक्ष मालाराम विश्नोई ने भी संबोधित किया। बैठक का संचालन पूर्व सरपंच भारत दान तड़ला ने किया। भाजपा सदस्यता ग्रहण करने वालों का स्वागत: भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले बमणला जीएसएस अध्यक्ष धोधा खां, अनवर खां, राजड़ आकल व भलगांव पूर्व सरपंच देशलाराम मेघवाल को पूर्व सांसद ने माला पहना स्वागत किया। इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष ईसाराम दइया, पीरसिंह ढोक, हमीरसिंह सोढ़ा, युवा मोर्चा के गजेसिंह राठौड़, मोहनलाल कुर्डिया, मंगलाराम गोसाईं व विरधाराम चौधरी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। |
सोमवार, 5 नवंबर 2012
चुनाव की तैयारियों में जुटें कार्यकर्ता : मानवेंद्र
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें