अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने ली अधिकारियों की बैठक
जैसलमेर, 5 नवंबर/ अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने पानी-बिजली एवं मौसमी बीमारियों की साप्ताहिक समीक्षा के लिए सोमवार शाम कलक्ट्री सभा कक्ष में अधिकारियों की बैठक ली और समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करने के निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने पेयजल, बिजली, लोक स्वास्थ्य तथा सम सामयिक विषयों पर जानकारी दी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्य विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि मलेरिया और अन्य बीमारियों पर नज़र रखें तथा बीमारियों की रोकथाम के सभी ऎहतियाती उपायों के प्रति गंभीरता बरतें। धानका ने कहा कि अधिकारियों को चाहिए कि वे बुनियादी लोक सुविधाओं की आपूर्ति में जहां कहीं किसी भी प्रकार की शिकायत सामने आये, तत्काल कार्यवाही करें।
---000---
किसानों को 20 करोड़ के रबी ऋण वितरण किये जायेंगे
चांधन में बुधवार को होगा अभियान का आगाज
जैसलमेर, 5 नवम्बर/जैसलमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि. द्वारा जिले में विशेष रबी फसली ऋण वितरण अभियान आयोजित कर ग्राम सेवा सहकारी समिति के सदस्य काश्तकारों को 20करोड़ की धनराशि के फसली सहकारी ऋण वितरित किए जाएंगे।
यह जानकारी देते हुए जैसलमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष देवीसिंह भाटी ने बताया कि इस योजना से अधिक से अधिक काश्तकारों को लाभान्वित करने के लिए जिले में सात, आठ,नौ एवं दस नवंबर को ग्राम सेवा सहकारी समिति मुख्यालयों पर अभियान चलाया जाएगा।
भाटी ने बताया कि राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजना में मुख्यमंत्री ब्याज मुक्त फसली सहकारी ऋण योजनान्तर्गत यह पहला अवसर है जब प्रदेश के किसानों को सहकारी बैंकों के माध्यम से ब्याज मुक्त फसली सहकारी ऋण वितरित किये जा रहे है।
शाखावार लक्ष्य आवंटित
दी जैसलमेर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक लि. के प्रबन्ध निदेशक बी.एल. मीणा ने बताया कि बैंक द्वारा क्षेत्रीय स्टॉफ की बैठक आयोजित कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शाखावार ऋण वितरण के लक्ष्य आवंटित किये जा चुके हैं।
सात को चांधन में जिला प्रमुख करेंगे शुरूआत
प्रबन्ध निदेशक बैंक ने बताया कि 7 नवम्बर को चांधन ग्राम सेवा सहकारी समिति मुख्यावास चांधन पर जिला प्रमुख अब्दुल्ला फकीर के मुख्य आतिथ्य में रबी ऋण वितरण अभियान का शुभारंभ समारोह होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक के अध्यक्ष देवीसिंह भाटी करेंगे।
प्रबन्ध निदेशक मीणा ने चांधन ग्राम सेवा सहकारी के पदाधिकारियों व ग्रामीणों से आग्रह किया है कि इस समारोह में अधिकाधिक भागीदारी निभाएं।
-पर्यटन स्थायी समिति की बैठक आठ नवंबर को
जैसलमेर, 5 नवंबर/जिला पर्यटन विकास स्थाई समिति की बैठक 8 नवंबर को मध्याह्न 12 बजे जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में होगी। यह जानकारी सहायक निदेशक -पर्यटन ने दी और बताया कि इसमें जैसलमेर जिले के पर्यटन विकास के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होगी।
---000---
नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के लिए एक दिवसीय आवासीय कैम्पस सात नवंबर से
जैसलमेर, 5 नवंबर/पुलिस लाईन गेट के पास नागरिक सुरक्षा कार्यालय परिसर में सात नवंबर से आवासीय कैम्पस(ट्रेनिंग) आयोजित है।
नागरिक सुरक्षा उप नियंत्रक दयालसिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसमें नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों से संबंधित सदस्यता, नवीनीकरण, परिचय पत्र आदि से संबंधित गतिविधियां की जाएंगी।
---000---
जैसलमेर एवं पोकरण में 7 से 9 नवंबर तक विशेष योग्यजन प्रमाणीकरण शिविर
जैसलमेर, 5 नवंबर/शहरी क्षेत्र जैसलमेर एवं पोकरण में 7 से 9 नवम्बर तक विशेष योग्यजन प्रमाणीकरण शिविरों का आयोजन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा किया जा रहा है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि माह अगस्त 2012 में आंगनवाड़ी कार्यकत्र्ताओं/सहायिकाओं द्वारा जिले में विशेष योग्यजनों का सर्वे किया गया था, उन्हें विकलांगता प्रमाण पत्र एवं पहचान कार्ड उपलब्ध कराये जाने के लिए ही ये शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि प्रमाणीकरण शिविरों में चिकित्सा विभाग के सहयोग से मेडिकल बोर्ड की व्यवस्था की गई है जिसमें कनिष्ठ विशेषज्ञ अस्थि, नेत्र, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देकर विशेष योग्यजनों को विकलांगता प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाएंगे।
शिविर में रोडवेज विभाग के सहयोग से विशेष योग्यजनों को बस किराया रियायती पास उपलब्ध कराया जायेगा। शिविर में विभागीय योजनाओं के आवेदन पत्र विशेष योग्यजनों के तैयार होंगे। आस्था योजना के अन्तर्गत दो या दो से अधिक विशेष योग्यजन परिवारों वाले सदस्य को आस्था कार्ड जारी कर उपलब्ध कराया जायेगा। विश्वास योजना में विशेष योग्यजन को स्वरोजगार के लिये आवेदन पत्र तैयार करवाकर बैंक को अग्रेषित कर अनुदान की कार्यवाही की जायेगी।
सहायक निदेशक ने जनप्रतिनिधियों, नगरपरिषद्, नगरपालिका के सदस्यों से आग्रह किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में इसका अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कराते हुए विशेष योग्यजनों को शिविर का लाभ दिलाने में भागीदारी अदा करें एवं शिविर में अपनी भी सहभागिता दर्ज कराएंं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें