सोमवार, 5 नवंबर 2012

बाड़मेर में बीते चौबीस घंटो में विभिन्न थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज

बाड़मेर में बीते चौबीस घंटो में विभिन्न थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज 

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में बीते चौबीस घंटो में विभिन्न थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज किये गए .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार चुतराराम पुत्र भगाराम प्रजापत नि. रायसर का कुंआ ने मुलजिम मगनाराम नाई नि. रोहीड़ा पाड़ा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा घर पर निर्माण कार्य पर पूर्ण सुरक्षा का ईतंजाम नही होने से मुस्तगीस के चाचा पीराराम द्वारा काम करते समय नीचे गिरने से मृत्यु हो जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह राजूसिंह पुत्र महेन्द्रसिंह राणा राजपूत नि. चौहटन ने मुलजिम जयराम पुत्र मुकनाराम विश्नोई नि. मगरा चौहटन वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस का रास्ता रोककर मारपीट करना व जेब से रूपये चोरी कर ले जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। वही  मामद खान पुत्र ईसान खान मुसलमान नि. रोहीली ने मुलजिम मुनीम खान पुत्र भूरा खान मुसलमान नि. रोहीली वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस को रोककर मारपीट करना व मोबाईल ले जाना तथा मोटर साईकल की तोड़फोड़ करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इधर हडवन्ताराम पुत्र ईश्वरराम मेगवाल नि. तिलवाड़ा ने मुलजिम टेम्पो नम्बर आरजे 04 पीए 2456 का चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा टेम्पो को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मोटर साईकल के टक्कर मारना जिससे मोटर साईकल पर सवार मुस्तगीस के पिता के चोटे आना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इधर वासूराम पुत्र ताराराम गर्ग नि. सिहाणी ने मुलजिम भोजराजसिंह पुत्र रणजीतसिंह राजपूत नि. बछरा वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस की गाय को बांधकर मारपीट करने से गाय की मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें